Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए।

पंचकूला, 17 जुलाई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे मतदाता सुचियों के पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का पुर्ननिरीक्षण कार्य किया जा रहा है, जिसके दौरान नये वोट बनवाने, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के वोट काटने और अन्य त्रुटियों का संशोधन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण का कार्य 15 जुलाई से आरंभ किया जा  चुका है। उन्होंने बताया कि 20, 21 27 और 28 जुलाई को अवकाश के दिनों में मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा।   

    उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष हो चुकी है, उनके वोट बनवायें। यह कार्य बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है और यह वोट आॅन लाईन भी बनवाये जा सकते है। नये वोट बनवाने के लिये फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ आवास और आयु प्रमाण लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है या कोई मतदाता स्थान छोड़कर चला गया है अथवा शादी होने के उपरांत कोई महिला मतदाता दूसरे स्थान पर चली गई है, ऐसे लोगों की वोट मतदाता सूची से हटवाने के लिये फार्म नंबर 7 का प्रयोग किया जा सकता है। 
                                                   

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम व अन्य किसी त्रुटि को ठीक करवाने के लिये फार्म नंबर 8 तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र में किसी दूसरे बूथ पर वोट स्थानांतरित करवाने के लिये फार्म नंबर 8क प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल अपने कार्यकर्ताओं और संगठन के माध्यम से मतदाता सूचियों के पुननिरीक्षण कार्य की जानकारी सभी लोगों तक पंहुचाये ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता अपना नाम वोट की लिस्ट में दर्ज करवा सके। 

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, कालका वीरेंद्र चैधरी, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव हरेंद्र मलिक सहित कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कंयूनिस्ट पार्टी, मार्कसवादी पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पेड़ पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है, यदि हम आने वाली पीढिय़ों को समृद्घ देखना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ रखना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे उगाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का भी सोच समझ कर इस्तेमाल करना होगा – उपायुक्त

सिरसा, 17 जुलाई।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग सीडीएलयू परिसर में पौधारोपण करते हुए

 पेड़ पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है, यदि हम आने वाली पीढिय़ों को समृद्घ देखना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ रखना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे उगाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का भी सोच समझ कर इस्तेमाल करना होगा। पेड़ में ऑक्सिजन देते हैं और कार्बनडाई ऑक्साईड को सोखते हैं। अनेक औषधीय पौधे मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठï बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

कुलपति प्रो. विजय कायत सीडीएलयू के बहुउद्देशीय हॉल के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए


                        ये विचार उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण करने के उपरांत वहां पर उपस्थित विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों एवं गैर शिक्षक अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। विश्वविद्यालय के इंफरमेशन सैंटर एवं गाईडेंस ब्यूरो में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठï संस्कृति है और इस संस्कृति में पेड़ पौधों को देवी देवता की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों व गैर सरकारी संगठनों को पौधारोपण के कार्य में बढचढ कर भाग लेना चाहिए ताकि स्वस्थ वातावरण कायम रह सके। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन इस कार्य के लिए बधाई का पात्र है और उम्मीद जाहिर की कि विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली न केवल विश्वविद्यालय के सौदर्यकरण में वृद्घि करेगी बल्कि कहीं न कहीं यह नेक कार्य सिरसा जिले को प्रदूषण मुक्त करने में सहायक होगा। 

पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह सीडीएलयू प्रांगण में पौधारोपण करते हुए


                        इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विजय कायत ने कहा कि सांवन माह के प्रथम सप्ताह में 17 से 23 जुलाई तक चलने वाले इस पौधारोपण अभियान में हजारों पौधे विश्वविद्यालय परिसर में लगाए जाएंगे। इस नेक कार्य की शुरुआत जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा करवा कर उन्हें हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस नेक कार्य में बढचढ कर भाग लेना होगा और इसी उद्देश्य से प्राध्यापकों के साथ-साथ गैर शिक्षककर्मी, शौधार्थी  व विद्यार्थी भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पिपल व बड़ जैैसे वृक्ष न केवल हमें छांव देते हैं बल्कि ऑक्सिजन प्रदान करके हमारे शरीर को रोगमुक्त बनाते हैं और इसी लिए अनेक पुराणों में भी वृक्षों के महत्व को अंकित किया गया है।  कुलपति ने कहा कि वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है, क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन को सुखी व संतुलित बनाते हैं। 


