Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

बी.पी.एल./ए.ए.वाई. लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन की गई लाॅंच

For Detailed

पंचकूला, 09 जुलाई- सरकार के आदेशानुसार सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन लाॅंच की गई है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारक अपने मोबाईल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बी0पी0एल0 व ए0ए0वाई0 राशन कार्डधारको से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ई0केवाईसी करवाना सुनिश्चत करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभीर्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें ।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा आप सभी अपने नजदीक लगते डिपूधारक के पास जाकर भी अपनी ई0केवाईसी करवा सकते है। जिला पंचकूला में कुल 337119 लाभार्थी है, जिनमें से अभी तक 206443 लाभार्थियों द्वारा ही ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 130676 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है ।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 12 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन 

प्रतियोगिता ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम पर आधारित

इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई तक विभाग की ई-मेल पर भेज सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला 9 जुलाई- कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री कुलदीप बांगड ने बताया कि प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रथम 6-10 वर्ष, स्टोरी टेलिंग पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए, द्वितीय 11-16 वर्ष, माई विजन पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए। प्रतियोगिता में भाग लेने की समयावधि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की रहेगी। प्रतिभागी अपना आर्ट मैटिरियल स्वयं लेकर आयेगें तथा ड्राइंग शीट, पैंसिल विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी किसी भी माध्यम/रंग आयल कलर, ऐक्रेलिक कलर, केयॉन कलर, पेंसिल कलर, पोस्टर कलर आदि में काम कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवार, 21 जुलाई तक अपने आवेदन कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग की ई-मेल [email protected]  पर भेज सकते है।

उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु विज्ञापन मे अंकित क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म को भरकर विभाग की ई-मेल [email protected]  पर भेजे। स्कूल के अतिरिक्त अन्य इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त मे दी गयी श्रेणी अनुसार आयोजन स्थल पर आवेदन पत्र भरकर प्रतियोगिता मंे भाग लंे सकते है। उन्होंने बताया कि दोनो श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये निर्धारित किये गये है। इसके अतिरिक्त पांच सांत्वना पुस्कार भी दिए जायेगें। विभाग द्वारा अधिक से अधिक प्रतिभागिता वाले स्कूल को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी बच्चों से उक्त आयु श्रेणी अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की ताकि बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिल सके।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य-कृष्ण कुमार बेदी

पंचकूला रेड बिशप में पत्रकारों के कार्यक्रम में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य है जिसे जुनून के बिना कोई नहीं निभा सकता।

श्री बेदी ने यह बात पंचकूला स्थित रेड बिशप में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वालों को एक साथ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़नी होती है। पत्रकारिता की राह आसान नहीं है यह बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है। हम सभी त्यौहार मनाते हैं उसकी छुट्टी भी होती है, लेकिन पत्रकारों की कभी छुट्टी नहीं होती।

सुबह उठते ही उलाहना सबसे पहले पत्रकार को मिलता है। चाहे इंतजार करने की बात हो या सहनशीलता की या समयबद्धता की, पत्रकार इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे पाता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हरियाणा सरकार ने श्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए पत्रकारों के लिए पेंशन शुरू की। उन्हें इस बात की खुशी है कि पत्रकारों की इस पेंशन के शुरू होने में उनका भी थोड़ा सा योगदान है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पत्रकारों की पेंशन बढाने पर सरकार विचार करेगी।  

उन्होंने कहा कि मैंने पत्रकारों के साथ ग्राउंड लेवल पर काम किया है हमने वह समय भी देखा है जब हम अपने कार्यक्रम की सूचना देने के लिए पत्रकारों के पास स्वयं जाते थे और कार्यक्रम के पश्चात प्रेस नोट बनाकर भी स्वयं देते थे अगले दिन अखबार में देखते थे कि खबर कहां-कहां छपी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता तथ्य पर आधारित होनी चाहिए।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, अमर टैक्स के अध्यक्ष अरुण ग्रोवर के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन का किया गया आयोजन

विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय बाॅयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला तथा पीएम श्री राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्यावसायिक मार्गदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जागरूक किया गया। दोनों स्कूलों से लगभग 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज कुमार ने कहा कि  छात्रों/छात्राओं को समय रहते अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए। इससे तैयारी करने में आसानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षा से संबंधित कोर्सो व सरकारी सेवा मे बेहतर सेवा देने बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी।

