Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जीवन में प्रेरणा, सीख और मनोरंजन का स्रोत बनती हैं किताबें-अनिल विज  

पुस्तकें हमारे सपनों को पंख देती हैं। 

हमें भोगवादी प्रवृत्ति को छोड़ना होगा। प्रकृति हितैषी खेती ही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत-पी के दास 

अच्छा इंसान कभी भी अपनी धरती के साथ नाइंसाफी नहीं करेगा- डा. अलाउद्दीन

पंचकूला,9 नवम्बर – 

For Detailed

विद्युत विभाग विभिन्न विभागों एच एस वी पी, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, पर्यावरण विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभा, जिला प्रशासन पंचकूला, शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग जैसे विभागों के साथ आपसी समन्वय में इन्द्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकूला में तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है।  

 इस पुस्तक मेले के मंच पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहयोग से विमर्श में मुख्य वक्ता ‘‘प्रकृति खेती समय की मांग ’’ विषय पर विमर्श एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर किताबों की महत्ता पर सुकरात के विचारों का उल्लेख करते हुए डा अलाउद्दीन ने कहा कि ‘‘ सुकरात ने कहा था जिस घर में किताबें नहीं वो घर मुर्दाघर के समान हैं।’’ उन्होंने कहा कि यदि हमें अच्छी बातें करनी है, जीवन में मिठास भरना है तो हमें किताब पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के दौर में किताबों की महत्ता कम नहीं हो सकती, इंटरनेट का सर्वर डाऊन हो सकता है पर शेल्फ में पड़े किताबों का नहीं। उन्होंने कहा कि किताब मनुष्य को अच्छा इंसान बनाता है और अच्छा इंसान कभी भी अपनी धरती के साथ नाइंसाफी नहीं करेगा।  

 इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए सिया चेयरमैन पी के दास ने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का गहरा सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी भोगवादी प्रवृत्ति को छोड़ना होगा। प्रकृति हितैषी खेती ही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो प्रकृति खेती का विकल्प चुनना होगा। 

 विमर्श में अपने विचार व्यक्त करते हुए ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाईल से ज्यादा जुड़ी हुई हंै जिससे वो किताबों से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मोबाईल समय की जरूरत है परन्तु मोबाईल ही सारी ज्ञान का स्रोत नहीं है। 

संचालन करते हुए संस्कृतिकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती के समय में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि कहा कि मीडिया को भी कृषि की महत्ता को ज्यादा से ज्यादा रेखांकित करना होगा ताकि आम जन कृषि सम्बन्धी सम्स्याओं से रूबरू हो सके। 

इस अवसर पर श्री पी के दास, सिया चेयरमैन के द्वारा महानिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री राजनारायण कौशिक को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

 ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने भेजा अपना शुभकामना संदेश

पुस्तक मेले में अनिल विज, ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री हरियाणा सरकार ने अपने संदेश में कहा कि किताब मनुष्य को सबसे सच्ची दोस्त। पुस्तकें हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और पुस्तकें ज्ञान की सच्ची मित्र होती हैं। ये हमारे जीवन में प्रेरणा, सीख और मनोरंजन का स्रोत बनती हैं। पुस्तकें हमारे सपनों को पंख देती हैं। 

सायंकालीन सत्र में अनीस आज़मी के निर्देशन में गालिब के खतों की प्रस्तुति 

सायंकालीन सत्र में इन्द्रधनुष आडिटोरियम के कान्फे्रंन्स हाॅल में अनीस आज़मी, द्वारा गालिब के खतों की प्रस्तुति की गयी। इस सत्र में रेशमा फारूकी ने गालिब के खतों का परिचय दिया गया। 