                        इस कार्यक्रम में विशिष्ठï अतिथि के रुप में बोलते हुए सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों से न केवल हमारी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है बल्कि जीवन से लेकर मृत्यु तक ये मानव का साथ देते हैं। भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवता की संज्ञा दी गई है क्योंकि ये केवल देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे वृक्ष हैं जिन्हें हमारे हिंदु धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना गया है। नीम, पिपल, आंवला, बरदगत आदि के वृक्ष शास्त्रों के अनुसार पूजनीय है। आदीकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती थी और वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टिï मिलती थी। 


                        इस अवसर पर मंच का संचालन डा. सुरेंद्र ने किया और मुख्य अतिथि को कुलपति द्वारा बुके भेंट किये गए। विशिष्ठï अतिथि को प्रो. विष्णु भगवान ने बुके भेंट किया जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कायत को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राकेश वधवा ने बुका भेंट किया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। मुख्य अतिथि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, विशिष्ठï अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, कुलपति प्रो. विजय कायत व उनकी धर्मपत्नी डा. निर्मला कायत व कुलसचिव ने प्रांगण में त्रिवेणियां लगाई।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये।

पंचकूला, 15 जुलाई-

उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिये नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित करें। 

श्री अहुजा आज लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर खनन विभाग द्वारा खनन कार्य के लिये संबंधित पार्टियों को अधिकृत किया गया है, वहां भी इस बात को सुनिश्चित करें कि उन द्वारा खनन नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। 

उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिये जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स के सभी अधिकारी बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि खनन कार्य में लगे वाहनों की चैकिंग के दौरान ओवर लोडिंग के दृष्टिकोण से भी चैकिंग करें और यदि क्षमता से अधिक भार पाया जाता है तो नियमानुसार कार्य करें। उहोंने कहा कि खनन कार्य में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आभकारी एवं कराधान विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी खनन विभाग के साथ मिलकर टीम भावना से काम करें। 

बैठक में एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, कालका एसडीएम वीरेंद्र चैधरी, नगराधीश गगनदीप सिंह, डीएसपी अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

15 को मतदान केंद्रों पर होगा मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन : उपायुक्त

सिरसा, 12 जुलाई।

जुलाई माह के शनिवार व रविवार को मतदान केंद्र भवनों पर बनेंगे नये वोट


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग की हिदायतोनुसार 1 जनवरी 2019 को आधार तिथि मानकर जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का 15 जुलाई को प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में पडऩे वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामत: 42-कालांवाली (अ.जा.) 43-डबवाली, 44-रानियां, 45-सिरसा तथा 46-ऐलनाबाद की मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन निर्वाचन क्षेत्रों के लिये स्थापित सभी 994 मतदान केन्द्र भवनों पर करवाया जायेगा ।


                    वे आज आगामी विधानसभा चुनावों के लिए की जाने वाली तैयारियों बारे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला की मतदाता सूचियों बारे जानकारी देने उपरांत संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार सहित चुनाव कानूनगों उपस्थित थे। 


                    उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2019 को आधार तिथि मानकर 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के वोट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त आधार तिथि के तहत जो कोई युवक व युवति 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र प्राप्त हो चुके वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिये अपने क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर जाकर प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नये वोट बनवाने व इससे संबंधित कार्य के लिए विशेष तिथियां घोषित की गई है। इन तिथियों पर संबंधित बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेकर नये वोट के संबंध में आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के अनुसार 20 व 21 तथा 27 व 28 जुलाई को विशेष तिथि माना गया है। इन चारों दिन संबंधित बीएलओ सुबह से लेकर शाम तक उपस्थित रहकर लोगों से फार्म 6, 7 व 8 प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ नये वोट बनवाने बारे लोगों को जागरूक करें तथा उन्हें आवेदन करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आवेदक अपने आवेदन प्रपत्र-6 को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरकर, उसके साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, सामान्य निवास व जन्मतिथि के प्रमाण के दस्तावेज की सत्यापित प्रतियॉ, संलग्न करके आवेदन पर निश्चित स्थान पर अपना मोबाईल नं0 व हस्ताक्षर अंकित करके मतदान स्तर अधिकारी के पास 30 जुलाई 2019 तक की अवधि में जमा करवा सकते हैं।


