Posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Rs. 100 crore approved for the development works of the Panchkula Metropolitan Development Authority

CM chairs key meeting of PMDA

A world-class shooting range will be built in Sector 32 of Panchkula, for which Rs. 13.75 crore will be spent

Budget of Rs. 175 crore for the Panchkula Metropolitan Development Authority approved

For Detailed

Panchkula, July 10- Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh while chairing a key meeting of the Panchkula Metropolitan Development Authority (PMDA) held here today has directed officers to provide information on the villages that have been included in municipal corporations and the funds transferred to these corporations, so that the amount can be spent on the development works of the respective villages. The Chief Minister approved Rs. 100 crore to PMDA as part of the 2024-25 budget announcements.

        The Chief Minister also directed the officers to expedite the transfer process of all Haryana Shaheri Vikas Pradhikaran (HSVP) properties to metropolitan development authorities. It was informed in the meeting that the authorities would mainly undertake new development works in the dividing roads of sectors, parks, sewage, stormwater drainage, drinking water, and the extended areas of the city. The construction and repair of roads within the sectors will be carried out by the HSVP and Urban Local Bodies.

        The Panchkula Metropolitan Development Authority will carry out major development works worth Rs. 156.58 crore during 2024-2025. The blueprint for this has been prepared. A world-class shooting range will be constructed in Sector 32, with an expenditure of Rs. 13.75 crore. The authority also approved Rs. 175 crore budget for the Metropolitan Development Authority.

        Haryana Vidhan Sabha Speaker and  MLA, Panchkula, Sh. Gian Chand Gupta, Finance Minister, Sh. J.P. Dalal, Minister of State for Transport, Sh. Aseem Goel, Chief Secretary Sh. TVSN Prasad, Chief Principal Secretary to the Chief Minister Sh. Rajesh Khullar, Advisor Urban Planning Sh. D.S. Dhesi, ACS Town and Country Planning Sh. Arun Kumar Gupta, Chief Administrator, HSVP, Sh. TL Satyaprakash, Chief Executive Officer, Panchkula Metropolitan Development Authority, Sh. K. Makarand Pandurang,  and Deputy Commissioner, Panchkula, Sh. Yash Garg also attended the meeting.

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

गांव बतौर में 2 अनाधिकृत काॅलोनियों में रोड नेटवर्क, 2 चारदीवारी व गांव बरवाला में एक डीपीसी को जेसीबी से किया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई-            उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला व अर्बन एरिया पंचकूला में 2 अनाधिकृत काॅलोनियों के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान नियंत्रित क्षेत्र बरवाला के गांव बतौर में 2 अनाधिकृत काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व 2 चारदीवारी व गांव बरवाला में एक डीपीसी को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में अंकित, एस.डी.ई. एच.एस.आई.डी.सी. ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एंव भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई  तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद थे।
जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त अवैध काॅलोनियों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा आदेशों की अनुपालना न करने पर उपरोक्त कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि  कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः जनता को सचेत किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में प्लाॅट ना लेंवें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने सैक्टर- 6 के नागरिक अस्पताल में दाखिल घायल स्कूली बच्चों से मुलाकात कर जाना हालचाल

श्रीमती त्रिखा ने बच्चों के अभिभावकों को हरसंभव सहायता देने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने  सैक्टर- 6 के नागरिक अस्पताल में दाखिल हरियाणा रोडवेज की बस पलटने की दुघर्टना में घायल स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होने सरकार की तरफ से बच्चों के अभिभावकों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

श्रीमती त्रिखा ने सैक्टर-6 में घायल बच्चो के अभिभावकों से बातचीत भी की और उनसे अस्पताल में दिए जा रहे ईलाज का फीडबैक लिया और उनका ढांढस बंधाया। उन्होने ईलाज कर रहे डाक्टरों से भी बातचीत कर हालचाल जाना और उन्हें बच्चों का बेहतर ईलाज करने के साथ- साथ विशेषतौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री ने घायल बच्चों से ईलाज व खाने पीने की उचित व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सीएमओ को विशेषतौर पर मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि यदि बच्चों के अभिभावक संतुष्ट हो तभी बच्चों को अस्पताल से घर भेजना है। लेकिन घर से ज्यादा अस्पताल में बच्चों  का ध्यान व ईलाज चिकित्सकों की निगरानी में ज्यादा बेहतर किया जा सकता है।

