Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सैक्टर- 7 स्थित मेजर संदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर स्कूली बालकों को संबोधित कर रहे उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

 पंचकूला, 15 नवम्बर-   उपायुकत मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बच्चों के भीतर बेहद सकारात्मक ऊर्जा होती है और वे बच्चों की इन तरंगों को ग्रहण करने का अवसर कभी नहीं गवाते, इसलिए बार -बार इस तरह के कार्यक्रमों में जरूर आते है। श्री आहूजा आज सैक्टर- 7 स्थित  मेजर संदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर स्कूली बालकों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि बाल मन सौम्यता से भरा होता है। इसके भीतर नाकारात्मता और नफरत के लिए कोई जगह नहीं होती। उन्होंने कहा कि बाल मन जिज्ञासु होता है और बड़े ही सरल तरीके से चीजों को जानने की कोशिश करता है । वह सीखने के लिए किसी अवैध तरीके का प्रयोग नहीं करता। जैसे-जैसे वह बड़ा होता जाता है उसके सरल और शांत मन में दुनियावीं प्रपंच आ जाते है। इनके कारण समाज और जीवन दोनों में मुश्किले आती है। इसलिए यदि सारे मानव जीवन में यह मन बाल म नही बना रहे तो इससे बड़ी मानवता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो कई बार लगता है कि जितना हम बच्चों को सिखाते है उससे भी ज्यादा हमें उनसे सीखने की जरूरत है। फिर भी चुकि हमें बच्चों को आगे बढाना है। इसलिए उन्हें गुणवत्तापूरक एंव संस्कारी शिक्षा प्रदान करनी है। ताकि वह देश के लिए अमूल्य मानवीय संसाधन बन सकें। हमें अपने देश के ऊपर गैर जिम्मेदार और नशे में लगी हुई पीढियां नहीं चाहिए। हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, खेलों, स्ंास्कारों की मिलजुली घट्टी पिलानी होगी।  जिला शिक्षा अधिकारी एच.एस. सैनी ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों मे बच्चों के लिए बेहतरीन माहौल प्रदान करवाया जा रहा है। बच्चों के बौद्धिक और मानसिक स्तर को मजबूत करने के लिए उन्हें व्यवहारिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। बच्चों को शारीरिक तौर पर मजबूत करने के लिए  खेल संबधित गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।  

स्कूल के  प्राचार्य  सतीश शर्मा ने बताया कि इस दौरान बच्चों की चित्रकला, रंगोली, ग्रुप नृत्य, स्कीट, रागनी, सांझी, ग्रुप गायन, सोलो, इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें चारों ब्लाॅक रायपुररानी, पिंजौर, मोरनी, बरवाला के 700 बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें। उपायुक्त ने बच्चों की रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रंशसा की । इस दौरान उपायुक्त ने मेजर संदीप सिंह व भगत सिंह प्रतिमा पर पुष्पांजली दी। 

इस अवसर पर डाइट पिं्रसिपल उर्मिला देवी, डीइओ निरूपमा कृष्ण, डिप्टी डीइओ इंदु दहिया, सतपाल कौशिक, बीइओ अजित सिंह चुघ उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने स्वच्छता में सराहनीय कार्यों के लिए सिरसा जिला को किया सम्मानित

सिरसा, 15 नवंबर।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने स्वच्छता में सराहनीय कार्यों के लिए सिरसा जिला को किया सम्मानित

उपायुक्त अशोक गर्ग ने जिला की स्वच्छता अभियान टीम व नागरिकों को दी बधाई

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने स्वच्छता में सराहनीय कार्यों के लिए सिरसा जिला को किया सम्मानित


               पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला सिरसा को स्वच्छता में सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उपायुक्त अशोक गर्ग ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार का आभार जताते हुए जिला सिरसा की स्वच्छता अभियान टीम एवं नागरिकों को बधाई दी है। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता टीम के जुनून और मिशन के प्रति आपकी प्रतिबद्धता से जिला को यह सम्मान मिला है, जो हमें स्वच्छता की दिशा में और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।


                   उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत अब तक खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत 13 हजार 577 का लक्ष्य से उपर उठ कर 13 हजार 748 शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। इसी प्रकार स्कूलों में 143 शौचालय, आंगनवाडिय़ों में 293 शौचालय, एसडब्ल्यूएम प्रोजेक्ट के तहत 61 शौचालय बनवाए गए हैं। इसके अलावा जिला के अनुसूचित जाति के मौहल्लों में 550 सामुदायिक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।


