Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में 31 जुलाई तक चलाया जाएगा विशेष प्रचार अभियान

आमजन को उनके घर द्वार तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य

अभियान के दौरान विभाग की भजन मंडलियां करेगी सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गुणगान

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला में विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है जो कि 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में एक माह तक चलने वाले इस विशेष प्रचार अभियान में जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए आमजन को हरियाणवी लोक शैली में सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान सरकार के सफल साढे 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभाग की ओर से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिला के सभी खंडों पंचकूला व कालका के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को कवर किया जाएगा। आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक जागरूकता माध्यम से पहुंचाना ही विशेष प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी द्वारा प्रति दिन एक गांव में प्रभावी रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। हर रोज होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में  आमजन को हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

विशेष प्रचार अभियान के प्रथम सप्ताह में यहां किया जाएगा प्रचार प्रसार

उपायुक्त ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान 10 जुलाई तक भजन पार्टी खंगेसरा व मोगीनंद, सुखदर्शनपुर व जयसिंह पुरा, कैम्बवाला, रामगढ, मानक टबरा, मान्कया, खटौली, बिल्ला,  ढंढारडू, कोटली, बटवाल, कोठ, काजमपुर, मट्टावाला, श्यामपुर, टोका, मुराद नगर, श्यामटू, भरैली व बेहड़ गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे आमजन को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

आईटीबीपी  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द भानु में पाई अकैडमी के द्वारा सहयोग से 1000 पौधे लगाये गये :प्रियंका पुनिया

आईटीबीपी की 1200 महिला प्रशिक्षु ने पौधारोपण किया

  पंचकूला, 2 जुलाई-

For Detailed


आईटीबीपी  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द भानु  में ए पी एस निम्बाडीया महानिरीक्षक आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द, के कुशल मार्गदर्शन में पाई अकैडमी पंचकुला द्वारा आसमान फाउंडेशन के सहयोग से पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर आईटीबीपी की 1200 महिला प्रशिक्षु ने पौधारोपण किया ।


 इस अवसर पर असमान फाउंडेशन के 30 बच्चों ने भाग पौधारोपण किया। इस पौधारोपण में कीकर ,नीम , जामुन , आम ,अमरूद तथा नींबू के पौधे लगाये गये । इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख आईजीएपी निंबाडिया ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण के लिए आईटीबीपी हमेशा तत्पर रहता है ।हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो पौधारोपण करे तथा उस पौधे को वृक्ष बनाये ।


पाई अकैडमी की संस्थापक व शिक्षाविद श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि नारी में सहज के रखने का गुण होता है । वो धरोहर तथा संस्कृति को सहेज के रख सकती हैं तो वो पर्यावरण को सहेजने में भी योगदान दे सकती है । इसी को देखते हुए उन्होंने आईजी निम्बादिया को एप्रोच किया तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए सारा प्रबंध कर दिया । उन्होंने आईटीबीपी के इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू और भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल से अधिकारी टेक चंद , सुनील कांडपाल ,इंस्पेक्टर भारत ,कमांडेंट संजय तथा सुमन आसमान फाउंडेशन के मुनीश पुंडीर तथा क्लाइमेट एक्टिविस्ट रणवीर पुनिया ने भाग लिया गया।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ठेकेदार का नंबर देने की बजाए परेशानियों को दूर करें – डा. यश गर्ग

मौके पर ही हीरादेवी की आयु वेरीफाई कर बुढ़ापा पेंशन की दी गई स्वीकृति

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 117 लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निपटाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गांव गणेशपुर निवासी मोहन लाल की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। जनता की समस्या के प्रति जवाबदेही को समझे। ठेकेदार का नंबर देने की बजाए परेशानी को दूर करें।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। सोमवार को जिला के 117 लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के सामने रखा। शिविर में तीन परिवारों की इनकम, एक पात्र का जन्मतिथि ठीक की गई। साथ ही महिला हीरादेवी की आयु वेरीफाई करते हुए बुढ़ापा पेंशन की स्वीकृति दी गई। उपायुक्त ने संबन्धित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं का निपटान करने के निर्देश दिए।

