Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पोषण माह समारोह के अंतर्गत महिलाओं एव बच्चों के पौष्टिक आहार पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

महिलाओं और बच्चों के लिए संतुलित आहार लेना अति आवश्यक- डाॅ श्रीदेवी

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र में  वरिष्ठ समन्वयक डॉ. श्रीदेवी तल्लाप्रगड़ा के नेतृत्व में पोषण माह के अवसर पर पौष्टिक एवं औषधीय उद्यान (न्यूट्री-कम-हर्बल गार्डन) के पोषण और आर्थिक लाभों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. श्रीदेवी तल्लाप्रगड़ा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किस प्रकार स्थानीय महिलाओं और बच्चों तक पोषक आहार का संदेश पहुंचा सकती हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए संतुलित आहार लेना क्यों जरूरी है और इसे किस प्रकार से घर के पोषण उद्यान से प्राप्त किया जा सकता है।
गृह वैज्ञानिक डॉ. सरोज देवी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संतुलित आहार में मौजूद महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आहार में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर की आवश्यकता होती है।  उन्होंने बताया कि कार्बोहाइड्रेट्स-  शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में सहायक होते हैं, जिन्हें हम गेहूं, चावल, और ज्वार जैसे अनाज से प्राप्त कर सकते हैं। प्रोटीन- शरीर की मांसपेशियों और कोशिकाओं के विकास और मरम्मत के लिए आवश्यक होता है, जिसे हम दालें, चना, मूंगफली और हरी सब्जियों से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होने बताया कि विटामिन्स- शरीर के रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाते हैं। विशेष रूप से विटामिन ए, सी और डी की आवश्यकता होती है, जो हमें गाजर, नींबू, हरी पत्तेदार सब्जियों और सूरज की रोशनी से मिलते हैं। मिनरल्स-  जैसे आयरन और कैल्शियम, हड्डियों की मजबूती और शरीर के रक्त निर्माण के लिए अनिवार्य होते हैं। ये पोषक तत्व हमें दूध, हरी सब्जियों और सूखे मेवों से प्राप्त होते हैं। फाइबर- पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक होता है और इसे हम स्थानीय फलों, सब्जियों और साबुत अनाज से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि न्यूट्री-कम-हर्बल गार्डन में उगाए गए स्थानीय फल, सब्जियाँ और औषधीय पौधे सभी जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, और इन्हें आसानी से दैनिक आहार में शामिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक (एग्रोनॉमिस्ट) डॉ. वंदना खंडेलवाल ने औषधीय वाटिका (हर्बल गार्डन) के महत्व और उनमें उगाए जाने वाले औषधीय पौधों के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधे किस प्रकार हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं और उनके उपयोग के सही तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 30 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

रैड बिशप में दो दिवसीय हिल्स फूड फैस्टिवल का होगा आयोजन

फैस्टिवल में परोसे जाऐंगे कश्मीर, उत्तराखण्ड, हिमाचल, लद्दाख एवं तिब्बत के स्वादिष्ट और लजीज पहाड़ी व्यन्जन

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर – विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा  27 व 28 सितम्बर को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे रैड बिशप सैक्टर-1 में हिल्स फूड फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी रेड बिशप के मैनेजर अश्विनी शर्मा ने देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय  फेस्टिवल में विशेषकर कश्मीर, उत्तराखण्ड, हिमाचल, लद्दाख एवं तिब्बत के स्वादिष्ट और लजीज पहाड़ी व्यन्जन परोसे जाऐंगे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान जारी -जिला निर्वाचन अधिकारी*

*विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित करवाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियां – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 18 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने जिला के मतदाताओं को आह्वान किया है कि वे आगामी 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान में बढ़-चढकर हिस्सा लें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 और राजकीय महिला कालेज सेक्टर- 14 पंचकूला में 19 सिंतबर को स्वीप प्रमोशन और वोटर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 20 सिंतबर को रेडक्रॉस सचिव पंचकूला द्वारा मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एनजीओ की बैठक का आयोजन किया जाएगा। 21 सितंबर को जीएसएसएस सेक्टर 20 पंचकूला और 24 सितंबर को जीएसएसएस गल्र्स सेक्टर 15 पंचकूला में स्वीप प्रमोशन और वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