सिविल सर्जन मुक्ता कुमार ने शिक्षा मंत्री को विस्तार से अवगत करवाया कि नागरिक अस्पताल में लगभग 11 बच्चे दाखिल है जिनमें से 6 लडकी और 5 लडके शामिल है। इनमें से एक लडका आईसीयू में दाखिल है, उसकी भी  हालत पहले से बेहतर है।

इस अवसर पर बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा,  जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व  पीएमओ भी मौके पर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

12 जुलाई को पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में होगा तीन दिवसीय मैंगो मेले का आगाज- डा. यश गर्ग

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह 12 जुलाई को करेंगे मेले का उद्घाटन

12 जुलाई को शास्त्रीय गायक सुभाष गोस और 14 जुलाई को पंजाबी कलाकार गुरप्रीत घुग्गी व अशोक मस्ती देंगे प्रस्तुति

उपायुक्त ने मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

For Detailed

पंचकूला 9 जुलाई- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा पर्यटन निगम एवं बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 12 जुलाई से पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में तीन दिवसीय 31वें मैंगो मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह 12 जुलाई को सायं 5.30 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे।
उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में 31वें मैंगो मेले के आयोजन को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने मेले के सफल आयोजन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने, वाहनों की पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टाॅयलेट्स, मेला परिसर में नियमित फाॅगिंग, पीने के पानी की व्यवस्था के लिए संबन्धित विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने कहा कि नगर परिषद कालका गार्डन में मेले से पहले पार्किंग और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। बरसात को देखते हुए मेला के समापन तक रोजाना अंदर व बाहर फोगिंग करवाई जाए। इसके साथ ही पानी के टैंकर और पब्लिक व वीआईपी टोयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान कोई भी आवारा पशु नहीं होना चाहिए। विशेष कर आवारा कुतों को दूर रखा जाए।
उन्होंने रोडवेज विभाग को निर्देश दिए कि मेेले के दौरान स्पेशल बसों का संचालन किया जाए। इसमें कालका, पंचकूचला और चंडीगढ़ से स्पेशल बसों के रूट तय किए जाएं। उन्हांेने पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हुए कहा कि कालका हमारा प्रमुख मार्ग है, ट्रेफिक की ऐसी व्यवस्था हो कि जाम की स्थिति ना बनें और साथ ही अंदर भी किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मेला के दौरान स्पेशल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाए। एंबूलेंस गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और मेले में आने वाले बच्चों के लिए ओआरएस का घोल बनाकर रखा जाए। उन्होंने कहा कि फायर विभाग की दो गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिजली विभाग पावर सप्लाई को विशेष ध्यान रखे।

मेला के तीनों दिन ये कार्यक्रम होंगे
एमडी वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि मेले के 31वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन की शुरुआत छात्रों के लिए रंगोली, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ सुबह 10.00 बजे से होगी। मेले के आकर्षण में और इजाफा होगा, जिसमें डे परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। विभिन्न कलाकारों द्वारा नगाड़ा पार्टी, जंगम पार्टी, बिगपाइपर ग्रुप, बीन पार्टी, इकतारा पार्टी, बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। शाम को 6ः30 बजे शास्त्रीय गायक सुभाष गोस प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन 13 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए ग्रुप डांस, कहानी लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन, नेल आर्ट, हैंड राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। बाद में सायं 6.30 बजे बाॅलीबुड सनसनी विनोद राठौर अपनी प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि तीसरे दिन यानी 14 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे ग्रुप गायन, ड्राइंग, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता, महेंदी प्रतियोगिता और मैंगो ईटिंग प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। सायं के समय पंजाबी गायक अशोक मस्ती और गुरप्रीत घुग्गी द्वारा रिब गुदगुदी शो के प्रदर्शन से माहौल खुशनुमा होगा।

