Posts

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

31 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन

For Detailed

 पंचकूला 7 जून       उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2026 के लिए आवेदन/नामांकन आमंत्रित किए

 गए हैं। आवेदन/नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर किए जा सकेंगे।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.07.2025 है।

उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार वीरता, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति, विज्ञान और प्रौ‌द्योगिकी, क्षेत्र में असाधारण योगदान करने वाले योग्य  उम्मीदवारों को प्रदान किया जाता है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत  संगोष्ठी आयोजित

पंचकूला 7 जून।

For Detailed

आज खण्ड रायपुर रानी के गाँव गढ़ी कोटाहा व प्यारेवाला में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत डा० सुरेन्द्र यादव, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकुला और डा० श्रीदेवी, संयोजिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकुला के मार्गदर्शन में किसान संगोष्ठी  आयोजित की गई। इन कार्यकमो में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, NDRI करनाल, NBAGR करनाल और भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, चण्डीगढ़ से पहुंचे अधिकारीयों एवं विशेषज्ञो द्वारा अपने अपने विभागो और संस्थानो से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी किसानो के साथ सांझा की। 

कार्यकमो के दौरान विशेषज्ञों द्वारा फसल प्रबन्धन, बागवानी, खादो के संतुलित प्रयोग, प्राकृतिक खेती, मृदा एवं जल संरक्षण, दुग्ध उत्पादन और पशुओ की नस्ल सुधार के बारे में किसानो को जागरुक किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने गॉव प्यारेवाला में स्वच्छ भारत मिशन ग्गप्रमीण के तहत स्थापित कम्युनिटि बायोगैस प्लांट का भी दौरा किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञो ने किसानो से आवाहन किया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 29.05.2025 से 12.06.2025 तक आयोजित किए जाने वाले कार्यकमो में बढ़ चढ़ कर भाग ले और कृषि से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में कृषि से सम्बन्धित सभी विभागो द्वारा एक ही स्थान पर किसानो को जानकारी प्रदान की जा रही है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विविध जन-जागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 7 जून- भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न रचनात्मक और सहभागी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। 

इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम है-“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”। यह थीम दर्शाती है कि योग केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि उसका संबंध समूचे ग्रह, पर्यावरण, समाज और समस्त जीव-जंतुओं के सामूहिक कल्याण से है, और यह योग के वैश्विक महत्व को रेखांकित करती है।

यह दिवस योग की प्राचीन भारतीय परंपरा का उत्सव है, जो शरीर, मन और आत्मा के समग्र स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्वभर में योग के महत्व और लाभों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर, मन, आत्मा और पर्यावरण के साथ संतुलन और समरसता का मार्ग है। 

आईडीवाई 2025 के अंतर्गत नियोजित प्रमुख गतिविधियाँ-

9 जून- हरित योग-

प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देने हेतु संस्थान परिसर में विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सहभागिता से यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय संतुलन का प्रतीक होगा, बल्कि यह संदेश भी देगा कि योग केवल शरीर का नहीं, प्रकृति का भी पोषण करता है।

 9 से 14 जून 2025- ऑनलाइन योग क्विज-

योग ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन योग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है और यह सभी आयु वर्ग के लिए खुली है। क्यूआर कोड स्कैन कर कोई भी नागरिक क्विज में भाग ले सकता है। सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल युवाओं को डिजिटल माध्यम से योग के सिद्धांतों से जोड़ने का प्रयास है।

11 जून 2025- जेल परिसर में आउटडोर योग कार्यक्रम-

योग को सुधारात्मक और मानसिक शांति के साधन के रूप में प्रस्तुत करते हुए, मॉडल जेल, चंडीगढ़ में पुरुष बंदियों के लिए विशेष कॉमन योगा प्रोटोकॉल अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित इस सत्र का उद्देश्य बंदियों में मानसिक संतुलन, अनुशासन, आत्म-निरीक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।

15 जून 2025- वॉकथॉन-

प्रातः 5 बजे, यवनिका गार्डन, सेक्टर 5, पंचकूला से स्वास्थ्य व सशक्त जीवनशैली के संदेश के साथ वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों, आयुर्वेद चिकित्सकों, आम नागरिकों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता रहेगी। वॉकथॉन के माध्यम से आमजन को दिनचर्या में योग, प्रातः भ्रमण एवं सक्रियता को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 21 जून 2025-मुख्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

21 जून 2025 को प्रातः 6ः30 से 8ः00 बजे तक, मल्टीलेवल पार्किंग क्षेत्र, एमडीसी सेक्टर 5 पंचकूला में मुख्य योग समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सामूहिक कॉमन योगा प्रोटोकॉल अभ्यास, योग विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, एवं वक्तव्य होंगे। यह कार्यक्रम नागरिकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों, चिकित्सकों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