कल होगा पुस्तक मेले का समापन 

10 नवम्बर को पंचकूला पुस्तक मेले का समापन किया जायेगा। इस अवसर पर पुस्तक मेले के संयोजक सभी विभाग पुस्तक मेले में भागीदारी निभाने वाले सभी सांस्कृतिक, प्रतिभागियों, कलाकारों को पुस्तक मेले का सम्मानित किया जायेगा। समापन समारोह में नगर निगम पंचकूला के सहयोग से ‘स्वच्छ पंचकूला-सुन्दर पंचकूला’ विषय पर विमर्श एवं कार्यशाला का आयोजन होगा।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरेडा ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 11 नवम्बर तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 8 नवम्बर – अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी पंचकूला श्रीमती अपराजिता ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की एक अनूठी योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर 2024 है।

 अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ट उपाय करने, तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है । इसके अलावा इनोवेशन / नई प्रौद्योगिकियां / अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाएं शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा एवं हरेडा द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करने हेतु पात्र उपभोक्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इस योजना के दिशा-निर्देशों की एक प्रति हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला कार्यालय में संपर्क करे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विद्यार्थी दिखाएंगे हुनर, हरियाणवी गीतों और डांस की होगी प्रस्तुतियां

नगराधीश ने युवा महोत्सव की तैयारियों के लिए अधिकारियों की लगाई जिम्मेदारियां

‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ थीम पर 21-22 को जैनेन्द्रा स्कूल के ऑडिटोरियम में मनेगा युवा महोत्सव

For Detailed

पंचकूला, 8 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नगराधीश विश्वनाथ ने आज लघु सचिवालय परिसर में युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

नगराधीश ने बताया कि 21 और 22 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर-1 के आडिटोरियम में किया जाएगा। युवा महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर आधारित होगी। इसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत (एकल), लोकगीत (ग्रुप), भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, ग्रुप फोक डांस, (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।
 उन्होंने सभी कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं व स्कूलों के 15 से 29 आयुवर्ग में शामिल होने वाले ज्यादा से ज्यादा युवाओं को हिस्सा दिलवाने के निर्देश दिए, जो पहले किसी भी वर्ग में पुरस्कृत ना हो। एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स को भी कार्यक्रम में लाया जाए।

विश्वनाथ ने बताया कि युवा महोत्सव के लिए सभी संस्थानों के प्रतिनिधि अपने विद्यार्थियों का 12 नवम्बर तक माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों के बैंक खातों की जानकारी अवश्य भरें ताकि विजेता विद्यार्थियों को उनके पुरस्कार की राशि सीधे उनके खातों में दी जा सके। उन्होंने रोडवेज विभाग को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को संस्थान से कार्यक्रम स्थल तक लाने व छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए। नगर निगम को शौचालय, बिजली को पावर सप्लाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पीने के पानी, फायर ब्रिगेड, एंबूलेंस सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए।

प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियां को ऑनलाइन पंजीकरण करें

उन्होने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 है, जिसके लिए प्रतिभागियों को अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए आवेदन किया जा सकता हैं। मोरनी ब्लॉक के जेवाईसीओ सुखबीर सिंह दूरभाष नंबर 7988284441, बरवाला ब्लॉक के जेवाईसीओ शिवचरण गौतम दूरभाष नंबर 9467935622, रायपुरानी ब्लॉक के जेवाईसीओ संदीप सियान दूरभाष नंबर 9813466619, पिंजौर ब्लॉक के जेवाईसीओ राधेश्याम दूरभाष नंबर  9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, राजकीय कॉलेज सेक्टर-1 पिं्रसिपल देवेन्द्र सिवाच, राजकीय कॉलेज कालका प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक, आईटीआई पंचकूला पिं्रसिपल गीता आर सिंह, राजकीय पॉलिटेक्निक नानकपुर प्रिंसिपल महेन्द्र सिंह, डब्ल्यूसीडी पीओ रायपुर रानी रेखा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के रचनात्मक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह में 9 नवम्बर को उर्जा मंत्री अनिल विज होंगे मुख्यातिथि

For Detailed

पंचकूला, 8 नवम्बर – ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक श्री पीके दास ने बताया कि पंचकूला सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में चल रहे तृतीय पंचकूला पुस्तकम मेला में 9 नवम्बर को रचनात्मक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हरियाणा के उर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला का आयोजन 4 नवम्बर से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में चल रहा है। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन  मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया था। इस वर्ष मेला “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ के संकल्प को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है।