शिल्प बाजार में हथकरघा और हस्तशिल्प का होगा प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया जाएगा। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया जाता है। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार शिल्प बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र होगा। शिल्प बाजार में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि के शिल्पकारों/बुनकरों द्वारा हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी।

विभिन्न किस्मों के आमों का होगा प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि मैंगो मेला आम उत्पादकों को अपने आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा करेंगी, उनमें दशहरी, चैसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला (एक अचार की किस्म) आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लेंगे और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर उन्होंने मेले का पोस्टर भी लांच किया।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगराधीश मन्नत राणा, एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा, डीएचओ अशोक कौशिक, हरियाणा टूरिज्म रेड बिशप से अश्वनी कुमार, पिंजौर गार्डन डीएम अनिल कुमार, तहसीलदार कालका विवेक गोयल मौजूद रहे

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

वाटर टैंक से पाइप लाइन बिछा कर थापली गांव लोगों के लिए पानी की करें व्यवस्था – डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने फोरेस्ट विभाग को डंगा लगाने के अधूरे काम को पूरा करने के दिए निर्देश

उपायुुक्त ने सभागार में आयोजित समाधान शिविर में सुनीं आमजन की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गांव थापली सरपंच सुनील कुमार की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग को कहा कि थापली गांव में पाइप लाइन ही नहीं डाली गई है।  वाटर टैंक से पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शाम तक रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए।
उपायुुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। उपायुक्त ने शिकायतों के निवारण के लिए संबन्धित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग को गांव थापली सरपंच सुनील कुमार ने शिकायत में बताया कि गांव में पीने की पानी की काफी समस्या बनी हुई है। गांव में वाटर टैंक बना हुआ है, लेकिन पाइप लाइन नहीं डाली गई। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली की तारें नीचीं हैं, उनको उपर करवाया जाना है। नीची तारों के टूटने का भय बना रहता है। इसके अलावा पुल के पास दो राइडर दोबारा से शुरू करवाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने इस शिकायत पर संबन्धित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने धर्मशाला पर किए कब्जे को छुड़वाने की मांग
उपायुक्त को गांव नाडा साहब के ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव में बनी धर्मशाला पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस मामले में नगर निगम और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने धर्मशाला पर किए गए अवैध कब्जे को कटवाने की गुहार लगाई।
गांव सोलहां निवासी फतेह सिंह ने बताया कि उनके गांव में डैम बना हुआ है। डैम में पानी भी है, लेकिन पाइप लाइन ना होने के कारण उनके खेतों में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। पूरी खेती बरसाती पानी पर ही निर्भर है। वो कुल पानी का एक तिहाई हिस्सा ही प्रयोग कर पाते हैं। उपायुक्त ने खेतों तक पूरा पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।

पीपीपी में गलती की वजह से बच्चों का एक साल हुआ खराब
डा. यश गर्ग को महिला भूपेंद्र कौर ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के कारण उसके बच्चों का दाखिला नहीं हो पा रहा है, जिस कारण से बच्चों की पढ़ाई का एक साल बीच में खराब हो गया। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में हुई गलती को ठीक करने की गुहार लगाई।
ग्रामीण कृष्ण लाल ने शिकायत में बताया कि फोरेस्ट विभाग ने उनके गांव में डंगा लगाने का काम शुरू किया था। विभाग ने इस काम को पिछले वर्ष ही बीच में छोड़ दिया। इस बार भी बरसात का सीजन शुरू होने को है, लेकिन डंगा को पूरा करने का काम दोबारा से शुरू नहीं किया गया है।

पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालों पर हो कार्रवाई
उपायुक्त को खड़कुआ निवासी गुरमीत सिंह ने शिकायत में बताया कि गांव की पंचायती जमीन पर कुछ लोगों ने पक्के मकान बनाकर कब्जा किया हुआ है और अन्य लोग मौजूदा समय में कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालों से कब्जा हटवाकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने मामले की जांच जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को सौंपी।
ठेकेदार जितेन्द्र कुमार ने शिकायत में बताया कि उसने पब्लिक हेल्थ के आदेश पर पीने के पानी के टैंकरों की सप्लाई की थी। विभाग द्वारा उसको एक बार पैसे देने के बाद दोबारा से पेमेंट नहीं दी है। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग को इस मामले की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने हादसे से पहले पेड़ काटने के दिए निर्देश
उपायुक्त को महिला नीलम देवी ने बताया कि उसके बेटे को सेक्टर 11 में ड्रॉ से एक जमीन अलॉट हुई थी। अब बेटे की मृत्यु हो चुकी है। उस जगह को अब उसके नाम किया जाए ताकि वहां पर वह अपना कोई व्यवसाय शुरू करके परिवार का पालन पोषण कर सके। मामले की जांच नगर निगम कमिश्नर को सौपी गई।
सेक्टर-10 के लोगों ने शिकायत में बताया कि उनके रोड पर पेड़ खड़ा है जिसकी वजह से बिजली की तारों में शाॅर्ट-सर्किट होता रहता है। जब भी नगर निगम की टीम उस पेड़ को काटने आती है तो एक मकान मालिक टीम को वहां से भगा देता है। बरसात का मौसम चला हुआ है। ऐसे में बिजली की तारों से हादसा होने का भय बना हुआ है। उपायुक्त ने नगर निगम को पेड़ काटकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com`

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने रैडक्राॅस समिति व वोमेन केयर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की बैज लगाकर की हौंसला अफजाई

– रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं-उपायुक्त

-राजकीय अस्पताल सेक्टर-32 के बल्ड बैंक की टीम ने 47 यूनिट रक्त किया इक्ट्ठा

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने रैडक्राॅस वोमेन केयर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की बैज लगाकर हौंसला अफजाई की और कहा रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता।
डाॅ. गर्ग ने बताया कि हर व्यक्ति को जीवन में दस बार रक्तदान जरूर करना चाहिए उनके द्वारा किया गया रक्तदान किसी दुर्घटनाग्रस्त व जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं को रक्तदान को लेकर कई भ्रम होते है जैसे कोई कमजोरी आना या कोई बीमारी हो जाना इस तरह के अन्य कई भ्रम होते है। उन्होंने बताया कि किसी रक्तदाता द्वारा दिया गया रक्त दो या तीन दिन में उसकी पूर्ति हो जाती है और उसकी जगह नये रक्त का संचार हो जाता है। उन्होंने बताया कि रैडक्राॅस संस्था हरियाणा ही नहीं पूरे भारत और विश्व में चैरिटी के कार्य लगातार कर रही है और उनका उद्देश्य मानवता की मदद करना है।
उपायुक्त ने बताया कि आज इस रक्तदान शिविर में 47 के लगभग लोगों ने रक्तदान किया हैं। राजकीय अस्पताल सेक्टर-32 के बल्ड बैंक की टीम ने 47 यूनिट इक्ट्ठा किया है। उन्होंने बताया कि वोमन केयर चेरिटेबल ट्रस्ट पिछले तीन साल से समाज सेवा कर रहा है और इस ट्रस्ट द्वारा तीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्री गौरव चैहान और नगराधीश मन्नत राणा ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई की।
इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, डोली टूटेजा, वोमन केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन विकास खबर व प्रधान साहिल तथा रेडक्राॅस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

यूएचबीवीएन के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 9 जुलाई को होगी

For Detailed

पंचकूला,  08 जुलाई – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 9 जुलाई मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।                    
बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

सामुदायिक केन्द्र, बस स्टाॅप, बरसाती नाला, महाराणा प्रताप चैक और बिजली-पानी की व्यवस्था से चमका बरवाला – ज्ञानचंद गुप्ता

भाजपा ने सरपंचों को 21 लाख रूपये तक के काम बिना टेंडर करवाने की दी पावर – विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 150 ग्रामीणों को हैप्पी कार्ड किये वितरित