संस्थान की यह पहल योग को एक जीवनशैली के रूप में स्थापित करने, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और एक स्वस्थ, संतुलित एवं पर्यावरणोन्मुख समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राज्य-पार टीबी देखभाल समन्वय को मजबूत करने के लिए पंचकूला में अंतर-राज्यीय बैठक की गई आयोजित

सीमा पार से आने वाले रोगियों के लिए टीबी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के बीच निर्बाध सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 6 जून- हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह की अध्यक्षता में आज अंतर-राज्यीय सीमा पार रेफरल समन्वय बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उच्च स्तरीय बैठक में सीमा पार से आने वाले रोगियों के लिए टीबी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के बीच निर्बाध सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस मौके पर नौ पड़ोसी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़ (यूटी) के प्रतिनिधियों/राज्य टीबी अधिकारियों ने अपने जिला नोडल अधिकारियों (डीएनओ) और हरियाणा के जिला टीबी अधिकारियों के साथ चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया।

 केंद्रीय टीबी प्रभाग की उप महानिदेशक डॉ. उर्वशी सिंह ने समन्वित प्रयासों की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि “टीबी रोगियों के पलायन से अकसर उपचार और पोषण तक पहुंच में देरी होती है। निर्बाध देखभाल सुनिश्चित करना एक साझी जिम्मेदारी है। राज्य की सीमाओं के कारण किसी भी टीबी रोगी को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।”

पोषण और निक्षय मित्र पहल

हरियाणा को निक्षय मित्र पहल में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना मिली। लगभग 7,000 स्वयंसेवकों ने पूरे राज्य में टीबी रोगियों को 2.13 लाख से अधिक पोषण टोकरियाँ वितरित की हैं। राष्ट्रव्यापी, 3 लाख से अधिक निक्षय मित्रों ने 32 लाख से अधिक खाद्य टोकरियाँ वितरित करने में योगदान दिया है – जो टीबी देखभाल में सामुदायिक समर्थन की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है।

सामुदायिक जुड़ाव और टीबी चैंपियन

निक्षय मित्रों और सामुदायिक प्लेटफार्मों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया।  डॉ. सिंह ने निरंतर प्रेरणा और सहायता के लिए टीबी चैंपियंस को व्यक्तिगत रोगियों के साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत डॉ. ब्रह्मदीप सिंह द्वारा दो व्यावसायिक पहल शुरू की गईं, जिसमें सिलाई स्कूल व कार्यालय प्रशासन और टैली पाठ्यक्रम शामिल है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कौशल विकास के माध्यम से टीबी रोगियों और उनके परिवारों के पुनर्वास का समर्थन करना है।

राजनीतिक प्रतिबद्धता

स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती सिंह राव की विशेषता वाले चार जागरूकता वीडियो जारी किए गए, जो हरियाणा के मजबूत प्रशासनिक संकल्प और टीबी मुक्त भारत के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करते हैं।

तकनीकी समीक्षा और एसओपी विकास

हरियाणा के राज्य टीबी अधिकारी डॉ. राजेश राजू द्वारा रेफरल और “स्थानांतरित-बाहर” रोगी समन्वय पर एक प्रस्तुति दी गई। एक खुले मंच ने प्रतिभागियों को आम चुनौतियों पर चर्चा करने और समाधान प्रस्तावित करने में सक्षम बनाया। अंतर-राज्य टीबी रोगी स्थानांतरण के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जल्द ही तैयार की जाएगी और सभी भाग लेने वाले राज्यों के साथ साझा की जाएगी।

बैठक का समापन 2025 तक टीबी मुक्त भारत की दिशा में सहयोगात्मक रूप से काम करने की एकीकृत प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि प्रशासनिक या भौगोलिक बाधाओं के कारण किसी भी मरीज को देखभाल से वंचित न किया जाए।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 6 जून-            श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया  शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।  
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in  पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

पंचकुला, 6 जून-

For Detailed


 उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में  जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती किरण द्वारा जिला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं शामिल हुई, उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त महोदया  द्वारा चलाई जा रही कई  गतिविधियों के बारे में भी जागरूकता प्रदान की गई।

1 सहेली प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई जिसमें प्रत्येक गर्भवती महिला के साथ एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशातथा एएनएम  को जोड़ा गया ,  ताकि उनका गर्भावस्था के समय पूरा ध्यान रखा जा सके और उन्हें उचित पोषण दिया जा सके।

