Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त के मतदान के संदेश से सरोबार लघु सचिवालय

पंचकूला, 11 अक्तूबर- विधानसभा आम चुनाव-2019 रूपी लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मतदान करने के संदेश से लघु सचिवालय परिसर की छटा अलग से देखते ही बनती है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए निवेदन से सभी लोगों का ध्यान मतदान की अपील वाले होर्डिंगों की ओर आकर्षित हो रहा है। उपायुक्त की अपील से लघु सचिवालय परिसर सजा-सजा सा नजर आ रहा है। यह निवेदन निश्चित तौर पर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है। प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि चुनाव में जिला पंचूकला का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप टीम का भी गठन किया गया है और अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। स्वीप टीम द्वारा शिक्षण संस्थाओं, धार्मिक आयोजन, खेल प्रतियोगिताओं व गावंों में जाकर बच्चों और लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा होर्डिंग पर अपने संदेश के माध्यम से लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई है। बाक्स-दो मिनट वोट के लिए- अंगुली पर निशान जरूरी है मतदान के प्रेरित करने को लेकर लघु सचिवालय परिसर में लगे होर्डिंग पर जिला निर्वाचन अधिकारी के अलग-अलग संदेश हैं। उपायुक्त का संदेश है कि 21 अक्टूबर दो मिनट का समय वोट के प्रयोग के लिए जरूर निकालें। उपायुक्त का संदेश है कि 21 अक्टूबर को मतदान से चूकना नहीं है। अंगुली पर निशान जरूरी है। यह केवल स्याही का निशान नहीं ही नहीं बल्कि हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। 21 अक्टूबर को भूलना नहीं है और इसे याद रखना है। सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालना है। 


बाक्स-प्रवेश द्वार पर मतदान को लेकर बनी रंगोली और हस्ताक्षर अभियान का बोर्ड कर रहे हैं सबको आकर्षित 

बाॅक्स-डीसी की अपील से पंचकूला जिले में बना उत्साहपूर्ण मतदान करने का माहौल शहर के सभी द्वारों पर होर्डिंगों के माध्यम से यूअर वोट मैटर्स के संदेश से सभी नागरिकों का स्वागत किया जा रहा है।

इसके साथ ही साईकल स्टैंडों पर मेरा वोट मेरा अधिकार का संदेश देकर मतदाताओं को अपने मत के अधिकार का प्रयोग अवश्य करने के प्रति प्रेरित किया गया है। इसके अलावा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों पर भी-हरियाणा की होगी स्थिति न्यारी जब वोट करेंगे हर नर-नारी का संदेश देकर मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। लघु सचिवालय के अंदर प्रवेश करने से पहले द्वार पर यूअर वोट मैटर्स के फलैक्स युवाओं और अन्य नागरिकों को उनकी जिम्मेदारी का अनुभव करवाते हैं। इसी प्रकार प्रवेश द्वार से पहले बच्चों ने मतदान करने को लेकर सुंदर रंगोली बनाई हुई है। मतदान करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया हुआ है, जिस पर युवा मतदाता बड़े उत्साह से अपने हस्ताक्षर कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे मतदान आवश्य करेंगे। उपायुक्त द्वारा लोगों से अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान की अपील की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि 21 अक्टूबर को जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, रंग और लिंग इत्यादि के भेदभाव से ऊपर उठकर अपने विवेक से अपने मत का प्रयोग पूर्ण निर्भिकता, गोपनीयता और स्वतंत्रता के साथ करें। हम सबने मतदान कर लोकतंत्र का महा पर्व बनाना है। नागरिकों की सुविधा के लिए जिला टोल फ्री नंबर दर्शाए गए हैं ताकि नागरिक चुनाव से संबंधित अपनी शिकायत के बारे में उनके संपक कर अपनी शंका दूर कर सकें। बाॅक्स-टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में दी गई है जानकारी

होर्डिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोट का प्रयोग करने के साथ-साथ मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में जागरूक किया गया है। इसके साथ-साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघ्घन की शिकायत बारे सीविजल एप के बारे में जागरूक किया गया है। 

