Posts

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*सर्वोच्च न्यायालय में लंबित परिवादो को विशेष लोक अदालत से पहले तय करवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें – राजेश यादव*

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई – भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त-2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 

 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला राजेश यादव ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त-2024 तक विशेष लोक अदालत के आयोजन के बारे में निर्देश किया है। इस संबंध में, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के संबंधित सदस्य सचिवों और उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के सचिव को उनके संबंधित प्राधिकरणों/समितियों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिन वादियों के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं, वे यदि अपने मामलों को विशेष लोक अदालत से पहले तय करवाना चाहते हैं, तो वे निकटतम संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, प्री-कॉन्सिलेटरी सिटिंग भी ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी और इस उद्देश्य के लिए, प्रक्रिया सेवा एजेंसियों के माध्यम से विशेष लोक अदालत में निपटान के लिए पहचाने गए पक्षों को नोटिस दिए जाएंगे। प्री-लोक अदालत की बैठकों के दौरान पक्षों के बीच समझौते की संभावनाओं को तलाशने के लिए मध्यस्थों / परामर्शदाताओं की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा।

 विशेष लोक अदालत के प्रचार के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। पीएलवी गांवों में कानूनी साक्षरता शिविरों के दौरान आम जनता को जागरूक करेंगे। भारत के सर्वोच्च न्यायालय में इस विशेष लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायालय पंचकूला में विशेष सहायता डेस्क स्थापित की गई है। पैरा लीगल वालंटियर्स इस अभियान के संबंध में बस स्टैंड सेक्टर-5 और रेलवे स्टेशन पंचकूला में शिविर लगा रहे हैं। सभी पैनल अधिवक्ता और अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों को गांवों, ग्रामीण क्षेत्रों, कॉलोनियों आदि में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करते हुए अपने कर्तव्य के दौरान लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही की निगरानी मुख्य न्यायाधीश/सचिव, डीएलएसए, पंचकूला द्वारा की जा रही है। वादियों के स्थानीय पते पर जाने के लिए पैनल अधिवक्ताओं और अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों की टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्चुअल/हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-लोक अदालत बैठने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी वादियों को प्रदान की गई है ताकि वे चाहें तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के माध्यम से उपस्थित हो सकें। एडीसी-सह-नोडल अधिकारी, डीएलएसए, पंचकूला को इस अभियान के दौरान व्यापक प्रचार के लिए पंचकूला के बीडीपीओ के माध्यम से ग्राम पंचायतों को निर्देश देने और पैरा कानूनी स्वयंसेवकों और पैनल अधिवक्ताओं के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*मैंगो मेले भी लगेगा कानूनी जागरूकता शिविर- राजेश यादव*

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 5 से 7 जुलाई को यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में होने वाले मेंगो मेले में विशेष कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि जुलाई माह के दौरान कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरा लिगल वाॅलेंटियर की डयूटी लगाई गई है। पैनल अधिवक्ता शिविरों में लोगों को उनके घर द्वार के नजदीक कानूनी जागरूकता शिविरों में पूर्ण रूप से जानकारी देकर लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दे रहे है। 

उन्होंने बताया कि 5 से 7 जुलाई तक पिंजौर यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित होनेे वाले मैंगो मेले में दोपहर एवं सायंकालीन समय तक पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वाॅलेंटियर शिविर में लोगों को कानूनी जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार, नायब सिंह एवं पैरा लीगल वाॅलेंटियर कु0 संतोष कानूनी जागरूकता शिविर में लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इसी प्रकार 6 जुलाई को पैनल अधिवक्ता रोनित सिंह, मोनिका कपिल तथा पैनल अधिवक्ता वीना सिंह, व वीएन शुक्ला तथा 7 जुलाई को पैनल अधिवक्ता सोनिया सैनी, सुमन वालिया तथा पिंकी धारी, स्नेह लता लोगों को कानूनी जानकारी देने का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त ने मोरनी के ग्रामीणों के लिए तुरंत पेयजल हेतु पाईपलाइन का कार्य कल से शुरू करने के लिए निर्देश

आंखों से लाचार व अर्थिक रूप से कमजोर विक्की की दिव्यांग पैंशन तुरंत बनाने के दिए निर्देश

