Posts

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

*विधानसभा अध्यक्ष ने करी मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत*

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त : श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गीता चैंक सैक्टर- 6 में ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीवार्द भी लिया। 

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट की सराहना की। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया। 

    श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए असंख्य वीर योद्वाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, लाल लाजपत राय जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने हस्ते हस्ते फांसी के फंदे को चूम लिया ताकि हम सब आजादी की खुली हवा में सांस ले सके। आज भारत माता के ऐसे सभी वीर सपूतों के बलिदानों को याद करने का दिन है। 

    श्री गुप्ता ने कहा कि आज वे उन वीर सैनिकों को भी नमन करते हैं जो विकट परिस्थितियों में भी माइनस 40 डिग्री और भीषण गर्मी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा कर रहें है ताकि हम सब चैन की नींद सो सके। उन्होने कहा कि आज कुछ विदेशी ताकतें भारत के युवाओं को नशे की ओर धकेल कर देश को कमजोर करना चाहती हैं। हम सभी को ऐसी देश विरोधी ताकतों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होने युवाओं से आहवाहन किया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहे बल्कि दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें ताकि युवा शक्ति देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सके। 

    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, माधव गउशाला चैरिटेबल ट्रस्ट (सुखदर्शनपुर) के अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, श्यामलाल बंसल, ब्रिज लाल गर्ग, परविंद्र ढिंगरा, राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, अभिषेक मितल, नीरज मितल, दीपक लूथरा, ब्रिज भान गर्ग, केवल बंसल सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने निवास पर लगाया तिरंगा*

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-17 पंचकूला स्थित अपने निवास पर तिरंगा लगाया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल हुए।

    उन्होंने देश को आजाद करवाने में शहीद हुए वीर योद्धाओं और क्रांतिकारियों को याद किया।

   विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा मुहिम चलाकर देश की आजादी के मतवालों को याद किया है। आज हम आजादी के जिस वातावरण में रह रहे हैं उसके पीछे लाखों युवाओं और क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी। उन्होंने कहा कि अब देश की सीमाओं पर हमारे जवान तैनात हैं। जो हर मौसम में अपने स्वास्थ्य और जान की प्रवाह किये बिना पहरा दे रहे हैं ताकि हम अपने आजाद देश में चैन की नींद सो सकें। हमें अपने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले शहीदों और पहरियों को सत-सत नमन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश सहित पंचकूला भी तिरंगामई हुआ है।

  विधानसभा अध्यक्ष में कहा की वे 11 अगस्त से प्रदेश के अलग-अलग कोने में जाकर तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर घर तिरंगा का संदेश दे रहे है । आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के उपरांत उन्होंने अपने निवास पर भी तिरंगा फहराया है ।

   इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र लुबाना भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राज्यसभा सांसद ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर कालकावासियों को दी बधाई व शुभकामनांए*

*श्री कार्तिकेय शर्मा ने स्वतंत्रता सैनानी, वार वीडो व लोकतंत्र सैनानी के आश्रितों को शाॅल भेंट कर किया सम्मानित*

*शहीदों के बलिदान से मिली हमें आजादी-श्री शर्मा*

*राज्यसभा सांसद ने उत्कृट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, पुलिस व अन्य कर्मचारियों को किया सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त : राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने आज श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका के खेल मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया और कालकावासियों को बधाई व शुभकामनांए दी। उन्होने कहा कि असंख्य शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है। वे सभी शहीदों को नमन करते हैं। 

   इस अवसर पर पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, नगर परिषद कालका के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा, एसडीएम कालका श्री लक्षित सरीन भी उपस्थित थे। 

   इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने संबांधित करते हुए कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ‘‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। आजादी के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया और असंख्य देशभक्तों ने कष्ट और यातनाएं सही। 

   उन्होने कहा कि वे आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हैं और उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। 

    उन्होने कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर जन-आन्दोलन का रूप लिया व अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाबी हासिल की। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढी प्रेरणा हासिल करे, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं। आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग’ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतू 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।