बॉक्स

इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसे अपने मत का प्रयोग करके ही एक उत्सव का रूप दिया जा सकता है। जिला के सभी मतदाता 21 अक्टूबर को सभी जरूरी काम छोड़ कर व अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें। लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए लघु सचिवालय परिसर व अन्य जगहों पर होर्डिंग लगाए हैं।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

सिरसा, 11 अक्तूबर।


              विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला की सभी पांचों विधानसभा के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी सामान्य पर्यवेक्षक, पांचों विधानसभा क्षेत्रों के आरओ व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का रैंडेमाईजेशन किया गया।


              जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी इसमें किसी प्रकार की कोई आशंका या गलती की संभावना नहीं है। इसी प्रक्रिया के तहत बूथ स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। रेंडमाइजेशन का कार्य विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरा करवाया गया  है तथा इस रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।


               बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान, कपिल मीणा, वेट्री सेल्वी, रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद संयम गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी कालांवाली निर्मल नागर, रिटर्निंग अधिकारी डबवाली विनेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी रानियां राजेंद्र कुमार व चुनाव प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर परिसर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक हटाओ अभियान के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक एकत्रित करते उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 2 अक्तूबर-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में आंतरिक शुद्धता और बाहरी स्वच्छता दोनो को बराबर महत्व दिया गया है। आत्मा की शुद्धता के लिए हम नवरात्रों के इन पवित्र दिनों में माता मनसा देवी जैसे पवित्र स्थलों पर आते हैं। इन दिनों में हम साफ और स्वच्छ रहकर विशेष व्रत, पूजा और ध्यान करते हैं। स्वच्छता भी हमारे लिए धर्म के समान ही हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने आस-पास के परिवेश को भी शुद्ध और स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्णतय समाप्त कर दिया जाए। श्री आहूजा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर परिसर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक हटाओ अभियान के दौरान कार सेवकों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि आज के दिन जिले के सभी गांवों में पंचायतों के सहयोग से पोलिथीन को एकत्रित किया जा रहा हैै। इस अभियान में युवाओं, विद्यार्थियों की मदद ली जा रही है। नगर निगम और नगर पालिका वाले क्षेत्रों में पार्षदों और अधिकारियों के सहयोग से हर गली और मोहल्ले से प्लास्टिक इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 तारीख तक एकत्रित प्लास्टिक एक जगह इकट्ठा किया जाएगा और इसके बाद इसका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्लास्टिक को एकत्रित करने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के प्रयोग को सदैव के लिए समाप्त कर दिया जाए। इसके प्रयोग को प्रतिबंधित करने के लिए सजगता के साथ-साथ इसका प्रयोग करने वालों पर चालान करने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक ने हमारे नदी-नालों और तालाबों को अवरूद्ध कर रखा है। इसने हमारे प्राकृतिक वातावरण के सौंदर्य को बदरंग कर रखा है। न केवल इससे गंभीर बीमारियां फैली हैं अपितु चारों ओर कुरूपता का माहौल भी उत्पन्न हो रखा है। उन्होंने कहा कि बाकी सभी पदार्थ प्रकृति में घुलनशील हैं परंतु सिंगल यूज्ड प्लास्टिक प्रकृति के तत्वों में मिश्रित नहीं हो पाता है। इसको एक जगह इकट्ठा कर इसका निस्तारण किया जाएगा और इसका उपयोग सड़कें बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को समाप्त करने के लिए पंचकूला जिला ने कमर कस ली हैै। प्रशासन, समाज सेवी संस्थाएं और सामान्य नागरिक आपसी समनवय से इस अभियान में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही खिलाड़ियो के लिए फिट इंडिया प्लोगिंग रन भी आयोजित की जा रही है। इन दोनो अभियानों का उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त कर ही हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। 

इस अवसर पर उपायुक्त और माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव सहित अन्य कार सेवकों ने माता मनसा देवी परिसर के बाहर पोलिथीन एकत्रित कर साफ-सफाई की।  

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की विधानसभा चुनाव-2019 की पायलेट रिहर्सल में अनुपस्थित पाए कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है।

पंचकूला, 1 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की विधानसभा चुनाव-2019 की  पायलेट रिहर्सल में अनुपस्थित पाए कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है। 

