Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामीत्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके का समाधान करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर- डीडीपीओ श्री राजन सिंगला ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

श्री सिंगला ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

गत दिवस मंडियों में 1150 मीट्रिक टन धान की खरीद और 4163 मीट्रिक टन का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 28 अक्तूबर सोमवार को 1150 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1150 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 4163 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस बरवाला अनाज मंडी में 250 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 900 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 350 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1140 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 1900 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने बरवाला अनाज मंडी से 773 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 77305 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंकचूला अनाज मंडी में 8400 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 42305 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 26600 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 55704 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 7900 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 27050 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 26600 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 15255 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 14402 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र एवं ईएनटी स्वास्थ्य शिविर

आयुर्वेद दिवस पर 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्टूबर – आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) एमडीसी, सेक्टर 4, पंचकूला के सामुदायिक हॉल में मैरी फार्मेसी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ. प्रहलाद रघु ने किया।  उन्होंने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से नेत्र और ईएनटी (कर्ण, नासिका, कंठ) संबंधी जांच, दृष्टि परीक्षण, और प्रकृति परीक्षण पर केंद्रित रहा है। इसके साथ ही आयुर्वेद दिवस के  महत्व बारे भी बताया गया। इस शिविर में नेत्र और ईएनटी से संबंधित विविध जांच जैसे ऑप्थाल्मोस्कोपी, ओटोस्कोपी, और दृष्टि परीक्षण भी किए गए।

 शिविर में मैरी फार्मेसी द्वारा निःशुल्क आई ड्रॉप और दृष्टि सुधारने वाली औषधियां का वितरण भी किया गया। यह शिविर एनआईए पंचकूला की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने का एक उत्कृष्ट प्रयास रहा।

उन्होंने बताया कि  29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान  पंचकूला में एक स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिससे संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण को प्रसारित करने के लिए तत्पर हैं। ज्यादा से ज्यादा नागरिक भाग लेकर इस स्वास्थ्य सम्मेलन का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

संविधान भारत के लोगों की सामूहिक चेतना, हमारा अतीत, वर्तमान और भविष्य – पूर्व न्यायाधीश स्वतन्त्र कुमार

भारतीय संविधान नामक रचित पुस्तक का किया गया विमोचन

For Detailed

पंचकूला 28 अक्तूबर – संविधान भारत के लोगों की सामूहिक चेतना और कल अतीत है इसमें हमारा अतीत, वर्तमान और भविष्य है। यह हमारे स्व-व्यवस्था संघर्ष का लेखा-जोखा है। यह हमारी पिछली पीढ़ी की वीरता की गाथा है जिसने हमें स्वतंत्रता का सौभाग्य दिया।
यह विचार सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्वतन्त्र कुमार ने आईएएस एसोसिएशन हरियाणा द्वारा आयोजित दी लेक्चर एवं इंटरेक्शन सेशन 75 इयर्स आॅफ दी कान्सटीच्यूशन आॅफ इंडिया, इम्पेक्ट आॅन पबिल्क पोलिसी एण्ड सिविल सर्विस’’ थीम के दौरान व्यक्त किए।
इस अवसर पर भारतीय संविधान नामक रचित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। आईएएस एसोसिएशन की ओर से आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल ने पूर्व न्यायाधीश स्वतन्त्र कुमार एवं फाउंडिग वीसी ओपी जिन्दल युनिवर्सिटी डा. सी राज कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया।  
एमडीसी जिमखाना क्लब में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, एसीएस श्री सुधीर राजपाल, एसीएस राजा शेखर वूंदरू, महानिदेशक विकास एवं पंचायत डीके बेहरा, विशेष सचिव प्रियंका सोनी, विशेष सचिव पंकज, अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला सचिन गुप्ता, पूर्व मुख्य सचिव धर्मबीर सिंह, डीडी आर्कियोलोजी एवं म्यूजियम बनानी भट्टाचार्य, डा. राजेश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

संविधान अन्याय और असमानताओं के खिलाफ हमारी आशा,
उत्पीड़न से मुक्ति और शोषण के खिलाफ है लड़ाता

पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि हमें संविधान की कहानी को सुनना ही नहीं बल्कि उससे प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। संविधान सामाजिक अस्तित्व की वास्तविकता है जिसने स्वतंत्रता का अधिकार और सामाजिक जीवन का विचार दिया है। यह अन्याय और असमानताओं के खिलाफ हमारी आशा है। हमें असफलताओं से ऊपर उठाता है और उत्पीड़न से मुक्त और शोषण के खिलाफ लड़ाता है। संविधान का ज्ञान वर्तमान का सत्य है इसे हम कृतज्ञतापूर्वक, आशापूर्वक, प्रशंसापूर्वक महसूस नहीं करेंगे। संविधान  समतावाद का सत्य है यह वह है ज्ञान है जिसकी हमें तलाश है। यह वह प्रार्थना है जो हमारे सामने संभावनाओं का ब्रह्मांड केवल संविधान ही खोल सकता है। यह एक आध्यात्मिक गुरु है जो मानव उत्कर्ष की कला सीखाता है। इसलिए हम मानव समाज की अनंत संभावनाओं को प्राप्त करने के लिए संविधान में प्रदत्त विवेक को अवश्य अपनाएंगे।

https://propertyliquid.com

संविधान संग्रहालय की जा रही स्थापना

ओपी जिन्दल युनिवर्सिटी के फाउंडिग वीसी डा. सी राजकुमार ने प्रजेंटेंशन के माध्यम से संविधान संग्रहालय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत के संविधान को एक जीवंत प्राणमय और सतत प्रगतिशील दस्तावेज के रूप में प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है। अपने अंगीकरण के 75 साल बाद संविधान सभी भारतीयों को प्रेरित करता है जिसमें बुद्धिजीवी, विधि, व्यवसाय, इतिहासकार, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता और सबसे महत्वपूर्ण रूप से आम नागरिक शामिल है।
इस संग्रहालय के लिए हमारा दृष्टिकोण भारत के संविधान के निर्माण और निर्माता को प्रदर्शित करना है, जिसमें न केवल संविधान सभा के सदस्य शामिल हैं जिन्होंने हमें यह अमल दस्तावेज दिया बल्कि वे नागरिक भी शामिल हैं जिन्होंने अपने संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए उपाय मांगे वे कानून निर्माता जिन्होंने आवश्यक संशोधन की शुरुआत की और साथ ही ऐसे वकील और न्यायाधीश जिन्होंने ऐतिहासिक निर्णय दिए जो उन्हें आज के भारत के निर्माता बनाते हैं।

स्वतंत्रता संग्राम की कहानियां, बलिदानों के गीत और राष्ट्र के उत्थान का कथाकार संग्र्रहालय

संविधान संग्रहालय और अधिकार एवं अकादमी स्वतंत्रता और अधिकारों की आकांशा को सजोने का स्थान है। यह एक राष्ट्र के स्व-निर्माण की यादों को एकत्र करता है। स्वतंत्रता संग्राम की कहानियां, बलिदानों के गीत और राष्ट्र के उत्थान का कथाकार है।
संग्रहालय में संविधान निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की भरमार होगी। अनजान लोगों के लिए संविधान संग्रहालय समझने की बेहतरीन जगह होगी जिसमें दस्तावेजों के हर हिस्से से और उसके महत्व को समर्पित कई खंड होंगे। संग्रहालय में संविधान सभा के हर सदस्य की जोशीली बहस और विचार विमर्श के साथ दिखाया जाएगा, जिसने समय से पहले एक मजबूत पांडुलिपि को परिष्कृत और निर्मित किया है। कई प्रारूपो पाठक, दृश्य श्रव्य, अनुभव आत्मक के जरिए हम संविधान के विकास और इसके विभिन्न खंडों में आगंतुकों की रुचि जगाने की उम्मीद करते हैं। हम अपने लिए उपलब्ध अधिकारों और स्वतंत्रताओं पर अन्वेषण और विचार विमर्श को बढ़ावा देना चाहते हैं। संग्रहालय में प्रदर्शित कला जो मूल दस्तावेज का हिस्सा है, वह संविधान से प्रेरित रही। यह एक गतिशील संग्रह होगा जो संविधान के साथ-साथ बढ़ता रहेगा। इसमें सिर्फ 26 नवंबर 1949 से पहले की घटनाओं को दर्शाने वाले दस्तावेजों का संग्रह नहीं होगा।

पुरातात्विक संग्रह और विरासत को देगा बढावा तथा आएगी जनता के बीच समग्र जागरूकता- मुख्य सचिव

मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद ने संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों के ड्यूटी और कर्तव्य के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने जिमखाना क्लब में हेरीटेज काॅर्नर एवं प्रोटोकाॅल हैल्थ विंग का लोकार्पण किया। इसमें हरियाणा की विरासत के संबंधित मानचित्र, फोटो, और प्रतिकृतियंा, स्त्रोतों का एक संग्रह और विरासत से जोडने का बेहतर तरीका है। जो दर्शकों को विरासत के बारे में पूरी जानकारी देगा। इसका मुख्य ध्येय पुरातात्विक संग्रह और विरासत को बढावा देना तथा जनता के बीच समग्र जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना है जिससे हरियाणा के विरसत स्थलों की सुरक्षा में सहयोग देगा।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को समाप्त करना जरूरी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट*

