Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सभी विभाग जल शक्ति अभियान के तहत कार्यों की रिपोर्ट आज ही करें अपलोड : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 14 सितंबर।


           उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सभी विभाग जल शक्ति अभियान के तहत पूर्ण कार्यों की रिपोर्ट जल शक्ति एप पर तुरंत अपलोड करें तथा अभियान के तहत लंबित कार्यों को आज से ही शुरु करें। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर जल शक्ति अभियान के तहत डाटा अपलोड की अंतिम तिथि है, इसके उपरांत पोर्टल बंद हो जाएगा।


वे शनिवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने जलशक्ति अभियान के तहत बनाए गए एक्शन प्लान की प्रगति की समीक्षा की।

कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के हैड क्वार्टर न छोड़े : उपायुक्त


               उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी उनकी अनुमति के बिना के हैडक्वार्टर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ एक बेहतरीन अभियान है, यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इस अभियान के तहत हमें जल संरक्षण के लिए वह सभी उपाय करने हैं जो आवश्यक हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में गंभीरता से कार्य करें।

डीसी ने जल शक्ति अभियान के तहत एक्शन प्लान की कि समीक्षा


               बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार ढंग से सभी विभागों की समीक्षा करते हुए सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे संबंधित जेई, सरपंच व ग्राम सचिवों की बैठक लेकर लंबित कार्यों आज ही शुरु करवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि पौधगिरी अभियान के तहत सभी पौधों की जियो टैगिंग करवाएं। जिला में पौधगिरी अभियान के तहत 85 हजार पौधे रोपित किए जा चुके हैं तथा 70 हजार पौधों कि जियो टैगिंग की जा चुकी है। उन्होंने कार्यों की प्रगति रिर्पोट जल शक्ति अभियान एप पर आज ही अपलोड करें ताकि जिला की रैंकिंग में सुधार हो। उपायुक्त ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जिला सिरसा इस समय 90वें स्थान पर है तथा जिला की रैंकिंग 21.59 है।


               इस बैठक में नगराधीश कुलभूषण बंसल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश बिश्रोई, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, जिला वन अधिकारी राम कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग आरके फुलिया, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) केसी कंबोज, सभी बीडीपीओ, एबीपीओ भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोई भी राजनीतिक दल राजकीय शिक्षण संस्थानों में न करें प्रचार: उपायुक्त

सिरसा, 13 सितंबर।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों में किसी भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा कोई भी गतिविधियां न करवाई जाए तथा शिक्षण संस्थानों को राजनीति से दूर रखें। उन्होंने सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व प्रबंधको को निर्देश दिए कि स्कूलों व कालेजों की दीवारों पर राजनीतिक पार्टी का चुनाव चिन्ह, फोटो, नारा इत्यादि प्रदर्शित न होने दें।


                 उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा बच्चों को लुभाने के लिए कई प्रकार की लेखन सामग्री व अन्य वस्तुओं पर अपनी राजनीतिक दल या पार्टी के चुनाव चिन्ह छपवा कर वितरित कर रहे है जो कि अनुचित है। उन्होंने सभी राजकीय शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए कि किसी भी राजनीतिक दल को शिक्षण संस्थानों में प्रचार न करने दें। अगर कोई भी राजकीय शिक्षण संस्थान इन निर्देशों की अनुपालना नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज डिजिल लिंक के माध्यम से पंचकूला जिला की 705 करोड़ रुपये की लागत की 3 विकास परियोजनाओं का शिलांयास किया।

पंचकूला, 12 सितंबर-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज डिजिल लिंक के माध्यम से पंचकूला जिला की 705 करोड़ रुपये की लागत की 3 विकास परियोजनाओं का शिलांयास किया। इन परियोजनाओं का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग हरियाणा के सहयोग से 25 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई 17 कलाकृतियों का अनावरण भी किया। यह कलाकृतियां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिल्पकारों द्वारा आधुनिक मूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर के दौरान तैयार की गई और मूर्तियों के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का कलात्मक प्रदर्शन किया गया है। 

