Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*नोटिफिकेशन के साथ ही शुरू हुई लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया: श्री यश गर्ग*

*सुविधा एप पर आॅनलाइन नामांकन भरने उपरांत हार्ड प्रति संबंधित आरओ को करवानी होगी जमा – जिला निर्वाचन अधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 29 अप्रैल-  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रिटर्निंग अधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जारी शैड्यूल अनुसार 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन हो गया, नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन प्रकिया शुरु हो गई है। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन अंबाला में आरओ के पास होगा। 

   डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग ने बताया कि जिला के 01-कालका विधानसभा क्षेत्र व 02-पंचकूला विधानसभा अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया तथा आज से सोमवार 6 मई तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे।     

   उन्होंने बताया कि मंगलवार 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी जबकि गुरूवार 9 मई को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। 25 मई को मतदान होंगे तथा मंगलवार 4 जून का मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।

     जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो उसे सुविधा एप पर आॅनलाइन फार्म भरने उपरांत उसकी हार्ड प्रति संबंधित आरओ को जमा करवानी होगी। चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम तीन बार खर्चा रजिस्टर चैक करवाना जरूरी है। सभी राजनीतिक दल/चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थी सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रचार के दौरान जो भी बैनर पोस्टर आदि प्रिंट करवाए उस पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम व पता सहित छपवाने वाले का भी ब्योरा हो। अगर इस मामले में अवहेलना की गई तो आयोग की गाइडलाइन के अनुसार  कार्यवाही की जाएगी।

   श्री यश गर्ग ने बताया कि नामांकन पत्र उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं। एक उम्मीदवार को नामांकन पत्र जमा करवाने आते समय अधिकतम तीन वाहनों की अनुमति होगी और कार्यालय की 100 मीटर परिधि में वाहन खड़े करने होंगे। उम्मीदवार सहित आरओ कार्यालय में अधिकतम 5 व्यक्तियों की प्रविष्टि की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने के अंतिम एक घंटा अर्थात 2 बजे के बाद की वीडियोग्राफी बिना एडिटिंग के निरंतर की जाएगी। पीठासीन अधिकारी वीडियोग्राफी व सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखेंगे।  

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सिक्योरिटी जमा करानी होती है। लोकसभा चुनाव के लिए यह राशि 25 हजार रुपए है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए यह राशि आधी होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिक्योरिटी राशि रिटर्निंग अधिकारी के सामने या तो नकद या फिर भारतीय रिजर्व बैंक या ट्रेजरी में जमा करानी होगी। चैक या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सिक्योरिटी राशि स्वीकार्य नहीं है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य की मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के लिए एक प्रस्तावक तथा अन्य सभी उम्मीदवारों व दूसरों राज्यों की मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के लिए 10 प्रस्ताव होने चाहिए। प्रस्तावक संबंधित लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए।

    श्री यश गर्ग ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले एक अलग बैंक खाता खुलवाना होगा और चुनाव से संबंधित खर्च केवल इसी खाते के माध्यम से किया जाएगा। सभी बैंको को निर्देश दिए जा चुके है कि वह चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग खाता खोलने के लिए प्रत्येक बैंक मे अलग काउंटर की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों/चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को रैली/जनसभा, लाऊड स्पीकर व वाहन इत्यादि की अनुमति के लिए जिला स्तर व एआरओ स्तर पर सिंगल विंडो स्थापित करवा दी गई है। इन चीजों के लिए सभी को अनुमति लेना जरूरी है। अगर कोई बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करता पाया गया तो चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कोई भी राजनीतिक दल/चुनाव लडने वाला अभ्यर्थी रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर खर्चा रजिस्टर जमा करवाना होगा।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ की प्रस्तुति प्रख्यात शायर एवं गीतकार डाॅ. इरशाद कामिल से रू-ब-रू