                    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने यह भी बताया कि वर्तमान मतदाता सूची में यदि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो, या कोई स्थान छोड़ कर जा चुके हों एसे अपात्र दर्ज मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु प्रपत्र-7 में आपत्ति दर्ज की जा सकती है, यदि किसी मतदाता के मतदाता सूची में विवरण अशुद्ध दर्ज है या फोटो मिसमैच है तो वे भी प्रपत्र-8 में विवरण शुद्धि हेतु अपना आवदेन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र 6, 6क, 7, 8, 8क आम जनता को मतदान केन्द्र भवनों पर ही मतदान स्तर अधिकारी निशुल्क उपलब्ध करवायेंगे। 


              उपायुक्त ने जिलावासियों अपील की कि वह फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना फार्म अवश्य भरकर जमा करवायें। इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों ने जिन्होने ने नगरपालिका/पंचायत के चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म भरा था लेकिन उनके नाम विधान सभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्तियों को अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नं0 6 भरकर अवश्य जमा करवाना होगा ।  उन्होंने कहा कि यदि कोई बूथ लेवल अधिकारी अपने कार्य में कोताही बरतता है तो  उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जिला में बीपीएल सर्वे को लेकर आज स्थानीय पंचायत भवन में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

सिरसा,11 जुलाई।


                  जिला में बीपीएल सर्वे को लेकर आज स्थानीय पंचायत भवन में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला के सभी बीडीपीओ, पटवारी, एससीपीओ ने भाग लिया।


                  उपायुक्त ने कहा कि बीपीएल सर्वे का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है और इसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। सर्वे कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य को गंभीरता से करते हुए निर्धारित अवधि तक इसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहें और जो पात्र नहीं है वे शामिल न हो पाएं। प्रदेश सरकार द्वारा जारी मानकों के अनुरुप ही पात्र परिवारों को शामिल करें।

For Sale


                इस बैठक में नगराधीश जयवीर यादव, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुखविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है।

पंचकूला, 8 जुलाई-

उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना ढकी मिठाईया, मीट, केक, बिस्कुट, भूने हुए अनाज, कटी व अधिक पक्की हुई सब्जियां व फल की बिक्री व भंडारण न हो। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दें की ऐसी वस्तुओं को ढककर रखें और ताजा सामान ही बेचे।

उपायुक्त ने कहा कि वर्षा व गर्मी के दिनों में बिना ढके खाने के पदार्थों और स्वच्छता का ध्यान रखें बिना तैयार किये गये खाद्य व पेय पदार्थों के प्रयोेग से पीलिया व डायरिया इत्यादि बीमारियों फैलने की संभावना बढ जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारियों को नियंत्रित रखने के लिये बर्फ की कुल्फी व कुल्फा, झटपट, बर्फ के गोले, स्वच्छता का ध्यान रखें बिना बनाये गये शरबत, नींबू पानी और बिना प्रमाणित पानी से बर्फ तैयार करने जैसे विषयों पर निरंतर नजर रखने की आवश्यकता है। 

For Sale

उन्होंने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये  िकवे समय समय पर ऐसे सामान का निरीक्षण करें। ऐसे सामान की गुणवत्ता में खामियां पाये जाने पर उसे जब्त अथवा नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल स्त्रोंतों के जल की भी जांच करें और यदि पानी की गुणवत्ता में कोई कमी है तो संबंधित विभाग को उसकी जानकारी दें। उन्होंने पेयजल की क्लोरीनेशन के भी निर्देश दिये। 

डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि जिला के सभी सरपंच, संस्थानों के प्रमुख व ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि उनके क्षेत्र में डायरिया या पीलिया इत्यादि के मामलों की जानकारी आती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का सूचित करें। उन्होंने जनता से अनुरोध किया  िकवे वर्षा के दिनों में खाने व पेयजल पदार्थों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें ताकि ऐसी बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जो निरंतर जनता के संपर्क में रहते है, को निर्देश दिये कि वे लोगों को खाने पीने के सामान में स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करें। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

डीसी ने स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले सरपंचों को किया सम्मानित

सिरसा, 8 जुलाई।

जिला स्तरीय स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित


                           आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में जिला स्तरीय स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की। इस अवसर पर जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम सचिव, खंड संयोजक तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य कर रहे सक्षम युवा मौजूद थे।


