Posts

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

राजकीय महाविद्यालय कालका में दो दिवसीय इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला/कालका अगस्त 1:   राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में दो दिवसीय इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम के अंतर्गत तीनों संकाय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
   प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विस्तार पूर्वक महाविद्यालय के सभी नियमों एवं नवीन शिक्षण प्रणाली के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया, उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत में दी जाने वाली शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है जिससे कि भारत एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बन सके।
    उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन को ध्यान में रखने और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। प्रस्तुत कार्यक्रम में सभी कक्षाओं एवं संकायों के विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में अवगत कराया गया।  कार्यक्रम में ओरिएंटेशन लीडर प्रोफेसर डॉ मीनू ख्यालिया ने शैक्षणिक कैलेंडर, पाठ योजना और अभिभावक शिक्षक बैठक, यौन उत्पीड़न पर आंतरिक शिकायत समिति के बारे में विस्तृत जानकारी थी।
    कला संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन, वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंदर अटवाल, विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों के सीखने के परिणाम के विषय में जानकारी दी।
   कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बुलाया गया और उनके साथ भी परिचर्चा की गई। विभिन्न संकाय के सदस्यों ने विभिन्न पहलुओं जैसे परीक्षण और मूल्यांकन तंत्र, उपस्थिति और अनुशासन की आवश्यकता, महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर रेड क्रॉस, खेलकूद संबंधी, प्लेसमेंट सेल, लाइब्रेरी, इको क्लब, स्कॉलरशिप कमेटी, कॉलेज टूर, सब्जेक्ट सोसाइटीज, बस पास, क्लब्स, मैगजीन, कॉलेज पोर्टल, वाई-फाई, स्मार्ट क्लासरूम, अर्न वाइल यू लर्न, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड टर्म एग्जाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

खसरा, जर्मन खसरा (मिजेल रूबैला) बीमारी को 2024 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त :  अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ.मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव आर्य, डॉ. जगदीश गोयल के साथ-साथ सभी प्रवर चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, निजी अस्पताल के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

स्वास्थय विभाग सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें
अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि खसरा, जर्मन खसरा (मिजैल रूबैला) दस्त जैसी बीमारी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए स्वास्थय विभाग सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और आंगनवाॅडी वर्करों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को दिन में कम से कम तीन बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हाथ धोने से ही अधिकतम संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।

डॉ.मीनू सासन (डीआईओ) ने बताया कि भारत सरकार द्वारा खसरा, जर्मन खसरा (मिजेल रूबैला) बीमारी को 2024 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य  रखा गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जिले में खसरा, जर्मन खसरा (मिजेल रूबैला) पहली व दूसरी खुराक की उपलब्धि 95 प्रतिशत से अधिक रखना है।

1 अगस्त से विटामिन ए अभियान शुरू
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बच्चों की आंखों की रोशनी के लिए और खसरा, निमोनिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अगस्त, से जिला मे विटामिन ए अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 9 माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को जिनकी विटामिन ए की खुराक बकाया है, उन्हें पिलाई जाएगी।

1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है
   स्वास्थ्य विभाग की ओर से माताओं  के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमे प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर दूध पिलाने वाली माताओ को दूध पिलाने के बारे मे जानकारी दी जाएगी।

एक जुलाई से 31 अगस्त तक स्टॉप डायरिया अभियान शुरू किया है
    बदलते मौसम को देखते हुए सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को डायरिया की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत विभाग ने एक जुलाई से 31 अगस्त तक स्टॉप डायरिया अभियान शुरू किया है। इसमें स्वास्थ्य इकाइयों के साथ-साथ पहली बार आंगनबाॅड़ियों में भी ओआरएस केंद्र बनाए गए है। यहां आने वाले बच्चों को दस्त और उल्टी के समय दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही पांच वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को डायरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल में ओआरएस केंद्र बनाये गए है, जहां पर ओआरएस और जिंक की गोलियां भी वितरित की जाएंगी।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

आयुष्मान भारत स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारी जिला के 7 प्राईवेट अस्पतालों में प्राप्त कर सकेंगे कैशलैस चिकित्सा सुविधा का लाभ- डा. विकास गुप्ता

कैशलेस स्कीम के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पताल को सर्च करने के लिए एक क्यूआर कोड भी किया गया है जारी