 ठरवा गांव के रामचंद्र की शौचालय बनाने की प्रार्थना पर श्री गर्ग ने सीईओ जिला परिषद को तुरंत शौचालय बनाने के दिए निर्देश

श्री गर्ग ने वन विभाग को मोरनी ब्लाक के लोगों की 150 पेड बचाने के लिए चैक डैम बनवाने की दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला के लगभग 80 लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में कुछ समस्याओं का उपायुक्त ने मौके पर ही निदान किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करें।

मोरनी के ग्रामीणों के लिए तुरंत पेयजल हेतु पाईपलाइन का कार्य कल से शुरू करने के दिए निर्देश

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने मोरनी ब्लाक के शीलो गांव के लोगों की पीने के पानी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए कल से ही पीने के पानी की र्2 इंच पाईप लगाने के निर्देश दिए।

मोनिका देवी, पार्षद वार्ड नम्बर 3 की घग्गर नदी पर बाहर से आने वाले युवाओं द्वारा नशा करने व हुड़दंगी फैलाने वाले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीसीपी को तुरंत सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।

आंखों से लाचार व अर्थिक रूप से कमजोर विक्की की दिव्यांग पैंशन की प्रार्थना पर तुरंत कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को डाक्यूमेंटस वैरीफाई व पूरा कर पैंशन बनाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट करवाएं जमा

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है वो सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके।

रायपुररानी ब्लाक के गांव ठरवा के रामचंद्र की शौचालय बनाने की प्रार्थना पर श्री गर्ग ने सीईओ जिला परिषद को तुरंत शौचालय बनाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने राजीव कालोनी की गुलनाज की ढाई लाख रूपये के ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत पर कारवाई करते हुए बिजली अधिकारियों को तुरंत इसकी जांच कर बिजली का बिल ठीक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। श्री गर्ग ने वन विभाग को मोरनी ब्लाक के लोगों की 150 पेड बचाने के लिए चैक डैम बनवाने की मांग पर जल्द से जल्द पेडों को बचाने व चैक डैम बनाने के निर्देश दिए। चंडीवासी जरनैल की शिकायत पर उपायुक्त ने कच्ची गली पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त को जल्द ही गली को बनवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आने जाने की बेहतर सुविधा मिल सके।
उपायुक्त ने कमलेश कुमारी के पति का पीजीआई में कैंसर ईलाज के लिए मदद की प्रार्थना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को कमलेश को सही तरीके से जानकारी देकर आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने आज सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश  देते हुए कहा कि जिले के लोगों के लिए बिजली बिल पर गंभीरता से नजर रखे। किसी भी व्यक्ति का बिल जरूरत से ज्यादा न आए, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को बिना वजह की परेशानी न झेलनी पडे।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में 31 जुलाई तक चलाया जाएगा विशेष प्रचार अभियान

आमजन को उनके घर द्वार तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य

अभियान के दौरान विभाग की भजन मंडलियां करेगी सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गुणगान

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला में विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है जो कि 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में एक माह तक चलने वाले इस विशेष प्रचार अभियान में जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए आमजन को हरियाणवी लोक शैली में सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान सरकार के सफल साढे 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभाग की ओर से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिला के सभी खंडों पंचकूला व कालका के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को कवर किया जाएगा। आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक जागरूकता माध्यम से पहुंचाना ही विशेष प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी द्वारा प्रति दिन एक गांव में प्रभावी रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। हर रोज होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में  आमजन को हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

विशेष प्रचार अभियान के प्रथम सप्ताह में यहां किया जाएगा प्रचार प्रसार

उपायुक्त ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान 10 जुलाई तक भजन पार्टी खंगेसरा व मोगीनंद, सुखदर्शनपुर व जयसिंह पुरा, कैम्बवाला, रामगढ, मानक टबरा, मान्कया, खटौली, बिल्ला,  ढंढारडू, कोटली, बटवाल, कोठ, काजमपुर, मट्टावाला, श्यामपुर, टोका, मुराद नगर, श्यामटू, भरैली व बेहड़ गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे आमजन को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

आईटीबीपी  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द भानु में पाई अकैडमी के द्वारा सहयोग से 1000 पौधे लगाये गये :प्रियंका पुनिया