सेक्टर-1 पंचकूला के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूूजा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा, शहरी विकास प्राधीकरण से महावीर कौशिक, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ एमएस यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, भाजपा नेता कुलभूषण गोयल सहित अन्य अधिकारी व भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आज करनाल जिला से करनाल, जींद और पंचकूला जिला की 1363 करोड़ रुपये की 64 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है, जिनमें पंचकूला जिला की 4 परियोजनाएं भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिला की जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी व खडक मंगोली के झुग्गीवासियों के पुर्नवास के लिये 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7500 मकान, शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 20, 21 व 24, 26  को जोड़ने वाली सड़क और घग्गर नदी पर पुल निर्माण से संबंधित 50.37 करोड़ रुपये की विकास परियोजना तथा इसी विभाग द्वारा सेक्टर 31 पंचकूला में 4.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थापित की गई 17 मूर्तियों को अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल लिंक से करनाल, पंचकूला व जींद जिला के लोगों, जन प्रतिनिधियों और प्रशासन को इन परियोजनाओं की मुबारकबाद दी।

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिला को 705 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने और गरीब लोगों की आवास संबंधी पूरानी मांग को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में पंचकूला जिला की विकास के मामले में अनदेखी की गई है लेकिन वर्तमान सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में अकेले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर कार्य पूरे होने के नजदीक है और शेष का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचकूला को आयुष विश्वविद्यालय के साथ-साथ नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन डिजाइनिंग जैसे दो विश्व विद्यालय दिये है, जिनसे क्षेत्र के लाखों युवाओं के कौशल में निखार आयेगा और लोगों को आयुष की बेहतर सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से पंचकूला से यमुनानगर तक फोर लेन की परियोजना को पूरा किया जा रहा है और इससे पूरे क्षेत्र की उन्नति होगी। इसके अलावा उन्होंने पंचकूला जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से किये जा रहे विकास कार्यों का भी विस्तार पूर्वक जिक्र किया। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जुलाई मास तक 27 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 19.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

पंचकूला, 11 सितंबर-

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जुलाई मास तक 27 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 19.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा गरीब लोगों को पशु पालन, सूक्ष्म उद्योग, व्यापार व आजीविका के अन्य कार्यों के लिये अनुदान दिया जाता है और बैंकों से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई मास के अंत तक 27 गरीब परिवारों को 19.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इस आर्थिक सहायता में 1.75 लाख रुपये का अनुदान, 53 हजार रुपये की सीमांत राशि तथा 4.02 लाख रुपये का बैंक ऋण शामिल है।

For Sale

उन्होंने बताया कि इस अवधि में व्यवसाय आरंभ करने के लिये 19 गरीब परिवारों को 5.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसी प्रकार लघु व्यवसाय योजना के तहत 6 गरीब परिवारों को 13 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। 2 गरीब परिवारों को दुधारू पशु खरीदने के लिये एक लाख रुपये का ऋण व अनुदान उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि यह निगम अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग करता है। उन्होंने जिला के गरीब परिवारों से इस निगम की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके, उनका लाभ हासिल करने का अनुरोध किया है। 

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत खंड स्तर पर लगेंगे कैंप : वित्त सचिव

सिरसा, 10 सितंबर।

वित्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों को दिए निर्देश


                वित्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीकरण के लिए 12 व 13 सितंबर को हर खंड में शिविर लगाए जाएं। प्रत्येक शिविर में कम से कम 100 परिवारों का पंजीकरण किया जाए। वित्त सचिव आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में परिवार समृद्घि योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।


                    वित्त सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत बीपीएल सूची में शामिल सभी परिवारों के साथ 1.80 लाख रुपये सालाना आदमनी व 2 हेक्टेयर भूमि वाले परिवारों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये भिजवाए जााएंगे, जिनसे विभिन्न योजनाओं के तहत उनके द्वारा अदा किए जाने वाले प्रीमियम का भुगतान अपने आप हो जाएगा। इस योजना के बाद कोई भी पात्र परिवार प्रीमियम न भरने के कारण योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।


                    उन्होंने कहा कि पंजीकरण कार्य को तेज गति से संपन्न करने के लिए सभी जिलों के प्रत्येक खंड में पंजीकरण शिविर लगाकर पात्र परिवारों का विवरण दर्ज किया जाए। इसके लिए सभी जिलों में बीडीपीओ के माध्यम से 12 व 13 सितंबर को पंजीकरण शिविर लगाए जाएं और पात्र परिवारों से फार्म भरने के साथ-साथ उनके बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी व अन्य दस्तावेज लिए जाएं। उन्होंने प्रत्येक खंड से कम से कम 100 पात्र परिवारों का पंजीकरण करने का लक्ष्य दिया।


                    वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा, जिला खजाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, बीडीपीओ बलराज सिंह, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश, सहायक सुभाष सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सिरसा 2 सितंबर।


आगामी 6 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा जिला सिरसा में पहुंचेगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे। अधिकारी समय रहते जन आशीर्वाद यात्रा के बीच में आने वाले सभी रुटों पर अपने विभाग से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को जांच लें। यात्रा के उपरांत मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सिरसा में ही होगा।


