Posts

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

उपायुक्त ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन की हर गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाये।

पंचकूला, 29 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन की हर गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाये। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला व कालका उपमंडल में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करके ऐसे मामलों की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि वे सूचना तंत्र को मजबूत करके अवैध खनन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर रखें और मामला ध्यान में आने पर तुरंत कानूनी कार्रवाही भी अमल में लाये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये गये है कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में अवैध खनन का मामला ध्यान में आयेगा, उसके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि उपमंडल स्तर की टास्क फोर्स में एसडीएम को चेयरमैन बनाया गया है जबकि दोनों मंडलों में जिला खनन अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, उपमंडल में आने वाले थाना प्रभारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, खनन निरीक्षक और वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के रेंज अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की जिम्मेवारी तय की गई है कि अवैध खनन के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की सूचना जुटाने के लिये संबंधित क्षेत्र के कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, फोरेस्ट गार्ड, नंबरदार और चैंकीदार को सूचना तंत्र के तौर पर प्रयोग करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तंत्र के अलावा भी यदि किसी अन्य माध्यम से टास्क फोर्स के चेयरमैन अथवा किसी सदस्य के पास अवैध खनन की सूचना पंहुचती है तो वह इसकी जानकारी सदस्यों को देकर सामुहिक रेड कर सकते है। इसके अलावा टास्क फोर्स में शामिल सदस्य स्थिति के अनुरूप अकेले भी कानूनी कार्रवाही अमल में ला सकते है। 

उन्होंने कहा कि यह निर्देश भी दिये गये है कि टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रतिमास बैठक आयोजित करके अवैध खनन रोकने के लिये की गई कार्रवाही की समीक्षा करेंगे और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक में भी इन सभी सदस्यों से महीने के दौरान की गई रेड, दर्ज किये गये मामलों व अवैध खनन रोकने के लिये उठाये गये अन्य कदमों की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल खनन कानूनों की उल्लंघना है बल्कि इससे पर्यावरण और राजस्व का भी नुकसान होता है।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

मुख्यमंत्री घोषणा व सीएम विंडो संबंधी कार्यों को समय रहते पूरा करें अधिकारी: उपायुक्त

सिरसा, 29 मई। 

उपायुक्त प्रभजोत ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से मुख्यमंत्री घोषणाओं व सीएम विंडों से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करें। मुख्यमंत्री हरियाणा स्वयं आगामी दिनों में सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित प्रदेश की अन्य कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसलिए सभी अधिकारी जिला में मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में तमाम कार्यों को पूरा करने को प्राथमिकता दें। 

उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत लघुसचिवालय में जिला स्तरीय क्लीयरेंस और ग्रीवेंस कमेटी बैठक का आयोजन

 वे आज लघुसचिवालय स्थित कमरा नम्बर 63 में उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय कलीयरेंस एवं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त लंबित अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह सहित कमेटी के सभी सदस्य व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

         उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में लंबित कार्यों की समीक्षा करें। इसके अलावा सीएम विंडों पर लंबित सभी शिकायतों का निपटान करने में भी तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित हरपथ एप, सरल एप आदि के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। उक्त योजनाओं के संबंध में सभी विभागाध्यक्ष अपने से संबंधित कार्यों को अपडेट करते हुए प्राथमिकता के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कार्यों में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कोई बहाना भी नहीं चलेगा।

