Posts

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

*सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को समाप्त करना जरूरी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट*

For Detailed

पंचकूला, 28 सतर्कता – जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पंजाब एंड सिंध बैंक अंचल कार्यालय द्वारा सेक्टर-05, में सतर्कता दिवस एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस ने किया गया। शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री चमन लाल सिंघनार ने की। 

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस, पंचकूला ने सतर्कता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को समाप्त करना बहुत जरूरी है। इसके अंतर्गत उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सतर्कता शपथ भी दिलाई तथा कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभानी होगी। 

क्षेत्रीय महाप्रबंधक चमन लाल ने कहा कि पंजाब एंड सिंध बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक- श्री अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक सरदार करमजीत, सहायक महाप्रबंधक – रविन्द्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक – लोकेश कुमार, श्रीमती आकांक्षा यादव कानूनी सहायता अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा पंजाब एवं सिंध बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

*स्वास्थ्य की ओर कदम, आयुर्वेद के साथ चलें*

*वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के लिए सुखना झील पर वॉकथॉन आयोजित*        

*आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभर रहा*

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर – विश्व आयुर्वेद दिवस 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने “आयुर्वेद के साथ चलें, आयुर्वेद के लिए चलें” नामक एक विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया। 

यह वॉकथॉन चंडीगढ़ की मनमोहक सुखना झील पर प्रातः 6:30 बजे शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार हिंगोनिया, आईएएस, विशेष सचिव, राजस्व विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला के प्रयासों की सराहना की और सभी को सकारात्मक और स्वास्थ्यवर्धक पहल में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने (एनआईए) कहा कि आज के इस आधुनिक जीवनशैली में, जहाँ लगभग हर घर और हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। ऐसे में आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभरता है, जो न केवल रोगों की रोकथाम में सहायक है बल्कि उनका उपचार भी प्रदान करता है। संस्थान के संकाय, कर्मचारियों और जन समुदाय के 250 से अधिक लोगों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ इस वॉकथॉन में भाग लेकर सफल बनाया। वॉकथॉन से पहले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और टोपी प्रदान की गई, जबकि वॉकथॉन के बाद उन्हें जलपान कराया गया।

9वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकुला में क्विज़ प्रतियोगिताएँ, स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

*ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए निकला ड्रॉ*

*460 आवेदन में से ड्रॉ के माध्यम से किए गए 20 अलॉट* 

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 20 अस्थाई स्थान और स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। स्टॉल पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उपमण्डल स्तर पर अस्थाई लाइसेंस के लिए ड्रॉ के माध्यम से जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमण्डल पंचकूला में ग्रीन पटाखो के अस्थाई लाईसेंस के लिए 26 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में मांगे गए और 460 आवेदन प्राप्ति के बाद 27 अक्तूबर 2024 को सांय चार बजे ड्रा निकाला गया। इनमें से 444 पंचकूला के लिए आवेदन आए। बरवाला में दो और शेष दोनों स्थानों के लिए 7- 7 आवेदन आए। 

एस डी एम गौरव चौहान की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की कमेटी ने ड्रॉ से स्टाल अलॉट किए। इस कमेटी में नायब तहसीलदार और ए एस आर शिव शंकर शामिल है। उन्होंने ड्रॉ के माध्यम से ग्रीन पटाखों के लिए स्टाल जारी किए। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर के लिए हैफेड भवन के पीछे पार्किंग में 13 स्टॉलों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अलावा रामगढ के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, बरवाला के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, रायपुररानी के नेताजी स्टेडियम में तीन स्टॉल निर्धारित किये गए हैं। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला ने विभिन्न सम्मान योजनाओं के परिणाम किये घोषणा

नई दिल्ली निवासी विनोद बब्बर को आजीवन साहित्य साधना सम्मान के साथ सात लाख की घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला द्वारा हिन्दी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ द्वारा साहित्य के सम्बन्धित वर्ष 2022 के सम्मान योजना के परिणामों की घोषणा कर दी गई। साहित्यकार अभिनन्दन योजना-2022 के तहत विभिन्न पुरस्कारों के तहत परिणाम जारी करते हुए एक पुरस्कार में सात लाख, दो पुरस्कार में पांच लाख, नौ पुरस्कार में 2.50 लाख, एक पुरस्कार में एक लाख, 12 पुरस्कार में 31 हजार रूपये सम्मान को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि साहित्यकार अभिनन्दन योजना-2022 के तहत नई दिल्ली निवासी विनोद बब्बर को आजीवन साहित्य साधना सम्मान के साथ सात लाख रूपये, हिसार निवासी आईजे नाहल और रोहतक निवासी डा. नरेश मिश्र को महाकवि सूरदास सम्मान के साथ पांच-पांच लाख रूपये की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि जीन्द निवासी डा. जगदीप शर्मा राही को विशेष हिन्दी सेवी सम्मान के साथ एक लाख रूपये की घोषणा की गई।

