Posts

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*स्कूल विद्यार्थी टाबर उत्सव में मूर्तिशिल्पकारों के संग सीख रहे मूर्तिकला के गुर*

*पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 7जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं शिक्षा विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान से पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2024 में कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। 

जिला संस्कृति समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास के उद्देश्य के साथ-साथ राज्य में होनहार कलाकारों को सुमार्ग देने हेतु, सरकारी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ लर्निंग बाए डूइंग प्रोसेस से मूर्तिशिल्प व काफट की सौंदर्यात्मक एवं विभिन्न माध्यमों में तकनीकी प्रशिक्षण शामिल है। जिससे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक / कलात्मक विकास होगा। साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर उस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण / हॉबी क्लासस से प्रतिभा को निखार पाएंगे। विद्यार्थियों को मूर्तिकला का निःशुल्क प्रशिक्षण और प्रतिदिन रिफ्रेशमेन्ट भी दी जा रही है। इससे सभी विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्तिशिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानेंगे। इस शिविर में विभाग द्वारा हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से नियुक्त किए गए कलाकारों एवं सहकलाकारों द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी (अन्य माध्यम) व सामग्री आदि से लघु मूर्तिशिल्पों को बना कर रंगों से हुनर भी सिखाए जाएंगे। जिससे भविष्य में उनको मूर्तिकला क्षेत्र में शिक्षा के साथ प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में कैरियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा। राज्य में कला संस्कृति तथा मूर्तिकला के उत्थान संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हेतु कला को निखार कर करियर बना पाएंगे। हरियाणा राज्य में आधुनिक मूर्तिकला के प्रचार-प्रसार हेतु यह शिविर अत्यंत सार्थक सिद्ध होगा।  

उन्होंने बताया कि मूर्तिशिल्प एक मात्र ऐसा विषय है, जिसमें सभी विषयों का अध्ययन एक साथ हो जाता है। शारिरिक, मानसिक एवं बौधिक ज्ञान को नवीनता प्रदान करता है। हरियाणा राज्य में लुप्त होती मूर्तिकला का विकास एवं विभिन्न माध्यमों में जैसे धातु, लकड़ी, पत्थर, पीओपी, टैराकोटा, कांच, वैल्डिंग, सिरामिक, असेम्बलेज आदि माध्यमों से भी अवगत करवाया जाएगा। कक्षाओं को प्रयोगात्मक व रोचक बनाने के लिए लाईव मोडल डेमो से भी कार्य करवाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*गरीब कल्याण को लेकर अनेक योजनाएं क्रियान्वित- ज्ञानचंद गुप्ता*

*पात्र परिवारों को हैपी योजना के कार्ड बांटें*

*परिवहन विभाग का मुख्यालय भी पंचकूला में बनेगा*

For Detailed

पंचकूला, 7 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीब कल्याण और उनके उत्थान को लेकर अनेक योजनाएं शुरू की और लोगों का जीवन संवारने का कार्य किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला बस स्टैण्ड पर हरियाणा अन्त्योदय परिवहन योजना के तहत लाभार्थियों को हैपी कार्ड वितरित कर रहे थे। उन्होेंने मौके पर 53 से अधिक लाभार्थियों को हैपी कार्ड वितरित किए। इस कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने करनाल से की और पंचकूला और कालका में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। कालका में एसडीएम लक्षित सरीन ने योजना का शुभारम्भ कर पात्र परिवारों को हैपी योजना के कार्ड बांटने का कार्य किया। 

श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत सालाना एक लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों की पहचान कर हैपी कार्ड जारी किए जा रहे है जिससे संबंधित व्यक्ति हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में एक हजार किलोमीटर तक बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार सरकार ने गरीब परिवारों के लिए एक ओर पहल करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है। 