डा. यश गर्ग को गांव गणेशपुर निवासी मोहन लाल ने बताया कि त्रिलोकपुर से खेत पराली जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। एक युवती कुछ दिन पहले ही चोटिल हुई है। उन्होंने बताया कि वो पिछले एक साल से जब भी इस समस्याओं को लेकर विभाग के जेई या एसडीओ को मिलते हैं तो उन्हें ठेकेदार का नंबर दे दिया जाता है। सड़क पर गडढ़ों के बाहर निकले पत्थरों से आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को तुरंत प्रभाव से पैचवर्क का काम करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया चले हुए हैं, बरसाती मौसम के बाद निर्माण करवाया जाएगा।

उपायुक्त को अशोक ने बताया कि उनकी जगह एक्वायर करके श्राइन बोर्ड को दी गई थी। इस मामले में कोर्ट के फैसले के अनुसार उन्हें जगह के बदले जगह मिल गई, लेकिन वर्ष 2008 से अभी तक उस जगह का मालिकाना हक नहीं मिला है। उपायुक्त ने इस मामले की जांच करने के लिए निर्देश दिए। अन्य मामले में गांव गढ़ी कोटाहा निवासी मामराज ने मांग रखी की उनके गांव में सामुदायिक केन्द्र बनवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को उचित लाभ मिल सके। अन्य शिकायत में सुशील सिंगला ने बताया कि एचएसवीपी के ड्रा में उनका प्लाट निकला हुआ है, कई महीने बीतने के बाद अभी तक उन्हें अलाॅटमेंट लेटर नहीं दिया गया है।

डा. यश गर्ग को माॅडल टाउन पिंजौर निवासी दीपक ने बताया कि उनके मकान के पास दो ड्रेन है, दोनों को रूख उनकी तरफ बना हुई है। इसी स्थिति से उनके घर में पानी आता रहा है। सामने वाले ड्रेन की मरम्मत करवाकर समस्या का समाधान करवाई जाए। अन्य मामले में बलविन्द्र सिंह ने बताया कि उसने बिजली विभाग की सभी प्रक्रियाओं को चार साल से पूरा किया हुआ है। अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है। उपायुक्त ने बिजली विभाग को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त को शिकायत में महिला सुषमा ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई। उनका बिजली का बिल करीब 65 हजार रूपये है। परिवार में वो अकेली है। इतना पैसे भरने में असमर्थ है। उपायुक्त ने इस मामले को बिजली विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य मामले में महिला पूजा ने बताया कि उसने मकान खरीदा था। उसे वहां पर बिजली का मीटर नहीं मिल रहा है। पुराने व्यक्ति के नाम बिजली का बिल बकाया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, रोडवेज महाप्रबन्धक अशोक कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब भी पौधारोपण अभियान में शामिल

लघु सचिवालय परिसर में लगाए फल एवं छायादार पौधे

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई- मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर व्यक्ति मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए और गांव, जिला प्रदेश एवं देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ साथ हरियाली से भरपूर वातावरण तैयार करें। इससे प्रेरित होकर पंचकूला शहर को हरा भरा बनाने और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा एवं पौधारोपण करने के लिए अनेक स्वंयसेवी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं एवं संगठन भरपूर सहयोग कर रहे है। अब इस सहयोग में ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला भी शामिल हो गया है।

इस क्लब के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत आज परिसर में सैंकड़ो पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल की भी जिम्मेवारी ली गई। क्लब से सभी पदाधिकारी नियमित रूप से न केवल इन पौधों में पानी डालने का कार्य करेंगें बल्कि इनमें खाद, दवाई डालने के अलावा गुडाई का भी कार्य किया जाएगा ताकि इन पौधों को पूरा संरक्षण देकर उन्नत किया जा सके।

यह क्लब इस बरसात के सीजन के दौरान पंचकूला शहर में 21 हजार पौधे लगाने का कार्य करेगा। इस अभियान के तहत विशेषकर आम, अमरूद, आंवला, नीम, शहतुत के फल एवं छायादार पौधे लगाए जाएगें। इस प्रकार इन पेड़ों की छाया के नीचे नागरिकों के लिए बैठने को छायादार स्थान सुलभ होगा और साथ ही फलदार पौधों से फल भी मिल सकेंगे। क्लब की ओर से सभी नागरिकों से अनुरोध किया है वे पौधारोपण अभियान में पूर्ण सहयोग करें ताकि पंचकूला को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण मिलने के साथ ही हरा भरा भी बनाया जा सके और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद के सात सरोकारों में से पंचकूला को हराभरा बनाने वाले सरोकार में भी बढचढ कर भाग लिया जा सके।  