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त 570 अधिकारियों व कर्मचारियों की विधानसभा चुनाव को लेकर डियूटियां लगाई गई  थी जिसमें से लगभग 73 अधिकारी व कर्मचारी प्रथम ट्रेनिंग में अनुपस्थिति पाए गए है। इन अधिकारियों व कर्मचारियों को धारा 134 आरपी एक्ट के तहत नोटिस जारी कर उनकी इस कोताही के लिए जवाब मांगा जाएगा। जवाब संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। 

श्री आहूजा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को ईवीएम मशीनों के क्रियान्वयन, रख-रखाव व पूरी चुनावी प्रक्रिया को सही प्रकार से चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। अधिकारी/कर्मचारी चुनाव डियूटी को हल्के में न लेकर जिम्मेदारी के साथ अपनी डियूटी का निर्वहन करें अन्यथा चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की पायलेट रिहर्सल को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 1 अक्टूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि आज के दौर में टैक्नालोजी मे निरंतर नवीनता आ रही है और चुनाव संपन्न करवाने में लगे सभी पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारी समय और स्थिति के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं को आधुनिक टैक्नालोजी के अनुसार ढालें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी समनवयता से एक टीम की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन की प्रक्रिया को अच्छी तरह से जान लें क्योंकि चुनाव के दौरान उन्हें पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा। अपनी सभी शंकाएं अपने प्रशिक्षक से भलि-भांति दूर कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम को हैंडल करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण की जरूरत है। 

श्री आहूजा को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की पायलेट रिहर्सल के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीठासीन अधिकारी के पास भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आपार शक्तियां होती हैं और इन्हीं शक्तियों के बेहतर ढंग से प्रयोग करते हुए उन्हें निष्पक्ष ढंग से चुनाव को संपन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार विधानसभा चुनाव को संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोग द्वारा जारी हिदायतों की हैंडबुक को ध्यान पूर्वक पढ़ें, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का संदेह न रहे।

उन्होंने कहा कि हमें चुनाव की प्रत्येक बारीकि को गंभीरता से समझना होगा। पीठासीन अधिकारियों के लिए तैयार की गई पुस्तिका को बेहतर ढंग से पढना है और उसमें जितने भी नियम, प्रोफोर्मा व अन्य निर्देश दिए गए हैं उन्हें क्रमशः लागू करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारी ईवीएम मशीनों का बारीकी से प्रशिक्षण ले। उनमें आने वाली किसी भी कमी के बारे में भी जानकारी लें ताकि समय पर स्थिति को बेहतर ढंग से संभाला जा सके। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनें प्राप्त करने से लेकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता बूथ स्थापित करने, सुबह के समय मॉक पोल करवाने, मशीनों को ठीक ढंग से सील करने, बैटरी चैक करने, शाम को छह बजे जब मतदान खत्म हो तो सबसे अंतिम व्यक्ति को पर्ची देने और प्रत्येक मतदाता के मतदान करने के बाद ठीक ढंग से मशीन सील करने, मशीनें सील करने के पश्चात इन मशीनों को जहां से प्राप्त किया है वहां जमा करवाने तक की जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाना है। 

उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी को अपनी मतदान टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्वक संपन्न करवाना है। मतदान के दौरान चुनाव डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी संयम से कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के तीन चरण होते हैं। प्रथम चरण मतदान से पूर्व, द्वितीय चरण मतदान तथा तृतीय चरण के अंतर्गत मतदान संपन्न होने के बाद की जाने वाली गतिविधियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियों को मतदान से एक दिन पूर्व अपने मतदान केंद्र पर मतदान सामग्री के साथ पहुंचना होता है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान पार्टियों को वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोई भी मतदान पार्टी का सदस्य मतदान सामग्री को निजी वाहन में मतदान केंद्र नही ले जा सकता। ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रावधान है।

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रत्येक प्रोफोर्मा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रोफोर्मा, फार्मों व अन्य सभी जरूरी बारीकियों के बारे में पूरा प्रशिक्षण इसलिए बार-बार दिया जा रहा है ताकि बाद में कोई कमी न आए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी पुस्तिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद पीठासीन अधिकारी को मतदान बूथ स्थापित करना होता है तथा मतदान केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना होता है। 