 उन्होंने उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत जिला स्तरीय कलीयरेंस एवं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पोर्टल पर आए आवेदनों का पोलिसी के तहत निर्धारित अवधि में निपटान करें। बैठक में जिला स्तरीय कमेटी में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त 44 आवेदनों पर चल रहे प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में 31 जिला परिषद, 3 शहरी निकाय विभाग, 2 पीडब्ल्यूडी, एक म्यूनिसिपल कांउसिल, एक मार्केटिंग बोर्ड, एक हरियाणा स्टेट कंट्रोल बोर्ड, एक टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग, दो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दो शहरी विकास प्राधिकरण से जो कि लम्बित चल रहे थे। इस संबंध में संबंधित विभाग के साथ आवेदनों की समीक्षा की गई और अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। बैठक बाकी लंबित आवेदनों के निपटान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय समय सीमा में अपनी सेवाएं प्रदान करना एवं प्रगति को पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार जिला स्तरीय ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पोर्टल के माध्यम से आवेदकों द्वारा संबंधित विभाग से आधारभूत जानकारी के बारे में आए आवेदनों का निपटान संबंधित विभाग द्वारा कर दिया गया है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि हरियाणा में निवेश को आकर्षित करने एवं उद्यमियों को सभी सम्बधित विभागों की कलीयरेंस/सेवांए तय समय सीमा में एक ही छत के नीचे ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने के उद्देश्य के लिए हरियाणा इन्टरप्राइज प्रमोशन सेन्टर(एचईपीसी) का गठन किया गया है। पॉलिसी के तहत आवेदक को एक एकड़ तक सीएलयू(चेंज ऑफ लैंड यूज) और 10 करोड़ तक के प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की कलीयरेंस जिला स्तर पर गठित कमेटी(डीएलसीसी) के माध्यम से प्रदान की जाती है। साथ ही, एक एकड़ से अधिक के सीएलयू एवं 10 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए सभी प्रकार की कलीयरेसींज स्टेट लेवल पर गठित कमेटी इम्पावर एग्जीक्यूटिव कमेटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रावधान के तहत सभी प्रकार की कलीयरेंसींज 45 दिन में प्रदान करना अनिवार्य होता है। यदि निर्धारित अवधि में कोई सेवा प्रदान नहीं की जाती है तो आवेदक को पोर्टल के माध्यम से ऑटो डीम्ड कलीयरेंस प्रदान करने का प्रावधान है। 

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

लंबित विकास कार्यों को करें शीघ्र पूरा- उपायुक्त

पंचकूला, 28 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफेंस हाल में अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लंबित विकास कार्यों को समय से पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण विभिन्न विभागों के पास अलग-अलग योजनाओं के जो आवेदन लंबित है, उनका लाभ भी आवेदकों को विशेष प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करें। 

पायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफेंस हाल में अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें और निर्माण एजेंसियों के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें । उन्होंने कहा कि जिन स्वीकृत विकास कार्यों को आरंभ करने के लिये विभाग के मुख्यालय स्तर पर कोई औपचारिकता लंबित है तो उसे भी व्यक्तिगत रूचि लेकर शीघ्र पूरा करवायें। 

उन्होंने प्रत्येक विभाग के निर्माण कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं, स्वरोजगार कार्यक्रमों तथा विभागों द्वारा दी जा रही आॅन लाईन सुविधाओं की समीक्षा भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों इत्यादि का जो कार्य लंबित है, उसे वर्षा सीजन के आरंभ होने से पहले पूरा करें। इसी प्रकार बाढ़ संभावित क्षेत्रों के लिये जो भी आवश्यक प्रबंध किये जाने है, उन कार्यों को भी समय से पूरा करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

15 से पहले धान की रोपाई पर लगाया प्रतिबंध

सिरसा, 28 मई।

रोपाई करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही

भूजल संरक्षण के दृष्टिगत 15 जून से पहले धान रोपाई करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पूर्व धान की रोपाई करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा भूमिगत जलस्तर को बनाये रखने के लिए हरियाणा भूमिगत जल संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत 15 जून तक धान की रोपाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में धान की रोपाई करने पर पानी की बहुत अधिक आवश्यकता होती है, जिस कारण भूमिगत जलस्तर निरंतर गिरता जा रहा है। इसलिए किसान इस अवधि में धान की रोपाई ना करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे आने वाली पीढिय़ों के हित को ध्यान में रखते हुए पानी का संरक्षण करें।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

किसानों को टैªक्टर मुहैया करवाने हेतू ड्रा- डा. बलकार सिंह

प्ंाचकूला 27 मई।

कृषि विभाग द्वारा पंचकूला जिला के किसानों को कृषि उपकरण टैक्टर मुहैया करवाने के लिए स्थानीय जिला सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के सभागार में 28 मई को सांय 4 बजे ड्रा निकाला जाएगा।

इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना के तहत किसानों को सबसिडी पर ट्रैक्टर मुहैया करवाने के लिए आॅनलाईन आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत जिला के 64 किसानों ने आवेदन किया। उन्हांेने बताया कि किसानों को सबसिडी पर ट्रैक्टर देने के लिए जिला सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के सभागार में 28 मई को संाय 4 बजे ड्रा निकाला जाएगा। इसलिए जिन किसानों ने आवेदन किया है वे इस ड्रा में शामिल होकर इस योजना का लाभ उठाएं।  


*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

मंडियों में हुई साढे 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा 27 मई।

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 12 लाख 81 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 34 हजार 302 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 7 लाख 36 हजार 886 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 26 हजार 353 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 83 हजार 942 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 37 हजार 854, सिरसा मंडी में एक लाख 34 हजार 640 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 99 हजार 144, कालांवाली मंडी में 96 हजार 926, चैटाला मंडी में 71 हजार 425, रानियां मंडी में 60 हजार 232, बणी मंडी में 50 हजार 603, जीवन नगर मंडी में 32 हजार 631, नाथूसरी चैपटा मंडी में 29 हजार 305, डिंग मंडी में 28 हजार 32, गंगा मंडी में 27 हजार 796, खारियां मंडी में 27 हजार 345, अबूबशहर मंडी में 25 हजार 296, मल्लेकां मंडी में 22 हजार 778 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

 उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य में और अधिक तेजी लाए, किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

डीसी ने किया परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण

सिरसा 26 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित की गई नायब तहसीलदार की परीक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

उपायुक्त ने स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, राजकीय नेशनल कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि भी चैक किये। उन्होंने परीक्षा केंद्र में उपस्थित ड्युटी मजिस्ट्रेट व सुपवाईजर को परीक्षा का शांतिपूर्ण व नकल रहित सम्पन्न करवाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए तथा कक्षाओं में ड्युटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा को नकलरहित करवाने के बारे बातचीत की।

 उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप के बिना परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ परीक्षा के नोडल अधिकारी नगराधीश जयवीर यादव भी उपस्थित थे। नगराधीश ने बताया कि सभी 22 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक हो रही हैं तथा न ही कोई बाहरी हस्तक्षेप है।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

नायब तहसीलदार परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा 25 मई।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह के निर्देशानुसार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की 26 मई को प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित होने वाली ‘ए-क्लॉसÓ नायब तहसीलदार की परीक्षा को शंातिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंदों के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हंै।

 इन आदेशों के तहत जिले में बनाए गए 22 परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्_ा नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबन्दी रहेगी और परीक्षा केन्द्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।

नायब तहसीलदार की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने नियमानुसार शक्ति का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू करने आदेश जारी किए हुए हैं। ये परीक्षाएं राजकीय नेशनल महाविद्यालय नजदीक बस स्टैंड (ब्लॉक-ए) व (ब्लॉक-बी), राजेंद्रा इंटिच्यूट ऑफ टेक्रिकल एंड साईंस हिसार रोड़, सैंट फ्रांसिस स्कूल हिसार रोड़ हरियाणा बीज निगम के पीछे सिरसा, सीएमके नेशनल पीजी गल्र्स कॉलेज, जीआरजी नेशनल गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बी-ब्लॉक नजदीक दुर्गा मंदिर, राजकीय मॉडल संस्कृतिसीनियर सैंकेंडरी स्कूल, डीएवी सेंटनयार पब्लिक स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड के पीछे, द-सिरसा स्कूल नजदीक जेसीडी विद्यापीठ, बरनाला रोड़ स्थित जेसीडी एमबीए कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, महाराजा अग्रसैन गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बेगु रोड़ ब्लॉक-ए व ब्लॉक बी, राजकीय गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड बेगु रोड़, एवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नजदीक आईटीआई, विवेकानंद बीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी नजदीक नागरिक हस्पताल, सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सैक्टर-119 हुड्डïा, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय टैगोर भवन ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, शाह सतनाम जी स्कूल पूराना डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी स्कूल नया डेरा सच्चा सौदा में सम्पन्न होगी।

