पंचकूला, 05 मार्च उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल, 6 मार्च को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।
मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-05 17:34:442024-03-05 17:35:02उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध
पंचकूला, 5 मार्च- जिला उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त बिक्रीकर श्री हनिश गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के लिए वन टाईम सैटलमेंट योजना के माध्यम से 30 जून 2017 से पहले के बकाया करों पर ब्याज व जुर्माना माफ और मूल करो में भी रियायत देने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि जिन व्यापारियों का 2017 से पहले के कर बकाया है वो विभाग से सैटलमेंट कर एक मुश्त राशि का भुगतान कर सकते है। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वन टाईम सैटलमेंट योजना के तहत बकाया कर पर ब्याज व जुर्माना बिल्कुल माफ व मूल कर पर भी भारी रियायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के व्यापारियों के लिए कर भुगतान करने का यह एक बेहतरीन मौका है। उन्होंने बताया कि यदि बकाया राशि 10 लाख रुपये से कम है तो उसका भुगतान 30 मार्च तक करना होगा और यदि 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये की राशि के बीच है तो इसका भुगतान दो किस्तों में किया जा सकता है। यदि 25 लाख रुपये से ज्यादा कर की राशि है तो इसका भुगतान तीन किस्तों में विभाग से सैटलमेंट के माध्यम से किया जा सकता है। पहले 90 दिनों में 40 प्रतिशत राशि, अगले 90 दिनों में 30 प्रतिशत राशि व अंतिम 90 दिनों में 30 प्रतिशत राशि का भुगतान आबकारी एवं कराधान विभाग कर को करना होगा।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जिले में अभियान चलाए जा रहे है। जिले के व्यापारी कार्यालय में आकर आबकारी एवं कराधान अधिकारी श्री अरूण कुमार (हेल्प डेस्क)से किसी भी कार्य दिवस पर बिक्री कर विभाग में आकर इस योजा की जानकारी व लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि जीएसटी से पहले सात प्रभावी कर अधिनियमों सें संबधित मामलों लिए ब्याज और दंड से छूट के साथ, करों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। उन्होने बताया कि बिना विवाद वाले मामलों में करदाताओं का देय राशि का 100 प्रतिशत बिना दंड व ब्याज क भुगतान करना होगा। 50 लाख रूप्ये से कम के विवादित करोे के लिए करदाताओं को बकाया राशि का 30 प्र्रतिशत भुगतान आवश्यक है। श्री गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित करों के लिए, करदाताओं का जुमार्ने ओर ब्याज से राहत के साथ 50 लाख रूप्ये से कम की राशि के लिए 60 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। कर दर अंतर के कारण बकाया राशि के लिए करदाताओं को को कुल देय राशि का केवल 30 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-05 17:30:122024-03-05 17:31:35हरियाणा सरकार की वन टाईम सैटलमेंट योजना का लाभ लेने की व्यापारियों से करी अपील
पंचकूला, 5 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के लिए विकास परियोजनाओं की मुहिम को जारी रखते हुए आज बुढ़नपुर सेक्टर-16 और सेक्टर-15 में लगभग 82 लाख रुपये लागत से दो सड़कों की रिकारपेटिंग के कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने जिन दो सड़को के रिकारपेटिंग कार्य का शुभारंभ किया, उसमें 47.12 लाख रुपये की लागत से गांव बुढ़नपुर से सेक्टर-16 और वार्ड नंबर 3 से 7 तक विभिन्न सड़को की मरम्मत तथा 34.51 लाख रुपये लागत से वार्ड नंबर-5 में 1455 से बूथ मार्केंट और 1028 से सामुदायिक केंद्र सेक्टर-15 तक की सड़के शामिल है। इन सड़को की रिकारपेटिंग व मरम्मत का कार्य आगामी तीन महीने में पूरा हो जाएगा।
श्री गुप्ता ने सड़क कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी सड़क कार्यों की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि कार्य तय समयावधि में पूरा हो ताकि आमजन को विकास कार्यों का जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने बुढनपुर में मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को गांव बुढनपुर में फुट ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने गांव बुढ़नपुर के सामने सेक्टर-15 के रिहायसी इलाके में खुली सल्यूस वॉल हाॅदी का कड़ा संज्ञान लेते हुए, उसे शीघ्रताशीघ्र कवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खुली हाॅदी दुर्घटना को न्योता दे रही है और राहगीरों को इस कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही करने के निर्देश दिए। इस पर कार्यकारी अभियंता ने श्री गुप्ता को आश्वस्त किया कि कल तक हाॅदी को कवर कर दिया जाएगा। श्री गुप्ता ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंदिरा काॅलोनी और राजीव काॅलोनी में शौचालयों को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि लोग इनका उपयोग कर सके। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि मरम्मत के बाद शौचालयों को अब तक आमजन के प्रयोग के लिए नहीं खोला गया है।
