Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में जिन बोर्डों, निगमों, सहकारी संस्थाएं, प्राधिकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के गैर-सरकारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति का कार्यकाल समाप्त हो गया है, परंतु जिन्होंने अभी तक अपना प्रभार नहीं छोड़ा है, उन्हें तुरंत प्रभाव से पदभार मुक्त माना जाएगा।

चंडीगढ़, 1 मई- हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में जिन बोर्डों, निगमों, सहकारी संस्थाएं, प्राधिकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के गैर-सरकारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति का कार्यकाल समाप्त हो गया है, परंतु जिन्होंने अभी तक अपना प्रभार नहीं छोड़ा है, उन्हें तुरंत प्रभाव से पदभार मुक्त माना जाएगा।

For Detailed News-

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मामलों में उनकी नियुक्ति की अवधि 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ी हुई मानी जाएगी।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सामान्य, लग्जरी और सुपर लग्जरी बसों के किराये में बढ़ोत्री करने का निर्णय लिया

चंडीगढ़, 30 अप्रैल- 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सामान्य, लग्जरी और सुपर लग्जरी बसों के  किराये को 85 पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर एक रुपया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर करने का निर्णय लिया है ताकि बसों की संचालन लागत, जो जून, 2016 में 37.48 रुपये प्रति किलोमीटर से बढक़र दिसंबर, 2019 में 52.23रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है को आंशिक रूप से पूरा किया जा सके। यह वृद्धि वर्ष 2010-11 में की गई 25 प्रतिशत वृद्धि और वर्ष2012-13 में की गई 20 प्रतिशत वृद्धि से काफी कम है।

इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

For Detailed News-

संशोधन के अनुसार, साधारण बसों के किराये को 85 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 100किलोमीटर तक की दूरी के लिए100 पैसे प्रति किलोमीटर और100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए 105 पैसे प्रति किलोमीटर किया गया है।

इस वृद्धि के बावजूद हरियाणा में बस किराया पड़ोसी राज्यों पंजाब, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश की तुलना में कम रहेगा, जहां साधारण बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर क्रमश: 116पैसे, 116 पैसे (समतल)/180 पैसे (पहाड़ी), 112 पैसे (समतल)/175 पैसे (पहाड़ी), 106 पैसे और 105 पैसे है।

https://propertyliquid.com/

राज्य में इससे पहले 30 जून, 2016 को बस किराया संशोधित किया गया था और साधारण बस का किराया 75 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 85 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किया गया था। इससे पूर्व, बस किराया 4अक्तूबर, 2010 को 50 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर62.50 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर और 13 दिसंबर, 2012 को दोबारा 60 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर75 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किया गया था।

हरियाणा में बस किराये में किए गए अंतिम संशोधन के बाद से, विशेष रूप से कर्मचारियों,डीजल, स्पेयर पाट्र्स, टायर-ट्यूब,लुब्रीकेंट, बस चेसिस, बस निर्माण लागत और बीमा इत्यादि पर खर्चे में वृद्धि के कारण परिचालन खर्च बढ़ गया था। प्रति किलोमीटर खर्च जून, 2016 में 37.48 रुपये से बढकऱ दिसंबर, 2019 में 52.23रुपये हो गया।

राज्य में बस संचालन लागत में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बढ़े हुए खर्च के परिणामस्वरूप,हरियाणा रोडवेज भारी नुकसान के साथ कार्य कर रहा है और रोडवेज को चालू वित्त वर्ष में जनवरी, 2020 तक 726.21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

राज्य में कल्याण गतिविधियों के दायरे का भी विस्तार किया गया है और 41 श्रेणियों को नि:शुल्क और रियायती दर पर यात्रा सुविधा दी जा रही है। अधिसूचित श्रेणियों को नि:शुल्क / रियायती यात्रा सुविधा प्रदान करने पर लगभग375 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

अन्य प्रकार की बस सेवाओं,जिनमें हीटिंग, वेंटिलेटिंग और एयर कंडीशनिंग बसें (हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जोड़े जाने वाले वाहन की नई प्रकार की सेवा) शामिल हैं, के किराए को 150 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। इंट्रा-स्टेट लग्जरी वातानुकूलित बसों (दिल्ली और चंडीगढ़ को जोडऩे वाला इंट्रा-स्टेट लॉन्ग रूट पर पुरानी वोल्वो / मर्सिडीज बसें चलाने का प्रस्ताव है) वोल्वो / मर्सिडीज के लिए 175 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर और सुपर लग्जरी एयर कंडीशंड बसों, वोल्वो / मर्सिडीज (चंडीगढ़-दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर परिचालन) का किराया बढ़ाकर 250 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किया गया है।

