Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

बाल विवाह एक दंडनीय अपराध-उपायुक्त

18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह करना गैर जमानती अपराध

For Detailed

पंचकूला, 02 अगस्त:   उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। इस अधिनियम के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह करना गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है और उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है तो उसे 2 साल तक की  कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
      उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के द्वारा यूट्यूब पर बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के धाराओं को सरल भाषा में समझाने के लिए वीडियो डाली गई है, जिनके लिंक भी जारी किए गए हैं।
    जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी , जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी को इन वीडियोज के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए  है। उन्होंने बताया कि कुछ स्कूल एवं चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस में भी बाल विवाह रोकने के लिए वीडियो दिखाई जा रही है ।
डीपीओ सीमा रोहिला ने बताया कि आशा वर्कर और आंगनवाॅडी वर्करों द्वारा भी बाल विवाह कानूनन अपराध है, के  बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि बाल विवाह पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

04 अगस्त को आयोजित होने वाली राहगिरी में बढ़चढ़कर भाग लें जिलावासी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

इंनर सर्कल रोड़ सेक्टर-5 में आयोजित होने वाली राहगिरी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह करेंगे मुख्यातिथि के रूप में शिरकत
राहगिरी में हर आयु वर्ग के लोग होंगे शामिल
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के अलावा एंटरटेनमेंट संबंधी गतिविधियां भी होंगी आकर्षण का केन्द्र-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 02 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों से 4 अगस्त को इंनर सर्कल रोड़ सेक्टर-5 में आयोजित होने वाली राहगिरी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग रविवार को होने वाली राहगिरी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचकर इसका भरपूर आनंद लें।  राहगिरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
  उन्होंने जिलावासियों का आह्वान करते हुए कहा कि राहगिरी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राहगिरी लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी सप्ताहभर की थकान दूर कर सकते है। वे अपने परिचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। यहां लोगों के मनोरंजन के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
   उन्होनंे बताया कि राहगीरी कार्यक्रम के दौरान, बच्चों और वयस्कों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग गतिविधि आयोजित की जाएगी, जिसमें साइकिलिंग, स्केटिंग, दौड़ और पैदल चलना जैसी विभिन्न शारीरिक गतिविधियों शामिल है। इसके अतिरिक्त, सामुदायिक गतिविधियां जैसे स्ट्रीट गेम्स, स्ट्रीट डांसिंग, नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले), फन जोन, योगा और अन्य कलात्मक गतिविधियां भी मुख्य आकर्षक का केन्द्र रहेंगी।
   कार्यक्रम में महिला बाजार, वीटा स्टाॅल, निरोगी शिविर, सीआरपी टेªनिंग, ताइक्वांडो, कबड्डी, जूडो, वुशू, रेसलिंग, बाॅक्सिंग, फुटबाल, हाॅकी, बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, स्टोपो, गतका, आईटीबीपी का पीटी शो, जूड़ो शो जैसे कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इन विविध गतिविधियों का उद्देश्य नागरिकांे को अपने समुदाय के साथ बातचीत करने, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और उनकी कलात्मक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
    उन्होंने कहा कि राहगिरी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अलावा कई जानी मानी हस्तियां भाग लेने जा रही है। इस कार्यक्रम में समाज के हर आयु वर्ग बच्चों, युवा व बुजुर्गों सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस राहगिरी में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए इसे सफल बनाएं।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वासो इकाई ने किया जल चौपाल  का आयोजन