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई – विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बरवाला में विकास कार्यों को करवाकर ग्रामीणों के जीवन में सुधार का काम किया गया है। भव्य सामुदायिक केन्द्र, बस स्टाॅप, बरसाती नाला, महाराणा प्रताप चैक का निर्माण करवाया गया। बिजली-पानी की उचित व्यवस्था की गई है। बरवाला इन विकास कार्यों से चमक रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने अब सरपंचों को 21 लाख रूपये तक के काम बिना टेंडर करवाने की पावर दी है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) कार्ड वितरित समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में 150 ग्रामीणों को हैप्पी कार्ड वितरित किये गए।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। उसी में से हैप्पी योजना भी एक हैं। इस योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों के प्रत्येक सदस्यों को प्रति वर्ष रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक का सफर फ्री करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के साथ अब मेधावी स्कूली बच्चों को भी जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला रोडवेज डिपो में जल्द ही 45 इलेक्टिकल बसों को शामिल किया जाएगा। इन बसों से धुआं नहीं निकलता, जो पर्यावरण के लिए भी काफी लाभदायक हैं। इलेक्टिकल बसों की चार्जिंग के लिए साढ़े तीन एकड़ में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 107 करोड़ रूपये की लागत से रोडवेज की कार्यशाला का निर्माण करवाया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा ने गांवों में 24 घंटें बिजली सप्लाई देने का काम किया है। पंचकूला विधानसभा के गांवों में 50 टयूबवैल लगवाए गए हैं। नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया, जो गांवों के विकास का रास्ता खोल रहा है। गांवों में सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाया गया। पूरे जिला में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।

बिना पर्ची-खर्ची के मिली युवाओं को नौकरी
श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार ने नौकरी के क्षेत्र में युवओं को बिना सिफारिश के रोजगार मुहैया करवाया है। युवाओं को किसी के पास पर्ची लेने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ी और कहीं भी खर्चा नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पहले जिस जिला का मुख्यमंत्री होता था, नौकरी भी उसी जिला के लोगों को मिलती थी। अब भाजपा के राज ने पिछले 10 सालों से इस प्रथा को बदला है। जिस कारण से पंचकूला के सात युवा एचसीएस और तीन युवाओं को आईएएस बनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र से पूरे प्रदेश में बराबर विकास करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि नए स्कूलों और नई शिक्षा नीति आने से पंचकूला बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल रहा। पहले प्रदेश में 21वें स्थान पर परिणाम रहा था, जो इस साल पहले नंबर पर पहुंचा। ये परिणाम हम सबके लिए हर्ष और खुशी की बात है। करीब 20 स्कूल ऐसे हैं जिनका परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

विकास कार्यों की बुकलेट ग्रामीणों में करी वितरित
श्री गुप्ता ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में साढ़े पांच हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए हैं। पिछले 10 साल में हुए बड़े 124 विकास कार्यों की बुकलेट तैयार करवाई गई है। उन्होंने कहा कि विकास की गाड़ी निरंतर चलती रहे। इसके लिए जरूरी है कि तीसरी बार प्रदेश में श्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई जाए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में बुकलेट वितरित की गई।
कार्यक्रम में रोडवेज जीएम अशोक कौशिक, सरपंच बरवाला ओम सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुशील सिंगला, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गौतम राणा, वाल्मीकि सभा बरवाला के प्रधान राजू समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में तीन दिव्यांग लोगों की मौके पर ही शिकायत का समाधान करते हुए बनवाई दिव्यांग पेंशन

श्री गुप्ता ने समाधान शिविर में जिला के लगभग 116 लोगों की सुनी समस्याएं

-बिटना गांव के संदीप की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को कच्चे रास्ते की तुरंत मरम्मत करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाकर, करवाए शीघ्र समस्याओं का समाधान

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई – अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में तीन दिव्यांग लोगों की मौके पर ही शिकायत का समाधान करते हुए दिव्यांग पेंशन बनवाई। श्री गुप्ता ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जिले के लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में आज  जिला के लगभग 116 लोगों की समस्याएं सुनी। श्री गुप्ता ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निदान किया और अन्य समस्याओं की संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर मुआयना करने और जल्द ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

बेटी को शिक्षा प्रदान करने के जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

श्री गुप्ता ने रूपवती की बेटी को शिक्षा देने की प्रार्थना पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को उसके स्कूल की किताबंें और मदद करने के निर्देश दिए।

