Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Career building in Agriculture through Open and Distance Learning programmes of IGNOU

and

Extention of last date of Fresh Admission & Re-Registration up to 10th March, 2024

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) is admitting learners in various programmes in online mode through its website www.ignou.ac.in. Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director of Chandigarh Regional Centre told that the School of Agriculture, one of the 21 Schools of Studies of the university, is mandated to build employable skills in various stakeholders such as farmers, rural youths, technicians, farm women etc. to improve their livelihood through Open and Distance Learning in agriculture and allied sectors. Currently, there are 16 programmes at various levels such as Certificate (6 months duration), Diploma (one year duration), PG Certificate, PG Diploma and Master Degree in the School. One PG certificate programme on Agriculture Policy is also offered in online mode. The Certificate and Diploma programmes are entrepreneurial and are capable of building employable skills in agriculture and allied sectors. The educational programmes are offered in the emerging areas of Dairy Farming, Organic Farming, Beekeeping, Poultry Production, Sericulture, Agriculture Policy, Agricultural Cost Management, Water and watershed management, Dairy Technology, Meat Technology, Value Added Products from Fruits and Vegetables, Horticulture, Agribusiness, Food Safety and Quality Management.

The programmes in the area of agriculture and allied sectors offered a promising career path with a wide range of job opportunities and the potential for continuous learning and growth. It equips individuals with valuable skills that are in high demand in the agro-food industry.The educational programmes of the School of Agriculture are extremely useful to become professionals in agro-based industries such as fertilizers, pesticides, seeds, food processing, farm machinery, etc. These programmes help to undertake agri start-up activities such as organic farming, vermicompost, contract farming, farmers’ producers’ companies, agri-inputs, processing, agri-marketing, etc. Interested learners may visit the IGNOU website (http://ignou.ac.in/ignou/aboutignou/school/soa/programmes) or the nearest IGNOU Regional Centre for further information and admission to the programmes. The learners may also write to the School of Agriculture at [email protected].

Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in till 10th March, 2024. SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page https://www.facebook.com/RCCHD

He further informed that the last date for  online Re-registration of all Masters and Bachelors for the session January, 2024 session till 10th March, 2024 with late fee of Rs.200/-.  For Re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e. https://onlinerr.ignou.ac.in/ . Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online. In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support.  

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

लगभग 200 करोड रूपये की लागत से पंचकूला की सभी सडकों का होगा कायाकल्प

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर- 2 में सडकों की रिकारपेटिंग के कार्य का किया शुभारंभ

औद्योगिक क्षेत्र की सडकें बनेगी कंक्रीट की, सोमवार से होगा कार्य शुरू- विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च : पंचकूला की सभी सडकों का कायाकल्प होने जा रहा है। नगर निगम, पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) और हरियााणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 200 करोड रूपये की लागत से सडकों के निर्माण और रिकारपेटिंग का कार्य किया जाएगा।

इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सैक्टर- 2 स्थित सतलुत स्कूल के समीप सैक्टर- 2 की 16 किलोमीटर लंबी लगभग सभी सडकों के रिकारपेटिंग के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। नगर निगम द्वारा यह कार्य लगभग 2.28 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला में  विकास कार्यो की झडी लगाई गई है वह धरातल पर प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रही है। कल ही नगर निगम द्वारा वितिय वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 255 करोड रूपये का  बजट पास किया गया है जिससे पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम, पीएमडीए और हरियााणा शहरी विकास प्राधिकरण की सभी सडकों की आवश्यकता अनुसार रिकारपेटिंग की जा रही है। इसी कड़ीं में सैक्टर- 2 में सडकों की रिकारपेटिंग का कार्य आज से शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में प्रतिदिन किसी न किसी सडक का निर्माण या रिकारपंेटिंग के कार्य की शुरूआत की जाएगी। उनका प्रयास है कि पंचकूला में किसी भी सडक पर गडढे की समस्या न रहे और लोगों की आवाजाही सुगम हो।