आईटीबीपी की 1200 महिला प्रशिक्षु ने पौधारोपण किया

  पंचकूला, 2 जुलाई-

For Detailed


आईटीबीपी  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द भानु  में ए पी एस निम्बाडीया महानिरीक्षक आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द, के कुशल मार्गदर्शन में पाई अकैडमी पंचकुला द्वारा आसमान फाउंडेशन के सहयोग से पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर आईटीबीपी की 1200 महिला प्रशिक्षु ने पौधारोपण किया ।


 इस अवसर पर असमान फाउंडेशन के 30 बच्चों ने भाग पौधारोपण किया। इस पौधारोपण में कीकर ,नीम , जामुन , आम ,अमरूद तथा नींबू के पौधे लगाये गये । इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख आईजीएपी निंबाडिया ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण के लिए आईटीबीपी हमेशा तत्पर रहता है ।हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो पौधारोपण करे तथा उस पौधे को वृक्ष बनाये ।


पाई अकैडमी की संस्थापक व शिक्षाविद श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि नारी में सहज के रखने का गुण होता है । वो धरोहर तथा संस्कृति को सहेज के रख सकती हैं तो वो पर्यावरण को सहेजने में भी योगदान दे सकती है । इसी को देखते हुए उन्होंने आईजी निम्बादिया को एप्रोच किया तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए सारा प्रबंध कर दिया । उन्होंने आईटीबीपी के इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू और भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल से अधिकारी टेक चंद , सुनील कांडपाल ,इंस्पेक्टर भारत ,कमांडेंट संजय तथा सुमन आसमान फाउंडेशन के मुनीश पुंडीर तथा क्लाइमेट एक्टिविस्ट रणवीर पुनिया ने भाग लिया गया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ठेकेदार का नंबर देने की बजाए परेशानियों को दूर करें – डा. यश गर्ग

मौके पर ही हीरादेवी की आयु वेरीफाई कर बुढ़ापा पेंशन की दी गई स्वीकृति

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 117 लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निपटाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गांव गणेशपुर निवासी मोहन लाल की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। जनता की समस्या के प्रति जवाबदेही को समझे। ठेकेदार का नंबर देने की बजाए परेशानी को दूर करें।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। सोमवार को जिला के 117 लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के सामने रखा। शिविर में तीन परिवारों की इनकम, एक पात्र का जन्मतिथि ठीक की गई। साथ ही महिला हीरादेवी की आयु वेरीफाई करते हुए बुढ़ापा पेंशन की स्वीकृति दी गई। उपायुक्त ने संबन्धित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं का निपटान करने के निर्देश दिए।

डा. यश गर्ग को गांव गणेशपुर निवासी मोहन लाल ने बताया कि त्रिलोकपुर से खेत पराली जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। एक युवती कुछ दिन पहले ही चोटिल हुई है। उन्होंने बताया कि वो पिछले एक साल से जब भी इस समस्याओं को लेकर विभाग के जेई या एसडीओ को मिलते हैं तो उन्हें ठेकेदार का नंबर दे दिया जाता है। सड़क पर गडढ़ों के बाहर निकले पत्थरों से आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को तुरंत प्रभाव से पैचवर्क का काम करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया चले हुए हैं, बरसाती मौसम के बाद निर्माण करवाया जाएगा।

उपायुक्त को अशोक ने बताया कि उनकी जगह एक्वायर करके श्राइन बोर्ड को दी गई थी। इस मामले में कोर्ट के फैसले के अनुसार उन्हें जगह के बदले जगह मिल गई, लेकिन वर्ष 2008 से अभी तक उस जगह का मालिकाना हक नहीं मिला है। उपायुक्त ने इस मामले की जांच करने के लिए निर्देश दिए। अन्य मामले में गांव गढ़ी कोटाहा निवासी मामराज ने मांग रखी की उनके गांव में सामुदायिक केन्द्र बनवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को उचित लाभ मिल सके। अन्य शिकायत में सुशील सिंगला ने बताया कि एचएसवीपी के ड्रा में उनका प्लाट निकला हुआ है, कई महीने बीतने के बाद अभी तक उन्हें अलाॅटमेंट लेटर नहीं दिया गया है।