उपायुक्त ने बताया कि 25 सितंबर को राजकीय पीजी कालेज सेक्टर 1, राजकीय पीजी कालेज सेक्टर 14, राजकीय पीजी कालेज कालका, राजकीय पीजी कालेज बरवाला, राजकीय पाॅलिटैक्निक कालेज, मोरनी में स्वीप प्रमोशन और वोटर जागरूकता कार्यक्रम होगा। 26 सिंतबर को राजकीय कालेज सेक्टर-1 में सोशल माडिया प्लैटफार्म पर चुनावी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। 27 सितंबर को जीएसएसएस सेक्टर-12ए, जीएसएसएस सेक्टर-20, जीएसएसएस सेक्टर-26 पंचकूला में स्वीप जागरूकता अभियान के लिए वाॅकथाॅन का आयोजन किया जाएगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 30 सिंतबर को बस स्टैंड पंचकूला में सार्वजनिक परिवहन पर स्टीकर चिपकाने का काम किया जाएगा। एक अक्तूबर को राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में रेडियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दो अक्तूबर को जीएसएसएस सेक्टर-12ए, जीएसएसएस सेक्टर-20, जीएसएसएस सेक्टर-26 पंचकूला में स्वीप प्रमोशन और वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तीन अक्तूबर को जीएसएसएस सेक्टर-12ए, जीएसएसएस सेक्टर-20, जीएसएसएस सेक्टर-26 पंचकूला में स्वीप प्रमोशन और वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*जिला में कुल 4,38,245 वोटर, इनमें 2,29,642 पुरूष, 2,08,760 महिला और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*18-19 आयु वर्ग में 10,784 युवा वोटर और 100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 166 बुजुर्ग वोटर*

For Detailed

पंचकूला, 18 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला की दोनों विधानसभाओं की मतदाता सूची तैयार की जा चुकी है। अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,38,245 वोटर हैं, इनमें 2,29,642 पुरूष वोटर, 2,08,760 महिला वोटर और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01 कालका विधानसभा की मतदाता सूची में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,05,281 पुरूष वोटर 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02 पंचकूला विधानसभा की मतदाता सूची में 2,36,193 वोटर शामिल हैं इनमें 1,24,181 पुरूष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों को जिला निवार्चन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। जिलावासियों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पांच अक्तूबर को मतदान के दिन विधानसभा की वोटर लिस्ट में शामिल सभी नागरिक अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए अवश्य पहुंचे। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक का रहेगा।

*30-39 आयु वर्ग में सबसे ज्यादा 1,00,929 वोटर*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, इनमें से कालका में 5,131 और पंचकूला में 5,653 वोटर हैं। इसी प्रकार 20-29 आयु वर्ग के कुल 79,698 वोटर हैं, इनमें से कालका में 39,944 और पंचकूला में 39,754 हैं। उन्होंने बताया कि 30-39 आयु वर्ग के कुल 1,00,929 वोटर हैं, इनमें कालका में 48,696 और पंचकूला में 52,233 हैं। इसी प्रकार 40-49 आयु वर्ग के कुल 90,801 वोटर हैं, इनमें कालका में 40,905 और पंचकूला में 49,896 मतदाता है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त ने  बताया कि 50-59 आयु वर्ग के कुल 69,459 वोटर हैं, इनमें कालका में 31,008 और पंचकूला में 38,451 वोटर हैं। इसी प्रकार 60-69 आयु वर्ग के कुल 48,901 वोटर हैं, इनमें कालका में 21,548 और पंचकूला में 27,353 वोटर हैं। उन्होंने बताया कि 70-79 आयु वर्ग के कुल 26,212 वोटर हैं, इनमें कालका में 10,395 और पंचकूला में 15,817 वोटर हैं तथा 80 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के कुल 11,461 वोटर हैं, इनमें कालका में 4,425 और पंचकूला में 7,036 वोटर हैं। 

*100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 166 वोटर*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा के 3253 वोटर शामिल हैं। इसी प्रकार 100 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा के 82 वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला के 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकूला के 158 वोटर शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए एसएसटी और एफएसटी टीमों को दिया प्रशिक्षण*