For Detailed

पंचकूला 28 अप्रैल: हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ द्वारा आज अकादमी सभागार, पंचकूला में अकादमी के मासिक कार्यक्रम रू-ब-रू की शानदार शुरूआत की गई। रू-ब-रू कार्यक्रम में राजेश खुल्लर, मुख्य प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री, हरियाणा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष वरिष्ठ चिंतक प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथ, राजेश खुल्लर, मुख्य प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री, हरियाणा व विशिष्ट अतिथि अनुराग अग्रवाल, प्रधान सचिव, चुनाव विभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके गई। रू-ब-रू के लिए आमन्त्रित प्रख्यात शायर तथा चर्चित फिल्म गीतकार डाॅ. इरशाद कामिल का रू-ब-रू वरिष्ठ पत्रकार शायदा तथा प्रोफेसर डाॅ. गुरमीत द्वारा किया गया।
​डाॅ. इरशाद कामिल ने कहा कि वक्त अच्छे और बुरे काम को अपने आप अलग कर देता है। उन्होंने कहा कि कबीर और रूमी (ईरान) की कविता का स्वर एक था, जबकि उस समय इंटरनैट जैसा माध्यम नहीं था। उनका कहना था कि गीतकारी मेरा काम है और शायरी मेरी मोहब्बत है। सभी शायरी अपने लिए ही करते हैं, लेकिन वह व्यक्ति की न रहकर समष्टि की हो जाती है। मोहब्बत का पैगाम देते हुए उन्होंने कहा: पेड़ हमने प्यार का लगाना है कामिल जरूर, फल आ गए तो ठीक है, वो ना फले तो ना फले। आग का दरिया धीरे-धीरे कतरा भी हो सकता है, साथ तुम्हारे रहने वाला तन्हा भी हो सकता है।
​इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश खुल्लर ने अनेक उर्दू शायरों के कलाम का उल्लेख करते हुए कहा कि फिल्मी दुनिया एक अलग बाजार है। इस दौर में भी शायरी, बाॅलीवुड सब था। उन्होंने भी एक शे’र कुछ इस तरह ब्यां किया: कुछ इस तरह ज़िन्दगी ने दिया है हमारा साथ, जैसे निभा रहा हो कोई अपने रकीब से।


​अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष, प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अकादमी द्वारा मासिक रू-ब-रू कार्यक्रम की शानदार शुरुआत के लिए डाॅ. चन्द्र त्रिखा, निदेशक, उर्दू प्रकोष्ठ को बधाई देते हुए कहा कि हमें फिल्मी साहित्य को भी साहित्य की मुख्य धारा में लाना होगा।
डाॅ. माधव कौशिक, अध्यक्ष, केन्द्रीय साहित्य अकादमी ने कहा कि कविता कविता है उसमें कहीं भी संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। फिल्मी चकाचैंध में शायर की किताबें गायब हो जाती हैं। समाज की संकीर्णता को साहित्य ही खत्म कर सकता है।
हरियाणा सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हम सबको अपनी जीवन धारा में साहित्य एवं संस्कृति को जरूर सम्मिलित करना चाहिए। साहित्य का काम केवल मनोरंजन नहीं है, वह समाज को दिशा एवं मार्गदर्शन भी देता है। अकादमी के हिन्दी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक, डाॅ. धर्मदेव विद्यार्थी ने इरशाद कामिल का अभार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजेश खुल्लर, श्री अनुराग अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
डाॅ. चितरंजनदयाल सिंह कौशलन, निदेशक, संस्कृत प्रकोष्ठ ने ट्राई सिटी से पधारे सभी लेखकों का आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि अकादमी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
इस अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती कला रामचन्द्रन, हरबंस सिंह, रेखा मित्तल, सीमा गुप्ता, विजय कपूर, संगीता बैनीवाल, डी.पी. एस. बैनीवाल, डाॅ. तरूणा सहित अनेक वरिष्ठ लेखक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. चन्द्र त्रिखा, निदेशक, उर्दू प्रकोष्ठ ने किया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

तीसरी बटालियन, लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट ने चंडीमंदिर छावनी में बड़ी भव्यता के साथ मनाई अपनी रजत जयंती

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

यह इकाई भारतीय सेना की बेहतरीन पर्वतीय युद्ध विशेषज्ञ इकाइयों में से एक है

For Detailed

पंचकुला 28 अप्रैल: तीसरी बटालियन , लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट, जिसे ज़ेडांग सुम्पा के नाम से भी जाना जाता है, ने चंडीमंदिर छावनी में अपनी रजत जयंती बड़ी भव्यता के साथ मनाई। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने लेफ्टिनेंट जनरल एमकेएस कटियार, एवीएसएम जीओसी-इन-सी मुख्यालय पश्चिमी कमान के साथ बटालियन की रजत जयंती ट्रॉफी का अनावरण किया।

