Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 2 अक्टूबर – सामान्य ऑब्जर्वर श्री के महेश ने आज विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी जांचने को लेकर दोनों विधानसभाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

श्री के महेश ने कालका विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला और पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा। रिटर्निंग अधिकारियों से काउंटिंग संबंधी बनाई गई राउंड व्यवस्था और प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के बैठने की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।

सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण
सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण

सामान्य ऑब्जर्वर ने दोनों विधानसभा में मतदान के दौरान पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों को दी जाने वाली सामग्रियों को देखा। साथ ही अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान में मतदान टीम बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। दूसरा काउंटिंग सेंटर की व्यवस्था उचित होने से मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होता है। पंचकूला जिले में दोनों विधानसभाओं के लिए प्रजापत मात्रा में व्यवस्थाएं की जा चुके हैं।

श्री के महेश दोनों विधानसभाओं के लिए लगाए गए नाको पर भी पहुंचे और चेकिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। अंत में लघु सचिवालय के सभागार में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी जाएगा लिया।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विश्वनाथ, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा आम चुनाव को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर  – विधानसभा आम चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा आगामी पांच अक्टूबर को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर भी प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है और अंतिम चरण में काम हो रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है।

पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी
पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

डा. यश गर्ग ने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा चुनावी खर्च पर कड़ी नजर है, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही पंचकूला जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू  है।  उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर  2024 को मतगणना होगी। उन्होंने जिला के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग आवश्य करें।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 व 5 अक्तूबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों में 4 अक्तूबर व 5 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 व 5 अक्तूबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश - उपायुक्त
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 व 5 अक्तूबर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश – उपायुक्त

डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2024 के मतदान का समय 5 अक्तूबर तय किया हुआ है। चुनाव के कार्य को संपन्न करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनावी डयूटी पर नियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान में जिन कर्मचारियों की डयूटी लगी है उन्हें 4 अक्तूबर को विधानसभा के तय स्थान पर पहुंचना है। जहां से उन्हें बूथों पर जाने के लिए डयूटी दी जाएगी। चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में 4 अक्तूबर और 5 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया जाता है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

*सक्षम एप दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को वोट देने के लिए पंजीकरण करने, मतदान केंद्र की जानकारी लेने और अपना वोट डालने में करेगा मदद*

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन एप्स में सुविधा कैंडिडेट ऐप, सी-विजिल, नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप, सक्षम एप और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन - डॉ. यश गर्ग*
चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

डॉ. गर्ग ने कहा कि सुविधा कैंडिडेट एप चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए ईसीआई द्वारा तैयार की गई एक मोबाइल एप्लिकेशन है। सुविधा कैंडिडेट एप का उपयोग करने के लिए उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है, जबकि नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप नागरिकों को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देने में मदद करता है।

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन - डॉ. यश गर्ग*
चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सक्षम एप दिव्यांग व्यक्तियों को वोट करने के लिए पंजीकरण करने, अपने मतदान केंद्र की जानकारी लेने और अपना वोट डालने में मदद करता है। इस एप में दृष्टिबाधित लोगों के लिए वॉयस असिस्टेंस, श्रवण बाधित लोगों के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए भी सक्षम एप का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता हेल्पलाइन एप को नए मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता सूची में जनसांख्यिकीय विवरण में सुधार, मतदाता सूची में नाम ढूंढने और अन्य चुनाव संबंधी सेवाओं के लिए तैयार किया गया है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*

*वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाला जा सकता है वोट*

*कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में होगा दर्ज*

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो।

उन्होंने कहा कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची जारी की गई है जिसे दिखाकर अपना वोट डाल सकते है। लेकिन कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*
*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*

उन्होंने बताया कि मतदाता जिन 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके वोट डाल सकते उसमे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीईओ हरियाणा के वेबसाइट https://ceoharyana.gov.in पर भी कोई व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में नाम चेक कर सकता है। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट चेक कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*

For Detailed

पंचकूला 30 सितंबर – जिला न्यायालय में आज सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला लेकर सर्विस अथॉरिटी के अध्यक्ष श्रीवीपी सिरोही पहुंचे। उनके साथ सचिव एवं सीजेएम  श्री अजय कुमार घनघस, सीजेएम श्रीमती अर्पणा भारद्वाज, एसीजेएम श्रीमती रेखा उपस्थित रहे।

*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*
*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*

श्री वीपी सिरोही ने बताया कि सफाई हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। साफ सुथरा स्थान देखने में अच्छा लगता है, जो हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि सफाई रखना समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि हर व्यक्ति सफाई में अपने हिस्से का योगदान देता है तो हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने में काफी आगे होंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग पर बैन लगाया हुआ है। नागरिकों को इसका पालन करना चाहिए। न्यायाधीश ने सफाई के कार्य में समाज के लोगों को योगदान देने का संदेश दिया।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