*टीम चेकिंग के दौरान किसी भी गाड़ी को रूकवाते ही उसकी वीडियो बनवानी करें सुनिश्चित – उप जिला निर्वाचन अधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 18 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए एसएसटी  (स्टेटिक सर्विलांस टीम) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीमें) को आज लघु सचिवालय के सभागार में तीसरा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने टीम के सदस्यों को उचित दिशा-निर्देश दिए। 

प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, जिला राजस्व अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी डा. कुलदीप सिंह व चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी मौजूद रहे।

नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व नाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की विभिन्न टीम लगातार सक्रिय रूप से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र में अति महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन एवम चुनाव विभाग जिले की सभी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आयोग के नियमानुसार पूरे पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए तत्पर है।

उन्होंने कहा कि जिला में अगर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीमें), एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) वीवीटी (वीडियो विविंग टीम) का गठन कर दिया गया है। सभी टीमें सक्रियता के साथ चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं और चुनाव प्रचार गतिविधियों पर टीमों की पैनी नजर है।

नगराधीश ने कहा कि टीम चेकिंग के दौरान किसी भी गाड़ी को रूकवाते ही उसकी वीडियो बनवाना सुनिश्चित करे। वीडियोग्राफर वीडियो को इस तरह से बनाए की चेकिंग करने वाले टीम सदस्य और गाड़ी के नंबर भी सही तरीके से नजर आएं। उन्होंने कहा कि गाड़ी में मौजूद यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम को चुनाव आयोग की दिशा-निर्देश अनुसार फाॅर्म उपलब्ध करवाए गए हैं। इन फाॅर्मों का प्रयोग अलग-अलग स्थित में किया जाना है। जिसकी प्रशिक्षण में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*सामान्य पर्यवेक्षक ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता*

*चुनाव संबंधी परेशानी, दुविधा या समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मिलें या 01722996285 पर करें संपर्क – श्री शाहिद इकबाल चैधरी*

For Detailed

पंचकूला, 17 सितम्बर – सामान्य पर्यवेक्षक एवं आईएएस श्री शाहिद इकबाल चैधरी ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-01 पंचकूला में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सामान्य पर्यवेक्षक ने चुनावी अधिकारियों को चुनाव से संबंधी उचित दिशा निर्देश दिए।

बैठक में 01 कालका विधानसभा और 02-पंचकूला विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों, जोन अधिकारियों, वोटरों, मतदान केन्द्रों और ईवीएम को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल की गई। जिला की दोनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों ने अपनी-अपनी विधानसभा का डाटा प्रस्तुत किया।

श्री शाहिद इकबाल चैधरी ने बताया कि वो जिला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस स्थित कांफ्रेंस हाल में आमजन व प्रत्याशियों की सुनवाई के लिए उपलब्ध रहेंगे। चुनाव से संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी, दुविधा या समस्या को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आकर मिल सकते हैं या 01722996285 पर संपर्क कर सकते हैं। 

इस मौके पर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व नाथ, जिला राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला डा. कुलदीप सिंह, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कालका विवेक गोयल, चुनाव नायब तहसीलदारी अजय राठी मौजूद रहे।

*खर्चा रजिस्ट्रर एक्पेंडिचर कमेटी के समक्ष करें प्रस्तुत*

एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने बताया कि 02 पंचकूला विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का चुनाव खर्च रजिस्ट्रर एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर द्वारा चैक किया जाना है। इसके लिए प्रत्याशी स्वयं या अपने प्राधिकृत व्यक्ति को खर्च रजिस्ट्रर के साथ 19 सितम्बर, 26 सितम्बर और एक अक्तूबर को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हाॅल में चेकिंग के लिए प्रस्तुत करें।

*विधानसभा आम चुनाव के लिए प्राप्त कर सकते हैं वोटर लिस्ट*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए वोटर लिस्ट उपलब्ध करवाई जानी है। विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी या अपने प्राधिकृत व्यक्ति को किसी भी समय जिला निर्वाचन कार्यालय से अपनी विधानसभा की वोटर लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

.