    उन्होने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हर एक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। 

   श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। 

राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड़ दिया गया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। 

    उन्होने कहा कि व्यापारियों का भी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए उनके हित में भी अनेक कदम उठाये गए हैं। व्यापारियों के लिए चलाई जा रहा ज्यादातर योजनाएं आनलाईन कर दी गई हैं। प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जान व माल के नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना’ शुरू की गई हैं। ’प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना’ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों की मासिक पेंशन सुनिश्चित की गई है। 

उन्होने कहा कि आज हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे खिलाडियों ने देश में सबसे अधिक पदक जीते हैं। 

   उन्होने कहा कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ौतरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों एवं चैकीदारों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। शहरों की सब संपत्तियों की भी प्रापर्टी आई.डी. बना कर सम्पत्तियों की खरीद-बेच में होने वाली धोखाधड़ी को समाप्त किया गया है। साथ ही सम्पत्ति के लिए ‘नो डयूज सर्टिफिकेट‘ को भी आनलाइन कर दिया गया है। 

    इस अवसर पर सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी श्री जितेंद्र कुमार, श्री बरकत राम, श्री देवेंद्र और श्री अजमेर सिंह, वार वीडो श्रीमती सलोचना, श्रीमती दर्शन कौर और श्रीमती रजनी देवी, लोकतंत्र सैनानी व उनकी पत्नियां नामतः श्री राम रतन, श्री पृथ्वीराज, श्री सुदर्शन कुमार, श्रीमती कांता मारवा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती राजदुलारी, श्रीमती शकंुतला गर्ग, श्रीमती शंकुतला देवी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। 

   इससे पूर्व राज्यसभा सासंद ने हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट और विभिन्न कालेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई परेड का निरिक्षण किया व सलामी ली। इस अवसर पर एलपाईन स्कूल, आईशर स्कूल, सोफिया कांवेंट स्कूल, युनिसन इंटरनेशनल स्कूल, जेबी स्मार्ट स्कूल, डीएवी स्कूल सूरजपुर, एसएसडी स्मार्ट स्कूल, बाल भारती स्कूल, आर्या गल्र्ज सीनीयर सैकेंडरी स्कूल कालका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर, नोबल हाई स्कूल, सिख गल्र्ज हाई स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति के गीतों से समा बांधा। श्री शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृट कार्य करने वाले प्रिंसीपल, योगा विद्यार्थी, शैक्षणिक क्षेत्र में गौल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी व खेल में मैडल प्राप्त करने वाले, यूपीएससी में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व पुलिस तथा अन्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। 

    इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भूवनजीत, नवराता राम, किसान मोर्चा से सुनील धीमान, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य विजय कालिया, सूच्चा राम, रामदयाल नेगी, तहसीलदार विवेक गोयल, बीडीपीओ विनय प्रताप, ईओ जरनैल सिंह, नगर परिषद के काउंसलर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*उपायुक्त ने पुलिस को नाडा साहिब गांव की धर्मशाला को लेकर ग्रामीणों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश*

*चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों तक पैंशन पहुंचाने की व्यवस्था करें जिला समाज कल्याण विभाग – डा. यश गर्ग*

*उपायुक्त ने समाधान शिविर में 33 लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पुलिस को नाडा साहिब गांव की धर्मशाला को लेकर ग्रामीणों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव के लोग मिलकर धर्मशाला का निर्माण करवा रहे हैं। इसको लेकर गांव के कुछ शरारती तत्व उन्हें धमकी देकर काम में बाधा डाल रहे हैं। 

   उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त ने 33 लोगों की समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए निर्देश दिए।

  डा. यश गर्ग ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों तक पेंशन पहुंचाने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। खोपर गांव निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि उसकी मां की आयु करीब 80 वर्ष है। जो चलने-फिरने में असमर्थ है। उसकी माता की बुढ़ापा पेंशन डाकघर में आती हैं, जहां से निकासी फार्म पर अंगुठा लगाकर परिवार का कोई भी सदस्य पैंशन ले आता था। अब डाकघर के कर्मचारी बुजुर्ग को भी मौके पर बुलाकर रहे हैं, डाकघर तक जाने का रास्ता पगदंडी हैं। जहां पर बुजुर्ग को लेकर जाकर आसान नहीं है।