                   स्वर्ण जयंती अवार्ड में स्वच्छता योजना के तहत खंड स्तर पर 140 ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 40 लाख रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में वितरित की गई तथा जिला स्तर पर 20 गांवों को 40 लाख रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए दी गई। हरियाणा राज्य ग्रामीण स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत जिला की सभी 338 ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रुपये की राशि स्वच्छता कार्यों में खर्च करने के लिए दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि जिला सिरसा को हरियाणा का पहला खुले में शौचमुक्त जिला घोषित होने का गौरव प्राप्त भी है।


                   इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्यों तथा पूरे जिले को स्वच्छ बनाने के लिए समय-समय पर ग्राम पंचायतों को राशि वितरित की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि 81 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की स्वीकृति दी जा चुकी है जिसमें से 61 ग्राम पंचायतों में यह कार्य शुरू हो चुका है। सभी गांवों में प्लास्टिक,  पॉलीथिन मुक्त अभियान भी चलाया जा रहा है तथा गांव-गांव जाकर प्लास्टिक को इक_ïा भी करवाया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त जिला बनाने के लिए सभी को जागरूक भी किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता वैन भी गांव-गांव व गली मौहल्लों में जाकर कूड़ा इक_ïा कर रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिला को पूर्णत: प्लास्टिक मुक्त तथा स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास गठित टीमों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे हैं।


                   जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी हस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों से बायो मेडिकल वेस्ट गांव चाडीवाल की कंपनी सूर्य बॉयो मेडिकल वेस्ट कंपनी द्वारा उठाया जा रहा है। गोबरधन परियोजना के तहत जिला के खंड डबवाली के गांव रत्ताखेड़ा का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ग्राम पंचायत में बेसलाइन सर्वेक्षण करवाया गया तथा ग्राम वासियों के साथ बैठकें की जा चुकी है तथा गोबरधन परियोजना का प्रोजेक्ट 65 लाख 82 हजार रुपये तैयार करके सरकार को भेजा जा चुका है, प्रोजेक्ट की स्वीकृति उपरांत  निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा स्पीकर बाल दिवस के अवसर पर जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए व बच्चें इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर बाल दिवस के अवसर पर जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए व बच्चें इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए।

पंचकूला, 14 नवंबर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों को प्रदेश सरकार की तरफ से अधिक से अधिक सुवधिाएं और ग्रांट प्रदान की जा रही है ताकि इन स्कूलों में पढ़े विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों के बराबर परिणाम ला सके। 

हरियाणा विधानसभा स्पीकर बाल दिवस के अवसर पर जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए व बच्चें इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए।

श्री गुप्ता आज यहां जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्रा गुरूकुल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल दिवस को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। श्री नेहरू भारत की महान नेता थे, जिन्होंने भारत को नई दिशा दी और कई महान संस्थाओं की नींव डाली। उन्हें बच्चों से विशेष लगाव था। इसलिये उनके जन्म दिन पर बाल दिवस का मनाया जाना इस दिन के औचित्य को सिद्ध करता है। हरियाणा सरकार के एजेंडे पर शिक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकता पर है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को  मिड-डे-मिल, वर्दियां भी दी जाती है। बच्चों को खेलों और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिये भी प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चों की चित्रकला, रंगोली, फेस पेंटिंग, थाली पूजन, कलश सजावट, ग्रुप गायन, एक नृत्य, ग्रुप नृत्य, फेंसी ड्रेस, क्ले माॅडलिंग को देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही हैं। बच्चों ने व्यवसायिक कलाकारों से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में बिना हार जीत की भावना के भाग लेना चाहिए। इनमें भाग लेना अपने आप में एक जीत है। इस अवसर पर 78 स्कूलों के 2000 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 57 स्कूलों के 532 बच्चे विजेता रहे। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सभी 532 विजेता बच्चों को पुरस्कार देते हुए कहा कि बच्चों का उत्साहवर्द्धन अत्यंत अनिवार्य हैं। बच्चों के लिये उपहार में मिली ये वस्तुऐं मात्र भौतिक वस्तुए नहीं है। उनके लिये ये प्रेरणा देने का अद्वितीय स्त्रोत है। बच्चें कई-कई दिनों तक इन उपहारों को देखकर उत्साहित और प्रेरित होते है। उन्हें इस अवसर पर यह उपहार प्रदान कर आत्मिक तौर पर बड़ी खुशी हो रही है। जिला स्तर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता के 6 विजेताओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त ने नकद राशि व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 