For Detailed

पंचकूला अगस्त 2:  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से रायपुर रानी पंचायत में  जल चौपाल का आयोजन किया गया । जल चौपाल में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार आरजू चौधरी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उप मंडल अभियंता श्री विनोद सैनी  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
   इस चौपाल के आयोजन का उद्देश्य ग्राम स्तर पर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। गांव के लोगों को भविष्य के लिए जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ साथ लोगों की पानी से संबंधित समस्याओं की भी सुना। इस जल चौपाल में लोगों ने पानी संबंधित अपनी शिकायतें भी बताई। जिनके समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया।
  नरेन्द्र मोदगिल बरवाला, ने जल संरक्षण के साथ साथ पानी की गुणवत्ता व पानी की शुद्धता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की व पानी के उचित रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी । ताकि वर्षा ऋतु के मौसम में होने वाली जल जनित बीमारियों से बचा जा सके। इसके साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन के बारे बात की गई और  कहा गया कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा विशेष रूप से स्वच्छता प्रोग्राम चौबीस जुलाई से पन्द्रह अगस्त तक चलाया जा रहा है । जिसके तहत डायरिया व डेंगू संबंधित बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इस प्रोग्राम में हर ग्राम पंचायत में स्वच्छता सम्बंधित कार्य किए जाएंगे व लोगो को जल संरक्षण व स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा।
    इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता लाभ सिंह , बीआरसी पाल सिंह रायपुर रानी, सुभाष चन्द्र मोरनी,बीआरसी नरेन्द्र  मोदगिल बरवाला, अनिल कुमार खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रायपुररानी के साथ  गांव की सरपंच व जल एवं सीवरेज समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राजकीय महाविद्यालय कालका में दो दिवसीय इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला/कालका अगस्त 1:   राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में दो दिवसीय इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम के अंतर्गत तीनों संकाय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
   प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विस्तार पूर्वक महाविद्यालय के सभी नियमों एवं नवीन शिक्षण प्रणाली के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया, उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत में दी जाने वाली शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है जिससे कि भारत एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बन सके।
    उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन को ध्यान में रखने और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। प्रस्तुत कार्यक्रम में सभी कक्षाओं एवं संकायों के विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में अवगत कराया गया।  कार्यक्रम में ओरिएंटेशन लीडर प्रोफेसर डॉ मीनू ख्यालिया ने शैक्षणिक कैलेंडर, पाठ योजना और अभिभावक शिक्षक बैठक, यौन उत्पीड़न पर आंतरिक शिकायत समिति के बारे में विस्तृत जानकारी थी।
    कला संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन, वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंदर अटवाल, विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों के सीखने के परिणाम के विषय में जानकारी दी।
   कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बुलाया गया और उनके साथ भी परिचर्चा की गई। विभिन्न संकाय के सदस्यों ने विभिन्न पहलुओं जैसे परीक्षण और मूल्यांकन तंत्र, उपस्थिति और अनुशासन की आवश्यकता, महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर रेड क्रॉस, खेलकूद संबंधी, प्लेसमेंट सेल, लाइब्रेरी, इको क्लब, स्कॉलरशिप कमेटी, कॉलेज टूर, सब्जेक्ट सोसाइटीज, बस पास, क्लब्स, मैगजीन, कॉलेज पोर्टल, वाई-फाई, स्मार्ट क्लासरूम, अर्न वाइल यू लर्न, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड टर्म एग्जाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

खसरा, जर्मन खसरा (मिजेल रूबैला) बीमारी को 2024 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त :  अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ.मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव आर्य, डॉ. जगदीश गोयल के साथ-साथ सभी प्रवर चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, निजी अस्पताल के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

स्वास्थय विभाग सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें
अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि खसरा, जर्मन खसरा (मिजैल रूबैला) दस्त जैसी बीमारी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए स्वास्थय विभाग सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और आंगनवाॅडी वर्करों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को दिन में कम से कम तीन बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हाथ धोने से ही अधिकतम संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।

डॉ.मीनू सासन (डीआईओ) ने बताया कि भारत सरकार द्वारा खसरा, जर्मन खसरा (मिजेल रूबैला) बीमारी को 2024 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य  रखा गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जिले में खसरा, जर्मन खसरा (मिजेल रूबैला) पहली व दूसरी खुराक की उपलब्धि 95 प्रतिशत से अधिक रखना है।

1 अगस्त से विटामिन ए अभियान शुरू
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बच्चों की आंखों की रोशनी के लिए और खसरा, निमोनिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अगस्त, से जिला मे विटामिन ए अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 9 माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को जिनकी विटामिन ए की खुराक बकाया है, उन्हें पिलाई जाएगी।

1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है
   स्वास्थ्य विभाग की ओर से माताओं  के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमे प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर दूध पिलाने वाली माताओ को दूध पिलाने के बारे मे जानकारी दी जाएगी।

एक जुलाई से 31 अगस्त तक स्टॉप डायरिया अभियान शुरू किया है
    बदलते मौसम को देखते हुए सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को डायरिया की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत विभाग ने एक जुलाई से 31 अगस्त तक स्टॉप डायरिया अभियान शुरू किया है। इसमें स्वास्थ्य इकाइयों के साथ-साथ पहली बार आंगनबाॅड़ियों में भी ओआरएस केंद्र बनाए गए है। यहां आने वाले बच्चों को दस्त और उल्टी के समय दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही पांच वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को डायरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल में ओआरएस केंद्र बनाये गए है, जहां पर ओआरएस और जिंक की गोलियां भी वितरित की जाएंगी।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