किसी भी स्थिति में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मतदान केंद्र के कक्ष को बदला नही जाए और यदि परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि निर्धारित कक्ष में मतदान करवाना संभव नही है तो मतदान केंद्र बदलने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति अनिवार्य है। उन्होंने मतदान पार्टियों को मतदान केंद्रों हेतू रवाना होते हुए ली जाने वाली चुनाव सामग्री की विस्तृत जानकारी भी पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र के बाहर चुनाव नोटिस भी चस्पा करेंगे, जिसमें मतदान कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी अंकित हो। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टी में सुरक्षा कर्मचारी भी शामिल होते हैं तथा सुरक्षा कर्मचारी मतदान केंद्र में स्वैच्छा से प्रवेश नही कर सकते। वे केवल पीठासीन अधिकारी के आग्रह पर ही मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। मतदान केंद्र में मतदान को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को पंक्तिबद्ध किया जाए। मतदान केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी नही की जा सकती। केवल मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार से ही प्रेस द्वारा कवरेज की जा सकती है। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी राजनैतिक पार्टियां व उम्मीदवार अपना बूथ स्थापित नही कर सकता और न ही अपना पोस्टर आदि चस्पा कर सकता है।

उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान के दिन सुबह 6 बजे मॉक पोल शुरू करवाया जाए। इस दौरान चाहे राजनीतिक एजैंट मौजूद हों या नही, तो भी माईक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति में मॉक पोल करवाई जाए तथा मॉक पोल सर्टिफिकेट जारी किया जाए। मतदान हेतू निर्धारित समय सुबह 7 बजे से मतदान शुरू करवाया जाए तथा सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाए। यदि सायं 6 बजे तक मतदान केंद्र में कुछ मतदाता मौजूद हैं तो मतदान केंद्र का प्रवेश द्वार बंद करके सभी को अंतिम मतदाता की ओर से शुरू करके उन्हें स्लिप वितरित करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि सायं 6 बजे मतदान केंद्र में मौजूद सभी पात्र मतदाताओं का मतदान करवाया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान आयोग की हिदायतों अनुसार प्रत्येक 1 घंटे के बाद महिला एवं पुरूष के मतदान  सहित मतदान प्रतिशत की पूर्ण जानकारी सैक्टर अधिकारी या एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करवाते रहें। किसी भी मतदाता की पहचान में संदेह की स्थिति में राजनीतिक एजेंटों, बूथ स्तर अधिकारी तथा अन्य मतदाताओं से परामर्श किया जा सकता है। सैक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें अलॉट किए गए मतदान केंद्रों के आसपास ही मौजूद रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता की गोद में छोटा बच्चा है तो वह मतदान बाक्स तक जा सकता है। क्लासीफाईड सर्विस वोटर के मामले में संबंधित वोटर द्वारा अधिकृत किए गए व्यक्ति द्वारा उसका वोट डाला जा सकता है। उन्होंने चुनाव सामग्री में शामिल पीठासीन अधिकारी डायरी, फार्म 17 सी तथा अन्य सामग्री के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन केवल दो स्थितियों में ही बदली जा सकती है। प्रथम मॉक पोल के दौरान तथा द्वितीय मतदान के दौरान मशीन में हुई किसी तकनीकी खराबी के कारण ही मशीन को बदला जा सकता है। इसके लिए सैक्टर अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर ईवीएम तथा वीवीपैट की कार्य प्रणाली के बारे में आवश्यक जानकारी दी तथा मास्टर ट्रेनरों द्वारा इनकी कार्य प्रणाली की पूरी जानकारी दी गई तथा प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर जोनल मैजिस्ट्रेट, सैक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी तथा वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

आश्विन नवरात्र मेला 29 सितंबर से 7 अक्तूबर

पंचकूला, 28 सितंबर-

श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर पर लगने वाले नवरात्र मेलो के सभी प्रबंध पूरे-उपायुक्त

29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक चलने वाले आश्विन नवरात्र मेला के आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है। 

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ साथ दोनों स्थानों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। 