न्यूनतम प्रभार्य साधारण बस किराया (यात्री कर सहित) पांच रुपये होगा। व्यक्तिगत सामान के लिए किराया प्रति 40 किलोग्राम प्रति किलोमीटर के लिए साधारण बस के किराए का आधा होगा। इसी प्रकार, 40 किलोग्राम वजन से नीचे के व्यक्तिगत सामान के लिए कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज देश के श्रेष्ठïराज्य सडक़ परिवहन उपक्रमों में से एक है। वर्तमान में, इसके बेड़े में किलोमीटर स्कीम की 485 बसों सहित कुल 4294 बसें हैं, जो 24डिपो और 13 उप डिपो से संचालित हैं। हरियाणा रोडवेज की बसें रोजाना लगभग 10.38 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं और 9.65 लाख लोगों को यात्रा सुविधा प्रदान करती  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कोरोना के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रही हरियाणा सरकार बहुत जल्द कर्ज लेगी।

चंडीगढ़। कोरोना के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रही हरियाणा सरकार बहुत जल्द कर्ज लेगी। सरकार के इस प्रस्ताव पर विपक्ष ने भी अपनी सहमति जता दी है। अब  हरियाणा को कोरोना काल से उबारने के लिए सरकार द्वारा अपनी एजेंसियों से कर्ज लेकर प्रदेश के विकास को पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा।

गुरुवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो विधायक अभय चौटाला ने मुख्य रूप से भाग लिया।

For Detailed News-

बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि 29 अप्रैल तक हरियाणा में लगभग 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 2.90 लाख मीट्रिक टन से अधिक सरसों की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश के 52 हजार 645 किसानों के खातों में सरसों के लिए लगभग 591 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इसके अलावा, गेहूं के लिए 700 करोड़ रुपये की राशि भुगतान के लिए आज जारी की जा रही है जो अगले 3-4 दिनों में किसानों के खाते में पहुंच जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कोरोना के कारण सरकार को करीब नौ हजार करोड़ की राजस्व हानि हो चुकी है। लॉकडाउन अगर लंबा चला और पड़ोसी राज्यों के हालात सामान्य नहीं हुए तो यह नुकसान और बढ़ सकता है। बैठक में वित्तीय हालातों को सुधारने के लिए कर्ज लेने की बात पर भी चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के इस प्रयास का समर्थन किया।

https://propertyliquid.com/

विपक्ष द्वारा कुरुक्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर की आत्महत्या का मुद्दा उठाए जाने के बाद सरकार और विपक्ष ने इस पर अपने-अपने तर्क रखे। विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंस्पेक्टर आत्महत्या केस की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान कर दिया। बैठक में सरकार द्वारा झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीमाओं को सील करने की कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। जिस पर विपक्ष ने सरकार का समर्थन किया। बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन समेत राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हिंदी विभाग द्वारा चीन में हिंदी और भारतीय संस्कृति पर वेबिनार

For Detailed News-

चंडीगढ़, 30 अप्रैल। हिंदी विभाग के कही अनकही विचार मंच की ओर से
शुक्रवार 01 मई 2020 को ऑनलाइन परिचर्चा (वेबिनार) का आयोजन किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस बार कोशिश की गई है कि जो
बाहर के विद्वान है उनको भी वेबिनार से जोड़ा जाए। इसी कड़ी में इस बार
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर
नवीन चन्द्र लोहानी मुख्य वक्ता होंगे। उल्लेखनीय है कि  प्रो. लोहानी
शंघाई अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विश्वविद्यालय के पूर्व आईसीसीआर हिंदी
प्रोफेसर के रूप में दो वर्ष से अधिक समय तक कार्य कर चुके हैं। इस
वेबिनार में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को चीन में भारतीय संस्कृति
एवं हिन्दी भाषा की स्थिति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इस
परिचर्चा का विषय ‘चीन में हिंदी और भारतीय संस्कृति’ है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Online Session on Virtual Labs

Chandigarh April 29, 2020

https://propertyliquid.com/

An Online Session on Virtual Labs was organized by University
Institute of Engineering and Technology(UIET), Panjab University,
Chandigarh on April 29, 2020 through webex. The Virtual Labs is an
initiative of Ministry of Human Resource Development (MHRD) under the
National Mission on Education through ICT (NMEICT). The expert for the
session was Mr. Prateek Sharma, Senior Field Engineer and Trainer,
Virtual Labs, IIT Delhi. He has been providing training to faculty and
students of different Nodal Centers across the country. UIET, Panjab
University, Chandigarh is one of the Nodal Centers of the Virtual Labs
Project IIT Delhi.