For Sale

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों की भलाई और विकास और उनके उत्थान के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय आने वाले बच्चे डिविजन लेवल पर 18, 19 व 20 नवंबर 2019 को अंबाला में डिविजन लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। डिविजन लेवल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले बच्चें को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

इस मौके पर प्रिंसिपल जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल पूनम ठाकुर, जिला बाल कल्याण परिषद् के अजीवन सदस्य मेजर मो0 सफीक, श्रीमती इन्दु बाला, श्री चन्द्र हास डोगरा, श्री बृज मोहन अग्रवाल, व बाल कल्याण के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन लोगो की समस्याए सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओ को गहराई से समझ कर उनका निदान किया जा सके।

पंचकूला, 13 नवंबर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि  जिला प्रशासन लोगो की समस्याए सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओ को गहराई से समझ कर उनका निदान किया जा सके। श्री गुप्ता आज यहा रैड-बिशप काॅम्पलैक्स में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्ेश्य पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेही प्रशासन देना है। यह तभी संभव है जब सरकारी अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिलकर जन सेवा की भावना से मिलकर काम करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल के नेत्तृव मे सरकार दुबार आई है । इसका मुख्य कारण सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही की नीती है। 

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अनुशासन का पालन करते हुए समय पर अपने कामो को निपटाए । सभी विकास कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखे। आपस में मिल जुल कर टीम की भावना से कार्य करे। जनता से मिलने के समय में कोई कोताही ना बरते। लोगोे के बार- बार चक्कर ना लगवाए। सिटीजन चार्टर को अपने कार्यालय में लगवाए । जिस दिन कार्य शुरू हो उसी दिन उसके संपन्न होने की तिथि निर्धारित कर दें। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिये की पैंडिगं पडे कार्यो की सूची उन्हें सात दिनों के भीतर भिजवाए। सभी अधूरे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाएं । 

जन सेवा को लेकर ही हमें दोबारा जनता का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल के नेत्तृव मे एक बार फिर प्रदेश का विकास तेज गति से दोड़ेगा। जनता से मिले इसी जनादेश को कार्य रूप देने के उद्ेश्य से ही हम विकास के पथ पर आगे बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान है और हम इसी जनता की सेवा करने के लिए हमेशा हाजिर रहेगें । जन आकांक्षाओं को पुरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों, राजनेताओं व आम जनता को मिलकर काम करने का  आहवान किया। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तरह से पारदर्शी प्रशासन दे और जन सेवा के लिए सहयोग दे। 

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है।

पंचकूला, 13 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है। श्री आहूजा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में सभी केंद्रो पर परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गए हैं और अलग से सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराने के लिए धारा 144 परीक्षा केंद्रों पर लागू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान यातायात की भी सुचारू अवस्था के लिए प्रबंध किए गए हैं वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नकल रोकने के लिए एकदम सतर्क रहना होगा लेकिन किसी भी परीक्षार्थी को नाजायज तरीके से तंग ना किया जाए मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में डयूटी देने वाले स्टॉप के पास पहचान पत्र होना चाहिए इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने फसल अवशेषों को ना जलने देने के बारे में भी निर्देश दिए।

उन्होंने नशे पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया जाए और कोई भी नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस के संचालित ने हो मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए हर तरह के उपाय किए जाए उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थानों पर रिफ्लेक्टर व साइंस लगाई जाए सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य भी तुरंत प्रभाव से आरंभ किया जाए ताकि ढूंढ के समय में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों के चालान किए जाए वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बीपीएल कार्ड स्वच्छता अभियान आदि के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए वीडियो कांफ्रेंस में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस आयुक्त सौरव सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद थे। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला लघु सचिवालय के सभागार में खंड बरवाला तथा रायपुररानी के पोल्ट्री फार्म मालिकों की बैठक ली।