उन्होंने बताया कि 2.50 लाख रूपये के लिए भिवानी निवासी डा. मनोज भारत और जीन्द निवासी ओम प्रकाश चौहान को पंडित माधवप्रसाद मिश्र सम्मान, गुरूग्राम निवासी राजेश्वर वशिष्ठ को बाबू बालमुकुन्द गुप्त सम्मान, भिवानी निवासी मण्डन मिश्र को लाला देशबन्धु गुप्त सम्मान, सोनीपत निवासी डा. राजकला देशववाल को पंडित लखमीचन्द सम्मान, सोनीपत निवासी रामबीर सिंह को जनकवि मेहर सिंह सम्मान, अजमेर निवासी गोविन्द भारद्वाज को हरियाणा गौरव सम्मान, पंचकूला निवासी संतोष गर्ग को श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान और भोपाल (मध्य प्रदेश) निवासी प्रो. खेमसिंह डहेरिया को कवि दयाचन्द मायना सम्मान के लिए घोषणा की।

उन्होंने बताया कि हिन्दी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना-2022 के तहत सिरसा निवासी दिलबाग सिंह विर्क, यमुनानगर निवासी डा. उमेश प्रताप, अम्बाला शहर निवासी रमेश मेहरा, चंडीगढ़ निवासी डा. वेदप्रकाश नागपाल, जगाधरी निवासी डा. बी मदन मोहन, अम्बाला छावनी निवासी मीना नवीन और सोनीपत निवासी डा. विजय कुमार वेदालंकार, हरियाणवी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना 2022 के तहत सिरसा निवासी जनक राज शर्मा, चरखी दादरी निवासी नवरत्न और जीन्द निवासी कमलेश गोयल, अंग्रेजी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना 2022 के तहत पंचकूला निवासी राम प्रताप वर्मा और युवा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना-2022 के तहत कुरूक्षेत्र निवासी विष्ण भगवान को 31-31 हजार रूपये की घोषणा की। युवा हिन्दी कहानी प्रतियोगिता वर्ष 2022 के तहत जीन्द निवासी कुसुम गोयत को पांच हजार, सिरसा निवासी भारत बरनवाल को चार हजार और कैथल निवासी किंशुक गुप्ता को तीन हजार रूपये की घोषणा की।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

एक नशेड़ी पूरे परिवार और समुदाय को करता है प्रभावित – प्राचार्य

सेक्टर 1 कॉलेज में नशामुक्ति पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर:  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के समाजशास्त्र विभाग द्वारा नशामुक्ति के विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में पंचकूला के समाज कल्याण अधिकारी डॉ. विशाल और उनके साथ नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत श्री अभिमन्यु ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में श्री रामपाल और उनकी टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नशामुक्ति के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

डॉ. सिवाच ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई और शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की पहलों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “शिक्षक के रूप में हमारी ज़िम्मेदारी केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं है। हमें छात्रों को नशे जैसी सामाजिक समस्याओं पर चर्चा में शामिल कर, एक स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

मुख्य वक्ता डॉ. विशाल ने नशे के दुष्प्रभावों और समाज पर इसके प्रभावों पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “नशा केवल व्यक्तियों को प्रभावित नहीं करता, बल्कि परिवारों और समुदायों को भी प्रभावित करता है। यह जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए जागरूकता और समाधान प्रदान करें। श्री अभिमन्यु ने नशामुक्ति के लिए सामुदायिक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि समाज की भागीदारी से ही इस गंभीर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुलदीप रंगा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और व्याख्यान के विषय पर प्रकाश डाला। अपने संक्षिप्त संबोधन में, डॉ. रंगा ने उम्मीद जताई कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को एक नशामुक्त समाज का दूत बनने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का मंच संचालन समाज अध्ययन विभाग के श्री सुभाष द्वारा किया गया। सत्र के दौरान, छात्रों ने नशामुक्ति से संबंधित अपने सवाल पूछे, जिनका समाधान डॉ. विशाल, श्री अभिमन्यु, और श्री रामपाल की टीम ने नशे से बचाव के विभिन्न उपायों के साथ किया। “महक” एनजीओ द्वारा किए जा रहे नि:शुल्क कार्यों के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

