Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लघु सचिवालय के सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*राजनैतिक दल चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना कर चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने में करें सहयोग – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*स्कूल, काॅलेज और धार्मिक स्थलों पर चुनाव संबन्धी प्रचार-प्रसार करने पर रहेगा प्रतिबंध – जिला निर्वाचन अधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें और चुनावों को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने में प्रशासन व निर्वाचन आयोग का सहयोग करें। 

    उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान आज लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

    श्री सुशील सारवान ने बताया कि 25 अप्रैल 2024 तक नये मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए आवेदन लिये जाएंगे। पात्र द्वारा व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर स्वयं आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 1-कालका और 2-पंचकूला में चुनावी रैली/जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किये गए हैं। इन निर्धारित स्थानों पर उम्मीद्वारों द्वारा संबन्धित रिट्रर्निंग अधिकारी से अनुमति लेने के बाद जनसभा/रैलियों का आयोजन किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्कूल, काॅलेज और धार्मिक स्थल पर चुनाव संबन्धी प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी रेस्ट हाउस/बंगले का प्रयोग चुनाव संबन्धी बैठक के लिए नहीं किया जा सकेगा। 

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के लिए संबन्धित रिट्रर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी आवश्यक है। उन्होंने बताया की उम्मीद्वारों द्वारा छपवाई जाने वाली प्रचार सामग्री पर छपाई की मात्रा, छापने वाली प्रिंटिंग प्रैस का पता सामग्री पर दर्शाना होगा। चुनाव के दौरान प्रयोग होने वाले टैंट और टैंट के अन्य सामान की दरें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया की जिला स्तर पर राजनैतिक दलों द्वारा प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया पर किये जाने वाले खर्च का आंकलन डीएवीपी द्वारा निर्धारित दरों के अनुरूप किया जाएगा। चुनाव के दौरान सभी प्रकार की अनुमति के लिए आॅनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और अनुमति भी आॅनलाइन सुविधा एप के माध्यम से प्रदान की जाएगी। 

   श्री सुशील सारवान ने बताया कि चुनावों के दौरान निगरानी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। लघु सचिवालय के नए भवन के रूम नंबर 6 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के कैंप कार्यालय की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में की गई है। 

    उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 1-कालका के मतदान केन्द्र नंबर 108, 126 व 127 और 2-पंचकूला के मतदान केन्द्र नंबर 15, 52 व 129 में 1500 से ज्यादा मतदाता होने के कारण इन बूथों के साथ दूसरे बूथ बनाए गए है। जिनका बूथ नंबर उसी नंबर के साथ (क) लगाकर तैयार किया गया है और स्थान भी उसी बिल्डिंग में निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने दलों के बूथ लेवल असिस्टेंट की नियुक्ति करें और चुनाव को संपन्न करवाने में सहयोग करे। 

   इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका लक्षित सरिन, नगराधीश मन्नत राणा,

 बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, राजेन्द्र नौनिवाल व सतपाल गुप्ता, आम आदमी पार्टी से साहिब दीन, सुरेन्द्र व जगमोहन, कांग्रेस से रविन्द्र रावल, इंडियन नेशनल लोकदल से जिलाध्यक्ष शहरी मनोज अग्रवाल, एससी सेल जिलाध्यक्ष मुनीष व सतीश कुमार, जननायक जनता पार्टी महासचिव ईश्वर सिंहमार व प्रीतम सिंह उपस्थिति रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Department of Indian Theatre organises a National Seminar on “Theatre: Indispensable in the Digital Age”

Chandigarh March 17, 2024

For Detailed

Celebrating the World Theatre Day, the Department of Indian Theatre, Panjab University Chandigarh organised a National Seminar on “Theatre: Indispensable in the Digital Age”. Shri Chittaranjan Tripathy, Director, National School of Drama, New Delhi graced the occasion with his keynote address. Professor Y.P. Verma, Registrar, Panjab University also graced the event with his presence. Director Abhishek Sharma of The Tagore Theatre, Chandigarh (an Alumni of the Department) was also present among the dignitaries. The seminar was organised under the patronage of the Hon’ble Vice Chancellor Professor Renu Vig and the leadership of Dr. Navdeep Kaur, Chairperson, Department of Indian Theatre, Panjab University.

While delivering his inaugural address, Professor Y.P. Verma said “It is always a pleasure to witness a production by the Indian Theatre Department. One transcends to another world while entering the department.” He went on and added, “We often overlook the importance of Theatre and Arts when we talk about our cumulative development and this seminar is an important effort to rectify this error.”

