Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

इस मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है, सही समय पर इलाज और थोड़ी सी सावधानी से हम बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं : डा. सुमित जैन

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई: मानसून सीज़न के साथ बढ़ती नमी और गंदगी के चलते पारस हेल्थ पंचकूला में वायरल संक्रमण, पेट दर्द, सांस की तकलीफ और कान के फंगल इन्फेक्शन के मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है। डॉ. सुमित जैन, एसोसिएट डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में इस तरह के मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों में जोखिम अधिक होता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने से यह संक्रमण गंभीर रूप ले सकते हैं जैसे सेप्सिस, शॉक, या लीवर-किडनी फेल्योर। उन्होंने ज़रूरत न होने पर एंटीबायोटिक न लेने की सलाह दी और बताया कि अधिकतर वायरल संक्रमण का इलाज आराम और देखभाल से संभव है।

https://propertyliquid.com

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राघव मेहण ने बताया कि कान के फंगल संक्रमण (ओटोमायकोसिस), नाक की एलर्जी और गले की समस्या के मामले भी 20% तक बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी मरीज को गंभीर ईएनटी संक्रमण की वजह से भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है। डॉ. मेहण ने लोगों को सलाह दी कि कानों को सूखा रखें, साफ-सफाई का ध्यान दें, हाथ बार-बार धोएं, भीड़ में मास्क पहनें और किसी भी लक्षण को हल्के में न लें।

पारस हेल्थ ने लोगों को पानी जनित बीमारियों और मच्छरों से भी सतर्क रहने को कहा। पीने का पानी उबालने या फिल्टर करने की सलाह दी गई है। खुले बर्तनों, गमलों या बालकनी में जमा पानी मच्छरों के प्रजनन स्थल बन सकते हैं जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा होता है। अस्पताल ने अपील की है कि तीन दिन से अधिक बुखार, थकान, बदन दर्द या पेट की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और स्वयं दवाएं लेने से बचें। सावधानी और समय पर इलाज से ही हम इस मानसूनी खतरे से सुरक्षित रह सकते हैं।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

तकनीकी शिक्षा को उद्योग से जोड़ने हेतु महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय बहुतकनीकी, पंचकूला और भिवानी एल्गोरिथम आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड, भिवानी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- आज महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय बहुतकनीकी, पंचकूला और भिवानी एल्गोरिथम आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड, भिवानी के बीच तकनीकी शिक्षा में कौशल विकास, इंटर्नशिप और औद्योगिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री राजबीर सिंह, प्राचार्य श्री दलजीत सिंह एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. रीतु सिंह उपस्थित रहीं।

इस समझौते के तहत कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट्स, कार्यशालाओं, विशेषज्ञ व्याख्यानों और उद्योग में प्रचलित तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस व सॉफ्टवेयर विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी रोजगार योग्यताओं में वृद्धि होगी।

https://propertyliquid.com


प्राचार्य श्री दलजीत सिंह ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान को मजबूत करेगा और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करेगा। इस अवसर पर निदेशक श्री राजबीर सिंह ने बताया कि कंपनी युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में सशक्त बनाने और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. ऋतु सिंह ने कहा कि इस सहयोग से विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यह समझौता आगामी तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा एवं दोनों संस्थान मिलकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

बी.पी.एल./ए.ए.वाई. लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन की गई लाॅंच