For Detailed

पंचकूला, 28 सतर्कता – जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पंजाब एंड सिंध बैंक अंचल कार्यालय द्वारा सेक्टर-05, में सतर्कता दिवस एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस ने किया गया। शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री चमन लाल सिंघनार ने की। 

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस, पंचकूला ने सतर्कता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को समाप्त करना बहुत जरूरी है। इसके अंतर्गत उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सतर्कता शपथ भी दिलाई तथा कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभानी होगी। 

क्षेत्रीय महाप्रबंधक चमन लाल ने कहा कि पंजाब एंड सिंध बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक- श्री अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक सरदार करमजीत, सहायक महाप्रबंधक – रविन्द्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक – लोकेश कुमार, श्रीमती आकांक्षा यादव कानूनी सहायता अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा पंजाब एवं सिंध बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*स्वास्थ्य की ओर कदम, आयुर्वेद के साथ चलें*

*वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के लिए सुखना झील पर वॉकथॉन आयोजित*        

*आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभर रहा*

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर – विश्व आयुर्वेद दिवस 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने “आयुर्वेद के साथ चलें, आयुर्वेद के लिए चलें” नामक एक विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया। 

यह वॉकथॉन चंडीगढ़ की मनमोहक सुखना झील पर प्रातः 6:30 बजे शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार हिंगोनिया, आईएएस, विशेष सचिव, राजस्व विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला के प्रयासों की सराहना की और सभी को सकारात्मक और स्वास्थ्यवर्धक पहल में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने (एनआईए) कहा कि आज के इस आधुनिक जीवनशैली में, जहाँ लगभग हर घर और हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। ऐसे में आयुर्वेद एक समग्र मार्गदर्शिका के रूप में उभरता है, जो न केवल रोगों की रोकथाम में सहायक है बल्कि उनका उपचार भी प्रदान करता है। संस्थान के संकाय, कर्मचारियों और जन समुदाय के 250 से अधिक लोगों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ इस वॉकथॉन में भाग लेकर सफल बनाया। वॉकथॉन से पहले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और टोपी प्रदान की गई, जबकि वॉकथॉन के बाद उन्हें जलपान कराया गया।

9वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकुला में क्विज़ प्रतियोगिताएँ, स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए निकला ड्रॉ*

*460 आवेदन में से ड्रॉ के माध्यम से किए गए 20 अलॉट* 

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 20 अस्थाई स्थान और स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। स्टॉल पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उपमण्डल स्तर पर अस्थाई लाइसेंस के लिए ड्रॉ के माध्यम से जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमण्डल पंचकूला में ग्रीन पटाखो के अस्थाई लाईसेंस के लिए 26 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में मांगे गए और 460 आवेदन प्राप्ति के बाद 27 अक्तूबर 2024 को सांय चार बजे ड्रा निकाला गया। इनमें से 444 पंचकूला के लिए आवेदन आए। बरवाला में दो और शेष दोनों स्थानों के लिए 7- 7 आवेदन आए। 

एस डी एम गौरव चौहान की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की कमेटी ने ड्रॉ से स्टाल अलॉट किए। इस कमेटी में नायब तहसीलदार और ए एस आर शिव शंकर शामिल है। उन्होंने ड्रॉ के माध्यम से ग्रीन पटाखों के लिए स्टाल जारी किए। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर के लिए हैफेड भवन के पीछे पार्किंग में 13 स्टॉलों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अलावा रामगढ के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, बरवाला के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, रायपुररानी के नेताजी स्टेडियम में तीन स्टॉल निर्धारित किये गए हैं। 

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला ने विभिन्न सम्मान योजनाओं के परिणाम किये घोषणा

नई दिल्ली निवासी विनोद बब्बर को आजीवन साहित्य साधना सम्मान के साथ सात लाख की घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला द्वारा हिन्दी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ द्वारा साहित्य के सम्बन्धित वर्ष 2022 के सम्मान योजना के परिणामों की घोषणा कर दी गई। साहित्यकार अभिनन्दन योजना-2022 के तहत विभिन्न पुरस्कारों के तहत परिणाम जारी करते हुए एक पुरस्कार में सात लाख, दो पुरस्कार में पांच लाख, नौ पुरस्कार में 2.50 लाख, एक पुरस्कार में एक लाख, 12 पुरस्कार में 31 हजार रूपये सम्मान को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि साहित्यकार अभिनन्दन योजना-2022 के तहत नई दिल्ली निवासी विनोद बब्बर को आजीवन साहित्य साधना सम्मान के साथ सात लाख रूपये, हिसार निवासी आईजे नाहल और रोहतक निवासी डा. नरेश मिश्र को महाकवि सूरदास सम्मान के साथ पांच-पांच लाख रूपये की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि जीन्द निवासी डा. जगदीप शर्मा राही को विशेष हिन्दी सेवी सम्मान के साथ एक लाख रूपये की घोषणा की गई।