पंचकूला, 11 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने   जिला लघु सचिवालय के सभागार में  खंड बरवाला तथा रायपुररानी के पोल्ट्री फार्म मालिकों की बैठक ली। उन्होंने पोल्ट्री फार्म मालिकों की चर्चा करते हुए कहा कि इन खंडो  के पोल्ट्री फार्माे में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और इनके कारण भयानक गंदगी है। क्षैत्र में गंदगी से उत्पन्न मक्ख्यिों ने आत़ंक मचा रखा है। चर्चा के दौरान  उन्होंने बताया कि खंड के पोल्ट्री फार्मो का डीडीपीओ की टीम  के निरिक्षण के दौरान विभिन्न पोल्ट्री फार्मो में अव्यवस्था पाई गई। आर0के0 पोल्ट्री फार्म में गंदगी के कारण मक्खियों की संख्या बहुत अधिक थी, ब्राईट पोल्ट्री फार्म में भी गंदगी होने के कारण बहुत बदबू थी। दवाईयो का रिकार्ड मेन्टेन नहीं था। मृत पक्षी फार्म में ही गिरे पड़े थे, एस0एस0 पोल्ट्री फार्म में पानी की लिकेज होने के कारण बदबू और मक्ख्यिां थी, सनराईज पोल्ट्री फार्म में भी अत्यधिक बदबू, गंदगी व मक्यियों की संख्या अधिक थी, यूनाईटिड पोल्ट्री फार्म में भी गंदगी के कारण्रा अत्यधिक बदबू तथा मक्ख्यिां अधिक थी, दवाईयों का रिकार्ड भी मेन्टेन नहीं था, नवभारत पोल्ट्री फार्म गांव टोड़ा, डिवाइन पोल्ट्री फार्म गांव खेड़ी, सुनील पोल्ट्री फार्म गांव हरिपुर,नवीन पोल्ट्री फार्म गांव हरिपुर। उपायुक्त ने सख्त  संज्ञान लेते हुए उन्हें स्पष्ट किया कि यदि तीन दिनों के अंदर इन्होंने अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो  इन सभी पोल्ट्री फार्मो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 11 नवंबर-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने आज लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों, राजस्व कोर्ट केस, सरल प्रोजेक्ट, फैमली आई डी, सीएम विंडो, सोशल मीडिया व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कामों की समीक्षा की। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणांए अति महत्वपूर्ण है। इन घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अमलीजामा पहनाने के लिए विभागों द्वारा विशेष तरजीह दी जाए।

उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के अनुरुप करवाए जाने वाले विकास कार्यों  की जानकारी को अपडेट रखें तथा जिन कार्यों के टैंडर हो चुके हैं उन्हें शुरु करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को तुरंत निपटाएं तथा उनकी रिपोर्ट समय अनुसार भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है उनहका प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर ए.टी.आर. अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है। 

उपायुक्त ने इस बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही मुख्यमंत्री की विकास परियोजनाओं को लेकर की गई घोषणाओं की जानकारी ली, कालका विधानसभा में 22 घोषणाओं पर काम चल रहा है, 10 घोषणाए रूकी हुई हैं और पंचकूला विधानसभा में 27 घोषणाओं पर काम चल रहा है, 14 घोषणाए रूकी हुई हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।

पंचकूला, 6 नवंबर-   

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अधिकारी अपने अपने सीमा क्षेत्र में अधूरे पडे विकास कार्याे को जल्द से जल्द निपटाये। इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।  उपायुक्त आज लघुसचिवालय के सभागार में जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्याकारी अभियंता पंचायती राज, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी, उपमंडल अधिकारी बीडीपीओ पंचायती राज पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। 

