Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं इंस्पेक्टिंग न्यायधीश श्री जेएस बेदी ने पंचकूला तथा कालका न्यायालय परिसर का किया दौरा*

For Detailed

पंचकूला 29 मार्च : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं इंस्पेक्टिंग न्यायधीश श्री जे एस बेदी ने पंचकूला व कालका न्यायलय परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचकूला न्यायालय परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

  निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश जेएस बेदी के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिरोही, श्री राजीव गोयल जज, श्री हितेश गर्ग एसीजेएम, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी रजनी कौशल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला आरके यादव और अन्य जज उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान तथा पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी उपस्थित रहे।

श्री बेदी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंचकूला न्यायलय परिसर के साथ-साथ कालका न्यायालय परिसर का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्हें वहां पर न्यायालय की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाया गया। श्री बेदी ने कालका में बनने वाले नए न्यायालय परिसर की साइट का निरक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने डीएलएसए पंचकूला द्वारा फ्रंट ऑफिस के माध्यम से की जा रही विभिन्न कानूनी सहायता गतिविधियों और मिडियेशन सेंटर का भी जायजा लिया ।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 01, 8, 15 और 22 अप्रैल को सेक्टर-14, पंचकूला में की जाएगी*

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। 

            इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 01, 8, 15 और 22 अप्रैल को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

            उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

            उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 1, 8, 15 और 22 अप्रैल को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*उपायुक्त ने बरवाला और रायपुररानी के तहसील, ट्रेजरी व बीडीपीओ कार्यालयों का किया निरीक्षण*

*निरीक्षण में उपायुक्त ने तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य रजिस्टरों को किया चैक*

*ग्राम सचिव कार्यालय में आकर फिर फिल्ड में जाएं – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज बरवाला और रायपुर रानी के तहसील, ट्रेजरी व बीडीपीओ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकरियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्याें का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी प्रकारी की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। इस मौके पर उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला भी मौजूद रहे।

श्री सुशील सारवान ने बरवाला तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य रजिस्टरों को चैक किया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी तय समय में लोगों के कार्य को पूरा करें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात उपायुक्त ने ट्रेजरी और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला का निरीक्षण किया। 

श्री सुशील सारवान ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीडीपीओ से कार्यों की जानकारी ली और ग्राम सचिवों को पहले कार्यालय में आकर फिर फिल्ड में जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उपायुक्त ने तहसील रायपुररानी और ट्रेजरी का भी निरीक्षण किया।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*उपायुक्त ने रबी फसल खरीद सीजन की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 29,820 एकड़ में गेहूं व सरसों की फसल का हुआ है रजिस्ट्रेशन – श्री सुशील सारवान*

*गेहूं की फसल की खरीद एक अप्रैल से 2275 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में आज रबी फसल खरीद सीजन 2024-25 की एक अप्रैल से शुरू हो गेहूं की खरीद की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि जिला का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 29,820 एकड़ गेहूं व सरसों की फसल का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इनमें से 25,630 एकड़ में गेहूं की फसल की बिजाई की हुई है जबकि बाकी रकबा में सरसों की फसल है। मंड़ियों में सरसों की फसल की खरीद शुरू कर दी गई है। वहीं एक अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल की खरीद 2275 रूपए प्रति क्विंटल, जबकि सरसों की फसल की खरीद 5650 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद सीजन के दौरान मंड़ियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए उचित प्रबन्ध किए जाएं।

श्री सुशील सारवान ने निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना और प्रत्येक मंडी में मोइश्चर मीटर उपलब्ध होने चाहिए। फसल के खरीद के साथ-साथ उठान की भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद होने के बाद खरीद एजेंसियों के डीएम ई-खरीद पोर्टल से अप्रूव्ल को उसी दिन करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को फसल का भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके। उन्होंने जिला के किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखा कर ही मंडियो में लाएं ताकि खरीद एजेंसियों को फसल खरीदने में किसी प्रकार की अड़चन ना रहे। जल्दी से फसल का उठान हो सके।

*उपायुक्त ने अनाज मंडी बरवाला और रायपुर रानी का दौरा कर फसल खरीद प्रबन्धों का लिया जायजा*