इस अवसर पर उप-नगर निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता रोहतास हुड्डा, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सुनित सिंगला, जय कौशिक, सुदेश बिडला, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संदीप यादव, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग के अलावा सोनू बिडला, राजेश, हरिंद्र, सतीश, सुशील, सूरज, सोनू, गोल्डी सिंह, विजय गुप्ता, मोनू, सुनील सरोहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-05 17:24:542024-03-05 17:25:12हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बुढ़नपुर सेक्टर-16 और सेक्टर-15 में लगभग 82 लाख रुपये की लागत से दो सड़कों की रिकारपेटिंग के कार्य का किया शुभारंभ
पंचकूला, 5 मार्च- लैंगिक अपराध अधिनियम के तहत अपराध घटित होने पर इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या विशेष किशोर पुलिस इकाई को दी जाना चाहिए। साथ ही पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण भी तत्काल करवाया जाना चाहिए। अधिनियम के तहत लैंगिक हमला, लैंगिक उत्पीड़न, अश्लील साहित्य या फिल्म दिखाना व पोर्नोग्राफी जैसे अपराध शामिल किए गए हैं। यह बात जिला बाल सरंक्षण यूनिट पंचकुला की कानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सेक्टर-15 में आयोजित कार्यशाला में कही। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी प्राचार्या बलजिंदर कौर ने की। निधि मलिक ने कहा कि बच्चों को यौन उत्पीड़न और शोषण से बचाने व कानूनी प्रावधानों को मजबूती प्रदान करने के लिए अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं विद्यालय, छात्रावास, अस्पताल, हमारे आस पड़ोस या घर परिवार कहीं भी घटित हो सकती हैं। बच्चों को किसी तरह की मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना भी अपराध में शामिल है। इसलिए सभी को इस अधिनियम का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण के लिए समाज में जागरूकता लाने एवं किशोर पुलिस ईकाई के कार्यों एवं उद्देश्यों एवं कार्य प्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया की हर लैंगिक अपराध की अनिवार्य रिपोर्टिंग करना जरूरी है अन्यथा पता होने पर रिपोर्ट न करने पर सजा का प्रावधान है। जागरूकता शिविर में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के निराश्रित, अनाथ और बेसहारा बच्चों की जानकारी प्राप्त होने पर बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकुला को दूरभाष नंबर 0172-2582220 पर सूचना देनी चाहिए या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और 112 संपर्क करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-05 17:15:372024-03-05 17:16:07बालकों के साथ शिक्षकों को भी होना होगा लैंगिक अपराध के विरुद्ध जागरूक – निधि मलिक
पंचकूला, 4 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज जिलावासियों को तोफहा देते हुए लगभग 6.68 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
उन्होंने जहां गांव मट्टेवाली से टोका तक लगभग 1.77 करोड़ रुपये की लागत से और 95 लाख रुपये की लागत से एनएच-7 से गांव कामी तक 4.25 किलोमीटर लंबी सड़क के सुदृढीकरण के कार्य का शुभारंभ किया वहीं उन्होनंे गांव कामी में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित नलकूप-2 का उद्घाटन किया। इसके अलावा श्री गुप्ता ने ओद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में रेलवे अंडर ब्रीज से रेलवे ओवर ब्रीज तक 2.22 करोड़ रुपये की लागत से और सीआईडी पार्क से रेलवे ओवर ब्रीज तक 1.44 करोड़ रुपये की लागत से आरएमसी रोड और स्टोरैम वाॅटर डरेनेज के कार्य का शुभारंभ किया।
