Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए 41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया – उपायुक्त

जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए  41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया - उपायुक्त

पंचकूला,20 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने  जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए  41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक के दौरान  श्री आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नोडल अधिकारियों को गांव आबंटित कर दिए गए है।  सभी नियुक्त नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में होेने वाली विकास व अन्य गतिविधियों पर निगरानी रखेगें । ये नोडल अधिकारी ग्राम पंचायतों के निरन्तर सम्पर्क में रह कर उनकी समस्याओं को जानेगें तथा बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से तालमेल कर जल्दी से जल्दी इनका समाधान करवाना सुनिचिश्त करेगें। यह अधिकारी इसकी रिर्पोट जिला मुख्यालय में नगराधीश पंचकूला  को प्रस्तुत करेगें। 

उपायुक्त ने कहा कि इन नोडल अधिकारियों की नियुक्त का मकसद संचार की शिथिलता को समाप्त कर विकास कार्यों में तेजी लाने का है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में देरी का सबसे प्रमुख कारण विभागों में संचार की कमी के कारण होता है। इस प्रक्रिया के द्वारा विभागों के बीच में किसी भी प्रकार के आपसी संचार की कमी के लिए कोई जगह नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि सूचनाओं के अदान प्रदान व विकास कार्यो में किसी भी अवरोध के लिए यह अधिकारी जिम्मेवार होगें। ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कर्मठ अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे आपसी तालमेल से गांव में विकास की नई इबारत लिखेगें। यह 21वीं सदी  संचार की सदी है। इसमें सोशल मिडिया ने नई क्रान्ति ला दी है। अब सभी का आपस में जुड़े रहना बहुत आसान है। फेसबुक, टवीटर, वटसएैप्स आदि अनेकों सोशल माध्यम है। उन्होंने कहा कि तकनीक और मानवीय संवेदनाओं के द्वारा सभी प्रकार के संचार अवरोध को दूर किए जाने की जरूरत है। विकास से वंचित रहे ग्रामीण क्षेत्र की सवेंदनाओं को समझ कर उसे मूर्त रूप देना है।   उन्होंने बताया कि:- खण्ड बरवाला के गांव बरवाला, जीतपुर, बतौड़, पलासरा के लिए नोडल अधिकारी जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को नियुक्त किया गया है। बटवाल,  भगवानपुर, भराउली, उपरली भोड़, निचली भोड़, रतेवाली   में एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग विनोद कुमार को नियुक्त किया गया है। भरेली, संगराना, बेलवाली, बुंगा, धानधारदु, कामी के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग संजीव सिवाच को नियुक्त किया गया है। काजिमपुर, मुरादनगर, श्यामपुर, जंयतीपुर, अमराला,खेडावाली परवाला, दुल्लोपुर, खेतपुराली, मानक टबरा, रूड़की, के लिए नोडल अधिकारी बीडीपीओ बरवाला को नियुक्त किया गया। रतेवाली, रिहोरी, शाहपुर, कानौली, श्यामतो, सुलतानपुर के लिए नोडल अधिकारी म्राकिटींग कमेटी बरवाला विनोद गोयल को नियुक्त किया गया है। सुन्दरपुर, कन्डीयावाला, कैम्बवाला, लस्करीवाला, टपरीयां, टिब्बी, गणेशपुर के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता (पीआर) अशोक कुमार को नियुक्त किया गया। त्रिलोकपुर, बरवाला (नाडंला), आसरीवाली, नयागांव, खोखरा के लिए नोडल अधिकारी बीडीपीओ अभिमन्यु गोयत को नियुक्त किया गया। मारनवाला, लाहौरंडी, पपलोहा, चिकन के लिए नोडल अधिकारी एसडीई उत्तर हरियाणा बिजली निगम कालका पवन छिकारा को नियुक्त किया गया।  हरिपुर, चोपाहार, बुर्जकोटियां, मल्ला, टिब्बी, धमसु, बरघाटी, खरकोआ के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता एमसी कालका विजय गोयल को नियुक्त किया गया। जल्लाह, नवानगर, गोरखनाथ, शाहपुर, सितोमाजरा के लिए नोडल अधिकारी डीएफओ मोरनी एट पिंजौर विशाल कौशी को नियुक्त किया गया। खोलअलबेला, चरणीआ, बनोई खुड़ा बैक्स, बकशीवाला, किरतपुर के लिए नोडल अधिकारी डीएसडब्लूओ पंचकूला विशाल सैनी को नियुक्त किया गया। जनौली, कजीआना, ढतोगरा, खोई, भागारानी, खडीआला के लिए नोडल अधिकारी जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला को नियुक्त किया गया ।  नगल भागा, परज्ञान, ओरिना, नगल रूताल, थाने कैसर के लिए नोडल अधिकारी जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह व अन्य 27 अधिकारियों को जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया । 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।

विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।

 पंचकूला,19 दिसम्बर- सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई। 

गांव लोहगढ़ के अंागनवाडी केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं  के कल्याण हेतू चलाई जा रही योेजनाओं की जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं सफलतापूर्वक चला रही है। उन्होंने बताया कि गिरते लिंगानुपात तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतू ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रूपये, अन्य परिवारों की दूसरी बेटी व 24-8-2015 को य इसके बाद जन्मी तीसरी बेटी को भी 21 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा कन्या कोष का गठन, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने के लिए बालिकाओं को सम्मान का प्रावधान, बच्चों, किशोरियों व महिलाओं में खून की कमी व कुपोषण को समाप्त करने के उद्देश्य से पोषण अभियान लागू, हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वन स्टाॅप सेंटर ‘सखी‘  जलद ही शुरू हो जाएगा। 

इस अवसर पर  जिला सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग अधिकारी  ने बताया कि जिला प्रशासन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के नेतृत्व में महिला एवं बालविकास योजनाओं को पुख्ता ढंग से लागू करने के लिए कृत संकल्प है। बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा ऋण योजना के तहत 5 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान, शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के लिए ग्रामीण किशोरी बालिकाओं को पुरस्कार योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी , 11वर्ष 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली बालिकाओं के आत्मविकास, सशक्तिकरण तथा पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से किशोरी बालिका योजना लागू की गई है।

कार्यक्रम में सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की टीम ने भजनों के माध्यम से महिला एवं बालिका कल्याण हेतू चला रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की । 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!


  

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने सरल परियोजनाओं एवं सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के तुरंत निपटान करने के दिए निर्देश

डबवाली, 19 दिसंबर।             

उपायुक्त ने सरल परियोजनाओं एवं सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के तुरंत निपटान करने के दिए निर्देश

           

   उपमंडल के नागरिकों की ओर से आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार ने बुधवार गत् सायं एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक में सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे तयसमय में जनता की समस्याओं का निपटान करे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्य तुरंत निपटाए जाए। सीएम विंडो, पीजी पोर्टल, सोशल मीडिया व वाट्सएप पर उनके द्वारा आई जनता की शिकायतों को तुरंत निपटान किया जाए।उन्होंने सभी लंबित शिकायतों का समय पर निपटान करने के आदेश दिए । इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं और योजनाओं की रिपोर्ट भेजे, की किस प्रोजेक्ट पर कितने प्रतिशत काम किया जा चुका है और शेष कार्य कब पुरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जो विकास कार्य मंजूर किए जा चुके है, उन पर क्या कार्रवाई चल रही है और कब शुरू करवाएं जाएगे, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाए।उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं पर विचार विमर्श करते हुए अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ढिलाई व कौताही विभाग अपने स्तर पर न रखे। ढिलाई व कौताही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अमल करते हुए गुणवत्तापूर्वक विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाए।डीसी ने सक्षम हरियाणा योजना के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दिए निर्देश की बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए योजना बनाएं। उपायुक्त ने सभी स्टार टीचरों से भी कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार उनके ज्ञान में वृद्धि करने के कार्य में अपना अपेक्षित सहयोग दें।कई स्कूलों ने उम्मीद से बेहतर परिणाम दिया है। सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है कि बच्चे को बेसिक नॉलेज होनी चाहिए, इसके लिए टीचर एक महत्वपूर्ण कड़ी है। शिक्षा विभाग अवकाश के दिनों में अध्यापकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाएं और उन्हें बच्चों के लर्निंग लेवल सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों बारे विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में उपायुक्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक प्रबल बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडल स्तर पर बेटी उत्सव के आयोजन करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को जड़मूल से समाप्त करने को लेकर जागरूकता के लिए स्कूलों व कॉलेजों में स्लोगन एवं प्रश्रोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में ग्रामसभा या अन्य बैठक/कार्यक्रमों का आयोजन करके महिलाओं में बेटियों के प्रति जागरूकता लाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कन्या भू्रणहत्या या लिंग जांच करने वालों पर पैनी नजर रखें। इसके लिए क्षेत्र में निगरानी टीमों का गठन किया जाए। यदि कहीं पर कन्या भू्रणहत्या या लिंग जांच की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस कार्यवाई करवाई जाए।                                                                         