*50 इलेक्ट्रिक बसें पंचकूला में जल्द ही आएंगी* 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने अपने लगभग दस साल के कार्यकाल में पंचकूला को विकसित जिला बनाने का कार्य किया है। इससे पहले पंचकूला एकमात्र ऐसा जिला था जिसमें बसों का डिपो भी नहीं होता था। वर्तमान सरकार ने डिपो बनाकर इसमें 150 बसें अलाट की। इसके बाद गांवों में पिंक बसें चलाई गई और पिछले दिनों इलेक्ट्रिक बसें भी शहर में चलाने की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि अगले दो माह में 50 और इलेक्ट्रिक बसें पंचकूला में आने वाली हैं जिनके माध्यम से लोगों को और अधिक बेहतरीन परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान पंचकूला से अधिकांश स्थानों के लिए बसें चलाई जा रही हैं और जल्द ही अयोध्या के लिए भी बस चलाई जाएगी जिससे लोगांें का सीधा अयोध्या नगरी से जुड़ाव होगा और वे भगवान राम की नगरी के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में वर्तमान सरकार ने राजकीय पोलिटैक्निक काॅलेज बनाया है। इसमें इंजीनियरिंग की कक्षाएं लगाई जा रही है और जल्द ही इसकी इमारत बनकर तैयार हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला में मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया जा चुका है तथा युवाओं के रोजगार लिए नैशनल इंस्टीच्यूट एवं ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का निर्माण किया गया है जिससे परदेश ही नहीं आसपास के राज्यों के बच्चों को भी इसका लाभ मिल रहा है। इसके अलावा नैशनल आयुर्वेदा काॅलेज का भवन भी बनाया जा रहा है जिसका लाभ लोगों को जल्द ही मिलना आरम्भ हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पंचकूला को कजौली वाटर वर्कस से जोड़कर लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल सुलभ करवाया जा रहा है। इसके अलावा सैक्टर 6 के सामान्य अस्पताल को 100 बेड से 500 बैड का बनाकर एमआरआई, डायलेसिस जैसी उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाई जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में 5 नए संस्कृति स्कूल खोले गए। उन्होंने कहा कि पंचकूला में कक्षा दसवीं और बाहरवीं का बेहतर परिणाम रहा। इसके लिए बहुत ही गर्व की बात है। 

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के हर सैक्टर में सामुदायिक केन्द्र बनाने को प्रयास किए गए है। इसके अलावा जिला के हर गांवों में भी नागरिकों की सुविधा के लिए सामुदायिक केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को पार्कों के शहर से जाना जाता है। वर्तमान में 275 छोटे और 18 बडे़ पार्को का निर्माण किया गया है। इसके अलावा सैक्टर 24 में मल्टीफीचर क्षेत्र का बड़ा पार्क बनाया जा रहा है जिसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय में 32 करोड़ रुपए की लागत से मल्टीलेवल की पार्किंग तथा नाडा साहेब एवं माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में भी मल्टीलेवल की पार्किंग बनाई गई है। इस प्रकार पंचकूला के विकास में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। जल्द ही पंचकूला में परिवहन विभाग का मुख्यालय भवन भी बनाया जाएगा। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में 4500 पात्र परिवारों को हैपी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए 350 से अधिक पात्र परिवारों को कार्ड वितरित किए जा चुके है। यह सरकार की अनूठी पहल है जिससे अंत्यन्त गरीब परिवारों को बेहतर परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा। 

इस अवसर पर इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल,एसडीएम गौरव चैहान, महाप्रबंधक रोडवेज अशोक कौशिक, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, जिला प्रधान भाजपा दीपक शर्मा, महामंत्री वीरेन्द्र राणा, परमजीत कौर, श्याम लाल बसंल, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिडला, मण्डल अध्यक्ष जे पी जांगड़ा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, रतन लाल जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*बीपीएल कार्ड, प्रोप्रटी आईडी, पीपीपी की त्रुटि, उज्जवला गैस कनैक्शन, वृद्धावस्था पैंशन जैसी समस्याओं पर फोक्स रखें – ज्ञानचंद गुप्ता*

*शहर में खुले में शराब पीने व अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर सख्त कार्यवाई करें – विधानसभा अध्यक्ष*

*विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार एवं विकसित भारत यात्रा के दौरान आई शिकायतों की समीक्षा करी*

For Detailed

पंचकूला, 7 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिला में अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाएं। इसके अलावा जनता दरबार एवं विकसित भारत यात्रा के दौरान आई समस्याओं का भी समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में गत दिनों लगाए गए जनता दरबार एवं विकसित भारत यात्रा के दौरान आई शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान जिला के हर गांवों में कैम्प लगाकर समस्यांओं की सुनवाई की गई। इनके समाधान बारे स्टेटस रिर्पोट पर गावं वाईज विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई गांवों में 45 करोड़ रुपए की राशि कर खर्च अमृत योजना के तहत पेयजल एवं सिवरेज कार्य किए गए और एसटीपी भी बनाए गए लेकिन गांवों में लोगों ने सिवरेज कनैक्शन नहीं लिए। इसके लिए अधिकारी कार्य करें ताकि गांवों की गलियों में पानी एकत्र न हो सके। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा 80 विकास कार्यों के टैण्डर लगाए जा रहे हैं जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। 