 इन आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, आग्रेय अस्त्र विस्फोटक सामग्री साथ लेकर नहीं चल सकता। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर करें निपटान- उपायुक्त

पंचकूला, 24 मई-

लघु सचिवालय में सी.एम विन्डों विषय पर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अघ्यक्षता करते हुए उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह।


उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित अवधि में निपटान करें। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का अवलोकन मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त समय समय पर स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा भी किया जाता है और शिकायतों के निपटान में अनावश्यक देरी पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेवार मानकर कार्यवाही भी अमल में लाई जाती हैं।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सीएम विडों की शिकायतों की निपटान प्रक्रिया की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटान के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समय सीमा तय की गई है और उस अवधि के दौरान समस्या का समाधान करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं के निपटान में अधिक समय लगने की संभावना है, उसके लिये पोर्टल पर अंतरिम जवाब अवश्य डालें और अतिरिक्त समय की मांग करें।  उन्होंने कहा कि कार्यालय को प्राप्त होने वाली ऐसी शिकायतों जो संबंधित अधिकारी के कार्यालय के अधिकार क्षेत्र की नहीं है, उन्हें संबंधित अधिकारियों को समय से स्थानांतरित कर दें ताकि वे इसका निपटान विशेष प्राथमिकता के आधार पर कर सके। 

डाॅ0 बलकार सिंह ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा इस सुविधा के तहत निपटाई गई समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में नियमित तौर पर इसकी समीक्षा की जायेगी और सभी अधिकारी इन शिकायतों का निपटान प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण जिन कार्यालयों में यह शिकायतें अधिक सख्या में लम्बित है वे इस कार्य को जल्द निपटाए और इसके लिये अतिरिक्त समय दें। उन्होंने यह भी कहा जिन शिकायतों का निर्धारित समय पूरा हो चूका है उनका समाधान विशेष प्राथमिकता पर करें। 

इस अवसर पर नगराधीश गगनदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नूपूर बिश्नोई, जी.एम रोडवेज भंवरजीत सिंह सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने पर उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों की थपथपाई पीठ

सिरसा 24 मई।

प्रदेशभर में मतदान प्रतिशतता में जिला के अव्वल रहने पर जिलावासियों का जताया आभार

चुनाव प्रक्रिया की सकारात्मक कवरजे के लिए मीडिया का किया धन्यवाद

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। साथ ही उन्होंने प्रदेश में जिला सिरसा में हुए सबसे अधिक मतदान प्रतिशतता के लिए जिलावासियों का आभार जताया है।

  उपायुक्त ने जिला सिरसा में पडऩे वाली सभी पांचों विधानसभा सैग्मेंट के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों द्वारा लोकसभा क्षेत्र में मतदान व मतगणना को सुचारू रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सराहना करते हुए सभी की पीठ थपथपाई। उन्होंने जिला फतेहाबाद के उपायुक्त, रतिया टोहाना व नरवाना के एआरओ के अपेक्षित सहयोग के लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने ड्यूटी का निर्वहन भली प्रकार से किया, जिस कारण लोकसभा चुनाव सुचारू रूप सम्पन्न हुआ।

चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए पुलिस व सुरक्षा बलों की भी की सराहना

 उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षकों का भी आभार जताया जिन्होंने समय-समय पर चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न बारिकीयों के बारे में न केवल अवगत करवाया बल्कि मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में पुलिस व सुरक्षा बलों का सहयोग भी सराहनीय रहा। जिसके चलते आम मतदाता ने बेखौफ होकर निडरता से मतदान प्रक्रिया में बढचढकर भाग लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक करने में मीडिया का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है, जिसके लिए पूरी मीडिया बधाई का पात्र है।