During his keynote address, Shri Chittaranjan Tripathy said “India has always been the land of advancements in science and arts for many millennia but it’s unfortunate that Indian Theatre is often overlooked while talking about Modern and Contemporary Theatre.” He further said “Realism in drama is not concept born in the western hemisphere, on the contrary it is born in the Indian Subcontinent long before the West picked it up.”

Following a vibrant interaction between the students and Mr Tripathy, Dr Navdeep Kaur delivered the concluding remarks and said “Theatre in the digital era remains as the Art-form that truly touches the Human Consciousness. It is the bearer of all the other art-forms combined and fused into one to make a discipline that transcends the many boundaries of our existence.”

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गठित कमेटी ने  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्वेनजर  चंडीगढ रेलवे स्टेशन,  चंडी मंदिर, कालका रेलवे स्टेशन व एरोड्रम पिंजौर का किया दौरा

For Detailed

चुनाव  के दौरान आपतिजनक सामग्री व नकदी की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए रेलवे पुलिस व हरियाणा पुलिस को कडी निगरानी करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 15 मार्च उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान के निर्देशानुसार गठित कमेटी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्वेनजर आज  चंडीगढ रेलवे स्टेशन,  चंडी मंदिर, कालका रेलवे स्टेशन व एरोड्रम पिंजौर का दौरा किया। नोडल अधिकारियों की कमेटी ने चुनाव  के दौरान आपतिजनक सामग्री व नकदी की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए रेलवे पुलिस व हरियाणा पुलिस को कडी निगरानी करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त द्वारा गठित टीम में आयकर विभाग की सहायक आयुक्त देविना वर्धन आईआरएस, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगराधीश मन्नत राणा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर को नोडल अधिकारी लगाया गया है।

टीम ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही लोकसभा चुनाव करवाए जाने  हैं। लोकसभा चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के नागरिक बिना किसी लोभ, लालच, प्रलोभन  और निडर होकर मतदान करे। इस कडी में आज रेलवे स्टेशन, चंडीगढ, चंडी मंदिर रेलवे स्टेशन व कालका रेलवे स्टेशन, एरोड्रम पिंजौर पर रेलवे पुलिस के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान  नकदी, सोना, चांदी के  आभूषण की सप्लाई पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए ताकि मतदान के दौरान इनका दुरूपयोग न हो।
इसके उपरांत नोडल अधिकारियों की टीम ने एसडीएम ऑफिस कालका में विभिन्न बैंकर्स के साथ भी बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए विस्तार से जानकारी संाझा की। टीम ने बैंकर्स को बडे लेन देन पर कडी निगरानी रखने व इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी से सांझा करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 18 और 26 मार्च को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  
  उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 18 और 26 मार्च को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।
  उन्होंने कहा की  निगम ने उपभोक्ताओं से अपील की है की वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 18 और 26 मार्च को  यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1: 30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का हुआ समापन

For Detailed

पंचकूला मार्च 15: श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ।  
      समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में जहां अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर भी मिलता है।  खेल व्यक्ति के मानसिक एवं  शारीरिक विकास के लिए  जरूरी है। खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती है। साथ ही खेल से हम स्वस्थ जिंदगी जी सकते हैं। खेल के मैदान में सच्ची ताकत, विजय और साहस की जरूरत होती है। खेल में न केवल शरीर की बल्कि मन की शक्ति और आत्मविश्वास का भी महत्व होता है। खेल सच्ची विजय का मार्गदर्शक होता है, जो हमें मेहनत, संघर्ष और समर्पण का महत्व सीखाता है। खेल में हमारा व्यक्तित्व बनाने की शक्ति होती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। स्वास्थ्य के लिए खेलना हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
    फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट में  प्रथम स्थान पर सीआरएम जाट कॉलेज हिसार की टीम ,  द्वितीय स्थान पर आरपीएस डीसी कॉलेज महेंद्रगढ़  और तृतीय स्थान पर डीजीसी गुरुग्राम की टीम विजयी रही। विजेता विद्यार्थियों की टीम को ट्रॉफी, नगद और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रस्तुत टूर्नामेंट शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में खेला जा रहा है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

विश्व उपभोक्ता दिवस पर वाणिज्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 15 मार्च :  राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, पंचकूला के वाणिज्य विभाग ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया, जिसमे वाणिज्य विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जिसमें उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला गया ।
   प्राचार्य यशपाल सिंह ने छात्रों की प्रदर्शन की सराहना की,और उपभोक्ता जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राध्यापिका प्राची गोयल द्वारा किया गया था । इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के हेड  कृष्णा उप्पल, के साथ वाणिज्य विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

