Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

पंचकूला,जनवरी 29:  राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में महिला प्रकोष्ठ द्वारा सात दिविसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें प्रसिद्ध साँझी कलाकार  गौतम सत्यराज रिसोर्स पर्सन के तौर पर शिरकत कर रहें हैं।
    इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की साँझी ,क्ले मॉडलिंग,कोलाज मेकिंग के साथ साथ बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट से विभिन्न प्रकार का सामान बनाना सिखाया जाएगा।


    प्राचार्य श्री यशपाल सिंह ने कहा कि यदि आप अपने आपको आगे बढ़ाना चाहते हो तो अपनी संस्कृति और अपनी धरोहर को संभाल कर रखना होगा ।उन्होंने कहा की हमारी संस्कृति हमारी जड़े हैं ये जितनी गहरी होगी उतना ही हम विकसित होगे।आज के मोबाइल के युग में इस तरह की कार्येशालाओ का आयोजन की बहुत जरूरत हैं इसके लिए उन्होंने    वोमेन सेल को बधाई दी।


   महिला प्रकोष्ठ की सयोजक डॉ अपराजिता ने कहा कि हमें हमारी धरोहर को आने वाली पीढ़ी के लिए बचा कर रखना होगा।                           कार्यशाला में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था ।मंच का संचालन प्राध्यापिका  कुसुम  द्वारा किया गया।इस कार्यशाला के आयोजन में महिला प्रकोष्ठ की डॉ मीनू,डॉ शैलजा कुमारी,डॉ शीतल ग्रोवर का सहयोग सराहनीय रहा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा के सहकारिता मंत्री ने विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा-2024 कार्यक्रम को स्क्रीन के माध्यम से लाईव देखा और सुना

अभिभावक व अध्यापक बच्चों को पढ़ाई के लिये दें मैत्रीपूर्ण वातावरण -बनवारी लाल

परीक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को जीवन में समय प्रबंधन के प्रति रहना चाहिए जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 29 जनवरी- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल आज सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा-2024 कार्यक्रम को स्क्रीन के माध्यम से लाईव देखा और सुना।  


कार्यक्रम उपरांत श्री बनवारी लाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सहज ढंग से विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सतत प्रयास रहा है कि बच्चोें को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक सरल और सहज वातावरण में उपलब्ध करवाई जाये ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में तनाव स्वाभाविक है और श्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को जो मूलमंत्र दिये है, वह निश्चित रूप से विद्यार्थियों को तनाव से छुटकारा दिलायेंगे और वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।


श्री बनवारी लाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के लिये वर्ष के आरंभ में ही एक टाईम टेबल बनाये और परीक्षा आने पर जुट जाने की बजाय पूरा वर्ष पढ़ाई करें। परीक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को जीवन में समय प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिये। इससे वे परीक्षा के समय में होने वाले तनाव से बचे रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों से भी अपील की कि वे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये एक मैत्रीपूर्ण वातावरण दें ताकि वे बिना किसी दबाव के पढ़ाई कर और अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस सहज तरीके से विद्यार्थियों और अध्यापकों के प्रश्नों के उत्तर उदाहरण सहित दिये है, उससे देश के करोड़ो विद्यार्थी लाभांवित होंगे।


इस अवसर पर श्री बनवारी लाल ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया और उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिये शुभकामनायें भी दी।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, हरियाण बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव कृष्ण ढुल, मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव, नगर निगम की संयुकत आयुक्त डाॅ. ऋचा राठी, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, सार्थक स्कूल के प्रिंसिपल पवन गुप्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

श्रीमति अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया सफल आयोजन

प्रर्दशनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 45 मॉडल्स किए गए प्रदर्शित

For Detailed

पंचकूला, 29 जनवरी- श्रीमति अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमति प्रोमिला मालिक की अध्यक्षता तथा डॉ. रामचंद (डीन, विज्ञान संकाय) के दिशा निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया।


 इस प्रदर्शनी में वनस्पति विज्ञान विभाग, भूगोल विभाग, प्राणी विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग व कंप्यूटर विज्ञान विभाग के लगभग 45 मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। श्रीमति प्रोमिला मलिक प्राचार्या प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि रही। उन्होने मॉडल्स की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। प्रत्येक विभाग से प्रथम आने वाले मॉडल्स अंतरजिला विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे जिसका आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर -14, पंचकूला में 30 जनवरी को होगा।


कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रामचन्द, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. बिंदु रानी, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. इंदु, श्री भूप सिंह, श्री सोनू कुमार, डॉ. नीरू कंबोज, डॉ. सोनिया जस्सल, डॉ. शबनम अरोड़ा तथा डॉ. विनय राजपूत का मुख्य योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुंची रथपुर, पिंजौर *

समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- श्री श्याम लाल बंसल
श्री बंसल ने लाभार्थियो को वितरित किए योजनाओं के प्रमाण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी-जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला के सदस्य श्री श्याम लाल बंसल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।


श्री बंसल आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के रथपुर, पिंजौर पहुंचने पर देवीलाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा तथा नगर परिषद चैयरमेन श्री कृष्ण लाल लांबा भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय की भावना से कार्य कर रहे है ताकि पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगों को घरद्वार पर ही मिल रहा है।
श्री बंसल ने कहा कि गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमें पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। सबको स्वस्थ रखने की दिशा में एक अन्य पहल ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के रूप में की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करना है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की गई, जो जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक दी जा रही है।
इस मौके पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 23 के पार्षद पवन कुमार , विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

161 एन .सी .सी . कैडेट्स ने दी “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा

For Detailed

पंचकूला जनवरी 28: जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला में एन .सी .सी . कैडेट्स “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में 111 जूनियर डिविजन और 50 जूनियर विंग एन .सी .सी . कैडेट्स ने भाग लिया ।


यह परीक्षा कर्नल परमिन्द्र सिंह कमान अधिकारी 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । इसके बाद ड्रिल टैस्ट,हथियारों का खोलना जोड़ना ,निशाना साधना ,मैप रीडिंग इत्यादि की परीक्षा ली गई ।


एन .सी .सी अधिकारी सतपाल ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।एन .सी .सी प्रमाण –पत्र का कैडेट्स के जीवन में बहुत महत्व है । इस प्रमाण –पत्र से भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती के समय अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलाता है ।


इस अवसर पर एन .सी .सी अधिकारी सतपाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़, एन .सी .सी अधिकारी किशन कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला , एन .सी .सी अधिकारी सुरेश पाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर ,गुरदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेडी,सुखवीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर रानी ,रविन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ और 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट से सूबेदार मेजर जयनारायण , सूबेदार फतेह बहादुर ,हवलदार इन्द्रजीत ,हवलदार अनिल ठाकुर उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिकारीगण का श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन की अध्यक्षता में “हर घर परिवार – सूर्यनमस्कार” अभियान को लेकर मंथन बैठक आयोजित

For Detailed

पंचकूला 28 जनवरी : हरियाणा योग आयोग एवं हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज पिरामिड हॉल, आयुष भवन, सेक्टर – 3, पंचकूला में मंथन बैठक का आयोजन किया गया ।


बैठक की अध्यक्षता हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य द्वारा की गयी ।
इसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तत्पश्चात सूर्यनमस्कार के अभ्यास के साथ हरियाणा योग आयोग द्वारा 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले “हर घर परिवार – सूर्यनमस्कार” अभियान में शामिल होने के लिए आवाहन किया गया। बैठक में प्रदेश भर से योगासन जज का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उम्मीदवार शामिल हुए एवं उन्हें योगासन खेल में उपयोग होने वाले जजिंग सॉफ्टवेर का प्रशिक्षण दिया गया ।


डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि योगासन खेल को केन्द्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है और इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है योगासन खेल को हरियाणा में दृढ़ता से स्थापित करना ।केवल मात्र हरियाणा में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में योगासन खेल को प्राथमिक खेल के रूप में स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्तमान में खेल वैकल्पिक विषय के रूप में सम्मिलित है,अब इसे एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जा रहा है, इस अद्भुत पहल के लिए वे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते है।पहले लोग कहते थे “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब” अब ये अवधारणा बदल गयी है, आज खिलाड़ी कामयाब लोगों की सूचि में अव्वल हैं । हरियाणा को खेलों से जाना जाता है और योग एवं योगासन की मूल भूमि भी हरियाणा है और यह सर्वोपरी रहे, इसी भावना को लेकर यह मंथन बैठक आयोजित की गयी है । भविष्य में योगासन भी खेलों में हरियाणा को गौरव प्रदान करेगा ।


इस मंथन बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग, हरियाणा योग आयोग के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ हरीश चन्द्र, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से श्रीमती सीमा यादव, श्री अंकुर एवं योगासन भारत से राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी विशेषज्ञ कु0 ज्योति और कु0 नेहा के साथ प्रत्येक जिले से 2-2 व्यक्ति उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