सहायक रोजगार अधिकारी श्रीमति कविता जोशी ने विद्यार्थियों को यूपीएससी व एचपीएसई द्वारा संचालित परीक्षाओें के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा साक्षात्कार के लिए विशेष जानकारी दी गई।
 इस अवसर पर बाॅयज स्कूल की इंचार्ज रीना रानी, पीएम श्री स्कूल की इंचार्ज पिंकी व सुमन, स्टाॅफ सदस्य अनीता, सुनीता, उषा और श्वेता आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई  

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई-     पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।


श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय  मौली जिला पंचकूला ने बताया कि  कक्षा 6 में प्रवेश के लिए  जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है जो छात्र वर्तमान सत्र 2025-26 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की आयु  01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए। विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो, वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक  नवोदय विद्यालय की वेबसाइट   www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs   के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि परीक्षा जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री प्रवीण राठी  99964 86868 और श्री विजय कुमार 86072 18178 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

: 32वें मैंगो मेले के समापन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व आरती सिंह राव

: रिकार्डतोड़ भीड़ व आम बिक्री के साथ संपन्न हुआ 32वां मैंगो मेला

: मैंगो मेले के दिनों में बढ़ोतरी के लिए  मुख्यमंत्री से बात करेंगे पर्यटन मंत्री 

For Detailed

पंचकूला, 6 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा पर्यटन क्षेत्र में सभी संभावनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी में पर्यटन विकास के लिए 92 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी। उन्होंने अगले साल मैंगो मेले को और भव्य बनाने की भी घोषणा की।

रविवार को 32वें मैंगो मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि आरती सिंह राव पहुंचे और आम प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दोनों कैबिनेट मंत्री मोदी आम व नायब आम देकर हतप्रभ रह गए। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या उपरांत अपने संबोधन में विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय 32वां मैंगो मेले में इस बार रिकार्डतोड़ अढ़ाई लाख पर्यटकों की भीड़ पहुंची और पहली बार आम प्रशंसको के लिए लगाए गए बिक्री स्टाल पर आम उत्पादकों को 25 लाख रुपए की बिक्री हुई। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करते हुए मैंगो मेले के दिनों में बढ़ोतरी करने और विलुप्त होती जा रही आम प्रजातियों को बचा रहे किसानों के प्रोत्साहन के लिए योजना बनाने की मांग की जाएगी। पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को स्वदर्शन 2.0 योजना के तहत 92 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा, ताकि इस इलाके में पर्यटकों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जा सके। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बॉलीवुड गायक विपुल मेहता के साथ ‘मैं जट यमला-पगला दीवाना’ गाया और आए हुए पर्यटकों का मन मोह लिया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को 32वें मैंगो मेले में उमड़ी रिकार्डतोड़ भीड़ के लिए बधाई देते हुए कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर में बीते 3 दिन में वैभवता के साथ प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच देशभर के आम उत्पादकों को एक शानदार मंच मिला है। उन्होंने कहा कि यह मेला परंपराओं को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने और एकता, समृद्धि को बढ़ाने वाला है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में किसानों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के बेहतरीन कदम उठाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद से लेकर नकदी फसलों को बेहतर भाव दिलाने में हरियाणा की भाजपा सरकार अन्य राज्यों के लिए उदाहरण पेश कर रही है।

32वें मैंगो मेले में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के नेतृत्व में पर्यटन विभाग द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में इतना शानदार आयोजन किया है, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कालका इलाके की मिट्टी की सौंधी खुशबू और मेहनतकश किसानों के लिए यह इलाका एक बेहतरीन मंच है, जो उनकी आम की किस्मों को न केवल लोकप्रियता देता है, बल्कि बिक्री के लिए भी अच्छे अवसर उपलब्ध करवाता है। विधायक शक्तिरानी शर्मा ने पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा से कहा कि कालका इलाके में यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को बड़े स्तर पर विकसित किया जाए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, एचपीएससी सदस्य अमरनाथ सौदा, ओमप्रकाश देवीनगर वाइस चेयरपर्सन शिवालिक बोर्ड, पर्यटन विभाग के एमडी डॉ शालीन, जीएम आशुतोष राजन, बागवानी विभाग के निदेशक अर्जुन सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

जिलावासियों से  मैंगो मेले में   ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की

पंचकूला, 5 जुलाई

For Detailed

 32 में मैंगो मेले के दूसरे दिन जिला के लोगों का उत्साह देखने लायक था हजारों लोगों ने मेले मे आमों की विभिन्न किस्मों का स्वाद लिया।