विधानासभा अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला की सभी सड़कों को कंक्रीट का बनाया जाएगा ताकि भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से सडकों को नुकसान न हो। यह कार्य आगामी सोमवार से प्रांरभ होने जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने निर्देश दिए है कि सडकों के निर्माण और रिकारपंेटिंग के कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किया जाए। उन्होने स्पष्ट किया कि विकास कार्यो में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा।

     इस अवसर पर नगर निगम के उप आयुक्त अपूर्व चैधरी, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, जेई जानकी, पाषर्द सोनू बिडला, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, सुदेश बिडला, जतिंद्र महाजन, एके टंडन, विवेक राणा, जोगिंद्र शर्मा, पीएस चलाणा, एमएम उथरेजा, एचसी भसीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

तीसरे व चौथे चरण के कैंसर रोगियों के लिए वित्तिय सहायता हुई शुरू

योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सीएससी सैन्टर/अन्तयोदय सरल केन्द्र पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ करना होगा आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा तीसरे चौथे चरण के कैंसर रोगियों के लिए वित्तिय सहायता प्रारम्भ हो चुकी है। यह वितिय सहायता  सरल पोर्टल saralharyana.gov.in  की वैबसाईट पर लांच कर दी गई है।
      इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तिय सहायता आवेदक द्वारा प्राप्त की जाने वाली किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अतिरिक्त होगी।


     उन्होने बताया कि योग्यता के लिए आवेदक हरियाणा का अधिवासी होना चाहिए तथा  उसकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सीएससी सैन्टर/अन्तयोदय सरल केन्द्र पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आॅनलाईन आवेदन करना होगा।
    उन्होने बताया कि आवेदक को आॅनलाईन आवेदन फाॅर्म व सम्बन्धित मूल दस्तावेजों व फाॅटोकाॅपी को  सिविल सर्जन से सत्यापित करवाना होगा। सत्यापन होने उपरांत आवेदक को उक्त सभी दस्तावेजों के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास फाॅर्म जमा करवाना होगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 04,11,18 और 26 मार्च को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में किया जाएगा

’पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं  ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  

     इस संबध में  जानकारी देते हुए बिजली निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 04,11,18 और 26 मार्च को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में  किया जाएगा। जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच  प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा।


  उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों और वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

    उन्होंने बताया की उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

  उन्होंने बताया की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है  कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 04,11,18 और 26 मार्च को  यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

  उन्होंने कहा की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम  उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आयोजित जिला पडोस युवा संसद कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

महिलाओं का देश के विकास  में अहम योगदान-श्री गुप्ता

हमें अपने अधिकारों का उपयोग करने के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी करना चाहिए पालन