गांव कामी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि गांव मट्टेवाली से टोका तक सड़क के सुदृढीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा और एनएच-7 से गांव कामी तक रोड के सुदृढीकरण का कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने के उपरांत यातायात और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा गांव कामी में नलकूप-2 का निर्माण किया गया है, इससे अब गांव में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि ओद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में रेलवे अंडर ब्रीज से रेलवे ओवर ब्रीज तक और सीआईडी पार्क से रेलवे ओवर ब्रीज तक आरएमसी रोड और स्टोरैम वाॅटर डरेनेज का कार्य नगर निगम द्वारा आगामी तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा, जिससे यहां के लोगों को विशेष सुविधा होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होनंे कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग किया जाए।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा में 21.71 करोड़ रुपये की लागत से 38.08 किलोमीटर लंबी 34 सड़कों के रिकारपेटिंग का कार्य शुरू हो चुका है जो आगामी 3 महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की सडकों के लिए 25 करोड रूपये की राशि देेने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इन 34 सडकों का कार्य पूरा होने के उपरांत कोई ऐसी सडक शेष नही रहेगी जिसकी रिकारपेटिंग न हुई हो। राज्य सरकार द्वारा गांव में शहरों की तर्ज पर सभी मुलभूत सुविधांए उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि गांववासियों को शहरों पर निर्भर न रहना पडे। उन्होने कहा कि अकेले गांव कामी में ही सडकों के साथ साथ सामुदायिक केद्र, व्यायामशाला, शमशान घाट में शैड व चारदीवारी के निर्माण और पेयजल की व्यवस्था आदि कार्यो पर लगभग 7 करोड रूपये खर्च किए गए है।
उन्होने कहा कि एचएच-73 के बनने के बाद खंड बरवाला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जुडने से जंहा लोगों को सुविधा हुई हैं वही विकास के नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है। 2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में भेदभाव किया गया, परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की भावना से कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। पिछले लगभग साढे नौ वर्षों में अकेले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 5500 करोड रूपये के विकास कार्य हुए।
श्री गुप्ता ने कहा कि वह पंचकूला के नागरिक होने के नाते पंचकूलावसियों की सभी समस्याओं से भली भांति परिचित है और उनका समाधान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। उन्होने कहा कि लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए बिजली, पानी, सडक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैैं। उन्होने कहा कि 2014 से पूर्व गांव में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी परंतु आज गांव के साथ साथ शहर और ढाणियों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए 50 नए टयूबवैल लगाए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की हुई है। सिविल अस्पताल सैक्टर- 6 में बैड क्षमता 100 से बढकर 500 हो गई है और यंहा सीटी स्कैन, कैथ लैब, डायलसिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर नगर निगम महापैार श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ धमंेद्र, पाषर्द हरेंद्र मलिक, राजेश निषाद, सतबीर चौधरी, जजपा नेता ओपी सिहाग, केसी भारद्ववाज, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मंडल महामंत्री सुभाष शर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्केट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, कामी के संरपच चरणजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-04 16:30:082024-03-04 16:30:31भली भांति परिचित हूँ और उनके समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रेहता हूँ-श्री गुप्ता
श्री गुप्ता ने ओद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में रेलवे अंडर ब्रीज से रेलवे ओवर ब्रीज तक और सीआईडी पार्क से रेलवे ओवर ब्रीज तक आरएमसी रोड और स्टोरैम वाॅटर डरेनेज के कार्य का किया शुभारंभ
पंचकूला विधानसभा में 21.71 करोड़ रुपये की लागत से 38.08 किलोमीटर लंबी 34 सड़कों के रिकारपेटिंग का कार्य शुरू, आगामी 3 महीने में होगा पूरा
पंचकूला का नागरिक होने के नाते पंचकूलावसियों की सभी समस्याओं सेउपायुक्त ने अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
11 मार्च से 17 मार्च तक चलने वाले अभियान के तहत की जाएगी जिलावासियों के खून की जांच – उपायुक्त
दाखिले के समय बच्चे के खून की मात्रा को फार्म में जरूर भरें – श्री सुशील सारवान