कच्चे रास्ते का मुआयना कर उसकी मरम्मत करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त ने बिटना गांव के संदीप की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को तुरंत कच्चे रास्ते का मुआयना कर उसकी मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी अधिकारी इस समधान शिविर में जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ही बैठे है। हम सभी को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हमारा कत्र्तव्य है।
श्री गुप्ता ने बबैनजद्दी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामलें की तहकीकात कर मदद करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने राजीव की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारी को जमीन का मुआवजा देने या उसकी जमीन को खाली कर उसे सौंपने के निर्देश दिए ताकि वह खेती कर अपनी आजीविका चला सके।  

अतिरिक्त उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट करवाएं जमा

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है वो सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके।

बिजली विभाग को तुरंत खंभे ठीक करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में नवीन की शिकायत पर बिजली विभाग को खंभे ठीक करने यदि कोई टूट गया हो तो तुरंत उसकी रिपेयर के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है, इस मौसम में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नही होना चाहिए।

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य राजेंद्र नुनिवाल, एसपी गुप्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

घुमंतू जाति के लोगों के उत्थान के लिए बैठक का हुआ आयोजन

हम सभी को मिलकर घुमंतू जाति के उत्थान के लिए करना है कार्य:
भरतभाई
पंचकूला, 7 जुलाई

For Detailed


भरत भाई पटनी गवर्निंग सदस्य विकास एवं कल्याण बोर्ड (डीडब्ल्यूबीडीएनसीएस) ने घुमंतू जाति के उत्थान के लिए लघु सचिवालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर घुमंतू जाति के उत्थान के लिए कार्य करना है।
इस अवसर पर हरियाणा घुमंतू जाति के चेयरमैन जयसिंह पाल और जिला कल्याण अधिकारी दीपिका भी उपस्थित थी।
श्री भरत भाई ने जिला के घुमंतू जाति के व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाओं को लाभ देने के उदेश्य से बैठक हुई है।ऐसे लोगों की परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान भत्ता, आधार काडर्, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित जो भी समस्याएं थी उनका मौके पर ही समाधान करे ताकि उन्हें भी योजनाओ का लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस बैठक का उदेश्य विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाआंे का लाभ लेने से संबधित आ रही किसी भी समस्या को हल करना है।

उन्होंने बताया कि गुजरात में भारत सरकार घुमंतू जाति के लोगों को 200 गज के प्लॉट दे रही है और सरकार घुमंतू जाति
जाति के लोगों को यूपीएससी और एचपीएससी, की फ्री कोचिंग और गांव के लोगों को 3000 स्टाइपेंड और स्थानीय लोगों को 1500 रुपए स्ट्राइक दे रही है उन्होंने बताया कि हरियाणा यदि घुमंतू जाति के 5000 लोगों को की लिस्ट दे तो मैं भारत सरकार से प्रति व्यक्ति 1 लाख बीस रुपए उनकी आवास के बाद लिए दिलवाने का एक प्रयास करूंगा।
श्री भरत भाई ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के घुमंतू जाति के लोगों के लिए भी भारत सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

जिला कल्याण अधिकारी दीपिका ने बताया कि विभाग ने कुछ दिनों पहले कैंपो घुमंतू जाति के लोगों के लिए कैंपों भी आयोजन किया था।कैंपो में विमुक्त और घुमंतू जाति वर्ग का कोई भी व्यक्ति इन कार्यों के लिए अपनी समस्या संबंधित विभागों के अधिकारियों के सामने रखकर उनका हल करवा सकता है। इसके लिए उन्हें संबंधी दस्तावेज लेकर आने होते हैं। उन्होंने कहा कि विमुक्त और घुमंतू जाति के अधिकतर लोग शिक्षित नहीं है और उन्हें इस कारण से योजनाओं का लाभ लेने में भी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। शिविर में एक ही स्थान पर संबंधित विभागों के अधिकारी होने से जहां उनके कार्य आसानी से हो जाते हैं वही उन्हें सरकार की योजनाओं की भी जानकारी मिल जाती है। इससे पात्र लोग उन योजनाओं का लाभ ले सकते है।
इस अवसर पर मोहाली के जिला तहसील अधिकारी हितेंदर पाल सिंह, एक्टिविस्ट बरखा राम और समंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com