    उपायुक्त को ग्राम पंचायत मस्यून ने शिकायत देते हुए गुहार लगाई कि गांव की फिरनी पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। उनका गांव मोरनी टिकर ताल के पास हैं जहां पर रात को रूकने वाले यात्री भी वाॅक करते हैं। दूसरी शिकायत में बताया कि बरसात के कारण खेतों की जमीन लगातार खिसक रही है, जिस कारण से आस-पास के घरों को खतरा बना हुआ है। जहां पर रिटर्निंग वाॅल का निर्माण करवाया जाए। ताकि घरों में आने वाले लोगों को परेशानी ना हो। उपायुक्त ने मृदा संरक्षण अधिकारी को रिटर्निंग वाॅल और बिजली विभाग को स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए। 

   डा. यश गर्ग ने जनस्वास्थ्य विभाग को पिंजौर के बाजार में पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दुकानदार टिकाराम ने शिकायत में बताया कि बाजार में पीने की पानी की समस्या है उन्हें पानी लाने के लिए सड़क क्राॅस करनी पड़ती है। बाजार में बहुत ज्यादा वाहनों की भीड़ होने के कारण हर समय हादसे का भय बना रहता है। 

   उपायुक्त को गांव ठाठर निवासी बेनी प्रसाद ने शिकायत में बताया कि बरसात के कारण उसकी दीवार में दरारें आ गई थी। उपायुक्त से गुहार लगाई की उसे मकान की मरम्मत करवाने के लिए प्रशासन व सरकार की तरफ से मद्द दी जाए। 

   डा. यश गर्ग ने जिला राजस्व अधिकारी को जमीन के मामले की जांच करने के लिए निर्देश दिए। गांव खंडेसरा निवासी इंद्रा सिंह ने शिकायत में बताया कि उसने 7 कनाल 19 मरले भूमि की खरीद की थी। रजिस्ट्री के बाद उसके नाम 4 कनाल 15 मरले भूमि ही दिखा रहा है जिस व्यक्ति से भूमि खरीदी थी अभी उसके नाम ही बाकी का हिस्सा दिखाया जा रहा है। 

उपायुक्त को गांव ठाठर निवासी हरजीत कौर, गांव पलासरा निवासी रेशमी देवी, सेक्टर -26 निवासी कृष्ण कुमार और रविन्द्र देवी, सेक्टर-17 निवासी बृजलाल, नया गांव निवासी अजैब सिंह, मुलतान सिंह ने बुढ़ापा पेंशन लगाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी को शिकायतों की जांच करते हुए पेंशन शुरू करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान , बिजली विभाग के एक्सईएन ललित अत्रेय, आशीष, एटीपी अशोक कुमार, एएफएसओ बलजीत मलिक समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*पोषण जागृति माह के अंतर्गत विभिन्न लाइन विभागों के साथ बैठक का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला अगस्त 14: पोषण जागृति माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला द्वारा विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी लाइन विभागों को पोषण जागृति माह के अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।      

 प्रत्येक विभाग को उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया।

    जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ विभाग से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ कैम्प लगवाने के बारे में सुझाव दिया गया जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए आयरन सिरप व गर्भवती महिलायों, दूध पिलाने वाली महिलायों और किशोरियों के एचबी की जांच कराई जाए ताकि अनिमिया को दूर किया जा सके।

   वन विभाग को आग्रह किया गया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी । इसके अतिरिक्त जिला और ब्लॉक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की जागरूकता पर पोषण सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग से ज्यादा से ज्यादा पौधों को ब्लॉक लेवल व जिला स्तर पर उपलब्ध करवाया जाए। पंचयाती विभाग को गाँव में स्वच्छता अभियान पर जागरूकता फैलाने के सुझाव दिए गये ।इसके साथ ही शिक्षा विभाग से स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, ड्रॉइंग, रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओ के द्वारा बच्चों में पोषण के लिए जागरूकता भी फैलाई जाएगी । 