पंचकूला, 4 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में आज 11 मार्च से 17 मार्च तक अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बैठक में संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाएं और अभियान के दौरान संयुक्त रूप से स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा करें। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के हेल्थ कार्ड में एचबी के एक अलग कॉलम का प्रावधान किया जाना चाहिय ताकि कमी पाए जाने पर बच्चों को जरूरी इलाज मुहैया करवाया जा सके। श्री सुशील सारवान ने कहा कि अनीमिया मुक्त हरियाणा का उद्देश्य अनीमिया के चक्र को तोड़ना है। इसके लिए शुरूआत में छह अलग-अलग आयु वर्ग को लक्षित किया गया है। इनमें छोटे बच्चे 6 महीने से 59 महीने तक, स्कूल जाने वाले 5 वर्ष से 9 वर्ष, किशोरों में 10 वर्ष से 19 वर्ष, महिलाआं में 20 वर्ष से 24 वर्ष और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
उपायुक्त बताया कि 11 मार्च से 17 मार्च तक अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान चलाकर जिला के हर वर्ग के लोगों के खून की जांच की जाएगी। इसके बाद एचबी के आधार पर ट्रीटमेंट दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि अनीमिया को देखते हुए संतुलित आहार, नियमित आयरन की खुराक, कृमि नियंत्रण और जीवन शैली पर ध्यान देने की जरूरत है। सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि एनीमिया का मतलब है कि शरीर में खून की कमी होना। हमारे शरीर में हिमोग्लोबिन एक ऐसा तत्व है जो शरीर में खून की मात्रा बताता है। मनुष्य एनीमिया का शिकार तब होता है जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर, उनके निर्माण की दर से अधिक हो जाती है। आमतौर पर लोग खून की कमी को हल्के में लेते हैं, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी सुमन चैधरी, पिंजोर सीमा रानी, बरवाला जोगिन्द्र सिंह और मोरनी अनूप सिंह, खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी बरवाला रमेश बतरा, डब्ल्यूसीडीपीओ रायपुर रानी शशि, सीनियर मेडिकल अधिकारी डाॅ. राजेश समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-04 16:21:552024-03-04 16:23:59हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलावासियों को तोफहा देते हुए लगभग 6.68 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
पंचकूला, 3 मार्च – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय 36वें स्प्रिंग फेस्ट-2024 का आज सेक्टर-5 स्थित टाउन पार्क में समापन हुआ। इस अवसर पर अम्बाला मंडलायुक्त श्रीमती रेणु एस फुलिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और अनेक विधाओं में हिस्सा लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। ओवरआॅल विजेता पीजीआई चण्डीगढ़ को घोषित किया गया। श्रीमती फुलिया ने पीजीआई चण्डीगढ़ की टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीमती रेणु एस फुलिया ने टाउन पार्क का दौरा किया और पार्क में चित्रकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि स्प्रिंग फेस्ट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि उनके अब तक के 35 वर्ष के कार्यकाल में 11 वर्ष हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने करनाल व हिसार में भी इस कार्यक्रम को शुरू करवाया। इसके परिणाम स्वरूप अब प्रदेश के कई जिलों में बसंत ऋतु के इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
श्रीमती फुलिया ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज बरसात होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों ने स्प्रिंग फेस्ट का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम पर प्रकृति भी मेहरबान रही और बारिश की बूंदों ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी स्कूलों व स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला की प्रशासक वर्षा खांगवाल, चीफ इंजीनियर संजीव चोपड़ा, अधीक्षक अभियंता सिविल राजीव शर्मा, अधीक्षक अभियंता होर्टिकल्चर अशोक कुमार राणा, कार्यकारी अभियंता एनके पायल और रोहताश सिंह हुडा, प्रबन्धक कैकटस गार्डन डाॅ. निधि भारद्वाज, एसडीओ दिनेश कुमार और बलवन्त अरोड़ा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पंचकूला मार्च 3: उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने रविवार को जिला में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान का शुभारंभ अर्बन हैल्थ सेंटर, सेक्टर-16 पंचकूला में लगाए गए पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पीला कर किया । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी। यह अभियान 3 से 5 मार्च तक चलाया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा की पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं , इसलिए एहतियात के तौर पर बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करी की वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएँ ।पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष ( 0 से 5 वर्ष) के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें ।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, डॉ ललिता, संस्था प्रभारी, डॉ ईशा अर्बन नोडल अधिकारी के साथ-साथ कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। स्थानीय पार्षदों, सरपंचो, व पंचो ने भी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो व डिस्पेंसरियों पर चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में लगाए गए पोलियो बूथ से बच्चों को दवा पीला कर अभियान का शुभारंभ किया ।
सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया की इस अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 62835 (ग्रामीण-40340, शहरी-22495) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 433 (ग्रामीण-323, शहरी-110) तय बूथ, 35 (ग्रामीण-30, शहरी-5) मोबाइल टीमें और 16 (ग्रामीण-15, शहरी-1) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। बस स्टैंड, रेल्वे प्लेटफार्म व हाई रिस्क एरिया जैसे ईंट भट्ठे, निर्माण क्षेत्र, घुमन्तू परिवार आदि के लिए अलग से टीमें बनाई गई है ।
उन्होंने बताया की इस अभियान में लगभग 1500 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह अभियान और दो दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा जो बच्चे दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर टीमों द्वारा दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को हर बार पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलायें।
डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की रविवार को अभियान के पहले दिन जिले में 40073 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-29039, शहरी क्षेत्र-11034) पोलियो की दवा पिलाई गई है । अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, मलिन बस्तियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें और पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में अपना योगदान दें । पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्यत: छोटे बच्चों में होता है । यह बीमारी बच्चें के किसी भी अंग को जिंदगी भर के लिए कमजोर कर देती है । बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-03 14:37:512024-03-03 14:38:00*उपायुक्त ने पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पीला कर किया जिला में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान का शुभारंभ*
पंचकूला, 3 मार्च – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला, के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 5 मार्च, 2024 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-03 14:33:042024-03-03 14:33:28*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 5 मार्च को सुबह 11.00 बजे की जाएगी आयोजित*
पंचकूला मार्च 3: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली कल 4 मार्च को शाम 4:00 बजे परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में आयोजित सरस मेला पंचकूला-2024 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सरस मेला का आयोजन परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में 1 मार्च से 12 मार्च तक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरस मेला का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को उनके बनाये उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करना है । सरस मेला में पूरे भारत से अलग-अलग तरह के उत्पादों के लगभग 200 स्टाल लगाए गए है जहां विभिन्न तरह के रेशमी कपडे, हथकरघा, खिलौने, फूड स्टाल तथा अनेक दस्तकारी उत्पादों की प्रर्दशनी व बिक्री की जा रही है। इसके अलावा मेले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश प्रदेश, उत्तराखण्ड और अन्य कई राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरस मेला में प्रतिदिन शाम 6:00 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है जिसने कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से मेले में आने वाले लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल पंजाबी गायक शमिंदर शम्मी अपनी प्रस्तुति देंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-03 14:26:402024-03-03 14:26:52*हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कल 4 मार्च को सरस मेला पंचकूला-2024 का करेंगे शुभारंभ*