पौधारोपण अभियान की शुरूआत में डीआईपीआरओ पंचकूला राजेश कुमार, क्लब के प्रधान मैनपाल कटकवाल, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, महासचिव कमलेश्वर चतुर्वेदी, वित सचिव सुमित कुमार, चैयरमैन एस के जैन, सदस्य विक्रांत शर्मा, सारिका तिवारी सहित कई पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने एक एक पौधा लगाया और उसकी सुरक्षा का दायित्व उठाने का संकल्प भी लिया। पौधारोपण अभियान को उस समय और भी गति मिली जब पास खड़े हुए सिपाही ने भी एक कदम आगे बढाते हुए पौधारोपण कर पूरा सहयोग दिया।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगभग 45 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र किए गए वितरित

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई– उपायुक्त श्री यश गर्ग के निर्देशानुसार आज  अतिरिक्त उपायुक्त, सचिन गुप्ता  ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला बाल कल्याण परिषद् के ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, पंचकूला, कालका, सिलाई एंव कढाई केन्द्र, रायपुररानी तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, रायपुररानी के नियमित व मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगभग 45 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी,  भगत सिंह ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा जिला पंचकूला व खण्ड स्तर पर बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां चला रही है जिसमें जिला  के बच्चें व महिलाएं औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना रोजगार स्थापित कर सकते है।  इस मौके पर  कार्यक्रम अधिकारी मंजू चौधरी  तथा  जिला बाल कल्याण परिषद् का स्टाफ मौजूद था

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

केसी मलकानियां को मिला देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान

For Detailed

पंचकूला 30 जून। जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं पिछले 47 वर्षों से पत्रकारिता में सेवा कर रहे श्री कश्मीर चंद मलकानियां को देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्व संवाद केंद्र द्वारा सेक्टर 1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल ऑडिटोरियम में 9वें देवर्षि नारद जयंती एवं राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी संतराम शर्मा (व्हाइट हाऊस पिंजौर) एवं विशेष अतिथि रहे। एबीपी न्यूज चैनल के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी एवं सम्मानित अतिथि के रुप में प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल तायल की उपस्थित रहे। विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और विश्व संवाद केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

विश्व संवाद केंद्र द्वारा पिछले 9 वर्षों से निरंतर देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित करता आ रहा है। कार्यक्रम के साथ ब्रह्मांड के आदि पत्रकार नारद जी एवं वर्तमान पत्रकारिता एवं चुनौतियां विषय पर आधारित विचार गोष्ठियां भी हरियाणा के अलग अलग जिलों में आयोजित की गई। इसी श्रृंखला में इस बार देवर्षि नारद जयंती एवं राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह पंचकूला में आयोजित किया गया। सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले मीडिया कर्मियों (पत्रकार, स्तंभकार आदि) को सम्मानित किया गया, जिसमें कश्मीर चंद मलकानियां को देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कश्मीर चंद मलकानियां को विश्व संवाद केंद्र की ओर से स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट एवं 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। कश्मीर चंद मलकानियां विश्व संवाद केंद्र के प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला का दसवां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

स्वास्थ्य चिकित्सा की बेहतरीन के लिए और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे – ज्ञान चंद