मेले के दौरान पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, एक्सटमैपयोर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इन  प्रतियोगिताओं में पिंजौर, कालका पंचकूला, चंडीगढ़ के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया भाग लिया। इसके अलावा ग्रुप डांस हैंडराइटिंग नेल पेंटिंग स्लोगन राइटिंग शॉर्ट स्टोरी की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जीतने वालों का जीतने वालों बच्चों का विवरण इस प्रकार है।

पोस्टर मेकिंग में गरिमा अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने फर्स्ट थाना शुरू किया। फेस मेकिंग में रिषिका, सतलुज स्कूल की छात्रा नहीं प्रथम स्थान हासिल किया, रंगोली प्रतियोगिता में सतलुज स्कूल की

पारुल रेहान अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। शॉर्ट स्टोरी प्रतियोगिता में ओजस्वी और नूतन अर्चिता प्रथम रहे नेल आर्ट प्रतियोगिता में अपेक्षा और श्रेया प्रथम रहे हैंडराइटिंग में अलीना और मंडे ने मनी नलिनी प्रथम रहे ग्रुप डांस में यूनियन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर  की छात्राएं 

https://propertyliquid.com

 प्रथम रहे। ग्रुप डांस में यूनियन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरोही,जसप्रीत, प्रीत कौर, लीजा जसप्रीत,कविता वह मनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 हरियाणा पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर आशुतोष राजन ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों  की प्रतिभा में निखार आता है और उनमें जीतने के लिए विश्वास भी पैदा होता है।

श्री आशुतोष ने बताया कि बताया कि मेले के तीसरे दिन कल इंडियन आइडल के विजेता व बॉलीवुड सिंगर विपुल मेहता अपने संगीत से मेले की शोभा बढ़ाएंगे और इसके अलावा हरियाणवी रागनी गायक पदमश्री  से सम्मानित महावीर गुड्डू भी अपनी रागनीयो के द्वारा हरियाणा की कला की छठा बिखेरेंगे।

  उन्होंने जिलावासियों से  मैंगो मेले में   ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

32वां मेंगो मेला के दूसरे दिन भी  लोगों में भारी उत्साह 

आमों के शौकीनों ने लोगों ने आमों की विभिन्न किस्मों का चखा स्वाद

पंचकूला, 5 जुलाई

For Detailed

32वें मेगों मेले के दूसरे दिन पिंजौर के यादविंद्र गार्डन में फलों के राजा आम को देखने वालों हजूम उमड़ा रहा। बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न स्कूली प्रतियोगिताओं की प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक रहें। 

*आमों के शौकीनों ने चखा स्वाद*

मेले में पहुंचे आम के शौकीन लोगों ने विभिन्न प्रदर्शनी में शामिल आमों की किस्मों को आमों के रंग, प्रकार ओर बनावट जैसी भौतिक विशेषताओं के आधार पर विविध प्रकार की किस्मों को देखा ओर ब्रिकी काउंटरों पर आम के शौकीनोें ने आमों को खूब पसंद किया ओर  स्वाद भी चखा। आमों की प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से किसान आम की किस्मों  को लेेकर शामिल हुए। जिसमें लंगडा, सुंदरा, रटोल, चौसा, दशहरी, सफेदा, गुलाब, खास, बारामासी, दिलकश, फाजिल, आम्रपाली, महक, मोहनबाग, मालदा गुलाब जामुन, मलिका, गुलाब खास, सिंदूरी व रसपुनिया जैसी किस्में शामिल रही।  

*शिल्प बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र*

शिल्प बाजार में पहंुचे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। जहां वह अपने पंसदीदा सामान खरीदते देखे जा सकते हैं। शिल्प बाजार में बेचे जा सारा सामान बच्चों व बड़े दोनों को पसंद आ रहे हैं। इसमें बड़े लोग अपने बचपन को याद कर रहे हैं। जबकि बच्चों को खिलौने लुभा रहे हैं। फूड कोर्ट भी खाने के लिए शौकीनों के लिए बेहतरीन खाना परोस रहा है। असली स्टीट फूड खाने के शौकीन लोगों के लिए यहां बहुत विकल्प है।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शक का किया मनोरंजन*