                           इस अवसर पर उपायुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा जिला 2016 से खुले में शौचमुक्त हो चुका है। देश व प्रदेश में सिरसा जिला की पहचान स्वच्छता के रूप में हो चुकी है जिसका श्रेय अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंचों व पंचों, आमजन तथा सक्षम कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने उपस्थित सभी से आग्रह किया कि वे स्वच्छता मिशन व जल संचय हेतू आमजन को जागरूक करें और अधिक से अधिक इस प्रकार के कार्यो पर ध्यान दें ताकि हमारा जिला स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नशामुक्ति व जलसंचय के क्षेत्र में अव्वल श्रेणी में आए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतीराज संस्थाएं गांवो में पॉलिथिन के लिए अलग डस्टबीन, सोखता गड्ढïा, खाद गडï्ढा तथा दो गड्ढïा शौचालयो का निर्माण करवाने बारे ग्रामीणों को जागरूक करें ताकि उक्त मिशन में सफलता हासिल की जा सके।

For Sale


                           उपायुक्त ने कहा कि उक्त अभियान के साथ-साथ पौधारोपण, नशे के खिलाफ भी मुहिम चलाई जाए ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। नशे से जीवन बरबाद हो जाता है और जीवन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सभी पंचायती राज संस्थाएं नशे के विरूद्घ जिम्मेवारी से अपना दायित्व निभाएं और इस बुराई को जड़ से मिटाने में सहयोग करें।

For Sale


                           इस अवसर पर उपायुक्त ने गांव रघुआना की सरपंच कुलविंद्र कौर, कमाल की सरपंच परमजीत कौर, झोरडऱोही की सरपंच सर्वजीत कौर, कालांवाली की सरपंच परमजीत कौर, ढाणी प्रताप सिंह की सरपंच राज रानी, पाना की सरपंच किरणप्रीत कौर, चकजालू की सरपंच बिमला देवी, राजपुरा साहनी की सरपंच विद्या देवी, गुसाईयाना के सरपंच विनोद कुमार, चाडीवाल के सरपंच शलेंद्र कुमार, कुसुंबी के सरपंच रोहताश कुमार, ख्योवाली के सरपंच बलजीत कुमार, दमदमा के सरपंच श्याम सिंह, धर्मपुरा के सरपंच गुरदेव सिंह, गुसाईयाना के सरपंच जगदीश, भावदीन के सरपंच गुरजीत सिंह व कागदाना के सरपंच सुनील कुमार को सम्मानित किया।


                           इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद एवं सीटीएम जयवीर यादव, बीडीपीओ डबवाली बलराज सिंह, बड़ागुढा वेदपाल सिंह, ओढां ओम प्रकाश, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुखविंद्र सिंह, एबीपीओ मेनपाल सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पंच पद के उपचुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा, 4 जुलाई। 


                      जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने खंड डबवाली की ग्राम पंचायत चौटाला के वार्ड न. 17 के पंच पद के उप चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्र की 200 मीटर के दायरे में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक धारा 144 लागू की है।

For Sale

आदेशों में कहा गया है कि 7 जुलाई को उप चुनाव के मतदान के मद्देनजर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न होने तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एक जगह एकत्रित होने तथा किसी भी व्यक्ति का आग्रिअस्त्र, लाठी, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ भारतीय दंड एवं संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने वीडियो क्लीप से नशा मुक्ति को लेकर लोगों को दिया जागृति संदेश

सिरसा, 4 जुलाई।


                    हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकताओं, युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों  से अपील की है कि वे नशा मुक्ति के लिए आगे बढ कर कार्य करें ताकि देश और प्रदेश से नशे की बीमारी को जड़मूल से खत्म किया जा सके। श्री आर्य आज स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह में चंडीगढ मुख्यालय से इंटरनेट वीडियो क्लीप के माध्यम संदेश दे रहे थे। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद् महासचिव कृष्ण ढुल ने की। 

राज्यपाल ने नशा मुक्ति कार्यों के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को दिए 11 लाख रुपये

समारोह में लगे एलईडी पर प्रसारित अपने संदेश में महामहिम राज्यपाल ने सभी सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों व अन्य लोगों को नशामुक्ति के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की और सफल कार्यक्रम के लिए आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की भी मुक्तकंठ से सराहना की। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने एैच्छिक कोष से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् को 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने आशा प्रकट की कि भविष्य में परिषद् और अधिक उत्साह से सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