डायलिसिस सेंटर भी किया गया प्रारंभ

For Detailed

पंचकूला, 30 जून – ट्राई सिटी में विख्यात सामाजिक संस्था महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचकूला के दसवां वार्षिक स्थापना दिवस पर पंचकूला के सेक्टर 20 प्लॉट नंबर एक पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इसमें ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीज़ ने परिवार सहित बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक शानदार आयोजन का हिस्सा बने।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं ट्रस्ट प्रधान सत प्रकाश अग्रवाल ने ,ट्रस्ट में जनहित में चल रहे स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित व्यवस्थाओं, योजनाओं /प्रबंधों बारे विस्तार से अवगत करवाया और यह भी बताया गया कि आने वाले समय में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट बाल कृष्ण बंसल को याद करते हुए , उन द्वारा किए गए अनेकों जनहित कार्यों की प्रशंसा की।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्रस्ट की और से आम जनता को नो प्रॉफिट नो लॉस के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं देने पर भरपूर प्रशंसा की। सेंटर में चल रही सभी मेडिकल सेवाएं, सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों द्वारा दी जा रही हैं। ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर के नाम से चल रहा सेंटर आधुनिक मशीनों से चलाया जा रहा है, जिसमें बहुत ही कम कीमत पर स्वास्थ्य टेस्ट किए जा रहे हैं जिसमें डायलिसिस सेंटर भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने विशेष तौर पर सेंटर में साफ सफाई ,बैठने की व्यवस्था, वॉशरूम, आरओ के माध्यम से पानी पीने की व्यवस्था, गाड़ियां पार्क करने का स्थान ,स्टाफ एवम मरीज के साथ उचित एवम मीठा व्यवहार इत्यादि की बहुत ही प्रशंसा की गई। वास्तव में यह सेंटर लोगों की स्वास्थ्य चिकित्सा की भलाई के लिए कम रैट पर स्थापित किया गया है। महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रही म्यूजिक और डांस क्लास के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

ट्रस्ट की मैनेजमेंट कमेटी द्वारा उन्हें मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट के अंदर योग्य डॉक्टर एवम कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। स्टेज संचालन का कार्य सज्जन जिंदल द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हकदार को सरकारी कार्यालयों के चक्कर कटवाने वाले नही होंगे सहन – ज्ञानचंद गुप्ता

जिलावासी समाधान शिविरो में रखें अपनी समस्या, मौके पर होंगे समाधान – विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना के तहत 11 पात्रों को स्वीकृति पत्र किए आवंटित

For Detailed

पंचकूला, 30 जून – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि जिले के किसी भी हकदार व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न कटवाए। यदि सरकार को कोई अधिकारी-कर्मचारी ऐसा करता पाया गया तो सहन नहीं किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रमाण पत्र वितरण के बाद जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया और सूचना एवम जन संपर्क विभाग द्वारा इन जन कल्याणकारी योजनाओं पर तैयार की गई लघु फिल्म भी दिखाई गई। इसके अलावा नई पेंशन योजना का एसएमएस आने की योजना की भी शुरुआत की। इससे अब लाभार्थियों के फोन पर योजना के लाभ बारे संदेश आएगा।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त डा. यश गर्ग ने डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना के पात्रों, नई वृद्धवस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पेंशन, विधवा और विधुर पेंशन के पात्रों को स्वीकृति पत्र आवंटित किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले 15 दिनों से समाधान शिविर जिला सचिवालयों में शुरू किए हैं। जहां पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सभी अधिकारी जिले के लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए बैठते हैं। जिलावासी इस शिविर में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड व अन्य समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाए मिले।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 के बाद ऐसी प्रणाली शुरू की कि किसी भी व्यक्ति को अपने लाभ के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। परिवार पहचान पत्र से लाभार्थी का चयन कर ऑनलाइन उसके खाते में लाभ पहुंचा जा रहा है। आज के कार्यक्रम में ऐसे ही चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में यह एक शुरुआत है अब आगे लगातार वंचित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुढ़ापा सम्मान भत्ता को बढ़ाकर 3000 रूपये प्रति माह करने का काम किया है। बीपीएल परिवार के लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने माता और बहनों को चूल्हे के धुएं के सामने खाना बनाने से मुक्ति देते हुए 10 साल में 10.50 लाख घरों तक गैस कनेक्शन और चूल्हा देने का काम किया है।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पहले माता-बहने अंधेरे से पहले शौच के लिए जाती थी, प्रधानमंत्री ने योजना बनाकर घर-घर में शौचालय बनवाने का काम किया है। बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए अब कार्यालय में जाकर चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रही है। हर घर तक नल और नल से जल योजना के तहत घर-घर में नल लगाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश विकसित देश की श्रेणी में जा रहा है। जब देश विकसित होगा तो हमारा प्रदेश विकसित होगा, प्रदेश विकसित होने से हमारा जिला विकसित होगा और हम स्वयं भी विकसित होकर आगे बढ़ेंगे। जरूरतमंदों की समस्याओं के समाधान के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।