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त- आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला में 7 प्राइवेट अस्पताल सरकारी कर्मचारियों को  कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान करेंगे।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला में योजना के नोडल अधिकारी डाॅ. विकास गुप्ता ने बताया कि जिन सूचिबद्व अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा उसमें डाॅ. बक्शी गुप्ता आई केयर सेंटर, नेत्र आई अस्पताल, ओजस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, धवन अस्पताल, राफेलस अस्पताल, इन्स्टीच्यूट आॅफ रिप्रोडैक्शन एंड चाईल्ड केयरस और दृष्टि आई अस्पताल शामिल है।

उन्होने बताया कि कैशलेस स्कीम के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पताल को सर्च करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिससे किसी भी लाभार्थी को आपातकाल में अस्पताल आसानी से मिल सकेगा और वह इस स्कीम का लाभ उठा सकेगा ।

डाॅ. गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम की शुरुआत  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 मे की गयी थी, जिसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना उपचार सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क प्रदान किया जाता है। हरियाणा में भी यह स्कीम वर्तमान सरकार द्वारा शुरू की गयी है, जिसका विस्तार करते हुए हरियाणा सरकार ने अपने सभी सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान भारत के तहत कैशलेस इलाज देना शुरू कर दिया है।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

थापली गांव में स्कूली बच्चों के लिए शुरू करेंगे रोडवेज बस: उपायुक्त

एसडीएम गांव खोखरा में मतदान केन्द्र के लिए दौरा कर नाॅर्म की करे जांच: डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने समाधान शिविर में आमजन की 59 शिकायतों के संबन्धित अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने हरियाणा रोडवेज को गांव थापली में स्कूली बच्चों के लिए  बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। थापली सरपंच सुनील कुमार ने शिकायत में बताया कि गांव में बस सेवा ना होने के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। सरपंच की शिकायत  पर उपायुक्त ने समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए।
   उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को शिविर में आई 59 शिकायतों का जल्दी समाधान करने के लिए निर्देश दिए।
    डा. यश गर्ग को थापली सरपंच ने बताया कि गांव में बिजली की तारें मकानों के उपर से निकल रही है। जिन्हें हादसा होने से पहले हटवाया जाए। साथ ही गांव में नदी के पुल पर प्लास्टिक के पाइप डालें जाएं ताकि पीने के पानी का समाधान हो सके। इसके अलावा गांव की नालियों, गलियों व रिटर्निंग वाल का निर्माण करवाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
    उपायुक्त ने नगर परिषद कालका को पार्षद महेश शर्मा की शिकायत पर पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पार्षद महेश शर्मा ने शिकायत में बताया कि अमरूत योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन पीने के पानी की किल्लत ज्यों की त्यों है।  उन्होंने उपायुक्त को स्थाई समाधान करवाने की गुहार लगाई।
  लटकती तारों से बंद होती है बिजली सप्लाई
डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग को गांव दमदमा में लटकती तारों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कालका के वार्ड नंबर 13 पार्षद गुरमुख सिंह ने शिकायत में बताया कि दमदमा रोड पर हाई वोल्टेज की तारें नीचे लटक रही हैं। बरसात का मौसम बना हुआ है, जिससे हर समय हादसे की संभावना बनी हुई है। हल्की-सी हवा आने पर कई दिनों तक बिजली सप्लाई बंद रहती है।

खोखरा गांव में मतदान केन्द्र बनाए जाने की मांग
उपायुक्त ने एसडीएम को गांव खोखरा में दौरा कर मतदान केन्द्र के लिए नियमानुसार जगह की जांच करने के निर्देश दिए। गांव खोखरा के लोगों ने बताया कि उनके गांव का मतदान पहले गांव में था। अब दूसरे गांव नवां नगर में मतदान केन्द्र बनाया है। जहां पर ग्रामीण का वोट डालने जाना मुश्किल हो पाएगा।
   डा. यश गर्ग ने जिला राजस्व अधिकारी को भूमि का रिकाॅर्ड जांचने के निर्देश दिए। गुरमीत सिंह सैनी ने शिकायत में बताया कि उसका परिवार वर्ष 1958 से जिस जगह पर खेती कर रहा है उस जमीन की गिरदावरी उनके नाम है और कब्जा उनके पास है। पिछले दो वर्षों से मेरी फसल मेरा ब्योरा में पंजीकरण करवाते समय रिकाॅर्ड में सरकारी जमीन दिखाई जा रही है।

