Posts

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा

लोगों की शिकायतों पर गंभीरता से काम करें अधिकारी- मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई- नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की और  शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंंिसंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव को रि ओपन हुई शिकायतों के संबंध में जानकारी दी और बताया कि  समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाता है।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 60 दिन से ज्यादा और रि- ओपन हुई शिकायतों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को इन शिकायतों का त्वरित  समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नही आनी चाहिए। उन्होने कहा कि समाधान शिविर आमजन को राहत देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जाते हंै, इसलिए अधिकारी गंभीरता से काम करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, एसीपी सुरेंद्र तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी जिला के लोगों की समस्याएं

कोताही की कोई गुंजाईश नही, प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 17 जुलाई-     उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर जिला के लोगों की समस्याओं का समाधान करें।

उन्होंने समाधान शिविर में आज परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल, पेंशन व आर्थिक सहायता से संबंधित जिला के लोगों की 18 शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारी को उनका जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सुधा गुप्ता निवासी सकेतडी की फैमिली आई डी में नाम ठीक करवाने की शिकायत पर डीएम क्रिड को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उपायुक्त ने विजय कुमार निवासी सुल्तानपुर की लिंक रोड पर वर्षा जल की निकासी हेतु पाईप डलवाने की मंाग पर संबंधित विभाग को आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निदान करें ताकि जनता को बिना वजह के अपने कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग करते है व स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर लोगों की समस्याओं पर की गई कार्रवाही की चैकिंग भी करते है। इसलिए कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में हर सोमवार व गुरूवार दो दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

नवोदय विद्यालय के होनहार बच्चों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

पंचकूला गौशाला ट्रस्ट प्रांगण में हुआ कार्यक्रम आयोजित

ट्रस्ट की तरफ से स्कूल के लिए दिए गए 300 पंखे

For Detailed

पंचकूला, 17 जुलाई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि स्कूली जीवन से ही अपने लक्ष्य निर्धारित करके चलेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। उपायुक्त मोनिका गुप्ता वीरवार को मनसा देवी कांप्लैक्स स्थित गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से नवोदय विद्यालय के टोपर बच्चों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही थी।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नवोदय विद्यालय के बच्चे खूब पढ लिखकर आगे बढें और अच्छे पदों पर अपनी सेवाएं दें, इसके लिए खूब मेहनत करें। उन्होने कहा कि कठिनाईयों से पार पाते हुए अपने लक्ष्य को  प्राप्त करने के लिए जी तोड मेहनत करनी अति आवश्यक है।

https://propertyliquid.com
उन्होने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि –
जब दिल में ठान लिया
मंजिल को अपना मान लिया
तब आसान क्या और मुश्किल क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 53 टोपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, नगराधीश विश्वनाथ, संस्था के महासचिव नरेश मित्तल, नवोदय विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता सहित शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

जिला स्तरीय टास्क फोर्स (खनन) की बैठक की डीसी ने की अध्यक्षता
माइंिनंग जोन में बाउंड्री पीलर लगाने के निर्देश
ई-रवाना पर लगाई जाएगी प्रत्येक नाके पर स्टैंप

For Detailed

पंचकूला, 17 जुलाई उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए है कि सभी माईनिंग जोन में बाउंड्री पीलर तत्काल लगाए जाएं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए लगाए गए नाकों पर डयूटी से नदारद मिलने वाले कर्मचारियों पर केस दर्ज करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने वीरवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स(माईनिंग) की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रहीं।

नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

उपायुक्त ने टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जून माह की गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान पंचकूला और कालका के एसडीएम द्वारा गत माह के दौरान नाकों पर मिली अव्यवस्था के बारे में बताए जाने पर  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कडा संज्ञान लेते हुए कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अवैध खनन मंे संलिप्तता मानते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक शिफट में नाकों पर तैनात कर्मचारी विभागीय व्हटसैप ग्रुप में गुगल लोकेशन सहित फोटो डालना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई मोबाईल टीमें सप्ताह में कम से कम चार बार रैंडमली नाकों की चैंकिंग करें और अपनी रिपोर्ट व्हटसैप ग्रुप में शेयर करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रत्येक नाके पर खनन से जुडे वाहनों की सख्ती से जांच की जाए और ई-रवाना पर विभागीय स्टैंप लगाने के बाद ही वाहन को नाके से आगे निकलने दें। उन्होने कहा कि ऐसा करने से ई-रवाना को दोबारा इस्तेमाल करने से रोकने में मदद मिलेगी।