वो दिन दूर नही जब भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर- 26  के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आयोजित जिला पडोस युवा संसद कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और  कहा कि महिलाओं का देश के विकास  में अहम योगदान है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मोटिवेशन स्पीकर भावना गर्ग द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘हैपिनैस‘‘ का भी विमोचन किया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत देश दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। देश की संसद के बारें में बताते हुए उन्होने कहा कि संसद देश की जनता द्वारा चुने सांसदों का कार्यस्थल है। उन्होने कहा कि विधानपालिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करते है। इसी संसद से नियम और कानून बनाकर लागू किए जाते है। हमें अपने अधिकारों का उपयोग करने के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानादारी से पालन करना चाहिए।  श्री गुप्ता ने कहा कि हर नागरिक कि लिए देश सर्वोपरी होना चाहिए। देश से उपर कुछ नही होता, परिवार और अन्य चीजें बाद में ही आती है। हर व्यक्ति को देशहित में ही और देश को आगे ले जाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। कोई भी अभियान बिना जनभागेदारी के पूरा नही हो सकता, उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति को अपने गांव मोहल्ले व शहर को साफ करके इस अभियान में अपना यागदान देना चाहिए।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को साफ, सुंदर, हरा भरा बनाने के लिए सात सरोकार को लेकर कार्य कर रहे है। ड्रग मुक्त पंचकूला बनाने के लिए जिलावासियों व युवाओं को इसमें अपनी भागेदारी बढाने की जरूरत है। युवा एनर्जी पूर्ण होता है, उसकी इस एनर्जी को सही दिशा में लगाना परिवार के साथ साथ अध्यापको व समाज सेवी संस्थाओं को उनको जागरूक कर इस दिशा में लगाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि विदेशी ताकतंे भारत को कमजोर बनाने के लिए देश के युवाओं को नशे में धकेलने का प्रयास कर रही है। कल ही गुजरात में तीस हजार करोड रूपये का नशा पकडा गया है। प्लास्टिक मुक्त पंचकूला बनाने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं ने कपडे व जूट के थैलों व स्कूली बच्चों द्वारा प्लास्टिक मुक्त  रैली के माध्यम से जिलावासियों को पोलोथिन से दूर रहने का संदेश दे रही है।  उन्होने बताया कि वाकाथोन में तीस हजार बच्चों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर पंचकूला को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश दिया। आज वायु प्रदूषण और मिलावटी खाद्य पदार्थ और जंक फूड युवाओं पर अपनी जकड बनाए हुए है। श्री गुप्ता ने युवाओं को देसां म्ह देस हरियाणा जीत दूध दही का खाणा हरियाणवी  कहावत के माध्यम से संदेश दिया। दूध, दही,घी, लस्सी  के सेवन से बढकर कोई खानपान नही है।
उन्होने बताया कि आज का भारत विदेशों में बडे बडे सामान भेज रहा है और भारत में हेलिकाप्टर, आधुनिक हथियार तथा अन्य बडे बडे सामानों का निमार्ण किया जा रहा है जिससे भारत की साख दुनिया में बढी है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवे नंबर की बडी अर्थव्यव्स्था बन  गई है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो दिन दूर नही जब भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होने कहा कि आज अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भारत का लोहा मानता है और भारत के प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करता है, ये सम्मान श्री नरेंद्र मोदी का नही बल्कि 140 करेाड लोगों का सम्मान है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान की शरूआत की थी। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नही है। दुनिया में किसी भी बडे खेल में जितने भी मैडल भारत जीतकर आता है उसमें से एक तिहाई मैडल हरियाणा के होते है और आधे मैडल बेटियंा जीतकर लाती है। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं और बेटी को खेल खिलाओं का नारा दिया। उन्होने कहा कि भारत युवाओं का देश है।  देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान है। युवा अपना जौहर दुनिया भर में दिखाकर अपना लोहा मनवा रहे है। उन्होने कहा कि पिछले साढे नो साल में रेल कनैक्टिविकटी, सडक कनैक्टिविकटी, एयर स्ट्रीप और आधुनिक एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बनाने का कार्य किया है। आज दुनिया भारत की इस प्रगति को देखकर आश्र्चयचकित है। उन्होने कहा कि आने वाला समय भारत का है। वो दिन दूर नही जब भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा।
श्री गुप्ता ने शिक्षाविद डा. अलका शर्मा, हिंमांगी शर्मा, भावना गर्ग को मौमेंटो देकर सम्मानित किया ।

नेहरू युवा के्रद के उपनिदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि आज के कार्यक्रम में प्रथम सत्र में मेरा भारत युवा पोर्टल को ब्रीफ किया गया। दूसरे सत्र में नारी शक्ति व गरीब कल्याण के विषय पर विस्तार से चर्चा की। तीसरे सत्र में माॅक पर्लियामंेट पर कार्यक्रम आयोजित  किया गया।