चोकी पर बस का ठहराव करवाने की मांग
उपायुक्त ने रोडवेज को निचली चोकी में बस स्टाॅपिज बनवाने के निर्देश दिए। निचली चोकी निवासी बनारसी दास ने बताया कि बस चालक ठहराव ना होने की बात कहकर  बसें नहीं रोकते। बुजुर्गों को वहां से जाने में दिक्कते होती हैं।
उपायुक्त ने नगर निगम आयुक्त को सोहन लाल की ठेकेदार से पेमेंट करवाने के निर्देश दिए। गांव कोटी निवासी सीमा देवी ने शिकायत में बताया कि उसके मकान की छत कच्ची है। सीमा ने उपायुक्त से छत को पक्का करवाने की गुहार लगाई। गांव जाली निवासी पृथ्वी सिंह ने बिजली का कनेक्शन दिलवाने की गुहार लगवाते हुए बताया कि उन्होंने  खेत में बिजली के लिए कनेक्शन का आवेदन किया था। अब तक उसको कनेक्शन नहीं मिला है।

पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए पीपीपी बनाने की गुहार
डा. यश गर्ग को सुभाष अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि उसकी गाड़ी का पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत आ रही है। पाॅल्यूशन केन्द्र संचालक गाड़ी की आरसी के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र मांग रहे हैं। उन्होंने पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए पीपीपी आईडी बनवाने की मांग की। दीपिका ने नए फेमिली आईडी बनवाने की मांग की। माया देवी ने अपने परिवार का पहचान पत्र अन्य सदस्यों से अलग करवाने की गुहार लगाई।

अंबेडकर आवास योजना के तहत सर्वे की मांग
उपायुक्त को ग्राम पंचायत खोलमोला ने शिकायत में बताया कि गांव में डंगा व रिटर्निंग वाल लगवाया जाए। ताकि बरसात में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके अलावा गांव में डा. बीआर अंबेडकर आवास योजना के तहत दो-तीन परिवारों का सर्वे हो चुका है, जबकि अधिकतर ग्रामीणों का सर्वे अभी नहीं हुआ है। उपायुक्त ने पंचायत की समस्याओं की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए।

आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड बनवाने की लगाई गुहार
डा. यश गर्ग को सेक्टर-19 निवासी सोनिया ने बताया कि उसका बेटा बीमार है, उसका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। सोहन लाल ने राशन कार्ड बनाने की अपील की। सेक्टर-17 राजीव काॅलोनी निवासी सुमेधा ने  विधवा पेंशन लगवाने की मांग की। राजकुमार ने अपनी बूढ़ापा पेंशन बनवाने की मांग की। यमीन खान ने परिवार पहचान पत्र की इनकम वेरीफिकेशन करवाने की मांग की। उर्मिला ने अपने बेटे की इनकम को दुरूस्त करने की गुहार लगाई। मीना ने अपने परिवार पहचान पत्र की आय ठीक करवाने की गुहार लगाई।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान , नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, मेडिकल आॅफिसर डा. अरूण राठी, एएफएसओ बलजीत मलिक, निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार अजय राठी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

जिला बाल सरंक्षण यूनिट द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत ‘बाल- क्रीडा’ का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त :  महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा बाल निकेतन बाल ग्रह सेक्टर- 2 में जिला बाल सरंक्षण  यूनिट द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला की अध्यक्षता में खेल महोत्सव के अंतर्गत बच्चों में खेल के प्रति रुझान को बढावा  देने के लिए ‘बाल- क्रीडा’ का आयोजन किया गया।

इस समारोह में बाल संस्थानों जैसे बाल निकेतन सेक्टर- 2, बाल सदन सेक्टर-12ए एवं आशियाना सेक्टर-16 में रह रहे 49 बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगितायों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर ट्रैक रेस, 400 मीटर ट्रैक, कैरम, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, बैडमिंटन, डार्ट्स थ्रोइंग रेस शामिल है। इन प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1500 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 1000 रूपए  एवं तृतीय पुरस्कार 500 रूपए की राशि दी गई।

इस अवसर पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी निधि मालिक, प्रोटेक्शन अधिकारी भारती एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. सविता नेहरा सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

