Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मतदाता घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड – जिला निर्वाचन अधिकारी

चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर उपलब्ध है सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 14 मई – उपायुक्तएवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने कहा कि डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते दौर में भारत निर्वाचन आयोग ने भी लोकसभा आम चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। भारत निर्वाचन चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल कार्ड वोटर कार्ड

-राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें।
-नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा।
-अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।
-इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
-इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

लोकसभा चुनाव में 13 जोनल मैजिस्टेªट व 42 सेक्टर आफिसर किये नियुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 मई – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने आदेश जारी कर 02-पंचकूला एवं 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 13 जोनल मैजिस्ट्रेट व 42 सैक्टर आफिसर नियुक्त किए हैं।


जारी आदेशानुसार 01-कालका विधानसभा में 6 जोनल मैजिस्ट्रेट और 19 सैक्टर आफिसर नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 7 जोनल मैजिस्ट्रेट और 23 सैक्टर आफिसर लगाए गए है। प्रत्येक जोनल मैजिस्ट्रेट को 20 से 22 मतदान केन्द्रों की जिम्मेवारी सौंपी गई है तथा उनके साथ तीन सैक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसर भी लगाए गए है।  


आदेशानुसार कालका विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षक अभियंता नगर निगम पंचकूला विजय गोयल, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश जैन, कार्यकारी अभियंता मनदेव नगर निगम पंचकूला, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग विपिन कुमार राघव, अधीक्षक अभियंता मिकाडा राकेश सूद, अधीक्षक अभियंता मार्केटिंग बोर्ड आशिष गुप्ता, अधीक्षक अभियंता विजिलेंस अनिल ढूल, अधीक्षक अभियंता यूएचबीएनएल विनय बेनिवाल को जोनल मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।


इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन दीपक कानोडिया, अधीक्षक अभियंता एचपीएससी संजीव वर्मा, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी एनके पायल, अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य डीके सैनी, कार्यकारी अभियंता नगर निगम पंचकूला प्रमोद कुमार तथा अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य दलबीर सिंह को जोनल मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37357 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 13 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 31003 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 37357 मीट्रिक टन गेहूं में से 18210 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। 

इसी प्रकार 31003 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 13210 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 17073 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 720 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सर्विस वोटरों के लिए एआरओ व डीईओ कार्यालय में बनाए सुविधा केन्द्र: श्री यश गर्ग

-सुविधा केंद्रों पर फॉर्म 12 (पीबी) भरने वाले कर्मचारी पोस्टल बैलेट से कर सकेंग मतदान

For Detailed

पंचकूला, 13 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने बताया कि पंचकूला जिले में इलेक्शन ड्यूटी व आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु सुविधा केंद्रों के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि जिले की दो विधानसभा के लिए एआरओ कम एसडीएम कार्यालय में अलग-अलग सुविधा केंद्र स्थापित किए हुए हैं जहां पर 15 मई तक फार्म जमा करवा सकते हैं। इसके के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन करना होगा। इन सुविधा केंद्रों पर फॉर्म 12 (पीबी) भरने वाले कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01-कालका विधानसभा का सुविधा केंद्र एसडीएम कालका एवं एआरओ के कार्यालय में स्थापित किया गया है। 02-पंचकूला विधानसभा का मतदान हेतु सुविधा केंद्र एसडीएम पंचकूला एवं एआरओ में स्थापित किया गया है। 

श्री यश गर्ग ने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा का चुनाव करने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए दोनों विधानसभा में सुविधा केंद्र स्थापित किये गए हैं। इन सुविधा केंद्रों पर निर्धारित तिथियों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 782 सर्विस वोटर हैं। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 342 सर्विस वोटर हैं इनमें 329 पुरूष और 13 महिला वोटर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 440 सर्विस वोटर हैं इनमें 371 पुरूष और 69 महिला वोटर शामिल हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने फॉर्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा लेने वाले इलेक्शन ड्यूटी में कार्यरत रहने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपना मत अवश्य डाले व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इसके अलावा अन्य सामान्य मतदाताओं से आह्वान है कि वह 25 मई के दिन अपने पोलिंग बूथ पर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5653 मामलों में से 4810 का निपटारा किया – राजेश यादव