इस अवसर पर मोटिवेशन स्पीकर भावना गर्ग ने सोशल मीडिया, व्हाटसएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेाबाईल का हद से ज्यादा प्रयोग के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंिसपल दलजीत सिंह, शिक्षाविद डा.ॅ अलका शर्मा, हयूमन राईटस के प्रधान नरेदं्र, कुलदीप, मंडल अध्यक्ष सिद्वार्थ राणा, बीजेपी नेता सुदेश बिडला, यशपाल, जगदीश, चमन कौशिक, जगदीश भगत सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सीएम के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना की करी समीक्षा

आगामी 15 मार्च तक फसल सत्यापन और गिरदावरी के कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश

पंचकूला में 58 हजार एकड़ रकबा में फसल, 27350 एकड़ रकबा में फसल पंजीकरण का कार्य पूरा – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी – हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना की समीक्षा की।
    बैठक में कृषि निदेशक राजनारायण कौशिक ने आंकड़ों के साथ प्रदेश की जिलावार रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने फसल सत्यापन और गिरदावरी को लेकर 15 मार्च तक सभी उपायुक्तों व कृषि विभाग के अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
    उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला पंचकूला में 58 हजार एकड़ रकबा पर फसल उगाई जाती है। इस रकबा में से 27350 एकड़ रकबा में फसल पंजीकरण का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सत्यापन में 30 एकड़ से ज्यादा रकबा एक किसान के नाम होना, रिकाॅर्ड में मालिक का नाम मिसमैच होना, रजिस्ट्रेशन दूसरी जिले से होना, रकबा व फसल एरिया में मिसमैच होना की कमियां का सत्यापन किया जा रहा हैं।      
      उन्होंने कहा कि इसको तय समय पर निपटाने के लिए कृषि उपनिदेशक को अतिरिक्त स्टाफ रखने के लिए निर्देेश दे दिए गए हैं। इसके अलावा गिरदावरी के कार्य के लिए भी टीमों का गठन करके काम को समय पर पूरा किया जाएगा।


    उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत किसानों को अपनी संपूर्ण फसल का डाटा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। फसल का ब्योरा पोर्टल पर हो तो किसी भी आपदा में उनके नुकसान की भरपाई भी पहले क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से हुई है और आगे भी ऐसी ही होनी संभावित है।
   उपायुक्त ने बताया कि फसल को अनाज मंडी में खरीदने के लिए पहले पोर्टल पर फसल का रजिस्ट्रेशन देखा जाता है। इसीलिए सभी फसलों का रजिस्ट्रेशन मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वो फसल सत्यापन व गिरदावरी के कार्य को निर्धारित समय सीमा पर पूरा किया जाए।
   इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त हरीश वशिष्ठ, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप मलिक समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

बागवानी विभाग पंचकूला द्वारा गांव मल्लाह में आज जिला स्तरीय सेमिनार का किया आयोजन

बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं किसान – जिला उद्यान अधिकारी

सेमिनार में प्रगतिशील किसानों ने बटन मशरूम तथा औषधियों मशरूम, मधुमक्खी पालन से संबंधित उत्पादों और संरक्षित खेती के उत्पादों के लगाए स्टाॅल

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी – बागवानी विभाग पंचकूला द्वारा गांव मल्लाह में एमआईडीएच स्कीम के तहत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्यातिथि एसडीएम कालका लक्षित सरीन, तहसीलदार विवेक गोयल तथा विशिष्ट अतिथि मिशन निदेशक एचएसएचडीए हरियाणा, पंचकूला डाॅ. रणबीर सिंह द्वारा शिरकत की गई।


   जिला उद्यान अधिकारी पंचकूला डाॅ. कुलदीप सिंह द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि तथा अन्य विभागों से आए अधिकारियों का स्वागत किया गया। साथ ही  बागवानी विभाग से जुड़ी सभी स्कीमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बागवानी किसानों को बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को दोगुना करने के बारे में प्रेरित किया गया, ताकि किसान बागवानी फसल अपनाकर क्षेत्र में एक नई मिशाल पेश कर सकें।
  कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला के कृषि व बागवानी विशेषज्ञ डाॅ. राजेश लाठर ने किसानों को फसलों में लगने वाली विभिन्न बीमारियों के निजात तथा आधुनिक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया।