*15 अगस्त तक प्रतिदिन गांवों मे चलाया जाएगा  सफाई अभियान- सीईओ श्री गगनदीप सिंह

For Detailed

पंचकूला जुलाई 31: नेहरू युवा केन्द्र एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह के नेतृत्व में आज मोरनी और पिंजोर में श्रमदान अभियान चलाया गया । इस मौके पर  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद  ने बताया की 15 अगस्त तक प्रतिदिन गांव में पंचायत घर,  मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र, राजीव गांधी सेवा सदन, स्कूल के आसपास और आंगन बाड़ियों में  सफाई अभियान चलाया जाएगा ।
   उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सफाई अभियान से जोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा गांव में  लोगों को जागरूक किया जाएगा।  हर घर साफ सुथरा होगा तो गांव की तस्वीर बदलेगी । उन्होंने प्रत्येक ग्रामवासी से प्रतिदिन कुछ समय श्रमदान का आह्वान किया । उन्होंने कहा की संबंधित अधिकारियों को  गाँव मे तरल कचरा प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत/सामुदायिक सोखता गढ़े बनवाने , मनरेगा के कामों मे तेजी लाने  और साथ ही गाँव मे चल रहे समस्त विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

नेगी का समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय: नन्द लाल शर्मा

-महिपाल सिंह नेगी एचईआरसी में 26 साल की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत
-एचईआरसी की ओर से एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें नेगी के कार्यों की जमकर सराहना की
-नेगी अपनी नोकरी के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर लेते हैं हिस्सा, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों से ज़ुड़े हुए हैं

For Detailed

 पंचकूला,31 जुलाई:  हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के पंचकूला स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें आयोग में करीब 26 साल की सेवा देने के उपरांत रिटायर होने वाले कर्मचारी  महिपाल सिंह नेगी को एक पार्टी दी गई।
    एचईआरसी के अध्यक्ष श्री नन्द लाल शर्मा फोरम ऑफ रेगुलेटर (फोर)जो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत विनियामक आयोगों के अध्यक्षों का एक समुह है, उसकी मीटिंग में भाग लेने के लिए हैदराबाद गए हुए थे, उन्होंने वहां से महिपाल सिंह नेगी के लिए संदेश भेजा कि  श्री नेगी ने आयोग की शानदार सेवा की है,समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता उनकी सराहनीय रही है जो दूसरे कर्मचारियों को प्रेरणा देगी, उनका  यह नया अध्याय उनके  जीवन में और भी खुशियां और संतोष लाएगा।
                                         आयोग के उप सचिव (कार्मिक) मनोज गर्ग ने नेगी को फूलों का बुक्का देकर उनको सम्मानित किया तो आयोग के कंसलटेंट संजय बंसल ने उनको श्रीमद् भगवत गीता देकर उनका सम्मान बढ़ाया, आयोग की ओर से संयुक्त निदेशक (वित्त) मनीष सिंघल और संयुक्त निदेशक (अकाउंट्स) ज्योति वशिष्ट ने उनको एक मोमेंटो भेंट किया, आयोग के कर्मचारियों ने उनको शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया तथा इस यादगार क्षण के लिए उनको उपहार दिए गए एक व्यक्ति ने उनको उतराखंड की शान टॉपी पहनाकर उनका मान किया।
मंच संचालन आयोग के उप निदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक ने किया, उन्होंने बताया कि नेगी ने करीब 26 वर्षों के सेवाकाल में अपनी अद्वितीय मेहनत, निष्ठा और समर्पण से इस संस्था को अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं, उनको सदा याद किया जाएगा, नेगी अपनी नोकरी के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिसा लेते हैं, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, सेक्टर 26 पार्क के अध्यक्ष के नाते नेगी उस पार्क को सदा हरा भरा रखते हैं, उत्तरखंड के विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं, हरियाणा की संस्कृति के उत्थान के लिए भी प्रयासरत हैं, हरियाणा के लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं, इस अवसर पर इस ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ शर्मा भी आए हुए थे, उन्होंने भी नेगी के कार्यों की प्रशंसा की, उन्होंने नेगी को हरियाणा की पगड़ी पहनाकर उनका गौरव बढ़ाया, इस अवसर पर आयोग के तमाम अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

पंचकूला में पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में स्थापित होगी डायलिसिस यूनिट और पशु नेत्र चिकित्सा इकाई

