Posts

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

फ्री फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन आर्य समाज मंदिर सेक्टर 32d चंडीगढ़ मैं किया गया।

Chandigarh : 28-11-2021

News 7 World Exclusive Report :-

एक बार फिर योग के विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसका सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसका सेक्टर के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया

आर्य समाज मंदिर सेक्टर 32d से प्रधान आदरणीय योगराज चौधरी जी का जिन्होंने न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News 7 World) के एडिटर इन चीफ मिस्टर संदीप नारंग जी को सम्मानित किया हम उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं

मीडिया पार्टनर न्यूज़ 7 वर्ल्ड

आर्य समाज मंदिर ने जो हमें सम्मानित किया है हम उसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं

हमारी कामना है कि यूं ही आर्य समाज मंदिर देश भलाई के लिए कार्य करता रहे धन्यवाद

राहत फिजियो क्लिनिक और गोल्डन क्लिनिक के द्वारा मुफ़्त फिजियोथैरेपीBone Density CheckupHemoglobin TestBlood Sugar Testing किया गया| जिसका सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसका सेक्टर के लोगों ने भरपूर फायदा उठाया

For Detailed News-


एक बार फिर योग के विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसका सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसका सेक्टर के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया

जिसमें योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।


वर्मा जी ने जो संकल्प लिया है कि हर व्यक्ति को स्वस्थ करना उनके जीवन का मुख्य कार्य है ठीक उसी तरह न्यूज़ सेवन वर्ल्ड ने भी यह संकल्प लिया है कि हमने हर व्यक्ति तक हर शहर में न्यूज़ 7 वर्ल्ड के माध्यम से न्यूज़ को पहुंचाना है


न्यूज़ 7 वर्ल्ड के माध्यम से आप देश विदेश में खबरों को देखते हैं जिसका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं


हम से जुड़े रहने के लिए न्यूज़ 7 वर्ल्ड के पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू न्यूज़ सेवन वर्ल्ड डॉट कॉम(www.news7world.com) पर जा सकते हैं

https://propertyliquid.com