   कृषि विभाग पंचकूला के अधिकारी डाॅ. जयप्रकाश द्वारा किसान हित की सभी स्कीमों के बारे में अवगत करवाया और ड्रोन की प्रशिक्षण योजना की विस्तृत जानकारी दी।    मत्स्य अधिकारी डाॅ. नीलम, द्वारा मत्स्य की सभी स्कीमांे के बारे में किसानों को पूर्ण जानकारी दी गई।
   सेमिनार में प्रगतिशील किसान वीरेन्द्र बाजवा निवासी बडियाल मोरनी द्वारा बटन मशरूम तथा औषधियों मशरूम की स्टाॅल लगाई गई। प्रगतिशील किसान तरूण धीमान द्वारा मधुमक्खी पालन से संबंधित उत्पादों की स्टाॅल लगाई गई। किसान सुनील जिंदल द्वारा संरक्षित खेती के उत्पादों की स्टाॅल लगाई गई।


   विभाग में निर्धारित एजेंसी द्वारा पाॅवर वीडर तथा स्प्रे पम्प व फलों एवं सब्जियों की फसल में हानिकारक कीटों को नष्ट करने के लिए फिरामोन व स्टिकी की भी स्टाॅल लगाई गई। इफको द्वारा फिल्ड मैनेजर गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में अपने प्रोडक्टों की स्टाॅल लगाई गई।
    प्रगतिशील किसानों द्वारा बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को जिस तरह बढ़ाया गया इस बारे में अपने विचार सांझा करते हुए    अन्य किसानों को भी बागवानी फसलें अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया।
     मंच का संचालन उद्यान विकास अधिकारी खण्ड रायपुर रानी व बरवाला किरण सागवाल द्वारा किया गया। उद्यान विकास अधिकारी खंड पिंजौर व तकनीकी सहायक/सहायक परियोजना डाॅ. प्रदीप कुमार बोला द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि, सभी विभागों के अधिकारी, प्रगतिशील किसानों तथा आयोजन में उपस्थित सभी किसानों का पहंुचने पर हार्दिक स्वागत किया गया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से दिमाग पर पड़ रहा है असर, बढ़ रहा साईबर क्राइम का खतरा- निधि मलिक

For Detailed

पंचकूला 29 फरवरी- रायपुररानी आंगनवाड़ी की सर्कल मीटिंग में आंगनवाड़ी वर्कर महिलाओ को बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत व इससे बचाव विषय पर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।


कानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक ने कहा कि लगातार स्क्रीन टाइम, दिमाग के कुछ हिस्से में ग्रे मैटर को कम करता है। ये वह हिस्सा है जो सीखने, याद रखने और निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाता है।  

 
    स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के अधिक इस्तेमाल से दिमाग का वह हिस्सा कमजोर हो जाता है, जो तार्किक क्षमता कंट्रोल करता है। इसके अलावा अलग-अलग लोगों पर डिजिटल उपकरणों का अलग-अलग असर पड़ता है। आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ दिमाग और बेहतर भविष्य देने के लिए इन सावधानियों का ध्यान देना जरूरी है। बच्चों के स्क्रीन टाइम यानि टीवी, कंप्यूटर और मोबाइल जैसे गैजेट का एक घंटे से कम समय उपयोग करने तक सीमित करें। बढ़ता स्क्रीन टाइम (खासकर दिमाग के विकास के दौरान) भविष्य के लिए अल्जाइमर या ’डिजिटल डिमेशिया’ के खतरे को बढ़ा सकता है।
 उन्होंने बताया कि आजकल बच्चें मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी करते है जोकि कानून के विरुद्ध है, जिससे बच्चों पर आपराधिक मामले ज्यादा दर्ज हो रहे है । उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने व अभिवावको को सतर्क रहने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