अब डबल शिफ्ट में होगा पेट एनिमल का इलाज

For Detailed

पंचकूला , 31 जुलाई-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, जो पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी (पी.ए.एच.एस.), पंचकूला के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि पशु चिकित्सा सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचकूला में पेट एनिमल मेडिकल सेंटर (पी.ए.एम.सी.) में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएगी। साथ ही, पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए, वहां डबल शिफ्ट भी लागू की जाएगी।
   चंडीगढ़ में पी.ए.एच.एस. 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद, मुख्य सचिव ने कहा कि पी.ए.एम.सी. को इसकी व्यापक पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस समय यहां हर महीने 10-15 किडनी फेलियर के मामले आते हैं। लेकिन ट्राइसिटी में पेट एनिमल के लिए कोई डायलिसिस सुविधा नहीं है। ऐसे में नई इकाई पशु चिकित्सा सेवा में इस कमी को पूरा करेगी। काउंसिल ने डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए, गवर्निंग काउंसिल ने पी.ए.एम.सी. में डबल शिफ्ट भी लागू की है। मेडिकल सेंटर अब सुबह 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक और दोपहर 2.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक खुला रहेगा। रविवार और सरकारी अवकाश के दिनों में सेंटर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक खुलेगा।
   पी.ए.एच.एस. ने पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के भूतल पर एक प्री-ऑपरेटिव यूनिट के निर्माण को भी मंजूरी दी है। यहां पर प्री-एनेस्थेटिक जांच, दवा और त्वचा की तैयारी की सुविधा होगी। साथ ही, आॅप्रेशन के बाद देखभाल हेतु पेट एनिमल के मालिकों को परामर्श देने के लिए उपयुक्त वातावरण भी मिलेगा। यूनिट में पानी और एयर कंडीशनिंग के साथ एक सर्जिकल स्क्रब एरिया समेत कई तरह की आवश्यक सुविधाएँ होंगी। इनहेलेशन एनेस्थीसिया स्थापित करने के लिए, गवर्निंग काउंसिल ने सरकार से 10 लाख रुपये की विशेष अनुदान सहायता का भी अनुरोध किया है।
रिकॉर्ड कायम रखने और संचार व्यवस्था को बढ़ाने के लिए, पी.ए.एम.सी. ने अपने सॉफ्टवेयर सिस्टम को अपग्रेड करने की भी योजना बनाई है। नई प्रणाली से कैम्प नोटिफिकेशन, टीकाकरण रिमाइंडर और नैदानिक रिपोर्ट तक ऑनलाइन पहुँच सहित व्यापक रोगी डेटा प्रबंधन की सुविधा मिलेगी। यह नुस्खे और दवा प्रक्रियाओं को भी सुव्यवस्थित करेगी। इसके अलावा, पी.ए.एम.सी. ने पेट एनिमल के मालिकों को शिक्षित करने के लिए सूचनात्मक पेट फोल्डर भी पेश किए हैं, जिन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
अपनी स्थापना के बाद से, पी.ए.एम.सी. इस क्षेत्र में जटिल सर्जरी और विशेष सेवाओं के लिए एक अग्रणी रेफरल सेंटर के रूप में उभरा है। अप्रैल से जून, 2024 तक इस सेंटर ने 6738 ओपीडी मामलों के उपचार, 87 सर्जरी और 1259 प्रयोगशाला परीक्षणों समेत कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इसके अतिरिक्त, 540 एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जांच की गईं। डॉग हॉस्टल में 37 पेट एनिमल को रखा गया।
बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय(लुवास), हिसार के सहयोग से पी.ए.एम.सी. में एक पशु नेत्र चिकित्सा इकाई की स्थापना की जाएगी। ऑपरेशन थियेटर की मरम्मत और नवीनीकरण का काम पूरा हो चुका है, जिसमें नेत्र चिकित्सा इकाई होगी। नेत्र चिकित्सा उपकरणों की खरीद और स्थापना जल्द ही की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पशु चिकित्सकों को लुवास, हिसार और जी.ए.डी.वी.ए.एस.यू, लुधियाना में आंखों की समस्याओं के लिए बुनियादी और उन्नत निदान और चिकित्सा में प्रशिक्षण भी दिलवाया गया है।
बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. राजा शेखर वुंडरू, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डाॅ. एल.सी. रंगा, राजस्व सचिव श्री रवि प्रकाश और लुवास के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डाॅ. गुलशन नारंग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने संगोष्ठि व पत्रकारों को 10-10 लाख रुपये की टर्म बीमा पाॅलिसी व दुर्घटना पाॅलिसी के वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ-ज्ञानचंद गुप्ता