श्री गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विशेषकर बीपीएल कार्ड बनाने, प्रोप्रटी आईडी बनाने, परिवार पहचान पत्र की त्रुटि दूर करने, उज्जवला गैस कनैक्शन जारी करने, वृद्धावस्था पैंशन प्रदान करने बारे समस्यांए आई थी जिनका समाधान किया जाना था। जिला प्रशासन द्वारा अब तक 70 प्रतिशत समस्याओं का समाधान कर दिया गया है शेष समस्याओं का निराकरण भी जल्द ही कर दिया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए फण्ड एवं स्वीकृति मांगी जानी है उनका पूरा विवरण उन्हंे भेज दें ताकि उन पर त्वरित कार्यवाही करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि माईनिंग कार्य में शहर में कोई भी वाहन बिना ढके न निकले। इसके अलावा ओवर लोडिंग और बिना नम्बर वाले वाहनों पर भी सख्ती की जाए और उनके चालान किए जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को रात्रि के समय खुले में शराब पीने पर वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर भी कार्यवाई करने को कहा।   

श्री गुप्ता ने निगम के आयुक्त को सैक्टर 14 व 8 के शौरूम के पीछे गंदगी हटाने और जिन क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा गंदगी डाली जा रही है उन पर विशेष निगरानी रखने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचकूला साफ सूथरा और शांतिप्रिय शहर है और सरकार का प्रयास है कि यह विकास की राह पर तेजी से आगे बढता रहे। लेकिन कई लोग लापरवाही में निर्धारित स्थल पर गंदगी न डालकर इधर उधर डालते हैं जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन काॅमन सर्विस सेंटरों पर निर्धारित राशि से अधिक वसूली जा रही है उन पर भी सख्ती कार्यवाही करें और हर सीएससी पर रेट डिस्पले करवाई जाए। उन्होंने कह कि यदि प्रशासन अच्छे कार्य करेगा तो सरकार का उनके साथ पूर्ण सहयोग रहेगा। वे कभी प्रशासन को गलत कार्य के लिए नहीं कहेंगे लेकिन जायज और सही कार्य कभी रूकने नहीं चाहिए।

इस पर उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जो सीएससी सरकार की सेवाओं से अधिक राशि वसूल रहे हैं उनसे सेवाएं वापिस ली जा सकती है और एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा निगम द्वारा हर गांव में कैम्प लगाएं जाएगें और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। गांव मटटावाला में 1.62 करोड़ रुपए की लागत से नाले का निर्माण, खंगेसरा में नाले का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा रतेवाली में विज्ञान कक्षाएं शुरू की जा चुकी है। जिला के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 31 सड़कों के निर्माण के लिए टैण्डर जारी किए जा चुके हैं जिन पर जल्द ही कार्य आरम्भ किया जाएगा। गांव खटौली में सामुदायिक केन्द्र एवं उसमें जिम लगाने का कार्य भी जल्द ही किया जाएगा। कई गांवों में एससी बीसी चैपालों की मुरम्मत एवं बतौड में जोहड की सफाई, गेट लगाने एवं टांगरी नदी पर किनारे बनाने का कार्य भी जल्द ही किया जाएगा ताकि बरसात के दिनों में लोगों को दिक्कतें पेश न आए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, डीसीपी हिमाद्रि कौशिक, एडीसी एवं नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, एमसी अशोक शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता ने तीसरी बार श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का जनादेश दिया है। यह भाजपा के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है। इसके लिए प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि पंचकूला की जनता ने बीजेपी को 23 हजार से अधिक मतों से जिताया है इसके लिए वे अपनी और पार्टी की तरफ से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने आशा जताई की आगामी विधानसभा चुनावों में भी लोगों का इसी प्रकार स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि अगले 3 माह का रोड मैप बनाकर जन सहयोग के साथ पंचकूला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का विकास करवाया जाएगा। उन्होने खुशी जाहिर की कि भाजपा के पदाधिकारियों में किसी भी प्रकार की गुटबाजी और निष्क्रियता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नगर निगम के भवन निर्माण का मामला भी सुलझ चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सेक्टर 20 का अंडरपास भी जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा। इससे पहले सेक्टर 14 से जीरकपुर जाने वाले उपरीगामी पुल का निर्माण पूरा करके जनता को समर्पित किया जा चुका है। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचकूला के लोगों को सेक्टर 32 में इंजीनियरिंग काॅलेज व अंतरराष्ट्रीय स्तर की सूटिंग रेंज का शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा।