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- सरकार के आदेशानुसार सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन लाॅंच की गई है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारक अपने मोबाईल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बी0पी0एल0 व ए0ए0वाई0 राशन कार्डधारको से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ई0केवाईसी करवाना सुनिश्चत करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभीर्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें ।
इसके अलावा आप सभी अपने नजदीक लगते डिपूधारक के पास जाकर भी अपनी ई0केवाईसी करवा सकते है। जिला पंचकूला में कुल 337119 लाभार्थी है, जिनमें से अभी तक 206443 लाभार्थियों द्वारा ही ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 130676 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है ।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पराली आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के लिए 65 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आर.के.वी.वाई के अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन सी.आर.एम. योजना के तहत वित वर्ष 2025-26 में धान पराली आपूर्ति श्रृंखला की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक 15 जुलाई तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया है कि आवेदक को बैंक वितीय सहायता की अप्रूवल व प्रोजेक्ट रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कागजात विभाग को जमा कराने होंगे, जिसके आधार पर 21 जुलाई को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सभी आवेदनों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना पराली आधारित उद्योग किसान, किसानों के समूह, किसानों की सहकारी समितिया और पंचायत के लिए उपलब्ध है, जो उनके 25 किलोमीटर के दायरे में स्थित हो। आवेदक का हरियाणा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है तथा उसका उद्योग भी हरियाणा राज्य में स्थापित होना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आवेदक के पास बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी और प्रस्तावित मशीनों की क्षमता 3000-4500 मीट्रिक टन प्रति सीजन होनी चाहिए। योजना के तहत 100 प्रतिशत पराली आधारित उद्योग, पराली उद्योग और पराली एग्रीगेटर को वरीयता दी जाएगी, जिनके बीच द्विपक्षीय समझौता हो। पिछले दो वर्षों से पराली का प्रबंधन और खरीद कर रहे हो। इस परियोजना की लागत एक करोड़ रुपए रुपए से 1-5 करोड़ रुपए तक हो सकती है। आवेदन करने के लिए दो विकल्प उपलब्ध है, जिसमे कृषि विभाग 65 प्रतिशत अनुदान राशि देगा। इस प्रोजेक्ट खर्च का 25 प्रतिशत खर्च उद्योग और 10 प्रतिशत खर्च एग्रीगेटर द्वारा वहन किया जाएगा। द्वितीय विकल्प में 65 प्रतिशत अनुदान और 35 प्रतिशत एग्रीगेटर का योगदान शामिल है।
सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि अनुदान पर मिलने वाले प्रमुख यंत्र, 200-500 किलो क्षमता वाले बेलर, हे-रेक व टेडर मशीन, टेली हैंडलर, नमी मापक यंत्र, वाटर टेंक व अग्नीशमक हैमेर मिल, रोटरी स्लेशर, ट्रोली, एक्सेल, ट्रेक्टर आदि है। जिन आवेदको ने वर्ष 2024-25 में आवेदन कर रखा है। उन्हें पुन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में आई शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

30 दिन से ज्यादा लंबित समस्याओं का निवारण जल्द करें संबंधित विभाग- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को सभी शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधान सचिव डी सुरेश को बताया कि जिले में अब तक 4470 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 69 शिकायतों का समाधान करना बाकि है, इन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका तथा बैंकिंग को 30 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई समस्याओं का तय समय में समाधान करने के लिए जिला के अधिकारियों की तारीफ भी की।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी समाधान शिविर में आई शिकायतों का समाधान करने में कोताही ना बरते।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमन, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, आरटीए विभाग, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

डीएलएसए पंचकूला ने सरकारी अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 10 जुलाई-  डीएलएसए पंचकूला ने सरकारी अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।

अपने मासिक विधिक सेवा आउटरीच एवं निगरानी अभियान के अंतर्गत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने सरकारी अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान, सुश्री भारद्वाज ने नशामुक्ति एवं मानसिक उपचार प्राप्त कर रहे कैदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं और स्थितियों की बारीकी से जाँच की। निरीक्षण के दौरान एक चिंताजनक बात यह रही कि परिसर के गलियारे में खुला पड़ा चिकित्सा अपशिष्ट बिखरा पड़ा था। इससे न केवल रोगियों, बल्कि केंद्र में तैनात कर्मचारियों और आगंतुकों के स्वास्थ्य को भी गंभीर खतरा है। इसे देखते हुए, संबंधित उच्च अधिकारियों को एक आधिकारिक पत्र भेजा गया है, जिसमें उनसे केंद्र की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
सुश्री भारद्वाज ने नशामुक्ति रोगियों और मनोरोग रोगियों, दोनों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए। उन्होंने उन्हें उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया और नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएँ और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015 के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसका उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन के पीड़ितों को निःशुल्क कानूनी सहायता, पुनर्वास सहायता और जागरूकता प्रदान करना है। उन्होंने रोगियों को पुनर्वास प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और आवश्यकतानुसार कानूनी सहायता का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com

निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ. मनोज ने सुश्री भारद्वाज को केंद्र में आमतौर पर इलाज किए जाने वाले व्यसनों, जिनमें शराब, ओपिओइड और कैनाबिनोइड शामिल हैं, के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर ने केंद्र में किए जाने वाले विभिन्न परामर्श और चिकित्सा हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की।