For Detailed

पंचकूला, 11 मई – जिला न्यायालय, पंचकूला एवं उप-मंडल, कालका में वर्ष 2024 के लिए 02 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इनमे कुल 06 बेंचों का गठन किया गया, जिनकी अध्यक्षता श्री पी.के. लाल, विद्वान एएसजे, पंचकूला, सुश्री तरनजीत कौर, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, पंचकूला, डॉ. रजनी कौशल, विद्वान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज, विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पंचकूला, सुश्री मनमीत कौर घुमन, विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पंचकूला, डॉ. जितेंद्र कुमार, विद्वान सीजेजेडी/जेएमआईसी, एसडीएलएससी, कालका ने की।

श्री राजेश कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5653 मामले लिए गए जिनमें से 4810 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें आपराधिक समझौता योग्य मामले, 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम, धन वसूली मामले, एमएसीटी मामले, श्रम विवाद मामले, सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित विवाद जैसे बिजली और पानी के बिल मामले, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण/म्यूटेशन मामले, पेंशन मामलों सहित सेवा मामले, राजस्व मामले, यातायात चालान, दूरसंचार और सारांश मामले शामिल हैं। लोक अदालत में कुल निपटान की राशि 4589943 रुपये रही।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37357 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 11 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 30087 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 37357 मीट्रिक टन गेहूं में से 18210 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 30087 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 13210 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 16157 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 720 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल सौंपेंगे निमंत्रण पत्र: सचिन गुप्ता

युवाओं के बीच पंजाबी सिंगर व पंजाबी फिल्म स्टार मतदान के लिए करेंगे प्रोत्साहित

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन से होगा

For Detailed

पंचकूला, 10 मई – अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने आज यवनिका गार्डन में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक के उपरांत मौके का निरीक्षण किया और ट्रैफिक संबंधित व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा कि मतदान के लिए जिला वासियों को जागरूक करने के उद्देश से जिला प्रशासन व एक संस्थान के सहयोग से 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन पंचकूला से मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जो कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को मतदान का निमंत्रण पत्र सौंपेंगे। इस वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा और पंजाबी फिल्म स्टार जशगुण कौर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

एडीसी ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए 12 मई को सुबह 6 बजे वॉकथॉन के आयोजन में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है और इसके लिए बकायदा अलग-अलग विभाग की ओर से ड्यूटियां भी लगाई गई हैं, जिसमें जिला उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से अधिक से अधिक कॉलेज, आईटीआई, एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस के स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों और शहर की एनजीओ को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा। इन चुनावों में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे जिला में निरंतर किया जा रहा है। सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल होंगे ताकि देश का गर्व बढ़ सके। यह तभी संभव होगा जब लोकसभा क्षेत्र का एक-एक मतदाता 25 मई को घर से निकल कर बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करेगा।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, ज्वाइंट कमीश्नर नगर निगम पंचकूला सिमरनजीत कौर, पुलिस एसीपी मनप्रीत सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37237 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 10 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37237 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 29444 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 37237 मीट्रिक टन गेहूं में से 18090 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 29444 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 12874 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 15875 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 695 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत: सचिन गुप्ता

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन से होगा

For Detailed

पंचकूला, 9 मई – अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने आज जिला सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा कि मतदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ अब संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आने लगी हैं। सभी का प्रयास है कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके। इस अहम विषय को लेकर एक संस्थान की ओर से 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन पंचकूला से मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।  

एडीसी ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए 12 मई को सुबह 6 बजे वॉकथॉन के आयोजन में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है और इसके लिए बकायदा अलग-अलग विभाग की ओर से ड्यूटियां भी लगाई गई हैं, जिसमें जिला उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से अधिक से अधिक कॉलेज, आईटीआई, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों और शहर की एनजीओ को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा। इन चुनावों में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे जिला में निरंतर किया जा रहा है। सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल होंगे ताकि देश का गर्व बढ़ सके। यह तभी संभव होगा जब लोकसभा क्षेत्र का एक-एक मतदाता 25 मई को घर से निकल कर बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करेगा।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, ज्वाइंट कमीश्नर नगर निगम पंचकूला सिमरनजीत कौर, चुनाव कानूनगो कुलदीप समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37237 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 9 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37237 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 28649 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 37237 मीट्रिक टन गेहूं में से 18090 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।


इसी प्रकार 28649 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 12457 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 15623 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 569 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com