हरियाणा पर्यटन निगम चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि मनुष्य भगवान की सर्वश्रेष्ठ कृति है। आज मनुष्य चांद पर पहुंच गया है, लेकिन अपने ही समाज में फैली कुरीतियों से पार नहीं पा रहा है। नशा भी समाज में फैली ऐसी कुरीति है, जोकि मानव जीवन के लिए घातक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि नशा को खत्म करने के लिए भले ही अनेकों संस्थाएं व सामाजिक कार्यकर्ता काम कर रहे हों लेकिन जब तक समूचे समाज की भागीदारी इसमें नहीं होगी इस दिशा में सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। नशा को समाज से दूर करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा, तभी इस दिशा में आगे बढा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी अभिशाप है। 

मूकदर्शक बन समाज को बर्बाद होते देखना भी गलत : डीसी

 इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब समाज का हिस्सा हैं और लोगों से ही समाज का निर्माण होता है। इसकी तरक्की व खुशहाली के लिए कार्य करना हर नागरिक का कर्तव्य है। मूक दर्शक होकर समाज को बर्बाद होते देखना गलत है। आज नशा हमारे समाज को बर्बाद कर रहा है, इसलिए हर नागरिक जिससे जो कुछ भी बनता है, वो समाज को नशा मुक्त करने में अपना पूर्ण सहयोग करें।

स्कूली बच्चों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व कलाकारों ने नशा मुक्ति के लिए अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से किया  लोगों को जागरूक

  उन्होंने कहा कि नशा समाज को किस प्रकार से खोखला कर रहा है, इसके परिदश्र्य की कल्पना करना भी मन में सिहरन पैदा करता है। नशा से परिवार के परिवार खत्म हो रहे हैं। उन्होंने स्वयं अस्पताल के निरीक्षण के दौरान देखा कि किस प्रकार से एक बैड पर दो-दो नशा के शिकार युवा अपना इलाज करवा रहे हैं। ताजुब और बड़ी हैरानी की बात ये है कि ये सभी युवा 18 से 22 वर्ष आयु के पाए गए। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक नशा पीडि़त की पत्नी से बात की तो उनका कहना था कि उसके पति ने नशा के लिए घर के बर्तन तक बेच दिए हैं। इसलिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नशा किस हद तक समाज को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को नशा से बचाना है तो हर व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि अकेले सिरसा के ही नशा से ग्रस्त होने की बात नहीं है, क्योंकि राज्य बाल कल्याण परिषद सिरसा समेत अन्य तीन जिलों में भी नशा मुक्ति केंद्र चला रही है। इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशा पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है। इससे पहले कि उड़ता पंजाब की तरह हमारा हरियाणा भी उड़ता हरियाणा ना बन जाये, सभी मिलकर इसे प्रदेश से जड़मूल से खत्म करने का निश्चिय कर लें।

उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, सिर्फ जरूरत है तो इच्छा शक्ति की। चाहे व्यक्ति अकेला हो या संगठन दिल में अगर जज्बा व जिद होगी तो कार्य में सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि जागरूकता आयोजन भर करने से नशा मुक्ति का कार्य पूरा नहीं हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि इस समारोह से नशे को लेकर हम प्रण लेकर जाएं हम इस दिशा में समाज में कार्य करते हुए उसे पूरा करें, तभी इस आयोजन की सार्थकता बन पाएगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थिजनों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ भी दिलाई। 

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए आयोजन में भाग लेने पहुंचे सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा किहरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान एवं महामहिम राज्यपा श्री सत्यदेव नारायण आर्य के मार्गदर्शन में बाल कल्याण से जुड़ी अनेकों गतिविधियों व कार्यों का संचालन कर रही है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का राज्यस्तरीय नशा निषेध समारोह आयोजित करने का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है ताकि समाज नशा मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा प्रदेश में 4 जिलों में नारनोल, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, सिरसा में नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिनमें साढे 37 हजार से अधिक लोगों को नशा छुड़वा कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा हैं और आज ये लोग भी नशा मुक्ति अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश कभी दूध दही के खाने वाला प्रदेश कहलाता था, आज नशा उसे बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि जवानी दिवानी होती है और जो जवानी देश के लिए काम ना आए वो किसी काम की नहीं होती है। इसलिए युवा शक्ति अपने सकारात्मक ऊर्जा के बल पर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने समारोह में सामाजिक संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों से अनुरोध किया कि वे यहां से प्रण लेकर जाएं कि वे अपने गांव में नशा करने वालों के खिलाफ खड़ा होकर इस समाजिक बुराई को जड़मूल से उखाड़ फैंकने का काम करेंगे। 