लीडर भजन पार्टी जगबीर सिंह हुए सेवानिवृत

एसडीएम गौरव चौहान ने उनके सेवानिवृत स्वस्थ जीवन की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी- हरियाणा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लीडर भजन पार्टी जगबीर सिंह कारौलिया विभाग में लगभग 38 वर्षो की संतोषजनक सेवा उपरांत आज सेवानिवृत हो गए।


एसडीएम गौरव चौहान ने उनको सेवानिवृत होने की बधाई दी व उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की। उन्होने कहा कि प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक्स मीडिया की तरह लोक कलाकार हमारे विभाग का एक अति महत्वपूर्ण कर्मचारी होता है। सरकार की कल्याणकारी नीतियों व कार्यकर्मो का प्रचार-प्रसार अपनी विधाओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचाते है।


श्री जगबीर सिंह ने अक्टूबर 1986 में सदस्य भजन पार्टी के रूप में विभाग में अपनी सेवाएं आंरभ की थी। उनका नाम विभाग के उच्च कोटी के कलाकारों में रहा है। लगभग 38 वर्षो की सेवा उपरांत उन्होने तीन महीने पहले स्वैच्छा से सेवानिवृति ली है।


कार्यालय में श्री जंगबीर सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

टयूमर को हटाकर कैंसर ग्रस्त अंगों को बचाना संभव: माहिर

कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए रोबोटिक सर्जरी वरदान

For Detailed

सहारनपुर, 28 फरवरी ( ): सुस्त जीवनशैली, मोटापा एवं निजी अंगों में किसी भी तरह के लक्ष्ण को नजरअंदाज करना महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर एवं पुरूषों में ब्लैडर (मूत्राश्य) कैंसर के मामले बढऩे का सबसे अहम कारण बन रहा है। ऐसे में बढ़ती उम्र में महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को अपने शरीर खासकर पेट का खास ख्याल रखना चाहिए। यह बात आज सहारनपुर में पहुंचे जाने माने गाइनी कैंसर रोग माहिर डा. श्वेता तहलन, डा. जितेन्द्र रोहिला एवं यूरोलॉजिस्ट डा. रोहित डडवाल ने कही, जो कि निजी अंगों में कैंसर का इलाज हाथों की बजाए ‘दा विंची’ रोबोटिक सर्जरी से मरीज को उपचार के दौरान मिलती राहत जैसे खून की कम बर्बादी, कम दर्द, कम निशान व तुरंत राहत संबंधी जागरूक करने के लिए शहर में पहुंचे थे।
इस मौके फोर्टिस अस्पताल के गाइनी कैंसर सर्जरी विभाग की कंस्लटेंट डा. श्वेता तहलन ने कहा कि बढ़ती उम्र की महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर बढ़ रहा है, यदि समय रहते जांच न करवाई जाती तो मरीज की जान पर भी बन सकती है, इसलिए लक्ष्ण दिखाई देते ही जांच करवाना लाजमी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एकल कार्यात्मक किडनी वाली 67 वर्षीय महिला जो कि गर्भाश्य कैंसर से पीडि़त थी, जिसका कि रोबोट एडेड सर्जरी से उसके गर्भाश्य कैंसर एवं गैरकार्यात्मक किडनी को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि उम्रदराज महिलाओं में कैंसर तेजी से फैलता है, लेकिन इसके शुरूआती लक्ष्णों से इसकी पहचान की जा सकती है। महिलाओं में अनियमित पीरियड रक्तस्राव और गंदे पानी का आना इसके शुरूआती लक्ष्ण है, यह लक्ष्ण जैसे ही दिखाईं दे तो उसकी तुरंत जांच करवाएं।