ये निर्देश उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने लघुसचिवालय स्थित कमरा नम्बर 63 में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली, सिटीएम कुलभूषण बंसल सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के मद्देनजर अधिकारी विभाग से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था को समय रहते पूरा कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी मुख्यालय पर मौजूद रहें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में जिन स्थानों से यात्रा गुजरेगी, वहां पर बिजली की तारों को अवश्य जांच लें, यदि कही तार नीचे झुकी है तो उसे समय रहते ठीक करवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें, विशेष रुप से जिन रुटों से होकर यात्रा गुजरेगी वहां की सफाई व्यवस्था को अवश्य देखें। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गांवों में यात्रा के रुट पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। बैठक में उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रेफिक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, अग्रिशमन आदि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

सिरसा, 26 अगस्त।


                 उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर इस बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीएफएससी अशोक बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।


                   उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। परिवार पहचान पत्र कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 2321 नए बीपीएल परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। इसी प्रकार पुराने बीपीएल पुराने बीपीएल परिवारों का भी डाटा जल्द से जल्द फीड करें ताकि सरकार की ओर से शुरु की जाने वाली मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ दिया जा सके।

Watch This Video Till End….


                   उन्होंने बताया कि पुराने बीपीएल परिवारों के डाटा फीड होने के उपरांत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के डाटा फीड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए आधार कार्ड आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अत: इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि आमजन को इसके आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा सके।


                   इस बैठक में सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी हनुमान प्रसाद, सहायक प्लानिंग ऑफिसर प्रवीण सिंह, जिला के सभी नगर परिषद व पालिका के कार्यकारी अधिकारी व सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

सिरसा, 26 अगस्त।


                 उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर इस बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीएफएससी अशोक बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।


                   उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। परिवार पहचान पत्र कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 2321 नए बीपीएल परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। इसी प्रकार पुराने बीपीएल पुराने बीपीएल परिवारों का भी डाटा जल्द से जल्द फीड करें ताकि सरकार की ओर से शुरु की जाने वाली मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ दिया जा सके।


                   उन्होंने बताया कि पुराने बीपीएल परिवारों के डाटा फीड होने के उपरांत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के डाटा फीड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए आधार कार्ड आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अत: इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि आमजन को इसके आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा सके।


                   इस बैठक में सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी हनुमान प्रसाद, सहायक प्लानिंग ऑफिसर प्रवीण सिंह, जिला के सभी नगर परिषद व पालिका के कार्यकारी अधिकारी व सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है।

पंचकूला, 24 अगस्त


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। इस पहचान पत्र से प्रत्येक परिवार की अलग पहचान होगी और यह पहचान पत्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को योग्य परिवारों तक पारदर्षी तरीके से पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा। 


श्री आहुजा आज जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल के परिवार पहचान पत्र विषय पर आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के बाद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी व्यक्ति गांव स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों में, उपमण्डल और तहसील स्तर पर सरल केन्द्रों पर परिवार पहचान पत्र के लिए फार्म भर सकते हैं। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा देना होगा। अटल सेवा केन्द्रों और सरल केन्द्रों पर यह फार्म भरने का कार्य निषुल्क किया जाएगा और इन केन्द्रों पर कार्य करने वाले आॅपे्रटरों को इस कार्य की फीस सरकार द्वारा अदा की जाएगी। 

For Sale


उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्र ही परिवार समृद्धि योजना लागू करने जा रही हैं। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की ओर से विषेष लाभ दिए जाएगें। यह योजना भी परिवार पहचान पत्र के तहत जारी किए गए विषेष यूनिक नम्बर के माध्यम से क्रियान्वित होगी। उन्होनंे बताया कि जिला में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र के फार्म सम्बध्ंिात कार्यालयों द्वारा पहले ही भरे जा चूके हैं। जिला प्रषासन द्वारा बीपीएल राषन कार्ड नए लाभपात्रों के फार्म भी भरवाए जा चूके हैं। उन्होंने शेष नागरिको से यह कार्य विषेष प्राथमिक तौर पर करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम ंिसंह, एसडीएम ममता शर्मा सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने उपायुक्त कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

पंचकूला, 15 अगस्त

73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने उपायुक्त कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर पुलिस की टुकड़ी ने तिरंगे को सलामी दी और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों व बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के उपरांत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत ने सेक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फल और मिठाई वितरित की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। 

Watch This Video Till End….

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी व प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….