डा. यश गर्ग को माॅडल टाउन पिंजौर निवासी दीपक ने बताया कि उनके मकान के पास दो ड्रेन है, दोनों को रूख उनकी तरफ बना हुई है। इसी स्थिति से उनके घर में पानी आता रहा है। सामने वाले ड्रेन की मरम्मत करवाकर समस्या का समाधान करवाई जाए। अन्य मामले में बलविन्द्र सिंह ने बताया कि उसने बिजली विभाग की सभी प्रक्रियाओं को चार साल से पूरा किया हुआ है। अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है। उपायुक्त ने बिजली विभाग को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त को शिकायत में महिला सुषमा ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई। उनका बिजली का बिल करीब 65 हजार रूपये है। परिवार में वो अकेली है। इतना पैसे भरने में असमर्थ है। उपायुक्त ने इस मामले को बिजली विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य मामले में महिला पूजा ने बताया कि उसने मकान खरीदा था। उसे वहां पर बिजली का मीटर नहीं मिल रहा है। पुराने व्यक्ति के नाम बिजली का बिल बकाया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, रोडवेज महाप्रबन्धक अशोक कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब भी पौधारोपण अभियान में शामिल

लघु सचिवालय परिसर में लगाए फल एवं छायादार पौधे

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई- मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर व्यक्ति मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए और गांव, जिला प्रदेश एवं देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ साथ हरियाली से भरपूर वातावरण तैयार करें। इससे प्रेरित होकर पंचकूला शहर को हरा भरा बनाने और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा एवं पौधारोपण करने के लिए अनेक स्वंयसेवी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं एवं संगठन भरपूर सहयोग कर रहे है। अब इस सहयोग में ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला भी शामिल हो गया है।

इस क्लब के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत आज परिसर में सैंकड़ो पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल की भी जिम्मेवारी ली गई। क्लब से सभी पदाधिकारी नियमित रूप से न केवल इन पौधों में पानी डालने का कार्य करेंगें बल्कि इनमें खाद, दवाई डालने के अलावा गुडाई का भी कार्य किया जाएगा ताकि इन पौधों को पूरा संरक्षण देकर उन्नत किया जा सके।

यह क्लब इस बरसात के सीजन के दौरान पंचकूला शहर में 21 हजार पौधे लगाने का कार्य करेगा। इस अभियान के तहत विशेषकर आम, अमरूद, आंवला, नीम, शहतुत के फल एवं छायादार पौधे लगाए जाएगें। इस प्रकार इन पेड़ों की छाया के नीचे नागरिकों के लिए बैठने को छायादार स्थान सुलभ होगा और साथ ही फलदार पौधों से फल भी मिल सकेंगे। क्लब की ओर से सभी नागरिकों से अनुरोध किया है वे पौधारोपण अभियान में पूर्ण सहयोग करें ताकि पंचकूला को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण मिलने के साथ ही हरा भरा भी बनाया जा सके और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद के सात सरोकारों में से पंचकूला को हराभरा बनाने वाले सरोकार में भी बढचढ कर भाग लिया जा सके।  

पौधारोपण अभियान की शुरूआत में डीआईपीआरओ पंचकूला राजेश कुमार, क्लब के प्रधान मैनपाल कटकवाल, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, महासचिव कमलेश्वर चतुर्वेदी, वित सचिव सुमित कुमार, चैयरमैन एस के जैन, सदस्य विक्रांत शर्मा, सारिका तिवारी सहित कई पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने एक एक पौधा लगाया और उसकी सुरक्षा का दायित्व उठाने का संकल्प भी लिया। पौधारोपण अभियान को उस समय और भी गति मिली जब पास खड़े हुए सिपाही ने भी एक कदम आगे बढाते हुए पौधारोपण कर पूरा सहयोग दिया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगभग 45 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र किए गए वितरित

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई– उपायुक्त श्री यश गर्ग के निर्देशानुसार आज  अतिरिक्त उपायुक्त, सचिन गुप्ता  ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला बाल कल्याण परिषद् के ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, पंचकूला, कालका, सिलाई एंव कढाई केन्द्र, रायपुररानी तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, रायपुररानी के नियमित व मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगभग 45 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी,  भगत सिंह ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा जिला पंचकूला व खण्ड स्तर पर बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां चला रही है जिसमें जिला  के बच्चें व महिलाएं औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना रोजगार स्थापित कर सकते है।  इस मौके पर  कार्यक्रम अधिकारी मंजू चौधरी  तथा  जिला बाल कल्याण परिषद् का स्टाफ मौजूद था