https://propertyliquid.com 

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*पंचकूला जिला ने किए लू से निपटने के लिए व्यापक उपाय: उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 6 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला में लू के प्रभाव को कम करने और आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए हैं। उन्होंने जिला राजस्व और आपदा प्रबंधन अधिकारी को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से फोन करने पर तुरंत पानी के टैंकर भेजे जाते हैं। मई के मध्य से ही लगातार लू के कारण भीषण गर्मी की स्थिति से जूझ रहा है। आंधी-तूफान के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन जल्द ही तापमान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भीषण लू के चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रभावी उपाय किए हैं। विभाग का लक्ष्य त्वरित चिकित्सा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना और आमजन को इससे सुरक्षित रहने में सक्षम बनाना है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि गर्मी से होने वाली थकावट या डी-हाइड्रेशन वाले लोगों को तत्काल राहत पहंुचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रमुख स्थानों पर ओरल रिहाइड्रेशन कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। आपात स्थिति की संभावना के दृष्टिगत, एम्बूलेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं और 112 आपातकालीन हेल्पलाइन के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इससे हीट स्ट्रोक की घटनाओं के मामले में त्वरित प्रतिक्रिया समय सुनिश्चित होता है। 

उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) से निपटने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य पेशेवरों को हीट स्ट्रोक के मामलों का प्रभावी ढंग से निदान और उपचार करने की विशेषज्ञता से लैस करता है।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*पंचकूला व कालका में हैप्पी कार्ड वितरण समारोह का होगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 6 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि राज्य परिवहन विभाग पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टैंड पर हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर योग्य पात्रों को हैप्पी कार्ड वितरित करेंगे। कार्यक्रम में डा. मंगलसेन आॅडिटोरियम करनाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी लाइव जुड़ेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में कालका बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम कालका लक्षित सरीन योग्य पात्रों को कार्ड वितरित करेंगे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*प्राईवेट प्ले वे स्कूलों को पंजीकरण करवाना आवश्यक- डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 5 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में चले रहे प्राईवेट प्ले वे स्कूलों को एनसीपीसीआर की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए। एनसीपीसीआर डाॅट जीओवी डाॅट इन पर प्ले वे स्कूलों के लिए हिदायतें उपलब्ध करवाई गई है। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में चल रहे प्राईवेट प्ले वे स्कूलों का एनसीपीसीआर की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। जिला के जिन प्राईवेट स्कूलों ने पंजीकरण नहीं करवाया है वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।   

उपायुक्त ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा महिला एवं बाल विकास को सक्षम अधिकारी प्राधिकृत किया गया है। इसके अलावा खण्ड परियोजना अधिकारी नजदीक व्हाईट हाउस पिंजौर, नजदीक पीएनबी बैंक मोरनी, नजदीक पुराना किला, रायपुररानी एवं अम्बाला रोड़ बरवाला के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर संबंधित ब्लाक में अपना प्रस्ताव जमा करवाया जा सकता है।  

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

अनीमिया को दूर करने में सभी विभाग बखूबी निभाएं अपनी जिम्मेदारियां: उपायुक्त

100 दिनों तक चलेगा अनीमिया जागरूकता के लगाए जाएंगे शिविर

For Detailed

पंचकूला, 5 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में आज अनीमिया जागरूकता को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बैठक में 100 दिन तक जागरूकता अभियान को अच्छे से चलाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अनीमिया को लेकर चलाने जाने वाले अभियान के लिए सभी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाएं और अभियान के दौरान संयुक्त रूप से स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जागरूकता शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि अनीमिया को लेकर महिलाओं को जागरूक होना जरूरी है। महिलाएं जागरूक होंगी तो अनीमिया से बचना आसान होगा। 