इससे पहले उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज अनाज मंडी बरवाला और अनाज मंडी रायपुर रानी का दौरा कर फसल खरीद के लिए किए गए प्रबन्धों का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को मंड़ियों में कमियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मंड़ी में होने वाली फसल की आवक, उठान समेत विस्तृत रिपोर्ट भी रोजाना भेजने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल लेकर आने वाले किसानों को गेटपास, फसल बिक्री, रहने, खाने-पीने समेत किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने मंडी में साफ-सफाई, बिजली, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरे, जरूरी उपकरण समेत सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेश कुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र सिंह यादव, एसीपी हरविन्द्र सिंह, एफसीआई नारायणगढ़ से शमशेर सिंह, हैफेड से अनिल कुमार समेत मार्केट कमेटी के सचिव उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिले के बलवाटिका से कक्षा 8 तक के सभी कक्षा- कक्षों को आकर्षक, चाइल्ड फ्रेंडली बनाने के लिए चलाई गयी विशेष मुहीम

सबसे सुन्दर कक्षा कक्षों को दिये जाएंगे प्रशंसा पत्र

दाखिला अभियान को मिलगा बल

जिला पंचकूला डी पी आई यू मीटिंग में लिया गया निर्णय

For Detailed

पंचकूला मार्च 28: जिले में दाखिला अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिले के बालवाटिका से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में कक्षा कक्षों को और अधिक आकर्षक व चाइल्ड फ्रेंडली बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि प्रवेश उत्सव के दौरान नया दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक आकर्षक कक्षा- कक्षों से अभिप्रेरित हों | इस दिशा में सभी खंड शिक्षा अधिकारी गणों को इस मुहीम से अवगत करवाया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए ।
इस मुहीम के अंतर्गत अध्यापक अपने विद्यालयों में विभाग द्वारा प्रदान की गयी टी एल एम, स्वयं की बनाई कम लागत टी एल एम, बच्चों का कोना, साज सज्जा,प्रिंट रिच बनाने के लिए विशेष कार्य करेंगे । सभी मेंटर्स को कक्षा कक्षों की फोटो मंगाने के निर्देश दिए गए हैँ ताकि चयनित बेहतरीन कक्षा कक्षों को खंड स्तर पर पुरस्करित किया जा सके ।
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डाइट प्रधानाचार्य ने दाखिला अभियान के चलते इस मुहीम को बहुत उपयोगी बताया ।
डी पी आई यू की इस मासिक बैठक में जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने जिले में चल रहे मेगा एनरोलमेंट अभियान, सफल स्टोरी अभियान, मेंटर विजिट, राज्य व जिला स्तरीय डैशबोर्ड, के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण इनिशिएटिव्स को पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सभी डी पी आई यू सदस्य जिसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी, डाइट प्रवक्ता रश्मि, हरप्रीत, ए पी सी दीनदयाल, अनु, संपर्क प्रतिनिधि अनिल आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*उपायुक्त ने एसडीएम, ट्रेजरी और तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय और ट्रेजरी का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकरियों/कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी प्रकारी की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। इस मौके पर उनके साथ जिला राजस्व अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

श्री सुशील सारवान ने सबसे पहले तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारी को तय समय में लोगों के कार्य को करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इसके पश्चात उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर संबन्धित अधिकारियों से चुनाव सम्बंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने चुनाव कार्य गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में रजिस्टरों को भी चैक किया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। 

श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय की नई बिल्डिंग में स्थित ट्रेजरी कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने बिलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लम्बित बिलों के कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*उपायुक्त ने सेक्टर आॅफिसरों और पुलिस अधिकारियों को वल्नरेबिलिटी मैपिंग और एएफएम रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश*

*चुनाव का कार्य संवेदनशील, गंभीरता से करें कार्य – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 27 मार्च – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में सेक्टर आॅफिसरों के साथ बैठक आयोजित की गई। श्री सारवान ने सेक्टर आॅफिसरों और पुलिस अधिकारियों को वल्नरेबिलिटी मैपिंग और एएफएम से सम्बन्धित जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी मौजूद रही। 