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*जिला कोर्ट परिसर, सेक्टर-1 में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन*

*पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करना जरूरी – जिला एवं सत्र न्यायधीश*

For Detailed

पंचकूला, 17 सितंबर- जिला कोर्ट परिसर सेक्टर-1 में आज पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश माननीय श्री वेदप्रकाश सिरोही ने पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के मुख्य न्यायधीश के दिशा-निर्देंश पर आज ये पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अभियान को सीजेएम एवं जिला लीगल सर्विस अथोरटी सचिव श्री अजय कुमार घनघस जिलाभर में चलाएंगे। इस अभियान के तहत पांच हजार पौधे रोपित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करके ही सही मायने में पर्यावरण को बचाया जा सकता है। 

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि आज कोर्ट के न्यायधीशों ने पौधा रोपित करके आमजन को एक संदेश दिया है। ताकि समाज के लोग इस अभियान में जुड़ें और वो अपनी छोटी से बड़ी खुशी को मनाते समय पौधा रोपण जरूर करें। 

इस मौके पर जिला कोर्ट के न्यायधीश श्री अजय कुमार घनघस, श्री राजीव गोयल, श्री पीके लाल, श्रीमती तरणजीत कौर, श्री सुशील कुमार, श्रीमती रेखा, श्रीमती अर्पणा भारद्वाज, श्री अनिल कुमार यादव, श्रीमती ज्योति संधू, श्रीमती मनमीत कौर घनघस, श्रीमती अरूणीमा चैहान, श्री उपेन्द्र सिंह, डा. जितेन्द्र कुमार, श्री बलवन्त सिंह, जिला वन अधिकारी श्री विशाल कौशिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राजकीय महाविद्यालय कालका में में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला सितंबर 15: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभआरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।


प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का मंच ही ऐसा मंच है जो शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास एवं अधिकार का अवसर भी देता है। यह प्रतियोगिताएं छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता, समय प्रबंधन और नेतृत्व गुणों का विकास करती है जो उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती और संवारती है। प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है। सार्वजनिक मंच पर बोलने और अपने विचारों को प्रस्तुत करने से आत्मविश्वास का विकास होता है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति गुण का विकास होता है।
प्रथम दिवस चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिता, काव्य संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर शिवानी और तृतीय स्थान पर कोमल रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शबाना रही, द्वितीय स्थान पर सौरभ कुमार रहे और तृतीय स्थान अंशिका ने प्राप्त किया।

राजकीय महाविद्यालय कालका में में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सफल आयोजन
राजकीय महाविद्यालय कालका में में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सफल आयोजन


काव्य संगोष्ठी में प्रथम स्थान पर वंशिका रही, द्वितीय
स्थान पर सौरभ रहे और तृतीय स्थान कनुप्रिया ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा, कनुप्रिया और महिमा की टीम रही द्वितीय स्थान पर सिमरन, प्रियंका और मीनल की टीम रही। तृतीय स्थान पर प्रियंका, अरमान और तेजस की टीम रही।
द्वितीय दिवस मिमिक्री, मोनो एक्टिंग, वाद्य यंत्र बजाना, गायन और नृत्य प्रतियोगिता प्रस्तुत की गई। मिमिक्री में प्रथम स्थान पर गीतांजलि रही, द्वितीय स्थान पर सामिया रही और तृतीय स्थान पर भूमिका रही। मोनो एक्टिंग में प्रथम स्थान पर सौरभ, द्वितीय स्थान पर हरप्रीत और तृतीय स्थान पर सामिया रही। वाद्य यंत्र बजाना में प्रथम स्थान पर प्रतीक द्वितीय स्थान पर शुभम और बिमल, तृतीय स्थान पर मृदुला और प्रीति रही। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चाशना, द्वितीय स्थान पर रवि और तृतीय स्थान पर पारव
गुप्ता रहे। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निशा, द्वितीय स्थान पर महक और तृतीय स्थान पर काजल रही।
समस्त कार्यक्रम की समीक्षा प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल के द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत कार्यक्रम सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर जगपाल, संगीत विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर डॉक्टर पूनम रानी, प्रोफेसर डॉ सुनीता चौहान, प्रोफेसर डॉक्टर इंदु, प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार, प्रोफेसर पूजा सिंगल, डॉ नमिता, डॉ सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत विभाग के वरुण शर्मा का भी योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