माइंिनंग जोन में लगाएं बाउंड्री पीलर

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक माईनिंग जोन में बाउंड्री पीलर लगे होने चाहिए। यदि किसी जोन में बाउंड्री पीलर नही लगे हैं तो वंहा पर जल्द से जल्द बाउंड्री पीलर लगाए जाएं। साथ ही उन्होने खनन अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

नाकों पर हो उचित व्यवस्था
 उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नाकों पर प्र्याप्त बेरिकेंडिंग करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि नाकों पर छतरी, कुर्सी आदि की भी व्यवस्था करवाई जाए ताकि धूप या बारिश के समय पर कर्मचारियों को डयूटी करने में कोई समस्या न आए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी, खनन अधिकारी गुरजीत सिहं, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी                      

For Detailed

पंचकूला , 16 जुलाई-      भारतीय रैड  क्रॉस  समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस भारत हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव  महेश जोशी  ने  सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत), हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा 15 से 18  जुलाई  2025 तक श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धर्मशाला  पंचकूला में आयोजित किए गए तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या  रिफ्रेशर  प्रशिक्षण शिविर का  शुभारम्भ किया ।

      महेश जोशी ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनांट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  पुष्प अर्पित किए  l

 उन्होंने  बताया कि सैंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन का गठन 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के परिणाम स्वरूप हुआ तथा  18 जुलाई 1870 में इंग्लैंड में सेंट जॉन के आर्डर तथा 1864 में जिनेवा कन्वेंशन को मध्य नजर रखते हुए  हुआ l जिससे उद्योगों मे  काम कर रहे मजदूरों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिए जाने लगा l  सेंट  जॉन एंबुलेंस एक मानवतावादी स्वैच्छिक संस्था है जो बीमार तथा घायलों की युद्ध, शांति या दोनों समय में सेवा करती है l यह लोगों  के बीच राष्ट्रीयता, संप्रदाय, जाति,रंग अथवा स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करती l उन्होंने सभी प्रतिभगियों से कहा कि आप समाज मे फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग देकर   मानव कल्याण के लिए जो कार्य कर रहे है । इस अवसर पर उन्होंने सबसे  धर्मशाला के प्रांगण में पौधा रोपण भी किया ।

       उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि शिविर के दौरान प्राथमिक सहायता एवम गृह परिचर्या  का ज्ञान प्राप्त करके  अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य लोगों को भी इन विषयों में प्रशिक्षित करें ताकि बहुमूल्य जीवनों को बचाया जा सके l उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दें l
 शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि कैप व शाल देकर स्वागत किया ।  उन्होंने मुख्य का स्वागत करते हुए उन्होंने कैंप  में कराई जाने वाली   सभी गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि  प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण  मास्टर ट्रेनर अनूप अवस्थी  तथा डॉक्टर  मरीनाली कला  द्वारा  प्रदान किया जाएगा  l उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा प्रदेश के 20   जिलों  से 9  ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी सहित  55  प्रतिभागी भाग ले रहे है ।  रमेश चौधरी राज्य पर्यवेक्षक द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का धन्यवाद किया गया ।
 कार्यक्रम के अंत में शिविर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों की ओर से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह प्रदान किया गया l मंच का सफल संचालन अंजू शर्मा  प्राथमिक सहायता प्रवक्ता कैथल द्वारा किया गया l
 इस अवसर  हरियाणा  राज्य मुख्यालय से प्रचार अधिकारी , विजय कुमार  राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक श्री रमेश चौधरी,  सहायक श्री चंद्र मोहन व राज्य मास्टर ट्रेनर चन्द्रपाल मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

बी.पी.एल./ए.ए.वाई. लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन की गई लाॅंच

For Detailed

पंचकूला, 16 जुलाई- सरकार के आदेशानुसार सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन लाॅंच की गई है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारक अपने मोबाईल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बी0पी0एल0 व ए0ए0वाई0 राशन कार्डधारको से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ई0केवाईसी करवाना सुनिश्चत करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभार्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें ।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा आप सभी अपने नजदीक लगते डिपूधारक के पास जाकर भी अपनी ई0केवाईसी करवा सकते है। जिला पंचकूला में कुल 337119 लाभार्थी है, जिनमें से अभी तक 206443 लाभार्थियों द्वारा ही ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 130676 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 12 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन

प्रतियोगिता ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम पर आधारित

इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई तक विभाग की ई-मेल पर भेज सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला 16 जुलाई- कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रथम 6-10 वर्ष, स्टोरी टेलिंग पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए, द्वितीय 11-16 वर्ष, माई विजन पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए। प्रतियोगिता में भाग लेने की समयावधि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की रहेगी। प्रतिभागी अपना आर्ट मैटिरियल स्वयं लेकर आयेगें तथा ड्राइंग शीट, पैंसिल विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी किसी भी माध्यम/रंग आयल कलर, ऐक्रेलिक कलर, केयॉन कलर, पेंसिल कलर, पोस्टर कलर आदि में काम कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवार, 21 जुलाई तक अपने आवेदन कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग की ई-मेल  [email protected]  पर भेज सकते है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु विज्ञापन मे अंकित क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म को भरकर विभाग की ई-मेल [email protected] पर भेजे। स्कूल के अतिरिक्त अन्य इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त मे दी गयी श्रेणी अनुसार आयोजन स्थल पर आवेदन पत्र भरकर प्रतियोगिता मंे भाग लंे सकते है। उन्होंने बताया कि दोनो श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये निर्धारित किये गये है। इसके अतिरिक्त पांच सांत्वना पुस्कार भी दिए जायेगें। विभाग द्वारा अधिक से अधिक प्रतिभागिता वाले स्कूल को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी बच्चों से उक्त आयु श्रेणी अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की ताकि बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिल सके।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

आपातकाल की तस्वीर दिखाती प्रदर्शनी का डीसी ने किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला 16 जुलाई- संविधान हत्या दिवस (25 जून) के तहत आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से पंचकूला जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय परिसर में जन जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने किया।
 सचिवालय में पहुंचे लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आपातकाल के दौरान दी गई यातनाओं की जानकारी ली व लोकतंत्र के बचाव के लिए लोकतंत्र प्रहरियों की भूमिका का प्रदर्शनी में किया गया उल्लेख भी देखा।

राष्ट्रहित में आपातकाल में दिया योगदान, लोकतंत्र सेनानियों का सराहनीय कार्य- डीसी

उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र प्रहरी के रूप में जो जिम्मेदारी उस समय जेलों में रहे लोगों ने निभाई वह सराहनीय है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकाल (25 जून 1975) भारतीय लोकतंत्र के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से 25 जून, 1975 को अपने राजनीतिक अस्तित्व और सत्ता को बचाने के उद्देश्य से तत्कालीन सरकार द्वारा लगाया गया। प्रदर्शनी द्वारा  स्वतंत्र भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को गहरा आघात पहुंचाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत में प्राचीन काल से चली आ रही लोकतंत्र की जड़ें, लोकतांत्रिक परंपराओं के मूल में बसे जन-केंद्रित दृष्टिकोण और जन-भागीदारी, श्रेणिसंघ में लोकतंत्र का तत्व, ग्रामीण और शहरी इलाकों में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र, परामर्शी प्रथाओं और सामुदायिक भागीदारी से प्रभावित शासन, स्वतंत्र भारत और संसदीय प्रणाली, आपातकाल से ठीक पहले का समय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है ताकि आज का युवा उस समय की परिस्थितियों के बारे में जागरूक हो सके।  इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बरवाला और सेक्टर एक पंचकूला राजकीय महाविद्यालय में भी लगी है प्रदर्शनी  

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप सिंह बांगड़ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लोकतंत्र के अंधकार युग के रूप में याद करते हुए आपातकाल के पीड़ितों को श्रद्धांजलि व सम्मान देने हेतु सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा शहरी क्षेत्र में लघु सचिवालय परिसर और सेक्टर एक राजकीय महाविद्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में बरवाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ नरेंद्र सिवाच ने किया। यह प्रदर्शनी अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी जहां जाकर लोग आपातकाल से संबंधित जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*डेंगू, मलेरिया व अन्य मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए जिला में नियमित करें फोगिंग – उपायुक्त*