उन्होंने जिला के अधिकारियों को दिशा निर्देश कि अधिकारी कहा अपने-अपने खंडो, गांवो में अधूरे पडे़ विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरे करें। यदि किसी कारणवश कार्य अधूरे रह गए है। उस स्थिती में 30 नवम्बर तक अधूरे कामो को पूरा कर उपायुक्त कार्यालय में सूचित करे। इस मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में मनरेगा से संबंधित सभी कार्यो को पुरा करवाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री घोषणाएं, विधायक आर्दश ग्राम योजना, एचआरडीएफ योजना, शिवालिक विकास योजना, एमपीलेण्ड और डी-प्लेन योजना के तहत सभी कार्यो को निर्धारित समय में पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि अगामी वित्तिय वर्ष 2020-2021 की योजनाओं को तत्परता से तैयार करे। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा ही सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाया जाता है। इन योजनाओं से सामान्य नागरिकों को सुविधाएं उपल्बध होती है। तभी देश और प्रदेश के  विकास  को नई दिशा मिलती है। इसलिए अधिकारी तत्परता से कार्य करे और जिले के विकास में अपना योगदान दे। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूकला सुशील कुमार, एसडीएम कालका राकेश संधू, डीआरओ रामफल कटारिया, बीडीपीओ कुवंर दमन सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

फसली अवशेष जलाने की घटना पर सरपंच सहित एसएचओ भी होंगे जिम्मेवार : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 6 नवंबर।


            उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यदि फसलीय अवशेष जलाए जाते हैं तो संबंधित किसान के साथ-साथ एसएचओ, सरपंच, पटवारी, ग्राम सचिव भी सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे। सभी का दायित्व बनता है कि वायु प्रदूषण न हो इसके लिए वे ग्रामीणों को जागरूक करें और पर्यावरण प्रदूषण रोकने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उपायुक्त मंगलवार सांय हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा द्वारा ली गई वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान की कटाई सम्पन्न होने तक कोई भी एडीओ, पटवारी, ग्राम सचिव अपने कार्य क्षेत्र को छोड़ कर न जाए, जिस गांव में ड्यूटी है कर्मचारी रात के समय वहीं पर सोएंगे। जहां भी आगजनी की समस्या सामने आती है तो तुरंत एक्शन लें। उन्होंने सभी उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि वे धान कटाई के दौरान आगजनी संभावित संवेदनशील गांवों का दौरा करें और सरपंचों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही निर्देश दिए कि सभी सरपंचों, पटवारियों व नम्बरदारों की बैठक लें तथा ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अवशेष आगजनी करने वाले किसानों के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करें, इस कार्य में किसी प्रकार की ढिल न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी ऐरिया में अधिक आगजनी के केस सामने आते हैं तो एसएचओ, सरपंच, पटवारी, ग्राम सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


                वीडियो कॉफ्रेंस में एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीएसपी राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि विभाग डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उम्मीदवार 23 तक प्रस्तुत करें चुनाव खर्च लेखा-जोखा : उपायुक्त

सिरसा, 31 अक्तूबर।


                विधानसभा आम चुनाव 2019 के दौरान चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार 23 नवंबर तक अपने चुनाव खर्च संबंधी लेखा जोखा प्रस्तुत कर दें। इसके लिए उम्मीदवार निर्धारित तिथि को अपने चुनाव खर्च के लेखे-जोखे के मूल वाऊचर संबंधित उम्मीदवार या एजेंट द्वारा हस्तारित हो को नोडल अधिकारी एवं उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के कार्यालय में प्रस्तुत करें।


                जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार को चुनाव परिणाम से 30 दिन के अंदर अपने चुनावी खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होता है। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 में चुनाव लडऩे वाले उमीदवार 23 नवम्बर तक अपने चुनाव खर्च के मूल वाउचर नोडल अधिकारी एवं उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के कार्यालय में प्रस्तुत करवा दें। उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 78 के अंतर्गत चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव परिणाम की तिथि से 30 दिनों की अवधि के दौरान अपने चुनाव के खर्च के लेखे प्रस्तुत करना जरूरी है।


                उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च के लेखे पूरे मूल वाऊचर जोकि उम्मीदवार या चुनाव एजेंट से हस्ताक्षरित हो, चुनाव खर्च रजिस्टर में पूर्ण खर्च विवरण, चैक बुक, बैंक स्टेटमेंट, जोकि खर्च के रजिस्टर में वर्णित हो पूरी तरह से क्रॉस चैक हो व उम्मीदवार / चुनाव एजेंट द्वारा प्रमाणित एवं हस्ताक्षरित हो नोडल अधिकारी एवं उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर) को उनके कार्यालय में अविलंब प्रसत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यदि निश्चित समयावधि में चुनाव खर्च के लेखे प्रस्तुत प्रस्तुत न करने पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10ए के अंतर्गत भविष्य में चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

Watch This Video Till End….