  बैठक के उपरांत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी विभागों का धन्यवाद किया गया l

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*‘‘बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान‘‘ के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक ने पिंजौर स्थित कामधेनु गौशाला सेवा सदन का किया निरिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त : हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘‘बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान‘‘ के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा. रणजीत सिंह जादौन ने जिले में संभावित अतिवृष्टि व बाद की स्थिति से सुचारू रूप से निपटने के लिए पिंजौर स्थित कामधेनु गौशाला सेवा सदन का निरिक्षण किया। 

   इस अवसर पर निरिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग की टीम जिसमें पशु चिकित्सक, डा. संजय खोखर, पशु चिकित्सालय पिंजौर के स्टाफ प्रदीप कुमार, वी.एल.डी.ए गुलाब सिंह और वी.एल.डी.ए अमित कुमार शामिल रहे । पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गौशाला में ब्रूसेलोसिस का टीकाकरण भी किया गया। 

      पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा. रणजीत सिंह जादौन द्वारा अतिवृष्टि की स्थिति में गौवंश के बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा मौसमी बीमारियों के उपचार हेतु आवश्यक दवाईयां गौशाला को प्रदान की गई। 

    उनके द्वारा गौशाला प्रबंधन को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘‘बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान‘‘ के बारे में जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक बेसहारा गायों को गौशाला में पुर्नवास हेतु लाएं तथा इस पुनित अभियान में अपना योगदान दे । उन्होने राज्य सरकार द्वारा इन गौशालाओं को उपलब्ध करवाए जा रहे अनुदान के बारे में भी गौशाला प्रबंधन को जानकारी दी।

   इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन की तरफ से प्रदीप गोयल, पवन शर्मा, तथा गौशाला प्रबंधक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन*

*कार्यशाला में 296 हेल्थ एंबेसडरों को दी गई ट्रेनिंग*

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाईट सेंटर सेक्टर- 2 में शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी के 150 स्कूलों (कक्षा 6 वीं से 12वीं) के प्रत्येक स्कूल से दो- दो शिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें कुल 296 हेल्थ एंबेसडरों को ट्रेनिंग दी गई। 

 सिविल सर्जन, डॉक्टर मुक्त कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन और मजबूती से कार्य करने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को मिलकर काम करना होगा। उन्होने सभी शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। 

इसके अलावा उप सिविल सर्जन, डॉक्टर शिवानी सतीजा, आरकेएसके ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है तभी वह अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।

 ट्रेनिंग में शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता, किशोरों के खान-पान, किशोर- किशोरी समानता, नशे के दुष्प्रभाव, किशोरावस्था की समस्याएं, एचआईवी/ एड्स, एनीमिया आदि विषयों की बारीकी से चर्चा की गई। ताकि बच्चों में इन विषयों के बारे में जागरूकता बढ़ सके। इस अवसर पर सबको एसएचडब्लयूपी मोबाइल एप्लीकेशन की भी ट्रेंिनग दी गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्या प्रशिक्षक के रूप में शिक्षा विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डाइट सुनीता सूरा, बीआरपी भावना, बीआरपी विवेक सांगवान, स्वास्थ्य विभाग से एचएमओ रायपुररानी ,डॉक्टर शिल्पा, डॉक्टर दीप्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*खिलाड़ियों को करवाया जाए ध्यान योग, बढ़ेंगें ओलंपिक मेडल* 

For Detailed

पंचकूला अगस्त 14: हरियाणा योग आयोग की 15वीं बोर्ड बैठक का आयोजन रेड बिशप, सेक्टर-1 में किया गया, जिसमें हरियाणा योग आयोग के ऑफिसियल एवं नॉन ओफिसिअल सदस्यों के साथ-साथ खेल, शिक्षा, आयुष विभाग सहित एससीईआरटी, एचबीसीई के विशेष आमंत्रित अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