तीन दिवसीय मेगों मेले में दूसरे दिन पहुंचे लोगों ने मनोरंजन का भरपूर लुत्फ उठाया। शाम को पंजाबी संगीतकारों ने कार्यक्रमों में समां बांधा रखा। दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम भी काफी शानदार रहें। मेला में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से पर्यटक भी पहुंचे। लोगों ने मेला में लगे बाजार में जमकर खरीददारी करी। इसके अलावा तीन दिन चले इस मेला में दर्शकों ने फूड कोर्ट में लगाए गए व्यजनों को लुत्फ उठाया। 

*विभाग का उदेश्य किसानों को फलों की उच्च किस्में उपलब्ध कराना- महानिदेशक*

डॉ. रणबीर सिंह, महानिदेशक, उद्यान ने बताया कि केन्द्र का उदेश्य प्रदेश के किसानों को विभिन्न फलों के उच्च किस्मों के पौधें उपलब्ध कराना है, जिसमें कम समय में बढ़िया फल किसानों को मिल सकें और बाजार में उनके फलों की मांग के साथ-साथ उन्हें बढ़िया दाम भी मिल सकें। महानिदेशक ने कहा कि मेंगो मेला 32 वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले का उदेश्य जहां आम की विभिन्न किस्मों को शामिल करना होता है, वहीं मेले में पहुंचे आम उत्पादकों को बढ़िया किस्मों को देखने व समझने का अवसर मिलता है, जिनकी बाजार में अधिक मांग होती है। ऐसे में यह आम उत्पादक भी बढ़िया आम की किस्मों की ओर अग्रसर हो रहे हैं और आम के ऐसे बागों को लगाने का विचार करते हैं। जो उच्च गुणवत्ता की फसल के साथ-साथ बाजार में उन्हें अच्छा मूल्य दिला सकें। डॉ. रणबीर ने कहा कि इस प्रकार के मेले अन्य किसानों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव: डॉ अरविंद शर्मा

: सीएम पैक्स के माध्यम से खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, सीएससी सेंटर व गैस स्टेशन

: हरको बैंक बैंक युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीदने के लिए देगा लोन

: डेयरी फेडरेशन बनाएगा माडर्नाइज्ड वीटा पार्लर, वीटा-हैफेड के होंगे उत्पाद

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार आंदोलन को रफ्तार देने के लिए सहकारिता मंत्रालय जल्द नई सहकारी नीति घोषित करेगा। उन्होंने हरियाणा में गन्ना उत्पादकों को हार्वेस्टिंग के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए हरको बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इससे युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीनों के व्यवसायिक इस्तेमाल से आर्थिक तौर पर मजबूत होने के अवसर मिलेंगे।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का लोगो लांच किया व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि एक समय में सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से महज खाद, दवाई, लोन संबंधी काम ही होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज सहकारी समितियों के माध्यम से जन औषधि केंद्र, सीएससी सेंटर, गैस स्टेशन जैसे 25 प्रकार के काम करने के अवसर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।   देश मे जल्द ही नई सहकारी नीति लागू होने जा रही है, जो केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के हर घर को सहकार से जोड़ने के विचार को मजबूत करते हुए वर्तमान दौर की चुनौतियों के हिसाब से बड़े अवसर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा इस नीति के आने के तुरंत बाद लागू करेगा और प्रदेश की जरूरतों के मुताबिक इसमें आवश्यक बदलाव करेगा। 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की बजट घोषणा के तहत 500 सीएम पैक्स का गठन करने की दिशा में प्रदेश में अब तक 141 सीएम पैक्सों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि पैक्सों के माध्यम से छोटे वेयर हाउस भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे पीडीएस प्रणाली के तहत खाद्य की आपूर्ति इनके जरिए सम्भव हो सके। देश में 140 करोड़ भारतीय को सहकार से जोड़ने के लिए केंद्र-प्रदेश सरकार निरन्तर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहकार से जुड़े प्रत्येक नागरिक के जीवन मे आने वाले समय मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों के सामने हार्वेस्टिंग को लेकर आने वाली समस्या के समाधन के लिए हरको बैंक के पैक्स के माध्यम से युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीद के लिए लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसने पात्र हार्वेस्टिंग मशीनों को व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब डेयरी फेडरेशन के माध्यम से सीएम पैक्स के सदस्यों को भी वीटा बूथ आबंटन में अवसर प्रदान किए जाएंगे। यहीं नहीं डेयरी फेडरेशन वीटा बूथों को माडर्नाइज्ड बनाया जाएगा, ताकि वहां वीटा और हैफेड के खाद्य उत्पादों की उपलब्धता होगी। उन्होंने हरको बैंक के प्लेटिनम डेबिट कार्ड को भी लांच किया। पांच लाख रुपए तक के इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल देश के एयरपोर्ट लांज में भी किया जा सकेगा। प्रदेश के फरीदाबाद व महेन्द्रगढ़ जिला के अधिकारियों को शत प्रतिशत पैक्सों को कम्प्यूटरीकरण किए जाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 4 पात्रों को वीटा बूथ अलॉटमेंट के पत्र जारी किए। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेन्द्र सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, प्रदेश के कोने-कोने से आए सहकार बन्धु उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सूरजकुण्ड और डिज्नीलैंड से दुनिया के मानचित्र पर छाएगा हरियाणा- डॉ अरविंद शर्मा