महिलाओं का स्वस्थ होना आज के समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है  :-प्राचार्य यशपाल सिंह

For Detailed

पंचकूला 15 मार्च : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में महिला प्रकोष्ठ और होमसाइंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  “हार्मोन और महिला स्वस्थ ” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे डॉ  प्रमिला धर्मशक्तू ने मुख्य वक्ता ने शिरकत की।
   उन्होंने कहा कि महिलाओं में हॉर्मोंस असंतुलित होने के कई कारण हैं जैसे खराब लाइफस्टाइल, न्यूट्रिशन की कमी, एक्सरसाइज न करना, तनाव, पीसीओडी, थायरॉइड, ओवेरियन फेलियर मुख्य हैं।
   आमतौर पर माना जाता हैं कि हॉर्मोन असंतुलन मेनोपॉज के बाद होता है, जबकि यह पूरी तरह गलत है। कई महिलाएं सारी उम्र हॉर्मोन असंतुलन से परेशान रहती हैं। आधुनिक जीवनशैली और खानपान से जुड़ी आदतों में बदलाव के कारण महिलाएं हॉर्मोन असंतुलन की शिकार पहले की तुलना में अब ज्यादा हो रही हैं। जंक फूड और दूसरे खाद्य पदार्थों में कैलरी की मात्रा तो बहुत ज्यादा होती है लेकिन पोषक तत्वों की मात्रा काफी कम होती है। इससे शरीर को जरूरी विटामिन, मिनरल, प्रोटीन और दूसरे पोषक तत्व नहीं मिल पाते। कॉफी, चाय, चॉकलेट और सॉफ्ट ड्रिंक आदि के ज्यादा सेवन के कारण भी बहुत सारी प्रॉब्लम सामने आ रही है।
    स्टूडेंट  को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री यशपाल सिंह ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति हमे बहुआयामी दृष्टिकोण  अपनाने की आवश्यकता है। हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में महिलाओं को सिर्फ इसकी ज़रूरत नहीं है, बल्कि वे इसकी हकदार हैं।हमे यह सुनिश्चित करना होगा है कि महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हों। इसमें न केवल चिकित्सा सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं तक उनकी पहुंच शामिल हो, बल्कि आवश्यक दवाओं और उपचारों तक पहुंच भी शामिल है। यह सुनिश्चित करने से उनके लिए स्वस्थ रहना और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचना आसान होगा।
   कार्यक्रम के अंतिम सत्र में डॉ प्रमिला धर्मशक्तू द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों का  जवाब दिया ।इस अवसर गृह विज्ञान विभाग की मुखिया डॉ वंदिता शर्मा, डॉ सविता राणा,डॉ प्रेम,डॉ नीलम रोहिला, अंजू जिंदल ,डॉ नीलम कुमारी,डॉ अर्चना के साथ साथ महिला प्रकोष्ठ  की सदस्य  डॉ पूजा,डॉ शीतल,डॉ मीनू,डॉ शैलजा कुमारी,डॉ रेखा पुनिया उपस्थित रही ।मंच का संचालन प्राध्यापिका कुसुम द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 22 मार्च तक किया जा सकता है ऑनलाइन पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च: इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 मार्च को रात 12:00 बजे तक किया जा सकता है।
      सेना भर्ती कार्यालय अंबाला के भर्ती निदेशक कर्नल बीएस बिष्ट ने बताया कि इच्छुक युवाओं से आग्रह किया गया है कि वह समय रहते अपना पंजीकरण करवा ले।  पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करें, क्योंकि अंतिम दिन अधिक भीड़ होने की स्थिति में युवाओं को दिक्कतें हो सकती हैं।
    निदेशक ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया पुरुष वर्ग में अग्निवीर(तकनीकी) अग्निवीर (लिपिक)/स्टोर कीपर (तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेडमैन) के लिए आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को पंजीकरण में कोई कठिनाई आती है तो भर्ती कार्यालय अंबाला से संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 97 लाख रूपये की लागत से सडकों के सुदृढीकरण और मरम्मत के कार्य का विधिवत रूप से किया शुभारंभ

नगर निगम द्वारा  दोनों कार्य  जुलाई 2024 तक होंगे पूरे, लोगों का आवागमन होगा और सुगम