 2 महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा एक मुहिम चलाई गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक खंड तथा प्रत्येक गांव में प्रभातफेरी  के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूक किया जा रहा है, तथा प्रत्येक व्यक्ति को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि भ्रूण हत्या करने और करवाने वाले के खिलाफ सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ-साथ यह जागरूकता प्रदान की गई की लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है।

3 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिन महिलाओं के पास बेटियां हैं उनका  कुआं पूजन भी करवाया जा रहा है ।

4 इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी लिया गया , तथा प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गांव में बेटियों को पढ़ने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए जिलावासी करे ऑनलाइन पंजीकरण-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

-आयुष विभाग ने शुरू की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया व टोल-फ्री नंबर +91-9501131800

For Detailed

पंचकूला, 06 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आगामी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह जिला में योग प्रोटोकॉल की पालना करते हुए गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयुष विभाग ने विशेष ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल और टोल-फ्री नंबर +91-9501131800 जारी किया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस पर लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी रहेगी और जन-जन तक योग का संदेश पहुंचेगा।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आयुष विभाग ने www.internationalyogadayhry.in विशेष पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में योग दिवस के आयोजन की व्यापक तैयारी करने और अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। खास तौर पर शिक्षण संस्थानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही जन-जागरूकता अभियान भी चलाने को कहा गया है ताकि आमजन योग दिवस पर आयोजित हो रही गतिविधियों में शामिल होते हुए योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

आयुक्त एवं सचिव अभिलेखागार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में शिकायतों की करी समीक्षा व सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का 15 दिन में निपटान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 6 जून- आयुक्त एवं सचिव अभिलेखागार अग्निशमन सेवाएं के महानिदेशक श्री शेखर विद्यार्थी ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।  

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों व अन्य शिकायतों का निपटान भी 15 दिनों में करें।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, डीडीपीओ विशाल पराशर, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) कालका स्थित बिटना में 6 जून से आरंभ दाखिला प्रक्रिया, 20 जून तक चलेगी

For Detailed

पंचकूला, 5 जून- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) कालका स्थित बिटना में सत्र 2025-26 हेतू दाखिला प्रक्रिया 6 जून से आरंभ हो रही है जोकि 20 जून तक चलेगी।
प्रधानाचार्या श्रीमती राजबाला वर्मा ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के लिए विभाग के द्वारा आवेदन हेतू पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ंकउपेेपवदण्पजपींतलंदंण्हवअण्पदध् 6 जून से ओपन कर दिया जाएगा। दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे विवरण पत्रिका, संस्थानो की सूची एवं संस्थानवार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। विभिन्न दाखिला चरणो में मैरिट एवं सीट अलाॅटमैंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी दाखिला वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जायेंगी। प्रार्थी अपने आवेदन हेतू संस्थान में आकर आवेदन कर सकता है अथवा विभाग की वैबसाईट ूूूण्ंकउपेेपवदेण्पजपींतलंदंण्हवअण्पद पर जाकर स्वयं भी दाखिला फार्म भर सकता हैं।
प्रधानाचार्या श्रीमती राजबाला वर्मा ने बताया कि संस्थान में कुल 5 व्यवसाय है जोकि कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए), कॉस्मेटोलॉजी ड्रेस मेकिंग, सिलाई प्रौद्योगिकी (2 इकाइयां), सतह अलंकरण तकनीक (कढ़ाई) हैं तथा संस्थान की 128 सीटों पर दाखिला किया जाएगा। प्रार्थी को आवास प्रमाण पत्र, आरक्षण/जाति प्रमाण पत्र, पिताविहिन या अनाथ का प्रमाण पत्र/ विधवा/ विधवा की संतान, एक्स सर्विसमैन / एक्स सर्विस मैन आश्रित, परिवार की आमदनी का प्रमाण पत्र, आवेदक बैंक पासबुक, आवेदक की फोटो अपलोड करने हैं तथा आॅनलाइन पेमेंट अदायगी के लिए पेटीएम/ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी हैं।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं, ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। आई0 टी0 आई में आने जाने के लिए पंचकूला व कालका से बस की सुविधा उपलब्ध हैं जिसमे लडकियों/महिलाओं का बस पास फ्री बनाया जाता हैं।
छात्राओं को वार्षिक 1000 रुपये की फ्री टुलकिट की राशि प्रदान की जाती है। छात्राओं को वार्षिक 2500 रुपये की एकमुस्त राशि प्रदान की जाती है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी- उपायुक्त

सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 5 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में कृष्णा कुमारी निवासी पंचकूला की पानी का मीटर अपने नाम न होने की शिकायत पर एचएसवीपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आज जिला के 24 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com