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

केसी मलकानियां को मिला देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान

For Detailed

पंचकूला 30 जून। जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं पिछले 47 वर्षों से पत्रकारिता में सेवा कर रहे श्री कश्मीर चंद मलकानियां को देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्व संवाद केंद्र द्वारा सेक्टर 1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल ऑडिटोरियम में 9वें देवर्षि नारद जयंती एवं राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी संतराम शर्मा (व्हाइट हाऊस पिंजौर) एवं विशेष अतिथि रहे। एबीपी न्यूज चैनल के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी एवं सम्मानित अतिथि के रुप में प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल तायल की उपस्थित रहे। विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और विश्व संवाद केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

विश्व संवाद केंद्र द्वारा पिछले 9 वर्षों से निरंतर देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित करता आ रहा है। कार्यक्रम के साथ ब्रह्मांड के आदि पत्रकार नारद जी एवं वर्तमान पत्रकारिता एवं चुनौतियां विषय पर आधारित विचार गोष्ठियां भी हरियाणा के अलग अलग जिलों में आयोजित की गई। इसी श्रृंखला में इस बार देवर्षि नारद जयंती एवं राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह पंचकूला में आयोजित किया गया। सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले मीडिया कर्मियों (पत्रकार, स्तंभकार आदि) को सम्मानित किया गया, जिसमें कश्मीर चंद मलकानियां को देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कश्मीर चंद मलकानियां को विश्व संवाद केंद्र की ओर से स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट एवं 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। कश्मीर चंद मलकानियां विश्व संवाद केंद्र के प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला का दसवां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

स्वास्थ्य चिकित्सा की बेहतरीन के लिए और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे – ज्ञान चंद

डायलिसिस सेंटर भी किया गया प्रारंभ

For Detailed

पंचकूला, 30 जून – ट्राई सिटी में विख्यात सामाजिक संस्था महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचकूला के दसवां वार्षिक स्थापना दिवस पर पंचकूला के सेक्टर 20 प्लॉट नंबर एक पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इसमें ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीज़ ने परिवार सहित बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक शानदार आयोजन का हिस्सा बने।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं ट्रस्ट प्रधान सत प्रकाश अग्रवाल ने ,ट्रस्ट में जनहित में चल रहे स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित व्यवस्थाओं, योजनाओं /प्रबंधों बारे विस्तार से अवगत करवाया और यह भी बताया गया कि आने वाले समय में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट बाल कृष्ण बंसल को याद करते हुए , उन द्वारा किए गए अनेकों जनहित कार्यों की प्रशंसा की।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्रस्ट की और से आम जनता को नो प्रॉफिट नो लॉस के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं देने पर भरपूर प्रशंसा की। सेंटर में चल रही सभी मेडिकल सेवाएं, सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों द्वारा दी जा रही हैं। ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर के नाम से चल रहा सेंटर आधुनिक मशीनों से चलाया जा रहा है, जिसमें बहुत ही कम कीमत पर स्वास्थ्य टेस्ट किए जा रहे हैं जिसमें डायलिसिस सेंटर भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने विशेष तौर पर सेंटर में साफ सफाई ,बैठने की व्यवस्था, वॉशरूम, आरओ के माध्यम से पानी पीने की व्यवस्था, गाड़ियां पार्क करने का स्थान ,स्टाफ एवम मरीज के साथ उचित एवम मीठा व्यवहार इत्यादि की बहुत ही प्रशंसा की गई। वास्तव में यह सेंटर लोगों की स्वास्थ्य चिकित्सा की भलाई के लिए कम रैट पर स्थापित किया गया है। महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रही म्यूजिक और डांस क्लास के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

ट्रस्ट की मैनेजमेंट कमेटी द्वारा उन्हें मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट के अंदर योग्य डॉक्टर एवम कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। स्टेज संचालन का कार्य सज्जन जिंदल द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com