उपायुक्त ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने और पाॅलिथीन का प्रयोग रोकने के लिये अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। मेले के दौरा पाॅलीथिन का प्रयोग करने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, बेचे जा रहे पदार्थों के नापतोल के मामले में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अथवा आदेशों की उल्लंघना पर नियमानुसार कार्रवाही करने के लिये भी कहा गया है। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था बनाये रखने में मेला प्रशासन का सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर में आने जाने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है ताकि दर्शन के समय अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माथा टेक सके। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी।

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एस. यादव ने बताया कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी गई है तथा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 तथा सेक्टर 4 एमडीसी की डिस्पेंसरी में 6-6 अतिरिक्त बैड लगाने के लिए भी निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना एवंज न संपर्क विभाग की ओर से सूचना केन्द्र भी स्थापित किया गया है। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 26 सितंबर-

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोंनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में ईवीएम मशीनों तथा पोलिंग पर्सनस, प्रीजाईडिंग आॅफिसर और अल्टरनेटिव प्रीजाईडिंग आॅफिसर की रेंडमाईजेशन राजनैतिक दलों की उपस्थिति में की।

उन्होंने बताया कि प्रीजाईडिंग आॅफिसर और अल्टरनेटिव प्रीजाईडिंग आॅफिसर का प्रशिक्षण 3 और 4 अक्तूबर को पंचकूला के राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में स्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा।

पंचकूला, 26 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में स्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा। 

उन्होंने बताया कि पिं्रटिंग प्रेस संचालक को चुनाव संबंधित छापी गई प्रत्येक सामग्री की एक प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। यह प्रति रिप्रजैंटटिव आॅफ पिपल एक्ट धारा-127ए(2) के तहत जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी और उसका लाईंसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। 

विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक पार्टियों द्वारा विज्ञापन सामग्री को पिं्रट अथवा इलैक्ट्रानिक मीडिया में छपवाने या प्रसारण करवाने से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिट्ररिंग कमेटी से सर्टिफिकेट प्राप्त करने होंगे।

उन्होंने बताया कि विज्ञापन में सामप्रदायिक, गैर कानूनी, जाति, भाषा और राष्ट्र विरोधी सामग्री का प्रयोग नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। ऐसे विज्ञापनों की जांच के लिये जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिट्ररिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष है और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। इस कमेटी के समक्ष स्थानीय उम्मीदवार विज्ञापन सर्टिफिकेशन के लिये आवेदन कर सकता हैं। यदि उम्मीदवार जिला स्तर की कमेटी के किसी निर्णय से असंतुष्ट हो तो वह राज्य स्तरीय समिति में इसकी अपील भी कर सकता है। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

मुख्य सचिव ने फसल अवशेष प्रबंधन बारे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से दिए दिशा निर्देश

सिरसा, 25 मार्च।


             मुख्य सचिव हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसलों के अवशेषों को न जलाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक जागरुक करने के लिए अभियान तेज करें। इसके लिए प्रत्येक गांव में जाकर किसानों को जागरुक करें और समझाएं कि फसलों के अवशेष जलाने से उन्हें कितना नुकसान हो सकता है और इससे अनेक बीमारियों के पैदा होने का अंदेशा बना रहता है। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार, डीआरओ राजेंद्र, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                 उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के तहत दिए गए लक्ष्यों को 30 अक्तूबर तक पूरा करें। इसके अलावा विभिन्न कृषि यंत्रों की मदद से किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने के लिए जागरुक करें। किसानों को जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से पराली से होने वाले हादसों व प्रदूषण के नुकसान के बारे में विस्तार से बताएं और इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वïान करें। उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला में फसल अवशेष प्रबंधन के तहत 20 सितंबर से 5 अक्तूबर तक जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा किसानों को फसल अवशेष न जलाने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विधानसभा रानियां के लिए 2 जोनल मजिस्टे्रट, 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 14 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त

सिरसा, 25 मार्च।

                      जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 44-रानियां विधानसभा क्षेत्र में जोन अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाकर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।


                      उन्होंने बताया कि जिला के रानियां विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार बिश्रोई तथा जोन दो के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता रणबीर सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 14 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। एक डयूटी मजिस्ट्रेट और दो सेक्टर ऑफिसर को रिजर्व रखा गया है।