सीडीएलयू के कुलपति डॉ. विजय कायत ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने देश में आजादी की लड़ाई के लिए, महात्मा बुद्ध ने अध्यात्मिक जागृति तथा कबीद दास आदि महापुरूषों ने सामाजिक जागरूकता के लिए जिस प्रकार से आंदोलन चलाए थे, ठीक उसी प्रकार आज नशा के खिलाफ भी आंदोलन की जरूरत है। युवाओं में सांस्कृतिक मूल्यों व विचारों को पैदा कर समाज में फैली कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने आयोजन में आए सभी का धन्यवाद किया और आयोजकों को शुभकामनाएं दी। 

For Sale

 पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण नेहरा ने कहा कि नशा के खिलाफ पुलिस गंभीरता से कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी को गांव, पड़ोस या मौहल्ले में नशा बेचने का पता चलता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस के टोल फ्री नम्बर 8814011620 पर दें। उन्होंने कहा कि पुलिस सूचना मिलते ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करती है। उन्होंने कहा कि नशा को समाज से खत्म करने के लिए सभी पुलिस का सहयोग करें और इस अभियान में बढचढकर हिस्सा लें। इस अवसर पर परिषद की ओर से शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के बच्चों को सम्मानित करने के साथ-साथ कार्यक्रम में नशा जागृति को प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों एवं सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, रेणू शर्मा, सिरसा के विधायक मक्खन लाल सिंगला, राकेश वधवा, ओम प्रकाश, नगर पार्षद सुमन शर्मा, राजेश शर्मा, चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति प्रो. आरबी सौलंकी, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, सीटीएम कुलभूषण बंसल, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र कुमार, सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम नागपाल, अमरनाथ नरवाल, प्रदीप मलिक, सरोज मलिक, अडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद, सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा, डीपीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

नशा को खत्म करने के अभियान में सहयोग करें बैंक: उपायुक्त

सिरसा 26 जून।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की अग्रणी बैंक योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पैसा सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। जिला में आज सबसे बड़ी जरूरत नशा को जड़ से खत्म करने की है, क्योंकि इससे समाज बर्बादी की ओर जा रहा है। बैंक वित्तीय रूप से मालिक है, इसलिए वे नशा के प्रति जागरूकता अभियान में अपेक्षित सहयोग करते हुए इसको खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएं। 


वे आज अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे रहे थे। इस अवसर पर मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अरूण सोनी, पीएनबी के उप महा प्रबंधक प्रेसदास, नाबार्ड से डीडीएम अजीत सिंह विभिन्न बैंकों के जिला कोर्डिंनेटर व अधिकारी उपस्थित थे। 


उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में नशे का प्रकोप बहुत ज्यादा है, जोकि लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। जिला को नशामुक्त बनाने के अभियान में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। बैंक वित्तीय रूप से मजबूत है, इसलिए नशा मुक्त अभियान में अपना अपेक्षित सहयोग अवश्य करें। सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी को बढ़ाकर समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएं।


उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा मेंं किए गए बेहतर कार्य के लिए बैंकों को सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जानी वाली वित्तीय सहायता के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें, क्योंकि ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता की अधिक जरूरत रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक कंपनियों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर किसानों को उनकी फसल खराबे का कलेम निर्धारित समय में दिलवाएं, ताकि किसान को को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। 

For Sale


उपायुक्त ने कहा कि स्टैंडअप इंडिया केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है। योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने स्टैंडअप इंडिया के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा न करने पर नाराजगी जताते हुए बैंकों को इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य करने को कहा। स्कीम के तहत लाभार्थियों को 10 लाख से एक करोड़ तक की वित्तीय सहायता स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए दी जाती है। इसमें प्रत्येक बैंक ब्रांच को दो लाभार्थियों को वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 


उन्होंने बैंको के रिकवरी मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक के संबंधित अधिकारी लोगों को लोन देते समय इस बात के लिए प्रेरित करे कि वह समय पर किश्त जमा करवाएं ताकि उसे आगामी समय में कोई बड़ा लोन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि इससे लाभार्थी को फायदा होता है और बैंक को भी। उपायुक्त ने बैंकों से संबंधित सीएम विंडो, स्वयं सहायता ग्रूप, वित्तीय साक्षरता केंद्र आदि योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।