   उपायुक्त ने बताया की 01-कालका विधानसभा क्षेत्र को 20 सेक्टरों और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र को 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक अधिकारी को सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के 424 पोलिंग बूथों को इन 36 सेक्टरों के अनुसार बांटा गया है। सेक्टर अधिकारी को जिस सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है वह अपने सभी बूथों पर जाकर वल्नरेबिलिटी मैपिंग की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट में अब तक हुई घटनाओं का ब्योरा, बूथ पर अपराधी मतदाताओं की सूची, जेल से बेल पर आए अपराधियों का डाटा, चुनाव के दौरान हुई घटनाओं का ब्यौरा और बूथ अनुसार आपराधिक गतिविधियों समेत अन्य जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि इस रिपेार्ट को तैयार करने में सेक्टर आॅफिसर के साथ पुलिस विभाग की तरफ से एसए (सिक्योरिटी असिस्टेंट) और बूथ का जानकार पुलिस अधिकारी/कर्मचारी टीम में शामिल रहेंगे।

   श्री सुशील सारवान ने बताया कि सेक्टर आॅफिसर द्वारा वल्नरेबिलिटी मैपिंग के अलावा दूसरी रिपोर्ट एएफएम भी तैयार की जानी है। यह रिपोर्ट बूथ पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप होना चाहिए। जहां पर रैंप की व्यवस्था नहीं है , वहां पर रैंप तैयार करवाया जाए। इसके अलावा पीने के पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए। चुनाव के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है इसलिए संबंधित सभी अधिकारी पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर ऑफिसरों का व्हाटसअप ग्रुप तैयार किया जाए ताकि महत्वपूर्ण जानकारियों को तुरंत सांझा किया जा सके ।

   इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगराधीश मन्नत राणा, इलेक्शन नायब तहसीलदार अजय राठी, इलेक्शन कानूनगो कुलदीप सिंह और सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*उपायुक्त ने रबी खरीद सीजन 2024-25 के तहत जिला की मंडियों में गेहूं की खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी स्थित अनाज मंडियो में की जाएगी गेहूं की खरीद*

*खरीद एजंसियों को मंडियों में प्रयाप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था करने के दिये निर्देश* 

*उपायुक्त ने किसानों से अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखा कर ही मंडियो में लाने की करी अपील*

For Detailed

पंचकूला, 27 मार्च : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय के सभागार में रबी खरीद सीजन 2024-25 में 1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की खरीद की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान को तीनों मंडियों का प्रशासक नियुक्त किया।

 उपायुक्त ने खरीद एजंसियों- हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और हैफेड को मंडियों में प्रयाप्त मात्रा में बारदाना और हर मंडी में दो मॉइस्चर मीटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला के किसानों से अपील करी कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखा कर ही मंडियो में लाएं ताकि फसल का जल्द उठान हो सके।

  श्री सुशील सारवान ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों के रजिस्ट्रेशन व बैंक अकाउंट से सम्बन्धित कार्यों को अपडेट करने के निर्देश दिए ताकि किसानों के खातों में फसल बिक्री के बाद पेमेंट समय पर दी जा सके। उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को मंडियों में स्टाफ की डयूटी लगाना और कंट्रोल रूम की स्थापना, गेहूं व सरसों की स्पेशिफिकेशन के अनुसार खरीद करने, गेहूं, सरसों का समय पर उठान करवाने और भंडारण की समूचित व्यवस्था, मंडी में लेबर, परिवहन ठेकेदार, पर्याप्त मात्रा में ट्रक व लेबर उपलब्ध करवाने के लिए संबन्धित ठेकेदारों को निर्देश दिए। 

 उपायुक्त ने निर्देश दिये कि मार्किट कमेटी के सचिव मंडियों में आने वाले किसानों के लिए शौचालय, साफ-सफाई तथा पीने के पानी की व्यवस्था व कैंटीन में किसानों के लिए अच्छा भोजन सुनिश्चित करेंगे। अनाज मंड़ियों में फडो की मरम्मत, मंडियों की पूर्ण साफ-सफाई व बरसात से फसलों को बचाने के लिए वुडेन क्रेट्स और तिरपाल व पर्याप्त लेबर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आढतियों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाए कि वे फसल को सूखा कर व साफ करने उपरांत ही मंडियों में लेकर आएं। उन्होंने हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन और हैफेड को मंडियों में फसल का उठान सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये ताकि मंडियों में भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। 

