Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी अभ्यास की दी गई ट्रेनिंग*

*शिशु और छोटे बच्चे का आहार शिशु के अस्तित्व में सुधार और स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र – डाॅ. शिवानी*

For Detailed

पंचकूला, 12 मार्च – पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा की अध्यक्षता में उप सिविल सर्जन डॉ. शिवानी हुडा के द्वारा शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी अभ्यास की ट्रेनिंग व अनिमिया के बारे में जानकारी दी गई। डॉक्टर शिवानी ने महिला की गर्भवस्था से लेकर बच्चे के बड़ा होने तक किस प्रकार का आहार दिया जाना चाहिए, इस बारे में विस्तार से बताया गया। 

     उन्होंने बताया कि शिशु और छोटे बच्चे का आहार शिशु के अस्तित्व में सुधार और स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जहां तक संभव हो, पूरक आहार मां का दूध पिलाने के बाद खिलाना चाहिए। सफाई को ध्यान में रखते हुए बच्चे को हाथ की अपेक्षा चम्मच से खिलना अधिक उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में पूरक आहार की थोड़ी मात्रा खिलानी चाहिए और धीरे धीरे इसकी मात्रा बढ़ानी चाहिए। जब बच्चा करीब 6 महीने का हो जाए तब बच्चे को 2 से 4 बार तक खिलना चाहिए।

डाॅ. शिवानी ने अनीमिया के कारण, लक्षण और उसे रोकने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उनके सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियां, खट्टे, फल, जिनसे हमें विटामिन भी भरपूर मात्रा में मिलता है। ट्रेनिंग में डॉ. आरती द्वारा मोटे अनाज के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया गया। मोटे अनाज में पाए जाने वाले तत्व जैसे जौ, बाजरा लौह-लवण से भरपूर होता है। इसलिए शरीर में यह खून की कमी को दूर करने में सहायता करता है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने  वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम से ‘‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ योजना की करी समीक्षा

स्पैशल वेरिफिकेशन के कार्य को तय समय में किया जाएगा पूरा-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने चंडीगढ से वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम से ‘‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ योजना की समीक्षा की। बैठक में कृषि विभाग के निदेशक श्री राज नारायण कौशिक ने आंकडों के साथ जिलावार रजिस्ट्रेशन, शिकायतों के निपटारन, फसल सत्यापन और गिरदावरी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होने सभी उपायुक्तों एवं कृषि विभाग के अधिकारियो को 15 मार्च से पहले सभी निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
   प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में दो दिन स्पैशल वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में अतिरिक्त उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी, नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की डयूटी तय की गई है। प्रत्येक को 3 से 5 गांव चैक करवाकर वेरिफिकेशन के कार्य को पूरा करना है।
   उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला पंचकूला में शिकायत निपटान का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया है, जो शिकायतें अभी बची हुई है उनका निर्धारित समय पर निपटान कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि गिरदावरी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही गिरदावरी के कार्य को अंतिम रूप देकर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के कार्य में तेजी से काम हुआ है, जो काम बचा हुआ है उसे भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया  जाएगा।
    इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाक्टर सुरेंद्र यादव, डीआरओ डाक्टर कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जनस्वास्थ्य अभियां.ित्रकी विभाग के कार्यकारी अभियता समीर शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने चंडीगढ से वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से डा. बी आर अंबेडकर नवीनीकरण आवास योजना की आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने आज चंडीगढ से वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से डा. बी आर अंबेडकर नवीनीकरण आवास योजना की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता  की। उन्होने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने लक्ष्य को 2 दिनों में अवश्य पूरा करें।
    उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला पंचकूला में 26 आवेदनों की वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। कुछ आवेदनों में दोबारा से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
     उन्होने बताया कि  इस योजना के तहत आवेदक के योग्य पाए जाने पर आवास की मुरम्मत के लिए 80 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।  उन्होने सभी अधिकारियों को वेरिफिकेशन के कार्य को गंभीरता से पूरा करने के  निदेश दिए।