तीसरी बटालियन, लद्दाख स्काउट्स को मूल रूप से 1948 में नुब्रा गार्ड्स के रूप में स्थापित किया गया था, बटालियन वर्ष 2000 में अपने वर्तमान स्वरूप में आई, तब से यह इकाई भारतीय सेना की बेहतरीन पर्वतीय युद्ध विशेषज्ञ इकाइयों में से एक बन गई है। पिछले ढाई दशकों में, यूनिट ने सीमाओं और भीतरी इलाकों में विभिन्न अभियानों के दौरान सिविल अथॉरिटी के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता के रूप में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।

कार्यक्रम के दौरान तीसरी बटालियन , स्काउट्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशीष मोहंती और पश्चिमी कमान में नागरिक सैन्य मामलों के सलाहकार कर्नल जसदीप संधू ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का गर्मजोशी से स्वागत किया। सेना कमांडर मुख्यालय पश्चिमी कमान ने यूनिट की सराहना की और इसके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं ।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला की तीनों मंडियों में 32621 मीट्रिक टन गेहूं व 654 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 32621 मीट्रिक टन गेहूं और 654 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 649 मीट्रिक टन सरसों और 17066 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 32621 मीट्रिक टन गेहूं में से 15421 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 16250 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 654 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 56 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 51 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 17066 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 8000 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 8650 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 416 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में एल्यूमिनी मीट मिलाप -2024 का रंगारंग आयोजन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 28: श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में एल्यूमिनी मीट मिलाप 2024 का रंगारंग आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय कालका से पढ़ी हुई जस्टिस राज राहुल गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


एलुमनी मीट में पास आउट विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादों व अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा आयोजित एलुमनी मीट की प्रशंसा की। सभी ने कहा कि यह सिर्फ हमारा कॉलेज ही नहीं, हमारा परिवार है, यहीं से शिक्षा और संस्कार प्राप्त करके हम जीवन में सफल हो पाए हैं। यहां के पूर्व विद्यार्थी विभिन्न पदों पर आसीन है। कुछ विद्यार्थी फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।


प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज हमेशा अपने पूर्व विद्यार्थियों को याद करता रहेगा तथा यह आशा भी व्यक्त की सभी पूर्व विद्यार्थी तन व मन से सहयोग करते रहेंगे।

https://propertyliquid.com/properties/dlf-the-valley-orchard-in-panchkula-haryana/


महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हार्दिक, नेहा, काजल, रवि और बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी शुभम ने हे राम और हरे रामा हरे कृष्णा धुन पर समूह सितार वादन प्रस्तुत किया। बीए प्रथम वर्ष की चासना ने सालोना सा सज्जन है एक मैं हूं गायन गाया। बीए तृतीय वर्ष के रवि ने कव्वाली प्रस्तुत की। हार्दिक ने गजल प्रस्तुत की। बीए प्रथम वर्ष की शबाना, प्रीति, आंचल और वीना ने गिद्दा प्रस्तुत किया। डॉ पूनम रानी और प्रोफेसर जगपाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


प्रस्तुत कार्यक्रम एल्यूमिनी मीट की आयोजन कमेटी डॉक्टर गीतांजलि, डॉक्टर नीरू शर्मा, प्रोफ़ेसर गीता, प्रोफेसर सोनू , प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत नैंसी, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता, डॉक्टर शबनम अरोड़ा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। एलुमनी मीट के सदस्य एडवोकेट विजय बंसल, श्री हरमेल सिंह, श्री जितेंद्र, श्री अरुण कुमार, श्री संजीव बंसल और डॉक्टर रामचंद्र हैं। समस्त महाविद्यालय का वातावरण बहुत उत्साह पूर्ण रहा।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*पंचकूला की तीनों मंडियों में 31654 मीट्रिक टन गेहूं व 639 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 31654 मीट्रिक टन गेहूं और 639 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 15445 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 31654 मीट्रिक टन गेहूं में से 14804 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हैफ़ेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 15900 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से और 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हैफ़ेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।

    

    इसी प्रकार 639 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 41 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई।         

     उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 15445 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 7412 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 7617 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 416 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*राजकीय महाविद्यालय कालका में “मतदान का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन*

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 27: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से “मतदान का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 

    कार्यक्रम में एसडीएम कालका श्री लक्षित सरीन और तहसीलदार विवेक गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

   एसडीएम लक्षित सरीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपना वोट देने का हक होता है और हर व्यक्ति को अपना वोट देना चाहिए। मतदान देश के हर नागरिक को करना चाहिए। मतदान प्रक्रिया में भाग लेना देश के हर नागरिक का मुख्य कर्तव्य है। 18 वर्ष से ऊपर का हर व्यक्ति मतदान कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 