आयुष्मान भारत स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारी जिला के 7 प्राईवेट अस्पतालों में प्राप्त कर सकेंगे कैशलैस चिकित्सा सुविधा का लाभ- डा. विकास गुप्ता

कैशलेस स्कीम के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पताल को सर्च करने के लिए एक क्यूआर कोड भी किया गया है जारी

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त- आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला में 7 प्राइवेट अस्पताल सरकारी कर्मचारियों को  कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान करेंगे।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला में योजना के नोडल अधिकारी डाॅ. विकास गुप्ता ने बताया कि जिन सूचिबद्व अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा उसमें डाॅ. बक्शी गुप्ता आई केयर सेंटर, नेत्र आई अस्पताल, ओजस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, धवन अस्पताल, राफेलस अस्पताल, इन्स्टीच्यूट आॅफ रिप्रोडैक्शन एंड चाईल्ड केयरस और दृष्टि आई अस्पताल शामिल है।

उन्होने बताया कि कैशलेस स्कीम के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पताल को सर्च करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिससे किसी भी लाभार्थी को आपातकाल में अस्पताल आसानी से मिल सकेगा और वह इस स्कीम का लाभ उठा सकेगा ।

डाॅ. गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम की शुरुआत  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 मे की गयी थी, जिसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना उपचार सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क प्रदान किया जाता है। हरियाणा में भी यह स्कीम वर्तमान सरकार द्वारा शुरू की गयी है, जिसका विस्तार करते हुए हरियाणा सरकार ने अपने सभी सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान भारत के तहत कैशलेस इलाज देना शुरू कर दिया है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

थापली गांव में स्कूली बच्चों के लिए शुरू करेंगे रोडवेज बस: उपायुक्त

एसडीएम गांव खोखरा में मतदान केन्द्र के लिए दौरा कर नाॅर्म की करे जांच: डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने समाधान शिविर में आमजन की 59 शिकायतों के संबन्धित अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने हरियाणा रोडवेज को गांव थापली में स्कूली बच्चों के लिए  बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। थापली सरपंच सुनील कुमार ने शिकायत में बताया कि गांव में बस सेवा ना होने के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। सरपंच की शिकायत  पर उपायुक्त ने समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए।
   उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को शिविर में आई 59 शिकायतों का जल्दी समाधान करने के लिए निर्देश दिए।
    डा. यश गर्ग को थापली सरपंच ने बताया कि गांव में बिजली की तारें मकानों के उपर से निकल रही है। जिन्हें हादसा होने से पहले हटवाया जाए। साथ ही गांव में नदी के पुल पर प्लास्टिक के पाइप डालें जाएं ताकि पीने के पानी का समाधान हो सके। इसके अलावा गांव की नालियों, गलियों व रिटर्निंग वाल का निर्माण करवाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
    उपायुक्त ने नगर परिषद कालका को पार्षद महेश शर्मा की शिकायत पर पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पार्षद महेश शर्मा ने शिकायत में बताया कि अमरूत योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन पीने के पानी की किल्लत ज्यों की त्यों है।  उन्होंने उपायुक्त को स्थाई समाधान करवाने की गुहार लगाई।
  लटकती तारों से बंद होती है बिजली सप्लाई
डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग को गांव दमदमा में लटकती तारों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कालका के वार्ड नंबर 13 पार्षद गुरमुख सिंह ने शिकायत में बताया कि दमदमा रोड पर हाई वोल्टेज की तारें नीचे लटक रही हैं। बरसात का मौसम बना हुआ है, जिससे हर समय हादसे की संभावना बनी हुई है। हल्की-सी हवा आने पर कई दिनों तक बिजली सप्लाई बंद रहती है।

खोखरा गांव में मतदान केन्द्र बनाए जाने की मांग
उपायुक्त ने एसडीएम को गांव खोखरा में दौरा कर मतदान केन्द्र के लिए नियमानुसार जगह की जांच करने के निर्देश दिए। गांव खोखरा के लोगों ने बताया कि उनके गांव का मतदान पहले गांव में था। अब दूसरे गांव नवां नगर में मतदान केन्द्र बनाया है। जहां पर ग्रामीण का वोट डालने जाना मुश्किल हो पाएगा।
   डा. यश गर्ग ने जिला राजस्व अधिकारी को भूमि का रिकाॅर्ड जांचने के निर्देश दिए। गुरमीत सिंह सैनी ने शिकायत में बताया कि उसका परिवार वर्ष 1958 से जिस जगह पर खेती कर रहा है उस जमीन की गिरदावरी उनके नाम है और कब्जा उनके पास है। पिछले दो वर्षों से मेरी फसल मेरा ब्योरा में पंजीकरण करवाते समय रिकाॅर्ड में सरकारी जमीन दिखाई जा रही है।