उपायुक्त ने 13 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वीडियों कोफेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की करी समीक्षा
    वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के पश्चात  उपायुक्त ने 13 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस दिन  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग एवं अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित एवं विकास निगम के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। पंचकूला के सैक्टर -1 स्थित पीडब्लयूडी विश्रााम गृह में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग एवं अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित एवं विकास निगम के लाभार्थियों को लोन संबधी स्वीकृति पत्र वितरित किए जांएगे। इसके अलावा सिविर सफाई कर्मचारियों को नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएगे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाक्टर सुरेंद्र यादव, डीआरओ डाक्टर कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जनस्वास्थ्य अभियां.ित्रकी विभाग के कार्यकारी अभियता समीर शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल और सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य- दलेल सिंह

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल ( पुरुष और महिला) ,बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) टूर्नामेंट का आयोजन 19 मार्च  तक महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
 उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री दलेल सिंह, अर्जुन अवार्डी और भीम अवार्डी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर श्री दलेल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है। अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है। इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। खेल खेलने से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।
उन्होने कहा कि खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को एक महान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनाता है। खेल का बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अभ्यास करते रहना और आत्मनियंत्रण का होना बहुत आवश्यक है।
टूर्नामेंट के प्रथम दिवस पहला मैच सीआरएमपीजी जाट कॉलेज हिसार और आरकेएसडी कॉलेज कैथल के बीच खेला गया। इस मैच में सीआरएमपीजी जाट कॉलेज हिसार की टीम विजयी रही। दूसरा मैच चैधरी ईशर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी तथा एसडी  कॉलेज हांसी के बीच खेला गया जिसमें चैधरी ईशर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट का सुचारू ढंग से आयोजन करने में और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप का पूर्ण योगदान रहा।
   टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप बेनीवाल, रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14  में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप और रोजगार मेले का किया गया आयोजन

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 32 पास-आउट छात्र-छात्राओं का किया गया चयन

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर -14 पंचकूला में आज प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप और रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 9 कंपनियों ने भाग लिया।


    कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न प्रकार की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए छात्रों को खुद के रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में 94 छात्रों ने भाग लिया। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने करीब 32  पास- आउट छात्र-छात्राओं का चयन किया।


    कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री संजीव शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, उपस्थित रहे।
     इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य श्री मनदीप बेनीवाल ने बताया कि समय-समय पर आईटीआई में रोजगार मेले तथा  हर 3 महीने बाद प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिल रहा है।
     इस अवसर पर कार्यक्रम में जूनियर अप्रेंटिस और प्लेसमेंट ऑफिसर श्री सुरेंद्र सिंह, श्री संदीप श्यान, श्रीमती रजनी, जी आई, अप्रेंटिसशिप इंस्ट्रक्टर श्रीमती सुमन तथा श्री मुकेश चंद्र व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा अभियान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए आशा वर्करों की भागीदारी की जाए सुनिश्चित – उपायुक्त

कुपोषण को संतुलित आहार के साथ किया जा सकता है दूर – श्री सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में आज 23 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा अभियान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बैठक में संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।


श्री सुशील सारवान ने कहा कि पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए आशा वर्करों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अभियान को लेकर होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य सम्बन्धित अन्य गतिविधियों को शामिल किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार के लिए स्वयं सहायता समूह की सहायता ली जानी चाहिए। स्वयं सहायता समूह से संतुलित आहार की डिश तैयार करवाकर उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।


उपायुक्त ने बताया कि कुपोषण की पहचान करके उसके निदान के लिए पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शरीर को लम्बे समय तक आवश्यक संतुलित आहार ना मिलने से मनुष्य कुपोषण का शिकार हो जाता है। कुपोषित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में वो कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो जाते हैंै। उन्होंने बताया कि कार्य करने में थकावट आना, चिड़चिड़ापन होना, घबराहट होना और शरीर का वजन कम होना आदि कुपोषण के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण को संतुलित आहार के साथ दूर किया जा सकता है।
श्री सुशील सारवान ने अभियान को लेकर निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। साथ ही इस अभियान को पखवाड़ा तक सीमित रखने की बजाए निरंतर चलाया जाना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सविता नेहरा ने बताया कि विभाग द्वारा 23 मार्च तक पोषण आहार के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगे। इनमें आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, काॅलेजों समेत अन्य संस्थानाओं को शामिल किया गया है।
इस मौके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नरेश कुमार, उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी, मेडिकल अधिकारी आयुष डाॅ. सांत्वना, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पिंजौर आरू वशिष्ठ, जिला परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सोनू रानी, पंचायती राज विभाग के एसडीओ नवीन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय महाविद्यालय कालका में नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का सफल आयोजन

विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

For Detailed

पंचकूला मार्च 10: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय की युवा रेड क्रॉस सोसायटी और जिला रेड क्रॉस शाखा, पंचकूला के सहयोग से एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।
प्रस्तुत सेमिनार भारतीय रेड क्रॉस समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के सौजन्य से आयोजित किया गया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन ने जिला रेड क्रॉस सोसायटी की सेक्रेटरी श्रीमती सविता अग्रवाल और हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, चंडीगढ़, स्टेट प्रशिक्षण सुपरवाइजर हरियाणा श्री रमेश चौधरी का हार्दिक स्वागत किया।


प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन ने कहा कि नशा समाज को विनाश की तरफ ले जा रहा है युवा वर्ग को जागरूक होने की आवश्यकता है। स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चौधरी ने नशा मुक्ति विषय पर युवाओं से अपनी जानकारी साझा की और कहा कि युवा वर्ग को विद्यार्थी स्तर पर ही नशे के दुरुपयोग की जानकारी दी जाए ताकि इस भयंकर बीमारी से बचा जा सके। नशे की वजह से ही नशे का आदि युवा स्वयं परिवार व समाज को नरक की तरफ धकेल रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि भारत को नशा मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। हमें अपने समाज में अपने से जुड़े नशे के लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
मुख्य वक्ता डॉक्टर सरनीत चोपड़ा, मनोवैज्ञानिक ने विद्यार्थियों को बड़े दिलचस्प तरीके से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से अपने आप को सशक्त बनाना चाहिए। नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने चाहिए तभी यह मुहिम सार्थक होगी। उन्होंने नशे के विभिन्न प्रकारों की भी जानकारी दी और उसे दूर रहने को कहा।


जिला प्रशिक्षण अधिकारी, पंचकूला श्री गंभीर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रस्तुत कार्यक्रम युवा रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी प्रोफेसर नीतू चौधरी और सदस्य प्रोफेसर स्वाति, डॉ गीता, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।
सेमिनार के अंतर्गत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिस में प्रथम पुरस्कार बीकॉम फाइनल की जसप्रीत ने हासिल किया । द्वितीय पुरस्कार बीए प्रथम वर्ष की शबाना और तृतीय पुरस्कार बी ए प्रथम वर्ष की लक्ष्मी ने हासिल किया।


निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और लेफ्टिनेंट यशवीर रहे। कार्यक्रम में युवा रेड क्रॉस स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट यशवीर ,लेफ्टिनेंट गुरप्रीत एनएसएस अधिकारी डॉ सरिता और प्रोफेसर सोनू ने विद्यार्थियों को कैंप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति जागरूकता पर अपनी कविता भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन

अलग-अलग श्रेणियों के तहत 183 केसों का किया निपटारा

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन आज कालका कोर्ट में किया गया। इस दौरान अलग-अलग श्रेणियों के तहत 183 केसों का स्थाई निपटारा कर एक लाख रूपए का जुर्माना सरकारी खजाने में जमा करवाया गया। माननीय न्यायाधीश डा. जितेंद्र कुमार, सिविल जज प्रथम श्रेणी की अदालत में सिविल मामलों के अलावा बैंक वसूली, राजस्व, दांपत्य विवाद, चैक बाउंस व ट्रैफिक चालान के केसों का बड़ी संख्या में निपटारा किया गया।