 उपायुक्त ने बताया की रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू की जानी है और सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला स्थित अनाज मंडियों में गेहूं की फसल की खरीद की जाएगी। बैठक में बताया गया कि गेहूं की खरीद 2275 रूपए प्रति क्विंटल, जबकि सरसों की खरीद न्यूनतम मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल पर की जाएगी। पिछले वर्ष रबी खरीद सीजन के दौरान पंचकूला जिला में 34231 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी और 1235 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई थी। उपायुक्त ने सभी एजेंसियों को प्रतिदिन शाम को क्लाॅजर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 बैठक में एसडीएम गौरव चौहान, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेश कुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र सिंह यादव, लीड बैंक मैनेजर सुरेन्द्र शर्मा, हैफेड से गुरिन्द्र कौर, अम्बाला वेयर हाउसिंग कारपोरेशन से सोमनाथ, कार्यकारी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अरूण सिंह, एसडीओ हेमन्त शर्मा सहित, एएसएमसी पंचकूला बलदेव सिंह तथा मंडियों के सचिव मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में पोलीक्लीनिक सेक्टर 26 , पंचकूला में विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला 27 मार्च : विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में पोलीक्लीनिक सेक्टर 26 , पंचकूला में विश्व क्षयरोग दिवस मनाया गया। सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौरा , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋतू कौरा और राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारियों ने भाग लिया।  

    कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 28 पंचकूला के कम्युनिटी सेंटर से रोड शो को हरी झंडी दिखा कर की गयी। रोड शो के माध्यम से क्षयरोग के बारे में जनता को जागरूक किया और गली-गली में जाकर लोगों को क्षयरोग के लक्षण ,जाँच , उपचार तथा बचाव के बारे में बताया व समझाया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिड टाउन चंडीगढ़ ने भाग लिया। पोली क्लिनिक सेक्टर 26 में डॉ मुक्ता कुमार और उप सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौरा ने उपस्थित जन समूह को जिला पंचकूला में एडल्ट बी सी जी वैक्सीन के बारे में विस्तार से बताया तथा लोगों से आवाहन किया की टी बी मरीज के परिवार सदस्य जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाये ताकि जिला को टी बी मुक्त किया जा सके । क्षय रोग के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले एसटीएस , सीएचओ , आशा, एएनएम, सपोर्ट स्टाफ व टीबी चैंपियन को सम्मानित किया गया और उन्हें उप सिविल सर्जन व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने पुरस्कार वितरित किए।

   कार्यक्रम के अंत में टी बी मरीजो को सिविल सर्जन तथा उप सिविल सर्जन ने पोषण किट्स देकर सन्देश दिया की दवाईयों के साथ टी बी मरीजो को उच्च प्रोटीन युक्त आहार लेना आवश्यक है । इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारी व सभी रोटरी क्लब सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

महिला एव बाल विकास द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला के सभी खंडों- पिंजौर,  रायपुररानी, बरवाला एवं मोरनी में एचबी टेस्ट कैम्प का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च- पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एव बाल विकास द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला के सभी ब्लॉक्स- पिंजौर,  रायपुररानी, बरवाला एवं मोरनी में एचबी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में आये सभी लोगों का एचबी टेस्ट किया गया, जिसका मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना था।
पिंजौर ब्लॉक में 33, रायपुररानी में 90, बरवाला में 72 तथा मोरनी में 65 लोगों एचबी किया गया।  साथ ही कैम्प में आए डॉ. के द्वारा बच्चों को आयरन सिरप व एनिमिक माहिलायांे  को आयरन की गोलियाँ वितरित की। बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया। कैंप में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई, जिसके  तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी कि किस प्रकार वे अपने  एवं बच्चों के खान पान पर  ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है।  


  कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीढी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। पोषण से संबंधित आईईसी सामग्री भी वितरित की गई। सभी को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत करवाया।  साथ ही  हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया।
  उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले, बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते हैै। इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है। पोषण वाटिका में हम पालक, धनिया, मैथी, घिया, तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है। अन्त में पोषण की शपथ ली गयी तथा सभी  से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया कि वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे ।

https://propertyliquid.com