चुनाव प्रक्रिया में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के मतदान के लिए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाए गए

30 सिंतबर से 4 अक्तूबर 2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं मतदान

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्ेनजर जिले में शांतिपूर्वक व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होने बताया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई है, व जिन्होने फार्म 12 जमा करवाया है। वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाक मतपत्र सुविधा केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग कर सकते है। उनके मतदान का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं।

उन्होने बताया कि 02- पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिन अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई हैं वो डाक मतपत्र सुविधा केंद्र में आकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। डाॅ गर्ग ने बताया कि मतदान करने का समय दिनंाक 30.09.2024 से 04.10.2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

उन्होने बताया कि 01- कालका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सैक्टर- 14 के कमरा नंबर 112 में डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिन अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई हैं वो डाक मतपत्र सुविधा केंद्र में आकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान करने के समय दिनंाक 30.09.2024 से 04.10.2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

आर ओ पंचकूला ने रिहर्सल में गैर हाजिर रहने वाले 71 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतदान करवाने के लिए चयनित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की दूसरी रिहर्सल में ना पहुंचने वाले 71 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय और लोक प्रतिनिधि तब अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिये नियुक्त पोलिंग पाटिर्यों व टेबल डयूटी में ट्रेनिंग में अनुपस्थित कर्मचारियों को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होने बताया कि ट्रेनिंग दिनांक 24.09.2024 को इन्द्रधनुष व सैक्टर- 1 कालेज के आडिटोरियम में रखी गई थी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 71 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया गया कि अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माॅक पाल प्रक्रिया हुई सम्पन

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के आर ओ की मौजूदगी में 14 ईवीएम मशीनों द्वारा किया गया माॅक पोल

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्ेनजर 02- पंचकूला विधानसभा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के आडिटोरियम के मतदान केंद्र में आज चुनाव लड रहे राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माॅक पाल प्रक्रिया को सम्पन किया गया।

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र श्री गौरव चैहान, रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम 01 कालका विधानसभा क्षेत्र श्री राजेश पुनिया उपस्थित रहे।

उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से 14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया। उन्होने बताया कि इन ईवीएम मशीनों को भारत हैवी इलैक्ट्रिकल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा कमीशनड किया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01- कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए बने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सैक्टर- 14 के मतदान केंद्र पर भी माॅक पाल प्रक्रिया करवाई गई। उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से 14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया।

डाॅ गर्ग ने बताया कि माॅक पोल प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के स्ट्रांग रूम में रख दिया जाएगा।
इस अवसर पर चुनाव कार्यालय के चुनाव कानूनगो अजय राठी, कुलदीप सिंह व चुनाव प्रक्रिया में तैनात अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

विश्व पर्यटन दिवस पर हरियाणा पर्यटन निगम ने किया हेरिटेज वॉक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला/कालका, 27 सितम्बर – विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में हेरिटेज वाॅक का आयोजन किया गया।


हरियाणा पर्यटन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटन दिवस पर पिंजौर में आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए उत्साही प्रतिभागियों को सुबह भीगी बारिश भी रोक नहीं पाई। पिंजौर के भीमा देवी कॉम्प्लेक्स से यादवेंद्र गार्डन तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इस विशेष हेरिटेज वॉक में स्कूली बच्चों, सेना के जवानों, शिक्षकों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी क्षेत्रों के इतिहास और संस्कृति के प्रति उत्साही लोगों ने भाग लिया।


उन्होंने बताया कि इस वॉक में भीमा देवी मंदिर में क्षेत्र के प्राचीन समय से परिचित कराया गया, जहां प्रतिभागियों को क्षेत्र के इतिहास को जानने का मौका मिला। इस टूर का उद्देश्य लोगों को हरियाणा के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से परिचित कराना था। इस वॉक का नेतृत्व विश्वविद्यालयों और पुरातत्व विभाग के इतिहास विशेषज्ञों ने किया, जिन्होंने क्षेत्र के इतिहास के बारे में अपने ज्ञान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


प्रवक्ता ने बताया कि भीमा देवी मंदिर परिसर में विस्तृत भ्रमण के बाद हेरिटेज वॉक साथ लगते प्रसिद्ध यादवेंद्र गार्डन में पहुंची, जहां विशेषज्ञों ने मुगल गार्डन के इतिहास, इसके निर्माण के तरीके और पिंजौर क्षेत्र के इतिहास के परिणामस्वरूप राजनीतिक परिदृश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अंबाला के श्री कोहली ने कहा कि वो विशेष रूप से हेरिटेज वॉक का हिस्सा बनने के लिए अंबाला से आया है। यहां आकर उसे बहुत अधिक जानकारी हासिल हुई। आज इतना कुछ सीखा कि इतिहास के इस अद्भुत हिस्से का अनुभव करने के लिए वो अपने परिवार के साथ फिर से यहां आएगा।

https://propertyliquid.com