उन्होंने बताया कि 2.50 लाख रूपये के लिए भिवानी निवासी डा. मनोज भारत और जीन्द निवासी ओम प्रकाश चौहान को पंडित माधवप्रसाद मिश्र सम्मान, गुरूग्राम निवासी राजेश्वर वशिष्ठ को बाबू बालमुकुन्द गुप्त सम्मान, भिवानी निवासी मण्डन मिश्र को लाला देशबन्धु गुप्त सम्मान, सोनीपत निवासी डा. राजकला देशववाल को पंडित लखमीचन्द सम्मान, सोनीपत निवासी रामबीर सिंह को जनकवि मेहर सिंह सम्मान, अजमेर निवासी गोविन्द भारद्वाज को हरियाणा गौरव सम्मान, पंचकूला निवासी संतोष गर्ग को श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान और भोपाल (मध्य प्रदेश) निवासी प्रो. खेमसिंह डहेरिया को कवि दयाचन्द मायना सम्मान के लिए घोषणा की।

उन्होंने बताया कि हिन्दी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना-2022 के तहत सिरसा निवासी दिलबाग सिंह विर्क, यमुनानगर निवासी डा. उमेश प्रताप, अम्बाला शहर निवासी रमेश मेहरा, चंडीगढ़ निवासी डा. वेदप्रकाश नागपाल, जगाधरी निवासी डा. बी मदन मोहन, अम्बाला छावनी निवासी मीना नवीन और सोनीपत निवासी डा. विजय कुमार वेदालंकार, हरियाणवी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना 2022 के तहत सिरसा निवासी जनक राज शर्मा, चरखी दादरी निवासी नवरत्न और जीन्द निवासी कमलेश गोयल, अंग्रेजी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना 2022 के तहत पंचकूला निवासी राम प्रताप वर्मा और युवा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना-2022 के तहत कुरूक्षेत्र निवासी विष्ण भगवान को 31-31 हजार रूपये की घोषणा की। युवा हिन्दी कहानी प्रतियोगिता वर्ष 2022 के तहत जीन्द निवासी कुसुम गोयत को पांच हजार, सिरसा निवासी भारत बरनवाल को चार हजार और कैथल निवासी किंशुक गुप्ता को तीन हजार रूपये की घोषणा की।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

एक नशेड़ी पूरे परिवार और समुदाय को करता है प्रभावित – प्राचार्य

सेक्टर 1 कॉलेज में नशामुक्ति पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर:  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के समाजशास्त्र विभाग द्वारा नशामुक्ति के विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में पंचकूला के समाज कल्याण अधिकारी डॉ. विशाल और उनके साथ नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत श्री अभिमन्यु ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में श्री रामपाल और उनकी टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नशामुक्ति के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

डॉ. सिवाच ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई और शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की पहलों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “शिक्षक के रूप में हमारी ज़िम्मेदारी केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं है। हमें छात्रों को नशे जैसी सामाजिक समस्याओं पर चर्चा में शामिल कर, एक स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

मुख्य वक्ता डॉ. विशाल ने नशे के दुष्प्रभावों और समाज पर इसके प्रभावों पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “नशा केवल व्यक्तियों को प्रभावित नहीं करता, बल्कि परिवारों और समुदायों को भी प्रभावित करता है। यह जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए जागरूकता और समाधान प्रदान करें। श्री अभिमन्यु ने नशामुक्ति के लिए सामुदायिक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि समाज की भागीदारी से ही इस गंभीर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुलदीप रंगा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और व्याख्यान के विषय पर प्रकाश डाला। अपने संक्षिप्त संबोधन में, डॉ. रंगा ने उम्मीद जताई कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को एक नशामुक्त समाज का दूत बनने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का मंच संचालन समाज अध्ययन विभाग के श्री सुभाष द्वारा किया गया। सत्र के दौरान, छात्रों ने नशामुक्ति से संबंधित अपने सवाल पूछे, जिनका समाधान डॉ. विशाल, श्री अभिमन्यु, और श्री रामपाल की टीम ने नशे से बचाव के विभिन्न उपायों के साथ किया। “महक” एनजीओ द्वारा किए जा रहे नि:शुल्क कार्यों के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

26 नवम्बर को संविधान दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर – सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव के आदेशानुसार 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सभी पैनल अधिवक्ताओं और अधिकार मित्रों के लिए आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन 26 नवम्बर 2024 को दोपहर 02ः00 बजे एडीआर सेंटर पंचकूला में होगा। पैनल अधिवक्ता मनबीर राठी और सुमिता वालिया कार्यक्रम में “संविधान दिवस“ के बारे में अवगत कराएंगे।

https://propertyliquid.com