कृषि मंत्री कंवरपाल ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 2.51 लाख रुपए देने की करी घोषणा

राज्यमंत्री बिशम्बर बाल्मिकी ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रेडबिशप सेक्टर-1 में वेलविंग मीडिया एसोसिएशन द्वारा आयोजित संगोष्ठि में वेलबिंग मीडिया द्वारा पत्रकारों को 10-10 लाख रुपये की निशुल्क टर्म बीमा पाॅलिसी व दुर्घटना पाॅलिसी के वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री गुप्ता ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 11 लाख  रुपये की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय राज्यमंत्री श्री बिशम्बर बाल्मिकी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वेलबिंग मीडिया के नाम से ही उसके लक्ष्य का पता लगता है। यह संस्था सेवा, दुख-दर्द में सहायता करने के लिए बनी है। उन्होंने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है और जनता और सरकार के बीच खबरों का आदान प्रदान कर कड़ी का काम करता है। उन्होंने बताया कि जब देश में आपातकाल लगा था तब नेताओं व मीडियाकर्मियों को इसके विरूद्ध आवाज उठाने के लिए जेल में डाल दिया गया था। उसके बावजूद भी पत्रकारों व नेताओं ने मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई और जनता को इससे अवगत करवाने का काम किया। आपातकाल के समय विख्यात व निडरता से जनता में खबरों का प्रसार करने वाले पंजाब केसरी अखबार के कार्यालय के बिजली कनैक्शन काट दिए गए ताकि अखबार ना छप सके और आवाज जनता तक ना पहुंच सके परंतु इसके बावजूद भी मीडिया ने निडरता से लोगों को सच्चाई से अवगत करवाने का काम किया। मीडिया का राष्ट्रप्रेम की भावना युवाओं में संचार करने में भी अहम योगदान रहता है।

श्री गुप्ता ने बताया कि आज का युग डिजिटल मीडिया का युग है और इसका प्रभाव हर क्षेत्र में दिखाई दें रहा है। उन्होंने कहा कि वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन के प्रधान श्री चंद्रशेखर धरणी पत्रकारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है और सरकार को भी पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करवाकर उनकी मदद करवाने में अहम रोल अदा कर रहे है। वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, राज्यमंत्री व मीडिया सचिव को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि जल्द ही उनकी मांगों के बारे सभी पत्रकार बंधुओं को शुभ समाचार मिलेगा।

पत्रकारों द्वारा पंचकूला में प्रेस क्लब बनवाने की मांग पर श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने काफी पहले भी इस मांग पर गौर किया था परंतु सभी पत्रकार एकमत ना होने के कारण प्रेस क्लब का कार्य सीरे नहीं चढ़ा। उन्होंने कहा कि आप सभी पत्रकार इक्ट्ठे हो जाओ, प्रेस क्लब बारे, वो हर संभव सहायता देने का प्रयास करेंगे। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की उत्तर भारत की इकाई का आज गठन किया गया। पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित एसोसिएशन के कार्यक्रम में अमृतसर के सुमित खन्ना को पंजाब का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा संजीव शर्मा को दिल्ली, मीर आफताब को जम्मू-कश्मीर, संजीव महाजन को चंडीगढ़ और विशाल सूद को हिमाचल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। इनके साथ ही ज्योति संग को एसोसिएशन के सलाहकार बोर्ड का उत्तर भारत का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर 151 मीडियाकर्मियों को 10-10 लाख रुपये की टर्म इन्सोरेंस और 131 मीडियाकर्मियों को दुर्घटना बीमा पाॅलिसी के दस्तावेज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि और मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने सभी को नियुक्ति पत्र व बीमा पाॅलिसी के दस्तावेज वितरित किए।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कंवरपाल ने मीडिया वेलबिंग एसोसिशएन के संगोष्ठि समारोह में पत्रकारों के लिए बनाए गए पहचान पत्र का लोकापर्ण करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों में उनका वितरण किया और 2.51 लाख रुपए देने की घोषणा की।

सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय राज्यमंत्री श्री बिशम्बर बाल्मिकी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है। पत्रकार दुर्गम स्थानों पर जान जोखिम में डालकर सच्चाई व खबरों को जनता से रूबरू करवाते है। कई बार उन्हंे जानमाल का नुकसान भी उठाना पड़ता है, फिर भी वो अपने  लक्ष्य से पीछे नहीं रहते। उन्होंने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को पत्रकारों के कल्याण के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए हमेश तत्पर रहती है। वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों के लिए कल्याण के लिए बढ़चढ़कर कार्य कर रही है। वे उन्हंें इसके लिए बधाई व शुभकामनाएं देते है। उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था एकता के साथ कार्य कर किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर लेती है, पत्रकारों का कार्य बड़ा जिम्मेदारी वाला और संवेदशील होता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार पत्रकारों को जल्दी ही एक तोहफा देने वाली है जो पत्रकार व उनके परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

इस अवसर वेलबिंग संस्था के महासचिव सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, सीनियर वाईस प्रेजिडेंस भूवनेश झंडई, संजय कुमार, जम्मू कश्मीर के मीर आफताब, दिल्ली के प्रधान संजीव शर्मा, पंचकूला के कार्यक्रम संयोजक व जिला प्रधान तारा ठाकुर सहित अन्य प्रदेशों से आए मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कनौली में लगभग 32.94 लाख रूपये की लागत से लिंक रोड के सुदृढीकरण के कार्य का किया शुभाारंभ

श्री गुप्ता ने गांव दण्डारडू में लगभग 45 लाख रुपये से दण्डारडू-बटवाल लिंक रोड के सुदृढीकरण और चैड़ीकरण के कार्य का किया शुभारंभ

गांववासियों को आवागमन में होगी सुविधा-ज्ञानचंद गुप्ता

वर्तमान सरकार द्वारा गांव को शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है विकसित-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कनौली में लगभग 32.94 लाख रूपये की लागत से लिंक रोड के सुदृढीकरण और गांव दण्डारडू में लगभग 45.72 लाख रुपये से गांव दण्डारडू-बटवाल लिंक रोड के सुदृढीकरण और चैड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।

  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कों ) विभाग द्वारा दोनों कार्य आगामी एक महीने में पूरे किए जाएंगे।  गांव कनौली में पेवर ब्लॉक से  लिंक रोड का कार्य पूरा होने के उपरांत गांव की सड़क पर पानी भरने की समस्या का समाधान होगा और गांव वालों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, वहीं गांव दण्डारडू- बटवाल लिंक रोड के सुदृढीकरण और चैड़ीकरण के कार्य से गांववासियों और वाहनों का आवागमन और सुगम होगा। श्री गुप्ता ने   विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क कार्यों को तय समय में  पूरा किया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।  उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ गांववासियों को भी सड़क कार्यों की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि कार्य तय समयावधि में पूरा हो ताकि आमजन को विकास कार्यों का जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है ताकि गांववासियों को किसी भी सुविधा के लिए शहरों पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने बताया कि बेहतर रोड कनैक्टिविटी से न केवल लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलती है बल्कि क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होता हैं। इसी के मद्देनजर प्रदेश में पिछले लगभग पौने दस वर्षों में नई सड़कों, पुलों व राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-73 को पंचकूला की लाईफ लाईन बताते हुए कहा कि आज पंचकूला के सभी गांव इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े है, जिससे विकास की संभावनाएं बढ़ी है।  उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा में जहां नई-नई सड़कों का निर्माण किया गया है वहीं पुरानी सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है।

   श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए  बिजली, पानी, सडक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। उन्होने कहा कि 2014 से पूर्व गांवों में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी परंतु आज गांव के साथ- साथ शहर और ढाणियों  में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए 50 नए टयूबवैल लगाए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की हुई है। सिविल अस्पताल सैक्टर- 6 में बैड क्षमता 100 से बढकर 500 हो गई है और यंहा सीटी स्कैन, कैथ लैब, डायलसिस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान, एसडीओ अनिल कंबोज, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गांव कनौली के सरपंच मीनू राणा, दण्डारडू के सरपंच रवि शर्मा, बीडीसी सदस्य संजू, बरवाला के सरपंच ओमसिंह, ओमसिंह शास्त्री, बलविंद्र शर्मा श्यमाटू, कमल शर्मा बेहड़, ठाकुरदास श्यामटू और गांववासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com