    हरियाणा योग आयोग द्वारा बैठक का आयोजन समय- समय पर किया जाता है ताकि योग के प्रचार-प्रसार संबंधी महत्वपूर्ण सुझावों को आमंत्रित कर उस पर उपयुक्त निर्णय लेकर सकारात्मक कार्यवाही की जा सके ।

पेरिस ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों के अभिनन्दन के साथ बैठक का आरम्भ किया गया । चूँकि भारतीय खिलाड़ियों में वो क्षमता है कि वे और अधिक मेडल देश के लिए जीत सकते हैं, इसके लिए उनके शारीरिक अभ्यास के साथ- साथ उनमें मानसिक एवं भावनात्मक स्थिरता का विकास भी महत्वपूर्ण है ।यदि खिलाड़ियों को खेल की कोचिंग के साथ-साथ ध्यान- साधना का अभ्यास करवाया जाए तो मेडल अवश्य बढ़ेंगें। मानसिक एवं भावनात्मक संतुलन में योग कारगर है, प्रत्येक खेल के साथ इसे जोड़ा जाना चाहिए एवं सभी खेलों के कोच के साथ एक योग कोच भी लगाया जाना चाहिए ।

डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि इस विषय पर एनआईएस , पटियाला में कार्य प्रगति पर है, इसी के तहत हरियाणा इसकी पहल करे ताकि हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक मेडल जीतकर प्रान्त के साथ-साथ सम्पूर्ण राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकें । 

बैठक में 28 अगस्त को ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर- 3, पंचकूला में योगासन स्पोर्ट्स सम्वर्धन समिति की चिंतन बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया एवं 30 अगस्त को राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर- 14 में योग विषय पर उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया।  

  * तिरंगा यात्रा – स्वतंत्रता सैनानियों को किया नमन*

बैठक के दौरान “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया एवं निर्णय की अनुपालना करते हुए हरियाणा योग आयोग एवं एनर्जेटिक योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 14 अगस्त को प्रातः 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक यवनिका पार्क, सेक्टर – 5, पंचकूला में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में हरियाणा योग आयोग द्वारा एनर्जेटिक योग संस्थान के साथ मिलकर राष्ट्र चेतना को समर्पित एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।इस यात्रा में लगभग 150 योग साधक शामिल रहे । 

  हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि स्वाधीनता दिवस का यह अवसर शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है । असंख्य शहीदों की शहादत के बाद भारत को आजादी मिली है । उन्होंने कहा कि भारत अखंड बने, भारत का स्वाभिमान जागरूक हो इसके लिए सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ।यह अवसर है उन अनगिनत शहीदों – राष्ट्र भक्तों को याद करने का है जिन्होंने हंसते-हंसते देश पर प्राण नौछावर किए, फांसी के फंदे चूमे और सीने पर गोलियां खाई हैं ।

   एनर्जेटिक योग संस्थान के प्रभारी श्री विनोद बजाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेकर एनर्जेटिक योग संस्थान कार्य कर रहा है । हम हरियाणा सरकार द्वारा गठित हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चेतना के प्रत्येक कार्यक्रम में अग्रणी भाग ले रहे हैं । उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर सभी योग साधकों एवं पंचकुलावासियों को गर्व से घर में भी तिरंगा लगाने का आवाहन किया एवं उसके सम्मान को लेकर भी विशेष ध्यान रखने की अपील की ।शहीदों की शहादत को नमन करते हुए इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा जिला स्तर पर एग्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन*

*छात्रों ने हाथ से निर्मित उत्पादों का किया प्रदर्शन*

For Detailed

पंचकूला 14 अगस्त: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा जिला स्तर पर एक एग्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जन्माष्टमी, राखी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। 

    इस कार्यक्रम में पंचकूला जिले के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर 1, गवर्नमेंट कॉलेज बरवाला, गवर्नमेंट कॉलेज मोरनी, माता मनसा देवी गवर्नमेंट कॉलेज , गवर्नमेंट पीजी महिला कॉलेज सेक्टर 14, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कालका के छात्रों और उद्यमियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई। 