श्री पीके दास ने कहा कि इस पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित प्रकाशकों की भागीदारी होने जा रही है, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं की एक लाख से अधिक शीर्षक की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

मेले का आयोजन ऊर्जा विभाग हरियाणा, पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग, एचएसवीपी, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल से किया जा रहा है। यह मेला विभिन्न विभागों का सामूहिक प्रयास है और इसका उद्देश्य समाज के सभी आयु वर्गों को ज्ञान और संस्कृति से जोड़ना है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

समाधान शिविर में 2 समस्याए हुई प्राप्त- श्री सिंगला

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 8 नवंबर- जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि आज चारों ब्लाॅको में से रायपुररानी में ग्रामीणों द्वारा समाधान शिविर में 2  समस्याएं प्राप्त हुई, दोनो संबंधित अधिकारी को जल्दी से जल्दी  समाधान के लिए भेजी गई।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला व मोरनी में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

गत दिवस मंडियों में 1183 मीट्रिक टन धान की खरीद और 3245 मीट्रिक टन का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 8 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 7 नवम्बर बुधवार को 1183 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1183 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 3245 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस पंचकूला अनाज मंडी में 630 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 253 मीट्रिक टन, रायपुर रानी अनाज मंडी में 300 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड और वेयर हाउस एजेंसियों द्वारा खरीद की गई। हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी में 500 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 700 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी से 1460 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउस द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 585 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 97637 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 11943 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 48194 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 37500 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 87431 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 11130 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 31430 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 37500 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 813 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 16764 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 17461 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

एमसी कार्यालयों में आई 5 शिकायतों में से 4 का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 8 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा पांच समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही चार समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में तीन शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-20 निवासी हेप्पी सिंह ने अलाटमेंट से पहले का बकाया निकालने के बाद टैक्स अपडेट करने की गुहार लगाई। अन्य शिकायतकर्ता ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक और अन्य जानकारी को अपडेट करवाने की अपील की। भरत नगर कालका निवासी आरके सिंह ने गली में स्लैब बिछाने की गुहार लगाई। वहीं बिशनदास शर्मा ने प्रॉपर्टी का टैक्स ठीक करवाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

जब तक समाज में स्त्री पूरी तरह से खूद को सुरक्षित नहीं महसूस करती, जब तक देश का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं- अमनीत पी कुमार 

  पंचकूला, 7 नवम्बर

For Detailed

 महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित पुस्तक मेंले के चौथे दिन विमर्श के प्रथम सत्र में ‘महिला सशक्तिकरण में साहित्य’ विषय पर विमर्श में मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त पंचकूला राकेश कुमार आर्या ने शिरकत करते हुए कहा कि जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि जब हमारी आधी आबादी सशक्त होगी तभी समाज सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि हमारे हरियाणा में महिला सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग हर तरह से प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस विभाग की प्राथमिकता है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग अनेक पहलों का संयोजन कर रहा है। 

 विमर्श में हिस्सेदारी निभाते हुए प्रख्यात साहित्यकार डा. शम्भूनाथ ने कहा कि आज पूरी दुनिया के पैमाने पर भारत की महिलायें साहित्य रचना के क्षेत्र में काफी आगे हैं। 

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्रीमती हिमाद्री कौशिक ने कहा कि हमारे देश की महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं परन्तु अभी उन्हें अभी आगे जाना है। 

 प्रथम सत्र के समापन पर एन सी आर टी दिल्ली से ज्योति देशवाल, सुहानी, ओंश ने किस्सा गोई के अंदाज में कहानी प्रस्तुति किया।

 इस विमर्श में एम सी एम डी ए वी कालेज के विद्यार्थी आयूषी गिल, भक्ति, तनु, जीया, किमकरण, आयूषी, पलक , दिक्शा, सिलविया, अनुनांगवी ने कविता प्रस्तुत किया। 