अमेरिका में रहने वाले एक 70 वर्षीय व्यक्ति को बार-बार यूरिन करने में दर्द, यूरिन में खून (हेमट्यूरिया) के साथ-साथ तीव्र पेल्विक दर्द का अनुभव हो रहा था। जांच करने पर प्रोस्टेट कैंसर और बाएं रीनल ट्यूमर का पता चला। फोर्टिस अस्पताल में यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डा. रोहित डढवाल ने बताया कि यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोहरी घातकता की घटना अत्यंत दुर्लभ है। रोगी अमेरिका व भारत में कई अस्पतालों में इलाज करवा चुका था। उन्होंने बताया कि मरीज की गहनता से जांच कर रेडिकल प्रोस्टेटक्टोमी (प्रोस्टेट ग्रंथि को पूरी तरह से हटाने) के साथ-साथ रोबोट-अस्सिटिड रेडिकल नेफरेक्टोमी (किडनी को पूरी तरह से निकालना) सर्जरी से प्रोस्टेट कैंसर व किडनी टयूमर को हटा दिया गया। उन्होंने मामले पर चर्चा करते हुए प्रोस्टेट कैंसर एवं किडनी टयूमर का एक साथ मिलना दुर्लंभ था, खासकर इस केस में अन्य अंगों तक इसका प्रभाव नहीं पहुंचा था। मरीज के दोनों टयूमर मूल अंग तक सीमित होने के कारण पैथोलॉजी को पूरी तरह से हटाने एव उसे कैंसर मुक्त करने का अवसर था। इस केस में ओपन या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि आप्रेटिव एरिया काफी छोटा होता है और इसमें ज्यादा एनेस्थीसिया समय लगता है, जिसमें अधिक रक्त हानि एवं अधिक जटिलताएं होती हैं। सर्जरी के अगले दिन ही मरीज चलने के काबिल था तथा जांच करने के बाद मरीज पूरी तरह से अब स्वस्थ जीवन जी रहा है।

इस मौके फोर्टिस अस्पताल मोहाली में कैंसर विभाग के कंस्लटेंट व रोबोटिक सर्जन डा. जितेन्द्र रोहिला ने बताया कि पाचन तंत्र में गड़बड़, पेट में सूजन, गैस व कब्ज होना आम बात है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसे लक्ष्णों को अनदेखा किया जाता है, तो यह पेट के कैंसर का कारण बनता है। ऐसे कई मामलों में पीडि़त व्यक्ति छोटे से टयूमर से कैंसर की चौथी स्टेज तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में लो-लाइंग रेक्टल कैंसर (गुदा कैंसर) से पीडि़त 71 वर्षीय मरीज का रोबोट-एडेड स्फिंक्टर सेविंग सर्जरी से इलाज कर उन्हें कैंसर से निजात दिलाई तथा साथ ही उन्हें ताउम्र लगने वाले स्टोमा बैग (शरीर में छेद के जरिए मलमूत्र एकत्रित करता प्लास्टिक बैग) से भी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त मरीज मलाशय में रक्तस्राव, बावल हैबिट (आंत में बदलाव) व कम भूख के कारण चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा था, जिसकी जांच करने में वह लो-लाइंग रेक्टल कैंसर की थर्ड स्टेज से पीडि़त था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के टयूमर बोर्ड के साथ चर्चा उपरांत डा. रोहिला द्वारा रोगी की रोबोट-ऐडेड स्फिंक्टर-सेविंग सर्जरी की गई, जिसके उपरांत वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं तथा सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है।
उन्होंने बताया कि बताया कि पहले ओपन सर्जरी उपचार के दौरान शरीर के ऐसे अंगों तक पहुंचना मुश्किल और खतरनाक था, हालांकि रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मरीज के आप्रेशन के दौरान शरीर के जिन हिस्सों तक हाथ पहुंचाना मुश्किल था, अब विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव एरिया का 3डी व्यू देखकर 360 डिग्री तक घूमने वाले रोबोट की मदद से वहां पहुंच की जा सकती है।

https://propertyliquid.com