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वार्ड नंबर 2 में लगभग 97 लाख रूपये की लागत से  सिंह द्वार से गुरूद्वारा तक की सडकों के सुदृढीकरण के साथ -साथ सामुदायिक केंद्र एमडीसी के सामने बिटुमिन कंक्रीट बिछाने के कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल और पाषर्द सुरेश वर्मा भी उपस्थित रहे।
नगर निगम द्वारा इन दोनों कार्यो को जुलाई 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। सडकों के सुदृढीकरण और मुरम्मत से लोगों को आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा में सडकों के सुदृढीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि 21.71 करोड़ रुपये की लागत से 38.08 किलोमीटर लंबी 34 सड़कों के रिकारपेटिंग का कार्य शुरू हो चुका है जो आगामी लगभग 3 महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की सडकों की मुरम्मत के  लिए 25 करोड रूपये की राशि स्वीकृत की गई  है।
   उन्होने कहा कि एनएच-73  के बनने के बाद पंचकूला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जुडने से जहां लोगों को सुविधा हुई है वही विकास के नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है।  2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में भेदभाव किया गया, परंतु पिछले साढे नो वर्षो में पंचकूला विधानसभा में 5500 करोड रूपये के विकास कार्य हो चुके हैं।
   श्री गुप्ता ने कहा कि वह पंचकूला के नागरिक होने के नाते पंचकूलावसियों की सभी समस्याओं से भली भांति परिचित है और उनका समाधान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। उन्होने कहा कि लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए  बिजली, पानी, सडक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। उन्होने कहा कि 2014 से पूर्व गांवों में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी परंतु आज गांव के साथ- साथ शहर और ढाणियों  में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए 50 नए टयूबवैल लगाए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की हुई है। सिविल अस्पताल सैक्टर- 6 में बैड क्षमता 100 से बढकर 500 हो गई है और यंहा सीटी स्कैन, कैथ लैब, डायलसिस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद सुनित सिंगला, जिला उपाध्यक्ष वंदना गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख नवीन गर्ग, तरसेम गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर बैठक की करी अध्यक्षता

मेले के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

नवरात्र मेला में प्रदेश के साथ- साथ देशभर से माता के दर्शन के लिये आएंगे लाखों श्रद्धालु – उपायुक्त

व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 स्थानों पर लगाए जाएंगे पुलिस नाके – श्री सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च – उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के आयोजन को लेकर आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबन्ध पूरे करने के निर्देश दिये।
श्री सुशील सारवान ने कहा कि चैत्र नवरात्र मेला में प्रदेश के साथ- साथ देशभर से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिये आते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध मेला से पूर्व किये जाये ताकि एक व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों की माता मनसा देवी में आपार आस्था है और अनेक श्रद्धालु नगें पांव और दंडवत से माता के दर्शन करते है। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को सिंह द्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक आवश्यकतानुसार सड़कों का पैचवर्क और मरम्मत का कार्य करने के निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि श्राईन बोर्ड द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और निशक्त जनों के लिये माता के दर्शन करने की उचित व्यवस्था की जाए।
      उपायुक्त ने बताया कि मेला की व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 स्थानों पर पुलिस नाका लगाया जाएगा। मेला स्थल को तीन जोन में बांटा जाएगा। मेला परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। पार्किंग व अन्य स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। हर जोन में डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा। उन्होेंने निर्देश दिये कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के इस्तेमाल पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया जाए।
श्री सुशील सारवान ने निर्देश दिये कि मेले के दौरान माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मंदिर परिसर में बिजली की आवश्यकता का आंकलन करे और अगर आवश्यकता हो तो अतिरिक्त जैनसैट की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर की लाईब्रेरी में स्थित डिस्पेंसरी में शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे डाॅक्टरों की टीम की तैनाती की जाए। इसके अलावा मंदिर और डिस्पेंसरी के समीप एक-एक एंबुलेंस का प्रबंध किया जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। साथ ही आयुष और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) द्वारा भी मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाए।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि दूषित जल से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगी सभी पानी की टंकियों की उचित साफ-सफाई की जाए। इसके अलावा मेले के दौरान पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी लंगर और प्रसाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा रोडवेज और सीटीयू द्वारा श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने-लेजाने के लिए प्रयाप्त बसों की व्यवस्था की जाये। बैठक में बताया गया कि हरियाणा रोडवेज द्वारा श्रद्धालुओं के लिये विशेष बस सेवा शुरू की जायेगी। इलेक्ट्रिक बसों का रूट भी माता मनसा देवी मंदिर तक चलाया जाएगा।
बैठक में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, एसीपी पंचकूला रजनीश कुमार, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीश चैहान, हरियाणा रोडवेज महाप्रबन्धक अशोक कौशिक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नरेश कुमार, सीएमओ कार्यालय से उप सिविल सर्जन डाॅ. विकास गुप्ता, फायर सर्विस पंचकूला से एएफएसओ मामराज, श्राइन बोर्ड के एसडीओ राकेश पहूजा भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com