डा. यश गर्ग ने कहा कि अनीमिया मुक्त हरियाणा का उद्देश्य अनीमिया के चक्र को तोड़ना है। इसके लिए शुरूआत में छह अलग-अलग आयु वर्ग को लक्षित किया गया है। इनमें छोटे बच्चे 6 महीने से 59 महीने तक, स्कूल जाने वाले 5 वर्ष से 9 वर्ष, किशोरों में 10 वर्ष से 19 वर्ष, महिलाआं में 20 वर्ष से 49 वर्ष और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। 

उपायुक्त बताया कि अनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान चलाकर जिला के हर वर्ग के लोगों के खून की जांच की जाए। इसके बाद एचबी के आधार पर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अनीमिया को देखते हुए संतुलित आहार, नियमित आयरन की खुराक, कृमि नियंत्रण और जीवन शैली पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 11 जून से शुरू होने वाले इस जागरूकता अभियान में सभी विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। साथ ही अपने अधीन नोडल अधिकारियों व अध्यापकों की टेªनिंग करवाना सुनिश्चित करें।

सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि एनीमिया का मतलब है कि शरीर में खून की कमी होना। हमारे शरीर में हिमोग्लोबिन एक ऐसा तत्व है जो शरीर में खून की मात्रा बताता है। मनुष्य एनीमिया का शिकार तब होता है जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर, उनके निर्माण की दर से अधिक हो जाती है। आमतौर पर लोग खून की कमी को हल्के में लेते हैं, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। 100 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे और इलाज भी किया जाएगा।

इस अवसर पर डब्ल्यूसीडी बिमला, डा. मीनू, डा. सुरेंद्र, डा. शिल्पा, डा. सविता, डा. निधि समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अभी से करें जागरूक, ताकि बीमारी ना फैले – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में डायरिया, डेंग को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में मौजूद संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। 

उपायुक्त न कहा कि जिला के प्रभावित क्षेत्र में कहीं पर भी पानी खड़ा नहीं रहना चाहिए। बरसात का सीजन शुरू होने से पहले ही जिला के लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। ऐसे पानी में लारवा होने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे की उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके।

डा. यश गर्ग ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बूढ़नपुर, इंदिरा और राजीव कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर सैनेटाइज करने की जरूरत है। इन काॅलोनियों में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं रहनी चाहिए। किसी स्थान पर गंदा पानी ना खड़ा हो। कूड़ा-कर्कट, आॅग्रेनिक कचरा ना रहे। पूरा एरिया की फोगिंग करवाई जाए। साथ ही मास आदि की बिक्री पर भी रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इन काॅलोनी के लोगों को आशा वर्कर और एंबूलेंस का नंबर उपलब्ध करवाया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या नजर आने पर आशा वर्कर या एंबूलेंस से संपर्क कर डाॅक्टर के पास जाएं और समय से अपना इलाज करवाएं।

उपायुक्त ने कहा कि इन काॅलोनियों में लोगों को जागरूक किया जाए कि पीने से पहले पानी को उबालकर ठंडा करे पीएं। जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। इसके अलावा बीमारियों से बचने के लिए सावधानियों की एडवाजरी जारी की जाए। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई के अलग-अलग सैंपल लिए जाएं और जहां पर कोई कमी मिले तो उसे दूर किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वो प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों को इलाज उपलब्ध करवाएं। साथ ही उन्हें बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करें।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, डा. सुवेश, एक्सईएन समीर शर्मा, एसडीई शमशेर सिंह, ईओ एमसी कालका रविंद्र सिंह, अजय पांचाल समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*Municipal Corporation celebrates World Environment Day with the theme land restoration, desertification and drought resilience*

*Organises community-driven mega cleanliness drive at Sukhna Choe*

For Detailed

*Chandigarh, June 5:-* Reaffirming its mission to preserve natural water channels (Choes) for a clean environment and improve community and city sanitation standards, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) today organized a community-led mega cleanliness drive at Sukhna Choe to mark World Environment Day. as part of the “Swachhata Ki Mohar” program.

To maintain the cleanliness of the Choe, ensure uninterrupted water flow, prevent floods, and preserve the environment, City Mayor Kuldeep Kumar, Municipal Commissioner Anindita Mitra, IAS, area councilor Suman Sharma, other officials, and citizens of Chandigarh participated in the drive under the theme “Our Land, Our Future”.