इस अवसर पर न्यायाधीश, डा. जितेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफल रहा और सभी तरह के मामलों का शांति व शौहार्दपूर्ण माहौल में निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का मकसद कोर्ट व दोनों पक्षों का समय बचाना भी है।
इस दौरान बड़ी संख्या में वादी व प्रतिवादी कोर्ट परिसर में पहुंचे और अपने-अपने केस निपटाने में उत्सुकता व संतुष्टि जाहिर करते नजर आए।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने खंड बरवाला में लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से गांव खंगेसरा, टोका और नग्गल में सामुदायिक कंेद्रों व बरसाती नाले का किया शिलान्यास

श्री गुप्ता ने टोका के सामुदायिक केंद्र का नाम शहीद धन सिंह कोतवाल के नाम पर रखे जाने की करी घोषणा

पंचकूला प्रदेश का 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने वाला बना पहला जिला

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नगर निगम द्वारा बनने वाले लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से खंड बरवाला के गांव खंगेसरा, टोका और नग्गल में सामुदायिक कंेद्रों व बरसाती नाले का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल भी उपस्थित थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने टोका के सामुदायिक केंद्र का नाम शहीद धन सिंह कोतवाल, 1857 की क्रांति के शहीद के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। उन्होने गांववासियों को सामुदायिक केद्र की बधाई दी व कहा कि इन सामुदायिक कंेद्रो के बनने से गांववासियों को शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों को गांव में ही करने का सुअवसर मिलेगा। इन सामुदायिंक के्रदों में लगभग 400 से 500 लोग मिलजुलकर विवाह शादी व अन्य कार्यक्रमों को सम्पन्न कर सकते है। श्री  गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हर मुख्यमंत्री ने अपने ही जिले रोहतक, सिरसा, भिवानी, हिसार को चमकाया। पंचकूला तो उन सरकारों में विकास के मामले में अपेक्षित ही रहा। उन्होने कहा कि कंेद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से बागडोर संभाली है, तब से 10 सालों में ही विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होने कहा कि आज पंचकूला प्रदेश का पहला 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने वाला जिला बन गया है, जबकि पूर्व की सरकारों में मात्र 7 से 8 घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जाती थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिले  के हर गावं में सामुदायिक केद्र बनवाए हैं और कुछ सामुदायिक केंद्रों पर काम चल रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के हर सामुदायिक केद्र का नाम शहीदों के नाम पर नामकरण किया गया है और उनकी जीवनी भी लगाई गई है ताकि युवाओं को उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुबार्नी के बारे में पता लग सके और युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो सके। उन्होने कहा कि सभी के लिए जीवन में सबके लिए बिजली, पानी, सडक, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा बहुत आवश्यक है। प्रदेश सरकार ने सभी को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाकर जिले व प्रदेश के लोगों के विकास में कोई कसर नही छोडी है। पंचकूला के सैक्टर- 15  और बरवाला में पीएम श्री स्कूल सीधे तौर पर कंेद्र द्वारा बेटियों के लिए स्थापित किए गए हैं और हर साल 2 करोड रूपये इन स्कूलों के विकास के लिए केंद्र सरकार से आते हैं।
उन्होने कहा कि एनएच-73  बनने के बाद खंड बरवाला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जुडने से जंहा लोगों को सुविधा हुई हैं वही विकास के  नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है।  2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में पक्षपात किया गया, परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास व हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। सेक्टर-23 निफ्ट, सेक्टर-26 में बहुतकनीकि मल्टी स्कील सेंटर तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयुष एम्स का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा हाल ही में सेक्टर-32 में मेडिकल काॅलेज की आधारशिला रखी गई है और इसके निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में 6000 करोड रुपये से भी अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं।
इस अवसर पर बरवाला के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला सचिव संजीव चैधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व चैयरमेन उमेश सूद, पाषर्द सतबीर चैधरी, सलीम खान, गांव बूंगा की सरपचं कविता चैधरी, सरपंच मीनू राणा, पहल सिंह, सुरेद्र कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा, संतोष रानी, रणबीर सिंह, जंग बहादुर सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप अलीपुर, सतीश कुमार, राजेद्र कुमार, राजकुमार, हरी राम, भूपेद्र राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय महाविद्यालय कालका में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव पलाश पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया

For Detailed

पंचकूला मार्च 9:  राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव पलाश पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।      
    कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
     प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं जिस पर विद्यार्थी अपनी कला और प्रतिभा को निखार सकते हैं। महाविद्यालय के कई विद्यार्थी इसी मंच पर अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। हम सबको इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास, नागरिक तथा सामाजिक कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है।


     वाणिज्य उत्सव पलाश डॉ वीरेंद्र अटवाल, डीन वाणिज्य विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर शीतल मंगला, प्रभारी कॉमर्स समिति के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मनाया गया।  


   विद्यार्थियों ने कुल 14 गतिविधियों में भाग लिया। कॉलाज मेकिंग में प्रथम पुरस्कार कोमल ,  द्वितीय पुरस्कार राजविंदर कौर और रेखा और तृतीय पुरस्कार रिदम ने प्राप्त किया। एड शो में प्रथम पुरस्कार टीम की सदस्य दीक्षा, महिमा और मानसी को मिला जबकि द्वितीय स्थान पर टीम के सदस्य प्रियांशु कोमल और हर्षित रहे और तृतीय स्थान पर टीम के सदस्य सुनैना ठाकुर, सुभाषिनी मनोहर और इंदु रही। बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में प्रथम पुरस्कार दृष्टि और मानसी,  द्वितीय पुरस्कार आरुषि और महिमा और तृतीय पुरस्कार रुकसाना और अनुराधा ने हासिल किया। रोल प्ले में प्रथम विजेता टीम ए कंज्यूमर अवेयरनेस रही। द्वितीय पुरस्कार टीम बी आर्टिकल 370 को प्राप्त हुआ। टैग लाइन में प्रथम पुरस्कार अनिकेत गिनी, द्वितीय पुरस्कार दीक्षा और तृतीय पुरस्कार मानसी ने हासिल किया। लोगो फॉर्मेशन में प्रथम पुरस्कार मानसी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार महिमा और तृतीय पुरस्कार पीयांशु ने हासिल किया। न्यू बिजनेस आइडिया में प्रथम पुरस्कार नमन ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार पीयांशु  और तृतीय पुरस्कार मनोहर को प्राप्त हुआ।


   इसी प्रकार क्विज  में प्रथम पुरस्कार नमन, हिमांशु और मनोहर , द्वितीय पुरस्कार हर्ष सचदेवा, अर्पित पांडे और हर्षित शर्मा और तृतीय पुरस्कार साहिल पटेल, अंश चौहान और अनुज को प्राप्त हुआ। बिजनेस मॉडल में प्रथम पुरस्कार पीयांशु, रोहित शर्मा, स्वर्ण सिंह और  विनय कुमार, द्वितीय पुरस्कार हर्षित शर्मा और दिवांशी जबकि तृतीय पुरस्कार रितेश लक्खी, करीना और रिदम को प्राप्त हुआ। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हार्दिक , द्वितीय स्थान  पारव गुप्ता  और तृतीय स्थान पर रवि रहे।नृत्य प्रतियोगिता में एम .कॉम द्वितीय वर्ष का ग्रुप पंजाबना प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर अदब मुटियारा और तृतीय स्थान पर हिमाचली ग्रुप और हरियाणवी ग्रुप रहा। 50 का फंडा में प्रथम पुरस्कार ऋतिक भारद्वाज, पारव गुप्ता और प्रियाव्रत, द्वितीय पुरस्कार दीपक और सुजीत  और तृतीय पुरस्कार महिमा और गौरव ने हासिल किया।
    वाणिज्य उत्सव वाणिज्य विभाग के सभी संकाय सदस्यों प्रोफेसर जसपाल, प्रोफेसर डॉ मनीषा, प्रोफेसर अंजना,डाक्टर रागिनी, प्रोफेसर आदेश, डॉ सुमन, डॉ राजीव ,प्रोफेसर स्वाति, प्रोफेसर सुरेश, प्रोफेसर नीतू चौधरी के संयुक्त प्रयासों से सफल हुआ।

https://propertyliquid.com