भारत निर्वाचन आयोग ने कालका व पंचकूला विधानसभा के लिए आईपीएस अधिकारी श्री अनुप कुमार साहू को नियुक्त किया पुलिस ऑब्जर्वर

For Detailed

पंचकूला सितंबर 15: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने जिला पंचकूला में होने वाले विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत 01 – कालका व 02 -पंचकूला विधानसभा के लिए वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री अनुप कुमार साहू को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है ।

भारत निर्वाचन आयोग ने कालका व पंचकूला विधानसभा के लिए आईपीएस अधिकारी श्री अनुप कुमार साहू को नियुक्त किया पुलिस ऑब्जर्वर
भारत निर्वाचन आयोग ने कालका व पंचकूला विधानसभा के लिए आईपीएस अधिकारी श्री अनुप कुमार साहू को नियुक्त किया पुलिस ऑब्जर्वर

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाली दोनों विधानसभा क्षेत्र 01 -कालका व 02-पंचकूला विधानसभा के लिए नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर पंचकूला पहुँच चुके हैं और उनका कैंप कार्यालय पीडब्लूडी रेस्ट हाउस कमरा नंबर 103 में बनाया गया है। यहाँ आम जनता शाम 3:00 से 4:00 बजे तक विधानसभा आम चुनाव के संदर्भ में आचार संहिता/ पुलिस संबंधित मामले में अपनी किसी भी शिकायत को लेकर उनसे मिल सकती है या उनके मोबाइल नंबर 8146635300 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

14 सितंबर को जिला न्यायालय पंचकूला एवं उपमंडल न्यायालय कालका में किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

ट्रैफिक चालान और ऑनलाइन चालान का निपटारा जनता के हित में किया जाएगा

राष्ट्रीय लोक अदालयत में पारिवारिक मामले, एमएसीटी मामले, 138 एनआई एक्ट मामले, यातायात नियमों का उल्लंघन व अन्य मामलों की करी जाएगी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर-  जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सेक्टर-1 में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से ट्रैफिक चालान और ऑनलाइन चालान का निपटारा जनता के हित में किया जाएगा। ट्रैफिक ब्रांच के कर्मचारी न्यायालयों में चालान के निपटान के समय आम जनता की सहायता करेंगे।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के सचिव श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं  सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिरोही और सदस्य सचिव श्री एस.पी सिंह के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन किया जाएगा, जिनमें से कुछ बेंच जिला न्यायालय में और कुछ कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में होंगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंचों  द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामले, एमएसीटी मामले, 138 एनआई एक्ट मामले, यातायात नियमों का उल्लंघन व अन्य मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने तथा उपायुक्त कार्यालय भवन के सामने हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जा रहे हैं जहां पैरा लिगल वाॅल्ंिटयर तैनात किए जाएंगे।
    उन्होंने  कहा कि आम जन से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में रखें।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।
    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा किया जा सकता है, जिससे समय व धन दोनों की बचत होती है। इस लोक अदालत में चेक संबंधी मामले, पारिवारिक मामले, आपराधिक प्रकार के मामले, मोटर वाहन अधिनियम के मामले, आपराधिक एवं सिविल मामले लिए जाएंगे ।
   सीजेएम-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने यह भी बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में केन्द्रीय जेल, अंबाला में माह में दो बार पहले एवं तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी आदि से संबंधित प्री लिटिगेशन स्टेज के मामलों को स्थायी लोक अदालत में दायर करके निपटाया जा सकता है। जिला न्यायालय, पंचकूला में स्थायी लोक अदालत स्थापित है तथा इसमें किसी भी कार्य दिवस पर मामले दायर किए जा सकते हैं। पंचकूला, रायपुर रानी, मोरनी, बरवाला, कालका के तहसीलदारों को म्यूटेशन मामलों का निपटारा कर डीएलएसए कार्यालय को सूचित करने के लिए कहा गया है। लोक अदालत से पहले नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके। कानूनी सहायता अधिवक्ता/पीएलवी गांवों में शिविर लगाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक कर रहे है।

https://propertyliquid.com