  छात्रों ने हाथ से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें हाथ से बनी राखियां, मिठाइयाँ, मसाले, आभूषण, कपड़े, नेल आर्ट, मेहंदी आदि के स्टॉल शामिल थे। इसके साथ ही छात्रों ने फूड स्टॉल्स भी प्रस्तुत किए। जिसमें फल चाट, गोलगप्पे, चाट टिक्की आदि का प्रबंध किया गया।

    छात्रों और उद्यमियों के इस उत्साह को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. श्रीदेवी तल्लाप्रगदा, वरिष्ठ समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र, पंचकूला और डीएचईओ रीता गुप्ता और श्री यशपाल सिंह, रिचा सेतिया, हेमंत वर्मा और प्रोमिला मलिक, श्रीमती शैलजा छाबड़ा ,श्रीमती तनुश्री चंद्रा और अन्य शिक्षकों ने छात्रों और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।

     सभी शिक्षकों ने छात्रों और उनके हाथ से बने उत्पादों की प्रशंसा की और उनके उत्पाद खरीदे। स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर के केंद्र प्रमुख श्रीमती तनुश्री चंद्रा और आउटरीच पंकज ने बताया की छात्र एवं उद्यमियो की अच्छी बिक्री हुई है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों और अन्य उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*विधानसभा अध्यक्ष ने सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12 ए पंचकूला में अटल टिंकरिंग लैब, नवनिर्मित दो कमरों का किया उद्घाटन*

*लाखों युवाओं की शहादत की बदौलत ही आज हम खुली हवा में ले रहे सांस – श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने में वहां के युवाओं की अह्म भूमिका होती है और युवाओं को सही मार्ग दिखाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान पर युवाओं से अपील करी कि वो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल होते हुए अपने घरों पर तिरंगा लगायें ।

  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12 ए पंचकूला में भारत सरकार की योजना के तहत जिला की पहली अटल टिंकरिंग लैब और नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन किया। अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों को एआई, रोबोटिक साइंस सहित अन्य अत्याधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर ही एक छात्र ने एआई तकनीक से बनाए ड्रोन को उड़ाकर दिखाया।

    श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बाल वाटिका का निरीक्षण करते हुए वहां पर मौजूद पांच वर्ष तक के बच्चों के साथ बातचीत की और आर्ट गैलरी के निरीक्षण के दौरान 12वीं पास कर चुके विद्यार्थी खुशहाल ने विधानसभा अध्यक्ष को अपने हाथों से बनाई श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पेंटिंग भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल में आयोजित हर घर तिरंगा और संगोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

   विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी को पाने के लिए देश के लाखों युवाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। देश के लाखों युवाओं की शहादत की बदौलत ही आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। इसके बाद कार्य करने के लिए संविधान का निर्माण किया गया। संविधान में हमें मौलिक अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों को भी दिया गया। हमें अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाना चाहिए।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज देश के लिए युवाओं को जीने की जरूरत है। हमारे लिए हमारा देश ही सर्वप्रथम होना चाहिए। हमारा राष्ट्र ही हमारे लिए आन-बान-शान है। उन्होंने कहा कि कुछ युवक स्कूल अवस्था में पथ से भटक जाते हैं और नशे की लत्त में पड़ जाते हैं। ऐसी समाज में कई तरह की बुराइयां फैली हुई है। इन बुराइयों को खत्म करने के लिए हमें सहयोग करना चाहिए। 

श्री गुप्ता ने छा़त्रों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी संकल्प लें कि हम ना तो नशा करेंगे और ना ही अपने साथी को नशा करने देंगे। फिर भी कोई नहीं माने तो अपने शिक्षकों और उसके माता-पिता को सूचित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले युवा मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। जो देश की बड़ी हानि से कम नहीं है। उन्होंने वीरों की शहादत को याद रखते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, पिं्रसिपल पवन गुप्ता, एसएमएस प्रधान सतपाल गुप्ता, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव, युवराज कौशिक समेत स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com