 इस अवसर पर गर्वमेन्ट सीनियर सेंकेडरी स्कूल कोट, गर्वमेन्ट सीनियर सेंकेडरी स्कूल खटोली गर्वमेन्ट माॅडल संस्कृति स्कूल रायपुर रानी के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति में महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

 सत्र का संचालन करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि हमारे धर्मग्रन्थों में बेटियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। परन्तु आज हम उस सीख को भूल से गये हैं। उन्होंने कहा कि बेटिया जिंदाबाद थी-जिंदाबाद हैं और सदा जिंदाबाद रहेगी। 

 सांस्कृतिक सत्र का संचालन श्रीमती दीपा रानी, प्रवक्ता ललित कला द्वारा किया गया। 

विमर्श के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि अमनीत पी कुमार प्रधान सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में स्त्री पूरी तरह से खूद को सुरक्षित नहीं महसूस करती, जब तक देश का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं । उन्होंने कहा कि आज महिलाएं साहित्य ही नहीं बल्कि राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। 

 प्रख्यात साहित्यकार श्रीमती रजनी मोरवाल ने कहा कि स्त्री विमर्श के मुद्दों को लेकर साहित्य में काफी कुछ लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जिस समस्या से समाज ज्यादा पीडि़त हो उसे लोगों के सामने अपने रचना के माध्यम से लाना हर रचनाकार का कर्तव्य होता है। 

 इस अवसर पर प्रो. उषा शर्मा, एन सी आर नई दिल्ली महिला सशक्तिकरण और साहित्य के अन्तर्सम्बन्ध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय साहित्य मंे महादेवी वर्मा, अमृता प्रितम, इस्मत चुगताई और कृष्णा सोबती जैसे साहित्यकारों की रचनायें महिला सशक्तिकरण का पर्याय हैं। अगर वैश्विक स्तर पर देखे तो मार्गरेट एटहुड की द हैंड मेड्स टेल भी महिलाओं के दमन और अधिकारों की बात करती है। 

 सत्र का संचालन करते हुए डा अंम्बुज शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण विषय के बहाने समकालीन समय में स्त्री की दशा और दिशा के विषय में निर्णय लेने का विमर्श है। इस बहाने यह पड़ताल करने का समय है कि अभी स्त्रियों को कहा तक स्वयं को सशक्त करना है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

समाधान शिविर में 3 समस्याओं में से 2 का मौके पर किया समाधान- श्री सिंगला

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 7 नवंबर- हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला मोरनी में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

श्री राजन सिंगला ने बताया कि आज चारों ब्लाॅको में से रायपुररानी में ग्रामीणों द्वारा समाधान शिविर में 2 व बरवाला में 1 समस्याएं सुनी गई, जिनमें से दो का मौके पर समाधान किया गया बाकि संबंधित अधिकारी को जल्दी से जल्दी समाधान के लिए भेजी गई। 

 जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण फेज-2 के तहत दिया प्रशिक्षण*

*प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखना* 

पंचकूला, 7 नवंबर 

For Detailed

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह के मार्गदर्शन में 05.11.2024 से 07.11.2024 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में खण्ड मोरनी, पिंजौर, बरवाला व रायपुररानी के सभी सरपंच, ग्राम सचिव, जूनियर इंजीनियर, मनरेगा कर्मचारी, स्वछताग्राही व अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया। 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह ने बताया गया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखना, गांव में किसी भी स्थान पर गन्दा पानी न खड़ा हो व लोगों को स्वछता के प्रति जानकारी देना । सभी लोगों की इस अभियान में साथ लेकर चलना अति आवश्यक है । इस दौरान प्रशिक्षण देने के लिए एचआईआरडी नीलोखेड़ी से डॉ. नारायण दत्त, दिनेश कुमार स्कीम इंचार्ज, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार, संजीव कुमार, अनिकेत आदि मौजूद रहे।प्रशिक्षण शिवर में प्रतिभागियों को ग्रामीण स्वच्छता के अंतर्गत विभिन्न घटकों जैसे ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन के तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

https://propertyliquid.com