सुश्री भारद्वाज ने निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुपालन का आकलन करने के लिए रोगी प्रवेश रिकॉर्ड, दवा वितरण लॉग और परामर्श रजिस्टर सहित आधिकारिक रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उचित दस्तावेज़ीकरण, रोगी गोपनीयता और रिकॉर्ड के समय पर अद्यतनीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि यह निरीक्षण हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) की कार्य योजना 2025 के तहत एक व्यापक मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत डीएलएसए नियमित रूप से हिरासत और चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करता है ताकि नशीली दवाओं की लत से पीड़ित लोगों सहित कमजोर आबादी के लिए अधिकार-आधारित उपचार और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि डीएलएसए पंचकूला सभी व्यक्तियों के लिए मानवीय, स्वच्छ और कानूनी रूप से अनुपालन पुनर्वास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और मादक द्रव्यों के सेवन की बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए सरकारी एजेंसियों और नागरिक समाज संगठनों से समन्वय में काम करने का आह्वान किया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

वैकल्पिक फसलों की बुआई के लिए जिला में 1500 एकड का रखा लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 10 जुलाई- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, अरण्डी, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज,  खरीफ चारा व कृषि वानिकी (सफेदा व पोप्लर) द्वारा विविधिकरण करने के लिए जिला में 1500 एकड का लक्ष्य दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोये गए धान के क्षेत्र को उपरलिखित वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। वर्ष 2025 से पहले किसान द्वारा पंजीकरण करने के पश्चात मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्तिय सहायता प्रदान की जाती थी जोकि इस वितीय वर्ष से 8000 रूपये प्रति एकड़ कर दी गई है और डी0बी0टी0 के तहत किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोई गई धान के खेत को खरीफ 2025 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो उक्त फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं व अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि/बागवानी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की की अपील

उपायुक्त ने इस्लाम नगर पिंजौर के लोगों की पानी की निकासी ना होने पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 10 जुलाई-     उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में जिले के 9 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इन शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने इस्लाम नगर पिंजौर के लोगों की पानी की निकासी ना होने पर व ट्राईडेंट सिटी द्वारा निकासी रोकने पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निदान करें ताकि जनता को बिना वजह के अपने कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग करते है व स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर लोगों की समस्याओं पर की गई कार्रवाही की चैकिंग भी करते है। इसलिए कौताही की कोई गुंजाइश नहीं है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि जिले में हर सोमवार व गुरूवार दो दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला रोजगार कार्यालय में कल 10 जुलाई को  रोजगार मेले का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई- हरियाणा सरकार के आदेशानुसार सेक्टर-1 स्थित जिला रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में पुखराज, जोमेटो, एलआईसी, एक्सिस बैंक, अलकैम्सिट इत्यादि कम्पनियों भाग लें रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी 10वी, 12वी, स्नातक तथा स्नातकोत्तर इत्यादि की योग्यता रखने वाले इच्छुक प्रार्थी अपने नवीनतम फोटो व परिवार पहचान पत्र आईडी, सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र तथा रिज्यूम की प्रतियों सहित पहुँचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पंजीकरण की सुविधा निशुल्क उपलब्ध हैं, जिन प्रार्थियांे का रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज हैं, ऐसे प्रार्थी अपना रोजगार पंजीकरण कार्ड अवश्य साथ लेकर आयें।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन शुरू

दिव्यांग छात्रों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृति में आॅनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त

पोस्ट मैट्रिक व टॉप क्लास छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर

For Detailed

पंचकूला 9 जुलाई- दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण करने के लिए दिव्यांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त सभी छात्रवृत्ति योजनाएं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले छात्र/छात्राओं के लिए हैं। आवेदक के पास संबंधित प्राधिकारी द्वारा इस आशय का दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा पारिवारिक वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक न हो।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 9वीं व 10वीं तक पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 11वीं से मास्टर डिग्री/डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो।
उन्होंने बताया कि उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजना में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा उच्चस्तरीय के अधिसूचित संस्थानों वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनो से वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृति में आॅनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त तथा पोस्ट मैट्रिक व टॉप क्लास छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल शुरू कर दिया गया है। इन सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com