26 नवम्बर को संविधान दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव के आदेशानुसार 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सभी पैनल अधिवक्ताओं और अधिकार मित्रों के लिए आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन 26 नवम्बर 2024 को दोपहर 02ः00 बजे एडीआर सेंटर पंचकूला में होगा। पैनल अधिवक्ता मनबीर राठी और सुमिता वालिया कार्यक्रम में “संविधान दिवस“ के बारे में अवगत कराएंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

*नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता – मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार घनघस ने सदस्य सचिव हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सूर्य प्रताप सिंह और जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में सेक्टर-6, सरकारी अस्पताल, पंचकूला स्थित नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। डॉ. लीजू भुसारी इस मौके पर मौजूद रही।  

 श्री अजय कुमार ने वहां दाखिल मरीजों से बात की। इस दौरान पता चला कि नशा मुक्ति वार्ड में दस बेड हैं जबकि मरीजों की संख्या नौ थी। डॉ. लीजू भुसारी ने जज श्री अजय कुमार घनघस को जानकारी दी और उन्होंने मरीजों को विभिन्न प्रकार के व्यसनों के बारे में भी बताया। डॉक्टर ने यह भी बताया कि विभिन्न प्रकार के व्यसनों जैसे शराब, ओपिओइड और कैनाबिनोइड्स से ग्रस्त मरीजों को ओपीडी सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। इसके बाद उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उन्हें नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कई मरीजों से बातचीत की और नशीली दवाओं की लत के बारे में उनकी व्यक्तिगत समस्याओं और अनुभवों को सुना। उन्होंने मरीजों की मदद मांगने के साहस की प्रशंसा की और जीवन के पुनर्निर्माण में पुनर्वास के महत्व पर प्रकाश डाला। 

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम नशीली दवाओं की लत से जूझ रहे लोगों को पर्याप्त सहायता और संसाधन प्रदान करें। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए चल रहे सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान इन-पेशेंट वार्ड साफ पाया गया और भर्ती मरीजों में से किसी ने कोई शिकायत नहीं की। 

श्री अजय कुमार घनघस ने नशीली दवाओं की लत से उबरने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए प्रभावी पुनर्वास कार्यक्रमों और कानूनी सहायता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की कि केंद्र देखभाल के स्थापित मानकों का पालन करता है और ठीक होने वालों के लिए एक सहायक वातावरण प्रदान करता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उपचार प्राप्त कर रहे व्यक्तियों को आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र के साथ सहयोग करने की योजना बना रहा है। यह पहल नशीली दवाओं की लत से लड़ने और समुदाय के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए न्यायपालिका और स्थानीय अधिकारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

*राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 15 नवम्बर तक करें आवेदन*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। इसके लिए 15 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो आदि को पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार विशेष/दिव्यांग बच्चे, जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो तथा जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हों और जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि हासिल की हो। ऐसे बच्चों को 11-11 हजार रूपये के पांच पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इनके लिए 13 नवंबर, 2024 तक आवेदन करना होगा। जबकि अन्य कटैगिरी के लिए 15 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक जिलावासी मिनी सचिवालय पंचकूला के कमरा नंबर 26 स्थित डब्ल्यूसीडी कार्यालय या ई-मेल [email protected] पर 15 नवम्बर से पहले आवेदन कर सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

*आयुर्वेद युवाओं को दे रहा जागरूकता के साथ नई दिशाएं*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में 9वें आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमो की श्रृंखला में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मनीमाजरा में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें प्रो. (डॉ.) प्रहलाद रघु तथा डॉ. मनीष पमनानी ने वैश्विक स्वास्थ्य संरक्षण में आयुर्वेद नवाचारों के महत्व बारे विस्तार से बताया।  

उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के द्वारा वर्तमान में प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। डॉ. सुनीता ने आयुर्वेद संबंधित क्विज का आयोजन किया तथा डॉ. अपर्णा ने प्रकृति संबंधित जानकारी दी। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को इस संबंध में संस्थान द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरण किए गए तथा शिक्षकों को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा स्वास्थ्य संरक्षण किट भी वितरण किए गए। 

कार्यक्रम के अंत में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मोनिका पुरी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला से आये आयुर्वेद फैकल्टी का आभार जताया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को होगा

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर – सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजय कुमार ने बताया कि 14 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित फौजदारी समाधेय, चेक बाउंस केस (धारा 138 एक्ट के मामले), बिजली और पानी के बिल मामले, अन्य दीवानी मामले, ट्रैफिक चालान, मोटर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त मामलों समेत अन्य विभिन्न लंबित वर्गों के मामलों का निपटारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के केस न्यायालय में लंबित है वे संबंधित न्यायालय में जाकर अपने केसों को 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाकर उनका निपटारा करवाएं और ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com