*उपायुक्त ने डेंगू का लारवा पनपने से रोकने के लिए जिले के सभी तालाबों में मछली छोड़ने के संबंधित विभाग को दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई-   उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुखार (डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया) से बचाव को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को डेंगू रोकने व डेंगू का लारवा न पनपने को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका को जिला में फोगिंग कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि  डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारी को रोकने के लिए विभागों को अपने-अपने कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करी कि वो भी अपने घरों के अन्दर व आसपास के एरिया की अच्छे से सफाई करें व पानी इक्ट्ठा न होने दें ताकि वहां पर मच्छर ना पनप सके। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन के समय में गर्दन से नीचे काटता है और यह 0 से 18 साल के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है। इस बात को देखते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी स्कूलों में विद्यार्थी फुल बाजू की कमीज और  पेंट डालकर आएं। सभी स्कूलों की तरफ से इस निर्देश पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने डीईओ को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को पूरी बाजू के पेंट शर्ट पहनने के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से अपने घरों की छतों की सफाई व पानी इक्ट्ठा होने वाली चीजों को विशेषतौर पर साफ करने व घरों के आस पास साफ पानी इक्ट्ठा ना हो, इसकी ओर विशेष ध्यान दें और घरों में साफ पानी को ढक कर रखने की अपील की ताकि डेंगू का लारवा ना पनपे और जिलावासी डेंगू के प्रभाव से बच सके। 

उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर निगम को कबाडियों के यहां पडे कबाड में पानी इक्ट्ठा होने से संबंधित उन्हें अवगत कराए। अगर कबाडी अपने यहां की सफाई ना रखें तो उनके चालान करें। उन्होंने मडढावाला व नानकपुरा में सडक किनारे बैठे कबाडियों व जो लोग उद्योगों से प्लास्टिक का सामान खरीद कर लाते है उनकी विशेष चैकिंग करने के निर्देश दिए ताकि डेंगू का लारवा प्लास्टिक के सामान में पानी इक्ट्ठा होेने की वजह से ना फैले और ये लोग अपने सामान की साफ सफाई प्रोपर रखे। उपायुक्त ने डेंगू का लारवा पनपने से रोकने के लिए जिले के सभी तालाबों में मछली छोड़ने के मछली पालन विभाग व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को फाॅलोअप करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जहां पर लारवा मिलने के बाद नोटिस दिया है वहां पर नगर निगम व परिषद की टीमों के साथ दोबारा सर्वे करें और दोबारा से लारवा मिलने पर उनका चालान किया जाए। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय, एचएसवीपी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और अन्य संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियां पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू प्रोन एरिया पर फोक्स रखने को कहा और समय समय पर उस क्षेत्र की विजिट करके लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि डेंगू के प्रभाव से लोगों को बचाया जा सके। 

इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ संदीप, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी, नगर निगम कालका के सीएसआई मदनलाल, डाॅ यादवेंद्र सिंह, डाॅ आरएस चैहान, डाॅ मनीष सीनियर मेडिकल आॅफिसर, धमेंद्र सिंह पब्लिक हैल्थ एसडीओ, उमेश कुमार एसडीओ एसएचवीपी, मत्स्य विभाग के लेखाकार प्रवीण कुमार, सीएसआई एमसी पंचकूला अविनाश, एसडीओ एचएसवीपी सुखेदव सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता  योजना के तहत महिलाओं को दिया जा रहा 5 लाख रुपये तक का ऋण  

हरियाणा की महिला उद्यमी कर सकती है ऋण के लिए आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- हरियाणा सरकार द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता  योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रांे मंे महिलाआंे को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति मंे सुधार लाने के लिए  बैकों के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना लागू की गई है।


उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला के लिये 40 केसों का लक्ष्य रखा गया है। स्कीम के अन्तर्गत जिन महिलाओं की परिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम, केवल हरियाणा की महिला उद्यमी  तथा ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच इस स्कीम की पात्र होगी। उन्होंने बताया कि आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नही होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षो तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जायेगी। इस योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत आॅटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थी्र-व्हीलर, ई0रिक्शा, टैक्सी,  सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर , टेलरिंग , बुटिक , फोटो काॅपी की दुकान, पापड़ बनाना , आचार बनाना , हलवाई की दुकान फूड स्टाॅल , आईसक्रीम बनाने की युनिट , बिस्कुट बनाना, हैण्डलूम , बैग बनाना , कैटींन सर्विस इत्यादी का अपना काम शुरू कर सकती है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगें। इन दस्तावेजों मे आवेदन पत्र राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजैेक्ट रिर्पोट, टेªंनिग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिंग, मिनी सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला, दूरभाष न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com