बैठक में एसडीएम डा० विनेश कुमार, डीएसपी कुलदीप बैनिवाल, बीडीपीओ सोमवीर, नगरपालिका सचिव ऋषिकेश, सीडीपीओ कविता रानी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग

सिरसा, 13 दिसंबर।

डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को खंड ओढां के गांव जलालआना के आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पांच दिवसीय टीचर ट्रेनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के दिशा निर्देशन में डाईट डिंग द्वारा किया गया।


                    उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करें और उनका सही मार्गदर्शन दें ताकि भविष्य में वे सभ्य नागरिक बनें और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है। बच्चे अध्यापकों द्वारा बताई गई बातों पर गंभीरता से अमल करते हैं। बचपन में सीखी गई चीजें आजीवन व्यक्ति का मार्गदर्शन करती है और आगे बढने की प्रेरणा देती है। अध्यापक के विचार हमेशा बच्चों के जहन में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक केवल मात्र वेतन के लिए नौकरी न करें बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना दायित्व निभाते हुए उन्हें संस्कारी ज्ञान दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हुए खेल-खेल में पढाए, इसके अलावा अन्य गतिविधियों के महत्व को भी समझाएं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों में समाज को बदलने की क्षमता होती है और विचारों से ही समाज बदलता है। उपायुक्त ने अध्यापकों से अपने अनुभव सांझा करते हुए कुछ जरुरी टिप्स भी दिए।

डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग



                    प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों को पढाने की नई तकनीक, ग्रुप डिस्कशन, पोक्सो एक्ट, भाषा कौशल, लीडरशीप, संस्कारी शिक्षा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा चर्चा की गई। वर्कशॉप में अध्यापकों को बताया गया कि पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत होने वाली घटनाओं पर गंभीर रहना चाहिए। इस बारे बच्चों को अवेयर करें तथा उन्हें गुड टच व बैड टच के बारे में बताएं। वर्कशॉप में अध्यापकों को भाषा कौशल की महत्ता भी बताई गई। भाषा कौशल हमारे व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाता है और एक योग्यता प्रदान करता है। शिक्षा जीवन का अनमोल उपहार है और संस्कार जीवन के सार हैं। अध्यापकों को बताया गया कि अच्छे संस्कारों से व्यक्ति महान बनता है, जो जीवन के हर मोड़ पर उसका साथ देते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा दें ताकि वे अच्छे इंसान बने। वर्कशॉप में शिक्षकों ने कद्दु की बारात लघु नाटिका प्रस्तुत की।

उपायुक्त ने विद्यार्थियों से किया संवाद, दिए जरुरी टिप्स

डीसी अशोक गर्ग ने आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में टीचर ट्रनिंग कैंप के समापन कार्यक्रम में लिया भाग


                    इससे पूर्व उपायुक्त ने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों की नोटबुक चैक की। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान विषय से बारे में भी जरुरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाना इतना कठिन भी नहीं है अगर सही नीति और सकारात्मक भावना के साथ प्रयास करें तो न सिर्फ आत्मविश्वास में बढौतरी होती होगी बल्कि आप अच्छे अंक से टॉप कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करें, यदि वे कड़ी मेहनत करेंगे तो सफल जरूर होंगे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्र भी पूछे तथा संवाद किया। विद्यार्थियों ने भी उपायुक्त से संवाद में रुचि दिखाई। तत्पश्चात उपायुक्त ने स्कूल का भ्रमण किया और व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। यहां उन्होंने बारी-बारी कक्षाओं में जाकर बच्चों के शिक्षा के स्तर और अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी ली।


                    इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, प्राचार्य संत कुमार, प्राचार्य विक्रमजीत, कार्यवाहक प्राचार्य आरोही वरुण, रमेश, डा. अरुणा चौपड़ा, राकेश कुमार, आमिन खान, कर्मजीत कौर उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सिरसा, 11 दिसंबर।

उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बैठक में बाल संरक्षण ईकाई द्वारा बच्चों के संरक्षण व अन्य किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को बच्चों को शोषण से बचाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के अनुसार यदि किसी भी बच्चे के साथ शोषण की घटना होती है तो उसकी जानकारी पुरी तरह गुप्त रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो बच्चे गौद दिए जाते हैं, उनका पूरा रिकार्ड रखें तथा पूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही बच्चों को गोद दिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए जब भी कोई बच्चा मिसिंग होता तो फास्टट्रेक माध्यम से कार्रवाई करें, क्योंकि बच्चें के साथ कोई भी दूर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि जे.जे. अधिनियम के अंतर्गत किशोर की सोशल बेकग्राउंड रिपोर्ट फार्म नम्बर 1 के अनुसार अवश्य दर्ज करें। उन्होंने कहा कि पीडि़त बच्चे का मेडिकल एग्जामिनेशन जल्द से जल्द करवाएं ताकि बच्चे व उसके परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों में बच्चों का शोषण होता है तो उसकी जांच के लिए कमेटी गठित करें और पुलिस विभाग में भी एफआईआर दर्ज करवाए ताकि बच्चे की पढाई व उसके जीवन पर दुष्प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि स्पोंसरशिप स्कीम के तहत बच्चों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी की 75 प्रतिशत हाजिरी जरुरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों की हाजिरी समय पर डीसीपीओ कार्यालय में जमा करवाएं ताकि योजना का लाभ समय पर दिया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा कि बाल देखभाल गृह में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर अवश्य करवाते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोई गुमशुदा बच्चा मिलता है तो उसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन, 1098 अथवा संबंधित बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित करें ताकि बच्चे को जल्द से जल्द उसके अभिभावकों से मिलवाया जा सके।

उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने उपायुुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, दत्तक व स्पॉसरशिप योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में लीगल प्रोबेशन ऑफिसर डा. मोनिका चौधरी ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ताकि बच्चों के साथ हो रही शोषण की घटनाओं पर रोक लगाई जा रखे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

बीपीएल परिवार कारोबार के लिए बैंक से ले सकते ऋण : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 11 दिसंबर।

विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए 242 लोगों को दिलवाया 1 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपये का ऋण


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें विभाग द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चला कर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके।


              उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 242 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए एक करोड़ 62 लाख 70 हजार का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 19 लाख 50 हजार रुपये डायरेक्ट लोन, 13 लाख 44 हजार रुपये सब्सिडी, 4 लाख 18 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 25 लाख 58 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


              उपायुक्त ने बताया कि 166 व्यक्तियों को भैंस पालन के लिए कुल 91 लाख 40 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया जिसमें निगम द्वारा 7 लाख 89 हजार रुपये की सब्सिडी व 83 लाख 51 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। इसके अतिरिक्त भैड़ पालन स्कीम के लिए 11 व्यक्तियों को कुल 10 लाख रुपये प्रदान किए जिनमें एक लाख 10 हजार रुपये सब्सिडी तथा 8 लाख 90 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना के अंतर्गत 55 व्यक्तियों को 41 लाख 80 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें 4 लाख 45 हजार हजार रुपये सब्सिडी, 4 लाख 18 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 33 लाख 17 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। इसी प्रकार विभाग द्वारा एनएसएफडीसी योजना के तहत 10 व्यक्तियों को 19 लाख 50 हजार का ऋण स्वरोजगार के लिए दिलवाया गया है।


              उन्होंने ने अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जनता की समस्याओं का मौके पर ही निदान करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है – उपायुक्त

 पंचकूला, 10 दिसंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता की समस्याओं का मौके पर ही निदान करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस जनता दरबार की अध्यक्षता हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता करेगें। 

उन्होंने बताया कि इस जनता दरबार का आयोजन 13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे बरवाला स्थित सामुदायिक केंद्र में किया जाएगा। जो भी शिकायत कर्ता अपनी शिकायते प्रस्तुत करना चाहता है, वह सामुदायिक केन्द्र में उपस्थित होकर अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है । जनता दरबार का उद्देश्य मौके पर ही लोगांे की शिकायतांे का निवारण करना है। उन्होंने बताया कि पुलिस, कृषि, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, शिक्षा विभाग, खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक, चिकित्सा, सम्पदा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,, नगर निगम, समाज कल्याण,  कल्याण विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अनेकों विभागो के अधिकारी सामुदायिक केन्द्र में उपस्थित रह कर जनता की समस्याओं का निदान करेगें।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली।

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के  अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली।

पंचकूला, 9 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली। बैठक में उपमण्डलाधीश पंचकूला, उपमण्डलाधीश कालका, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकूला/कालका, उप- आबकारी एवं कराधान आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला नगर एवं योजनाकार, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, तहसीलदार पंचकूला,कालका, रायपुररानी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, मोरनी, बरवाला, रायपुररानी, वन मंडल अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग, जिला खनन अधिकारी, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधित विभागों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वयता से टीम बनाकर पंचकूला जिले के सभी क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के लिये संयुक्त निरीक्षण करें। जिला वन अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र विशेषकर कालका क्षेत्र में अवैध खनन की आशंका वाले क्षेत्रों पर नजर रखें और सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से अवैध खनन करने वालों को विरूद्ध सख्त कार्रवाही करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सात दिनों के अंदर रिर्पोट दें।