कार्यक्रम में डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना के तहत 11 पात्रों को, वृद्ध सामान भत्ता के 10, दिव्यांग पेंशन के 5, विधवा बेसहारा पेंशन के 2, विधुर अविवाहित की वित्तीय सहायता के 3 लोगों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए। वृद्ध सामान भता के 1022, दिव्यांग पेंशन के 45, विधवा बेसहारा पेंशन के 78, विधुर अविवाहित की वित्तीय सहायता के 150 लोगों को जून महीने के स्वीकार किए गए।

कार्यक्रम में उपायुक्त डा. यश गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, समाज कल्याण अधिकारी दीपिका समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

टाबर उत्सव 2024 का हुआ भव्य समापन

विद्यार्थियों ने रिलीफ, पीओपी, सोप कार्विंग, मोल्डिंग और कास्टिंग, कार्डबोर्ड, आइस क्रीम स्टिक, पोएट्री, सीमेंट पोर्ट्रेट स्कल्पचर विधाओं को सीखा

जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रमाण पत्र किए प्रदान

For Detailed

पंचकूला, 30 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 पंचकूला में 1 महीने से चल रहे टाबर उत्सव का आज भव्य समापन हो गया। यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा एवं स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य लुप्त होती मूर्ति कला को फिर से उजागर करना था।
कार्यक्रम में पंचकूला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने रिलीफ स्कल्पचर, पीओपी स्कल्पचर, सोप कार्विंग, मोल्डिंग और कास्टिंग, कार्डबोर्ड स्कल्पचर आइस क्रीम स्टिक स्कल्पचर, पोएट्री, सीमेंट पोर्ट्रेट स्कल्पचर विभिन्न विधाओं को सीखा। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी सामान व प्रतिभागियों को जलपान सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया।
बच्चो का उत्साह व कुछ नया सीखने की खुशी आज उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां की एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला सतपाल कौशिक ने किया। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए कार्य की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इस कला को जीवंत रखने को कहा।
उन्होंने बताया कि सरकार के इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की। बच्चों ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ इस टाबर उत्सव के अपने अनुभव शेयर किए।
जिला सांस्कृतिक समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि बच्चों ने पूरा महीना बिना कोई अवकाश लिए बिना इस टाबर उत्सव में सिखाई गई कला में दक्षता हासिल की है।
कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा से आए हुए मास्टर ट्रेनर राकेश और पूजा ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि बच्चों ने पूरा महीना पूरी लगन और मेहनत के साथ इस काम को सीखा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में बच्चों को इस कला से बहुत लाभ मिलेगा।
विद्यालय इंचार्ज गुणमती ने जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक का विद्यालय पहुंचने पर आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कला एवं संस्कृति विभाग के मूर्तिकला अधिकारी हृदय कौशल का और इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी दीपा रानी द्वारा दिए गए कुशल मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से रविंदर कौर, अंजू , सीमा, मोहिनी शर्मा और शालू उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

3 जुलाई को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 27 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना में 3 जुलाई को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में क्षेत्र की नामी गिरामी कम्ननियां भाग लेकर जिला के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इनके माध्यम से प्राईवेट कम्पनियांे में युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ करवाए जाते है। जिला स्तरीय रोजगार मेले में हिमटेक्नेफोर्ज प्राईवेट लिमिटेड, बद्दी, नेक्टर लाईफ डेराबसी, सिगनोटैक्स टावर्स प्राईवेट लिमिटेड जीरकपुर, स्टाईलेम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, स्टील स्ट्रीप्स प्राईवेट लिमिटेड डेराबसी, गोदरेज एण्ड बूयाईस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड, स्वराज महेन्द्रा व एलआईसी जैसी प्रसिद्व कम्पनियों के प्रतिनिधि भाग लेकर युवाओं का चयन करेंगे।

उपायुक्त ने जिला के शिक्षित बेरोजगार युवकों से अनुरोध किया हैं कि वे जिला स्तरीय रोजगार मेले मेें भाग लेकर अपना रोजगार लेने के लिए साक्षात्कार में भाग ले। इस मेले में आईटीआई के प्रधानाचार्य मनदीप बैनिवाल व जिला रोजगार विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

https://propertyliquid.com