For Detailed

पंचकूला जनवरी 25: पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा कर अपने मत के अधिकार का प्रयोग अपनी सूझबूझ के साथ अवश्य करेंगे तथा भारत के लोकतंत्र को दुनिया का महानतम लोकतंत्र बनाए रखने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग देते रहेंगे। विद्यालय के व्याख्याता जयबीर सिंह ने छात्राओं को विस्तार से मतदान के महत्व एवं मतदाता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने मतदान को सर्वश्रेष्ठ दान की संज्ञा देते हुए कहा की निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से रहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा पंच से लेकर राष्ट्रपति पद तक सभी शासनकर्ताओं को शक्तियां भारत के मतदाता प्रदान करते हैं, यह हम सभी भारत के लोगों के लिए गर्व की बात है। पीजीटी, विनोद बाला ने उपस्थित जनों को आधिकारिक मतदाता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पीजीटी कीर्ति व मोनिका जोशी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

राजकीय महाविद्यालय कालका में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गया मनाया

पंचकुला, 25 जनवरी-

For Detailed

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जनवरी को हर साल भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” है। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। हमें अपने मतदान का प्रयोग बिना किसी लालच के करना चाहिए। 18 वर्ष पूरे होते ही युवा वर्ग अपना वोटर कार्ड बनवाएं। अपने वोट का प्रयोग करके हम एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रख सकते हैं व जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने नारा लेखन प्रतियोगिता और पत्र वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की शबाना प्रथम स्थान पर रही। बीए तृतीय वर्ष की भूमिका और बेबी द्वितीय स्थान पर रही। बी.ए. तृतीय वर्ष की नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। पत्र वाचन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष का हरिंदर कुमार प्रथम स्थान पर रहा। बी.ए. प्रथम वर्ष की शबाना द्वितीय स्थान पर रही। बी.ए. तृतीय वर्ष की नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। प्रस्तुत कार्यक्रम में मतदाता शपथ भी ली गई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की प्रभारी डॉक्टर इंदु, प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर नीतू चौधरी, डॉक्टर प्रदीप वैदिक रिसर्चर, राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सुनीता चौहान और लोक प्रशासन विभाग की सहायक प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि और डॉक्टर नमिता मेहरा रही। महाविद्यालय के बीएलओ श्री आदित्य और श्री विक्रम कुमार का भी प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*हरियाणा के मुख्य सचिव ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान को द्वितिय पुरूस्कार देकर किया सम्मानित*

For Detailed

*श्री सुशील सारवान ने 01.01.2024 की मतदाता सूचि तैयार करने और नए युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने का किया सराहनीय कार्य*

पंचकूला, 25 जनवरी-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने हरियाणा राज्य चुनाव कार्यालय की संशोधित सूचियाँ तैयार करने और नये युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने के सराहनीय कार्य के लिए पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान को द्वितिय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 

 श्री सुशील सारवान को यह पुरूस्कार कुरूक्षेत्र के अग्रसेन पब्लिक स्कूल में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

 मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करते हुए यह पुरूस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे। 

 उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला श्री सुशील सारवान ने 01.01.2024 की मतदाता सूचि तैयार करने और नए युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने का सराहनीय कार्य किया। जिसके परिणामस्वरूप पंचकूला ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुरूग्राम प्रथम स्थान पर रहा। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने श्री सुशील सारवान को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पंचकूला के इलेक्शन नायब तहसीलदार अजय प्रकाश राठी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*पंचकूलावासियों को मिली 21.33 करोड़ रुपये की सौगात*

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलस्तीय कार्यक्रम में चार विकास परियोजनाओं को जनता को किया समर्पित*

*पंचकूला के लिए शुरू की गई चार नई परियोजनाएं पंचकूला के विकास में साबित होगी मील का पत्थर-विधानसभा अध्यक्ष*

*कार्यक्रम में दिखायाा गया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन*

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा क्षेत्रवाद से उपर उठकर हरियाणा एक- हरियाणवी एक और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए हरियाणा लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसी क्रम को और आगे बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूलावासियो को सौगात देते हुए 21.33 करोड़ रुपये से अधिक राशि की चार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। 

 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम में हिसार के लुवास में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन का लाईव प्रसारण किया गया।

*इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास*

 पंचकूला जिला के लिए जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया, उनमें 7.98 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से राजकीय पाॅलटेक्निक मोरनी के नए टीचिंग ब्लाॅक और 3.07 करोड से अधिक राशि से निर्मित राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ के तीन मंजिला भवन का उद्घाटन और 4.75 करोड़ रुपये की राशि से सेक्टर-25 में नंदना चो पर बनाए जाने वाले पुल और 5.52 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-5बी मनसा देवी काॅम्पलैक्स में बनाए जाने वाले फायर स्टेशन का शिलान्यास शामिल है।

*ये रहे उपस्थित*

  इस मौके पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान , मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार श्री बीबी भारती, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एसडीओ राजबीर और शमशेर सिंह ढिल्लो, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान, एडीओ अनिल कम्बोज, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाॅ कुलभूषण, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान, प्राधानाचार्य राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ जितेंद्र शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी जोगिंद्र लाठर, सर्व शिक्षा अभियान के उपमंडल अभियंता चमन लाल, बीजेपी के उपाध्यक्ष उमेश सूद, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

*हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर*

 विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने क्षेत्रवाद से उपर उठकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश में समान विकास सुनिश्चित किए हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा अनेक क्षेत्रों में देश का अग्रणीय राज्य हैं। 

*सेक्टर-25 के नंदना चो पर बनने वाला पुल सेक्टर-25 और सेक्टर-25 पार्ट-3 को जोड़ेगा, जिससे आवागमन और सुगम होगा*

 श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज पंचकूला के लिए शुरू की गई चार परियोजनाएं पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होनंे कहा कि पंचकूला के सेक्टर-25 के नंदना चो पर बनने वाला पुल सेक्टर-25 और सेक्टर-25 पार्ट-3 को जोड़ेगा, जिससे आवागमन और सुगम होगा। इसके अलावा डम्पिंग ग्राउंड से नेशनल हाईवे-7 को जाने वाली रोड की सेक्टर से सीधी कनैक्टिविटी होगी। उन्होनंे कहा कि क्योंकि यह पुल व्यवसायिक क्षेत्र से होकर गुजरेगा, इसलिए वहां पर व्यापार की संभावनाएं और बढेगी। 52.25 मीटर इस लंबे पुल का निर्माण आगामी 18 महीनों में पूरा होेने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अभी तक आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए सेक्टर-5 पंचकूला में ही एक फायर स्टेशन था परंतु माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स सेक्टर-5 में नए फायर स्टेशन के निर्माण के बाद आपातकालीन स्थिति से निपटने में सहायता होगी। 

*भवन का उद्घाटन होने से अब स्कूल में 16 अतिरिक्त क्लास रूम, 28 शौचालय और रेम्प की सुविधा उपलब्ध होगी*

श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ बरवाला के भवन के उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा। उन्होनंे कहा कि इस भवन के निर्माण के बाद स्कूल में 16 अतिरिक्त क्लास रूम, 28 शौचालय और रेम्प की सुविधा उपलब्ध होगी। वर्ष 2018-19 में बतौड़ राजकीय स्कूल में पहली से बाहरवीं कक्षा तक केवल 339 बच्चें शिक्षा ग्रहण करते थे परंतु 2023-24 में यह संख्या बढ़कर 1157 हो गई है। स्कूल के परिणाम को देखते हुए आने वाले समय में यह संख्या 1500 को पार कर जाने की संभावना है। वर्तमान में स्कूल में लगभग 15 गांवों के बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे है। 

*पंचकूला में अब तक लगभग 5 हजार करोड रुपये के विकास कार्य हो चुके है और यह क्रम लगातार जारी*

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विकास की दृष्टि से पंचकूला पर विशेष फोक्स रहा हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सेक्टर-32 में 800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि श्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से पंचकूला में अब तक लगभग 5 हजार करोड रुपये के विकास कार्य हो चुके है और यह क्रम लगातार जारी है। एक विधानसभा क्षेत्र में इतनी लागत के विकास कार्यों का होना, पंचकूला के अभूतपूर्व विकास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अनेक अहम निर्णय लिए है और यह उसी का परिणाम है कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा हैं। श्री गुप्ता ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 550 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर के निर्माण और भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से देश का प्रत्येक नागरिक अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा है। 

*अधिकारी आपसी सामजस्य स्थापित करते हुए विकास कार्यों में लाए तेजी*

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे आपसी सामजस्य स्थापित करते हुए कार्य करें और लंबित विकास परियोजनाओं को एक तय समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह चुने हुए प्रतिनिधियों और अधिकारियों की सामुहिक जिम्मेदारी है कि लोग सुखी रहे और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।

https://propertyliquid.com