इस बैठक में एसडीएम सुशील कुमार, बीडीपीओ कुंवर दमन सिंह, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, एसीपी पंचकूला ओमप्रकाश, तहसीलदार कालका आदि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लोगों के सिर चढ कर बोला गीता महोत्सव का जादू, मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

सिरसा, 6  दिसंबर।


              जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का जादू लोगों के सिर चढ कर बोल रहा है। गीता महोत्सव के पहले दिन गीता ज्ञान व सामाजिक कुरीतियों, नशे पर कटाक्ष से संबंधित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा और छात्रों की दमदार नृत्य प्रस्तुतियों ने लोगों की जमकर तालियां बटौरी। गीता महोत्सव का शुभारंभ छात्रों द्वार वंदे मात्रम से हुआ। इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा की छात्रा ने कृष्ण लीला पर आधारित एकल नृत्य की दमदार प्रस्तुति दी। गीता मनीषी द्रोण प्रसाद कोईराला ने जनसमूह को अपने उद्बोधन के माध्यम से गीता ज्ञान से भाव विभोर किया। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के छात्रों द्वारा डांडिया नृत्य ने महोत्सव के दौरान समां ही बांध दिया। न्यू सतलुज स्कूल सिरसा की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित कॉरियोग्राफी प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला के छात्रों द्वारा आदर्श ग्राम सभा पर आधारित नाटक और कृष्ण लड्डïा एवं पार्टी व पटियाला ग्रुप एंड पार्टी द्वारा लघु नाटिका नशा एक अभिशाप व नशा एक मीठा जहर की प्रस्तुति ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए और सोचने पर विवश कर दिया।


                  गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री जगत गुरु सीबी रमनवज्य जी ने गीता सार के विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को अवगत करवाया। समारोह के दौरान मोनू एंड सोनू पार्टी, नगाड़ा एंड पार्टी के अलावा अन्य छात्रों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों ने महोत्सव की सार्थकता साबित करते हुए न केवल नागरिकों को गीता का संदेश दिया बल्कि अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध भी किया।

                  एसडीएम ने किया गीता जयंती महोत्सव में परिवार सहित शिरकत करने का आह्वïान


                  जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के ओवरऑल इंचार्ज एवं एसडीएम जयवीर यादव ने नागरिकों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से आह्वïान किया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में परिवार सहित बढचढ कर हिस्सा लें और गीता ज्ञान से अपने जीवन को आदर्श बनाएं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियों से नागरिकों को गीता सार व गीता ज्ञान से रुबरु करवाया जा रहा है। इसके अलावा जिला के विभिन्न विभागों द्वारा 25 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉलें लगाई गई है जिनके माध्यम से आमजन को प्रदेश सरकार व विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक

सिरसा, 4 दिसंबर।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मच्छर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) की रोकथाम व नियंत्रण तथा तम्बाकू नियंत्रण बारे विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को कहा कि सभी वाटर वक्र्स में क्लोरिनेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को शुद्ध व कीटाणु रहित पेयजल मिले। उन्होंने कहा कि इस मौसम में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के मामले बढ जाते हैं और ये मच्छर काटने से होते हैं। मच्छरों के पनपने पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्य करे और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि जिन खाली प्लाटों में दूषित पानी जमा है, उनके मालिकों को नोटिस जारी करें।


                     उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें यह सुनिश्चित करें कि दुकानो लगे तंबाकू उत्पादों के बोर्डों को उतरवाया जाए तथा दुकानदारों को भविष्य में ऐसे बोर्ड न लगाने की चेतावनी भी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना तथा सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू धुंआ मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि कोटपा एक्ट के तहत खुले में तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय है तथा दोषी व्यक्ति को सजा का भी प्रावधान है। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों के भवनों की छतों पर पानी की टंकियों की समय-समय पर साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी टंकियों पर ढक्कन लगे होने चाहिए तथा कार्यालयों में सही ढंग से सफाई व्यवस्था हो।


                     नोडल अधिकारी आईडीएफसी डा. अनिषा ने सभी विभागों की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. रोहताश, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह, उप सिविल सर्जन मलेरिया डा. दीप, हैल्थ सुपरवाईजर देवेंद्र मोंगा, डाटा मैनेजर प्रदीप सिंह, नागरिक हस्पताल से संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!