चोकी पर बस का ठहराव करवाने की मांग
उपायुक्त ने रोडवेज को निचली चोकी में बस स्टाॅपिज बनवाने के निर्देश दिए। निचली चोकी निवासी बनारसी दास ने बताया कि बस चालक ठहराव ना होने की बात कहकर  बसें नहीं रोकते। बुजुर्गों को वहां से जाने में दिक्कते होती हैं।
उपायुक्त ने नगर निगम आयुक्त को सोहन लाल की ठेकेदार से पेमेंट करवाने के निर्देश दिए। गांव कोटी निवासी सीमा देवी ने शिकायत में बताया कि उसके मकान की छत कच्ची है। सीमा ने उपायुक्त से छत को पक्का करवाने की गुहार लगाई। गांव जाली निवासी पृथ्वी सिंह ने बिजली का कनेक्शन दिलवाने की गुहार लगवाते हुए बताया कि उन्होंने  खेत में बिजली के लिए कनेक्शन का आवेदन किया था। अब तक उसको कनेक्शन नहीं मिला है।

पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए पीपीपी बनाने की गुहार
डा. यश गर्ग को सुभाष अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि उसकी गाड़ी का पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत आ रही है। पाॅल्यूशन केन्द्र संचालक गाड़ी की आरसी के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र मांग रहे हैं। उन्होंने पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए पीपीपी आईडी बनवाने की मांग की। दीपिका ने नए फेमिली आईडी बनवाने की मांग की। माया देवी ने अपने परिवार का पहचान पत्र अन्य सदस्यों से अलग करवाने की गुहार लगाई।

अंबेडकर आवास योजना के तहत सर्वे की मांग
उपायुक्त को ग्राम पंचायत खोलमोला ने शिकायत में बताया कि गांव में डंगा व रिटर्निंग वाल लगवाया जाए। ताकि बरसात में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके अलावा गांव में डा. बीआर अंबेडकर आवास योजना के तहत दो-तीन परिवारों का सर्वे हो चुका है, जबकि अधिकतर ग्रामीणों का सर्वे अभी नहीं हुआ है। उपायुक्त ने पंचायत की समस्याओं की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए।

आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड बनवाने की लगाई गुहार
डा. यश गर्ग को सेक्टर-19 निवासी सोनिया ने बताया कि उसका बेटा बीमार है, उसका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। सोहन लाल ने राशन कार्ड बनाने की अपील की। सेक्टर-17 राजीव काॅलोनी निवासी सुमेधा ने  विधवा पेंशन लगवाने की मांग की। राजकुमार ने अपनी बूढ़ापा पेंशन बनवाने की मांग की। यमीन खान ने परिवार पहचान पत्र की इनकम वेरीफिकेशन करवाने की मांग की। उर्मिला ने अपने बेटे की इनकम को दुरूस्त करने की गुहार लगाई। मीना ने अपने परिवार पहचान पत्र की आय ठीक करवाने की गुहार लगाई।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान , नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, मेडिकल आॅफिसर डा. अरूण राठी, एएफएसओ बलजीत मलिक, निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार अजय राठी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला बाल सरंक्षण यूनिट द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत ‘बाल- क्रीडा’ का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त :  महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा बाल निकेतन बाल ग्रह सेक्टर- 2 में जिला बाल सरंक्षण  यूनिट द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला की अध्यक्षता में खेल महोत्सव के अंतर्गत बच्चों में खेल के प्रति रुझान को बढावा  देने के लिए ‘बाल- क्रीडा’ का आयोजन किया गया।

इस समारोह में बाल संस्थानों जैसे बाल निकेतन सेक्टर- 2, बाल सदन सेक्टर-12ए एवं आशियाना सेक्टर-16 में रह रहे 49 बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगितायों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर ट्रैक रेस, 400 मीटर ट्रैक, कैरम, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, बैडमिंटन, डार्ट्स थ्रोइंग रेस शामिल है। इन प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1500 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 1000 रूपए  एवं तृतीय पुरस्कार 500 रूपए की राशि दी गई।