32वें मैंगो मेले का कृषि मंत्री के साथ किया उद्घाटन

आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनाएं विभाग

प्राकृतिक खेती को हरियाणा में दिया जा रहा है बढ़ावा- कृषि मंत्री राणा

किसानों को आर्थिक सम्पन्न बनाने के लिए काम कर रही मोदी-नायब सरकार

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 4 जुलाई- सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, सूरजकुण्ड के विस्तार और डिज्नीलैंड के दिल्ली एनसीआर में आने से हरियाणा दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर छा जाएगा। उन्होंने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन में लगने वाले मैंगों मेले को विस्तार देते हुए आम की लुप्त होने वाली किस्मों को सहेजने के लिए कृषि विभाग, बागवानी विभाग व पर्यटन विभाग मिलकर काम करेंगे, ताकि आम उत्पादकों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया जा सके।

शुक्रवार को यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर में विरासत व पर्यटन विभाग, बागवानी विभाग के सौजन्य से आयोजित 32वें मैंगो मेले का विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने तीन दिवसीय मेले के शुभारम्भ उपरांत आम प्रदर्शनी में 200 से अधिक आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया व  आम की कुछ किस्मों का स्वाद भी चखा।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर लोगों को संबोधन करते हुए पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सांस्कृतिक व विरासत स्थलों को विशिष्ट स्थान का दर्जा देते हुए उनको बढ़ावा देने पर बल दिया है। उनके मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर हरियाणा को स्थापित करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी घोषणा कर चुके हैं कि गुरुग्राम में डिज्नीलैंड को स्थापित किया जाएगा और इसके लिए 500 एकड जमीन को चिन्हित किया जा चुका है। डिज्नीलैंड की स्थापना से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, सूरजकुण्ड में गत वर्ष के 12 लाख नागरिकों के आगमन से इस साल 18 लाख से अधिक नागरिकों के आगमन से अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के जन-जन में क्रेज का जिक्र करते हुए कहा कि अब सूरजकुण्ड में तीन बार मेले का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहली बार मैंगो मेले में आम उत्पादकों के स्टाल भी लगवाए गए हैं, ताकि यहां आने वाले पर्यटक आम का स्वाद चख सके। उन्होंने कहा कि भारत में आम की उत्पत्ति हुई है और यह फलों का राजा है। इसकी बहुत सी किस्में लुप्त होने के कगार पर है, ऐसे में पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग को मिलकर ऐसे आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि विभिन्न आम की किस्मों को विलुप्त होने से बचाया जा सके।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने पर्यटकों को संबोधित करते हुए उन्हें 32वें मैंगो मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे किसानों को आर्थिक तौर पर सम्पन्न बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में कृषि विभाग किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक एकड में बिना खाद, दवाई के खेती करने वाले किसान को एक गाय पर 30 हजार रुपए दे रहे हैं, इसी प्रकार धान की खेती छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाने पर प्रति एकड 8 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज हमें मिलकर प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ना होगा, ताकि जन-जन का स्वास्थ्य बेहतर बनाने के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाया जा सके। इस दौरान प्रख्यात कलाकार अशोक मस्ती और हरियाणवी सौरव अत्रि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया। कला प्रेमी कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी इस माहौल में खुद को रोक नहीं सके और रागनी ’पाणी आली पाणी प्या दे’ पर सुरताल में गाते हुए नजर आए। मैंगो मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे अतिथियों को कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल, विरासत व पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, पर्यटन विभाग के प्रबन्ध निदेशक डॉ शालीन व महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बन्तो कटारिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, शिवालिक बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष स्वर्ण गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, अमरपाल राणा, रंजीता मेहता व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com