                      उन्होंने बताया कि जहां जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी चुनाव को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने की रहेगी, वहीं सेक्टर ऑफिसर संबंधित बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे किए जाने वाले प्रबंधों को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सेक्टर ऑफिसर समय-समय पर बूथों पर जाकर बूथों के रखरखाव व अन्य प्रबंधों की जानकारी लेंगे।


जोन नम्बर-एक


                      जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रानियां के जोन एक में गांव साहुवाला प्रथम, कर्मगढ, खुईयां नेपालपुर, भागसर, खाईशेरगढ़, पन्नीवाला मोटा के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. भूषण मोंगा तथा पंजुआना, बुर्जभंगु, नेजाडेला खुर्द, मल्लेवाला, बुढाभाणा, किराड़कोट के लिए केंद्रीय कपास अनुसंधान सिरसा के वैज्ञानिक डॉ. एनके यादव को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सीडीएलयू सिरसा के प्रो. राज कुमार सलार को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


                      इसी प्रकार गांव ढाणी सुखचैन, झोरडऩाली, धोतड़, चामल, ढाणी 400 के लिए राजनीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. राकेश को तथा गांव ढाणी ख्योवाली, बनसुधार, शेखुपुरिया, फतेहपुर नियामतखां, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, दारियावाला, खारियां के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. राम मेहर सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा शिव कुमार शर्मा को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


                      गांव भुन्ना, चक्कां, घोड़ांवाली, गिदड़ा, खाजाखेड़ा, कुस्सर, मेहनाखेड़ा के लिए सीडीएल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के सीनियर लैकचरर विपन कुमार को तथा गांव केहरवाला, मम्मडखेड़ा, बचेर, नथौर, सैनपाल, कोठा सैनपाल, मत्तुवाला, सादेवाला के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. शलिंद्र को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. डीपी वर्ना को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


                      गांव ढुडियांवाली (पत्ती राठावास), बाईया, बणी, थेड़ शहीदांवाली के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. एमके किदवई को तथा गांव हरीपुरा, धर्मपुरा, हारणीखुर्द, दमदमा, करीवाला के लिए आईटीआई सिरसा के प्रिंसिपल लालचंद को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. संदीप गोयल को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


                      गांव भंभूर, अलीपुर टीटूखेड़ा, मंगाला, ढाणी काहन सिंह, चक कसवां, मौजदीन, गिदड़ांवाली, ढाणी प्रताप सिंह, अनानुर नानकपुर के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक डा. अशोक कुमार को तथा गांव ओटू, धमोरा थेड़ी, बुर्ज माजरा, फिरोजाबाद, अभोली, अबूतगढ, ढाणी भंगी, धनूर, सुलतानपुरिया के लिए डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली के सहायक प्रो. सुरेंद्र पाल को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. सुलतान कुमार को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जोन नम्बर-दो


                      उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रानियां के जोन दो में गांव गोबिंदपुरा माजरा अभोली, टाउन रानियां के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनिल कुमार को  सैक्टर ऑफिसर तथा राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. रंजीत सिंह को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार टाउन रानियां के बूथ नम्बर 160 व 161, थेड़ शमिंद्र सिंह, ढाणी सतनाम सिंह, थेड़ी मोहर सिंह, ढाणी संगतपुरा, रंजीतपुरा थेड़ी, नगराणा, नकोड़ा, रामपुरा थेड़ी, ढाणी लहरांवाली, संतावाली के लिए सीएमआरजे राजकीय कॉलेज ऐलनाबाद डा. शशीपाल हरढु को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सीडीएलयू सिरसा के प्रो. राज कुमार सिवाच को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


                      गांव भड़ोलांवाली, बालासर, नाईवाला, मोहम्दपुरिया, नानूआना, मंगालिया, फतेहपुरिया के लिए सीडीएल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के सीनियर लैक्चरर संदीप कुमार को तथा गांव जीवननगर, संतनगर, अमृतसर खुर्द, थेड़ बुढानियां के लिए जनस्वास्थ्य विभाग मंडीडबवाली के एसडीईओ राय सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सीडीएल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पन्नीवाला के सहायक प्रो. नवदीप कुमार को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


                      उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रो. यशपाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. अशोक मक्कड़ व जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुरजीत सिंह को सैक्टर ऑफिसर के तौर पर रिजर्व रखा गया है।

Watch This Video Till End….