इस अवसर पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी निधि मालिक, प्रोटेक्शन अधिकारी भारती एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. सविता नेहरा सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*15 अगस्त तक प्रतिदिन गांवों मे चलाया जाएगा  सफाई अभियान- सीईओ श्री गगनदीप सिंह

For Detailed

पंचकूला जुलाई 31: नेहरू युवा केन्द्र एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह के नेतृत्व में आज मोरनी और पिंजोर में श्रमदान अभियान चलाया गया । इस मौके पर  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद  ने बताया की 15 अगस्त तक प्रतिदिन गांव में पंचायत घर,  मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र, राजीव गांधी सेवा सदन, स्कूल के आसपास और आंगन बाड़ियों में  सफाई अभियान चलाया जाएगा ।
   उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सफाई अभियान से जोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा गांव में  लोगों को जागरूक किया जाएगा।  हर घर साफ सुथरा होगा तो गांव की तस्वीर बदलेगी । उन्होंने प्रत्येक ग्रामवासी से प्रतिदिन कुछ समय श्रमदान का आह्वान किया । उन्होंने कहा की संबंधित अधिकारियों को  गाँव मे तरल कचरा प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत/सामुदायिक सोखता गढ़े बनवाने , मनरेगा के कामों मे तेजी लाने  और साथ ही गाँव मे चल रहे समस्त विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

नेगी का समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय: नन्द लाल शर्मा

-महिपाल सिंह नेगी एचईआरसी में 26 साल की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत
-एचईआरसी की ओर से एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें नेगी के कार्यों की जमकर सराहना की
-नेगी अपनी नोकरी के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर लेते हैं हिस्सा, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों से ज़ुड़े हुए हैं

For Detailed

 पंचकूला,31 जुलाई:  हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के पंचकूला स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें आयोग में करीब 26 साल की सेवा देने के उपरांत रिटायर होने वाले कर्मचारी  महिपाल सिंह नेगी को एक पार्टी दी गई।
    एचईआरसी के अध्यक्ष श्री नन्द लाल शर्मा फोरम ऑफ रेगुलेटर (फोर)जो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत विनियामक आयोगों के अध्यक्षों का एक समुह है, उसकी मीटिंग में भाग लेने के लिए हैदराबाद गए हुए थे, उन्होंने वहां से महिपाल सिंह नेगी के लिए संदेश भेजा कि  श्री नेगी ने आयोग की शानदार सेवा की है,समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता उनकी सराहनीय रही है जो दूसरे कर्मचारियों को प्रेरणा देगी, उनका  यह नया अध्याय उनके  जीवन में और भी खुशियां और संतोष लाएगा।
                                         आयोग के उप सचिव (कार्मिक) मनोज गर्ग ने नेगी को फूलों का बुक्का देकर उनको सम्मानित किया तो आयोग के कंसलटेंट संजय बंसल ने उनको श्रीमद् भगवत गीता देकर उनका सम्मान बढ़ाया, आयोग की ओर से संयुक्त निदेशक (वित्त) मनीष सिंघल और संयुक्त निदेशक (अकाउंट्स) ज्योति वशिष्ट ने उनको एक मोमेंटो भेंट किया, आयोग के कर्मचारियों ने उनको शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया तथा इस यादगार क्षण के लिए उनको उपहार दिए गए एक व्यक्ति ने उनको उतराखंड की शान टॉपी पहनाकर उनका मान किया।
मंच संचालन आयोग के उप निदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक ने किया, उन्होंने बताया कि नेगी ने करीब 26 वर्षों के सेवाकाल में अपनी अद्वितीय मेहनत, निष्ठा और समर्पण से इस संस्था को अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं, उनको सदा याद किया जाएगा, नेगी अपनी नोकरी के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिसा लेते हैं, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, सेक्टर 26 पार्क के अध्यक्ष के नाते नेगी उस पार्क को सदा हरा भरा रखते हैं, उत्तरखंड के विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं, हरियाणा की संस्कृति के उत्थान के लिए भी प्रयासरत हैं, हरियाणा के लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं, इस अवसर पर इस ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ शर्मा भी आए हुए थे, उन्होंने भी नेगी के कार्यों की प्रशंसा की, उन्होंने नेगी को हरियाणा की पगड़ी पहनाकर उनका गौरव बढ़ाया, इस अवसर पर आयोग के तमाम अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

https://propertyliquid.com