Speaking on the occasion, City Mayor Kuldeep Kumar said that such proactive community initiatives will motivate citizens to take the lead in keeping their surroundings clean and avoiding littering. He further mentioned that the MCC team conducted a door-to-door awareness campaign in the nearby EWS Flats, Bapu Dham, and Shastri Nagar areas. Citizens were educated about solid waste management, the importance of waste segregation, the dangers of single-use plastics, and the harmful effects of littering near the Choe.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra (IAS) said that the MCC has adopted a holistic approach to keeping the environment clean, focusing on water, air, and soil while maintaining the city’s sanitation standards. She said the Choe cleanliness drive aims to raise awareness among citizens and instill a sense of ownership regarding the environment and their surroundings. As a result of this drive, 4.15 tonnes of solid waste were collected from the Sukhna Choe.

The Commissioner added that the Municipal Corporation has dedicated this week to the environment, adopting the RRR principles (Reduce, Reuse, Recycle) to lead to a zero-waste lifestyle, marking World Environment Day, and raising awareness among citizens.

https://propertyliquid.com

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

16 राउंडों में कालका विधानसभा व 15 राउंडों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हुई संपन्न

कलका में 200181 वोटरों में से 1,35,031 मतदाताओं ने किया था मतदान, इनमें 72,442 पुरूष, 62588 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर शामिल रहे

पंचकूला में 2,32,913 वोटरों में से 141247 मतदाताओं ने किया था मतदान, इनमें से 75551 पुरूष व 65696 महिलाओं शामिल रही

For Detailed

पंचकूला, 4 जून – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए कालका विधानसभा क्षेत्र व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। कालका विधानसभा क्षेत्र के 218 पोलिंग बूथों की मतगणना को 14 टेबलों पर 16 राउंड में पूरी हुई। पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबलों पर 15 राउंड में पूरी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने मतगणना केन्द्रों का दौरा किया। एसडीएम एवं एआरओ कालका लक्षित सरीन ने कालका विधानसभा और एसडीएम एवं एआरओ पंचकूला गौरव चैहान ने पंचकूला विधानसभा के प्रत्येक राउंड का रिजल्ट घोषित किया।

कालका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की बंतो कटारिया को 69257, इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरूण चैधरी को 58412, जननायक जनता पार्टी की किरण पुनिया को 1914, इंडियन नेशनल लोकदल के गुरप्रीत सिंह को 825, बहुजन समाज पार्टी के पवन रंधावा को 1340, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के कमल कुमार बराडा को 868, पीप्लस पार्टी आॅफ इंडिया के गुलाब सिंह को 240, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के डा. नितेश चोपड़ा को 95, भारतीय जवान किसान पार्टी के बलजीत सिंह को 379, भारतीय युवा जन शक्ति पार्टी के बेटा माम चंद को 158, इकम सनातन भारत दल के मेहर सिंह चालीया को 204, हरियाणा जनसेना पार्टी के राकेश कुमार को 281, बहुजन मुक्ति पार्टी के सूरज कुमार को 141, निर्दलीय मोहर सिंह को 149 और नोटा को 768 वोट मिले।

पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की बंतो कटारिया को 79172, इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरूण चैधरी को 58251, जननायक जनता पार्टी की किरण पुनिया को 958, इंडियन नेशनल लोकदल के गुरप्रीत सिंह को 638, बहुजन समाज पार्टी के पवन रंधावा को 1512, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के कमल कुमार बराडा को 380, पीप्लस पार्टी आॅफ इंडिया के गुलाब सिंह को 149, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के डा. नितेश चोपड़ा को 84, भारतीय जवान किसान पार्टी के बलजीत सिंह को 184, भारतीय युवा जन शक्ति पार्टी के बेटा माम चंद को 104, इकम सनातन भारत दल के मेहर सिंह चालीया को 179, हरियाणा जनसेना पार्टी के राकेश कुमार को 250, बहुजन मुक्ति पार्टी के सूरज कुमार को 100, निर्दलीय मोहर सिंह को 118 और नोटा को 1168 वोट मिले।

25 मई को कालका विधानसभा के 218 पोलिंग बूथों पर 200181 वोटरों में से 1,35,031 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इनमें से 72,442 पुरूष, 62588 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर शामिल रहा था। पंचकूला विधानसभा के 206 पोलिंग बूथों पर 2,32,913 वोटरों में से 141247 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इनमें से 75551 पुरूष व 65696 महिलाओं शामिल रही।

https://propertyliquid.com