   प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हमारा एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने “मतदान का महत्व” विषय पर पोस्टर बनाए और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शबाना रही, द्वितीय स्थान पर विधान और तृतीय स्थान पर सिमरन अटवाल रही। सांत्वना पुरस्कार सान्या राघव को दिया गया। 

    भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हरेंद्र कुमार , द्वितीय स्थान पर काजल और तृतीय स्थान पर शबाना रही । सांत्वना पुरस्कार वंशिका को दिया गया। एसडीएम कार्यालय की तरफ से विजेता विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम विजेता विद्यार्थी को 1100 रुपए , द्वितीय विजेता को 1000 रुपए , तृतीय विजेता को 700 रुपये और सांत्वना पुरस्कार में 500 की राशि प्रदान की गई। विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार दोनों प्रदान किए गए। 

  यह कार्यक्रम इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ गुलशन कुमार, सदस्य प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर सुनीता चौहान, प्रोफेसर सरिता और सहायक प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

*पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की करी जाएगी सुनवाई*

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को सुबह 11 से 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। 

   उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

       उन्होंने कहा की उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए किए गए सभी आवश्यक प्रबंध-उपायुक्त यश गर्ग*

*सभी व्यापारिक संगठनों, भटठा यूनियन, पोल्ट्री फार्म को अपनी अपनी संस्थाओं में कार्यरत श्रमिकों को गर्मी व लू से बचाव हेतु इंतजाम करने के दिए गए हैं निर्देश*

*वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए खोदे गए हैं तालाब*

पंचकूला, 26 अप्रैल- उपायुक्त श्री यश गर्ग ने बताया कि जिला में हीट वेव की स्थिति से निपटने के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। 

    उन्होने बताया कि जिला के अतंर्गत आने वाले सभी व्यापारिक संगठनों, भटठा यूनियन, पोल्ट्री फार्म को अपनी-अपनी संस्थाओं पर श्रमिकों को गर्मी व लू से बचाने हेतु इंतजाम करने और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कार्यस्थलों पर फर्स्ट ऐड का इंतजाम करना भी अनिवार्य है। उन्होने बताया कि स्वास्थय विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर संस्थानों/श्रमिकों को हीट वेव से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

 उपायुक्त ने बताया कि जिला पंचकूला में बिड शिकारगाह व खौल हाय रायतन दो वन्य प्राणी विहार हैं। बिड शिकारगाह वन्य प्राणी विहार में वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए 8 तालाब खोदे गए हैं और 4 पक्के जलाशय हैं। इसके अलावा टयूबवैल के द्वारा पाईपलाईल के माध्यम से बडे व छोटे तालाबों में वन्य प्राणियों के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खौल हाय रायतन वन्य प्राणी विहार में वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए 10 तालाब खोदे गए हैं। 

 उन्होने बताया कि मोरनी- पिंजौर वन मंडल, कार्यालय के फिल्ड अमले द्वारा वनों में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए है । प्रत्येक बीट में दो-दो फायर प्रौटैक्शन वाचर तैनात किए गए है। जंगलों में अधिक से अधिक पौधारोपण का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें जंगली जीव जंतुओं के लिए फलदार पौधे भी लगाए गए है। उन्होने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसाईटी पंचकूला शाखा द्वारा शीघ्र ही औद्योगिक ईकाईयों और स्कूल व महाविद्यालयों में प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षण के दौरान श्रमिकों और बच्चों को हीट वेव के बारे में जागरूक किया जाएगा। रेडक्रास सोसाईटी द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए जिला में कार्यरत सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। 

 श्री यश गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एसी/कूलर के साथ साथ पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक की सभी स्वास्थ्य सुविधांओं पर एंबुलैंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होने बताया कि सभी स्वास्थ्य केद्रों में प्र्याप्त मात्रा में दवाईयों, ओआरएस पैकेटस, तरल पदार्थ और आइस पैकेटस उपलब्ध करवाए गए हैं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*पंचकूला की तीनों मंडियों में 30654 मीट्रिक टन गेहूं व 639 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद*

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 30654 मीट्रिक टन गेहूं और 639 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 14421 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 30654 मीट्रिक टन गेहूं में से 14154 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 15600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 900 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 639 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 41 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 14421 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 7005 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 7000 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 416 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com