For Detailed News-

This event was a great success with presence of around 40 faculty
members of the organising institute and the other adjoining
institutions nearby Chandigarh. This online session included an
introductory presentation which included basic idea, need, motivation,
objectives, features and impact of Virtual Labs Project by the expert
followed by the practical session of the Virtual Labs. The workshop
motivated faculty members to explore different experiments and
practicals virtually within short span of time and with ease of
access. This would also ensure continuous learning for the students
during adverse conditions such as the present pandemic covid-19 and
prepare institutes and their faculty members for online practical
training and experimentation. The session was appreciated by all the
participants.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

डी.ए., एल.टी.सी. तथा नई भर्ती पर एक साल तक रोक लगाने की कडे़ शब्दों में निन्दा करता है संगठन

चंडीगढ़ 28 अप्रैल 2020- हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों के डी.ए., एल.टी.सी. तथा नई भर्ती पर एक साल तक रोक लगाने की हरियाणा गर्व. पी. डब्ल्यू डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41 मुख्यालय चरखी दादरी कडे़ शब्दों में निन्दा करता है तथा सरकार से इस पर पुर्नविचार करके अपने कर्मचारी विरोधी तथा जन विरोधी फैसले को निरस्त करने की मांग करता है। यह जानकारी आज यहां यूनियन के प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करके तथा अपनी स्वेच्छा से वेतन का अंशदान करके सरकार व जनता का सहयोग कर रहे हैं। कर्मचारी इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है। दूसरीतरफसरकारपूंजीपतियों व सरकार में बैठे मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व राजनैतिक पार्टियों के फण्ड में से कोई कटौती न करके कर्मचारियों का दमन करके उनका आर्थिक शोषण कर रही है। एक तरफ तो सरकार मंत्रियोें व विधायकों के भत्तों में लाखों रूपये की बढ़ौतरी कर रही है दूूसरी तरफ कर्मचारी अपने आवश्यक कार्यों हेतु बैैंकों से ऋण लेकर अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा कटौती करवाने के कारण पूरा महीना मुश्किल से पूरा करता है। इसके अलावा ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मियों को 6 महिने का वेतन न देकर उन्हें भूखा मरने पर विवश किया जा रहा है। कर्मचारी बिना वेतन लेकर भी सरकार की आवश्यक सेवाएं जैसे जलापूर्ति, सीवरेज व बिजली को लगातार सुचारू रूप से चलाकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें कार्यरत सभी संगठनों से बातचीत के लिए न बुलाकर कर्मचारियों की एकता को कमजोर करने का काम कर रही है। सरकार कुछ ऐसे चाटुकार किस्म के संगठनों को बातचीत के लिए बुलाकर बातचीत कर रही है जो कभी आन्दोलन नहीं करते बल्कि सरकार की गोद में बैठकर कर्मचारी आंदोलनों को कमजोर करने का काम करते हैं। इस महामारी से निपटकर हरियाणा गर्व.पी. डब्ल्यू.डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Blood donation camp at PU

Chandigarh April 28, 2020

Blood donation camp at PU

Total 64 units of blood was collected at Blood Donation Camp organised
here today by Panjab University Non Teaching Employees Federation  at PU Campus with
the help of Deepak Kaushik, Inder Mohan, Satish Kumar, Inder Dev
Patial, Vijay DOGRA, Raj Kumar, Nitin Punj, Naveen, Pankaj Ram Parshad
and others.

For Detailed News-

A large number of people participated despite of current situation due
to Covid19 pandemic.  President Deepak Kaushik thanked the Team of
Doctors and Technicians of PGI which performed the duty and also
assured the team that the Federation can organise  more camps in case
any emergency arises in near future.

https://propertyliquid.com/

Prof Karamjeet,  Registrar also visited the Camp and gave his good
wishes to the Donors.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Panjab University, Chandigarh Boys Hostel No. 1.

Chandigarh April 28, 2020

PU Update on Hostels

A Hostel staff, a resident of Bapudham Colony who attended party thrown
by a positive COVID case from the Colony, was traced from Panjab
University, Chandigarh Boys Hostel No. 1.

For Detailed News-

He stayed in the servant quarter located at the hostel after he was denied entry
to Bapudham Colony for only one night and the next day the police took
him from the Campus and his tests are being carried out.

Warden Rajeev Kumar informed that PU Hostel no. 1 is being sanitized
immediately and around 20 students staying in the hostel at present,
have been advised to immediately maintain the social distance. The
food will also be served in their rooms only.

https://propertyliquid.com/

He added that PU Authority is also considering of initiating
appropriate action  against the concerned Hostel Staff who concealed
the information about his association with the positive COVID case.

Further, the PU Authority is in the process of taking feedback from
the Hostel/Security/Horticulture and other staff  who are coming from
outside University for work. As a precautionary, Standard Operating
Procedure for smooth working of University during lockdown is being
framed , informed Prof Navdeep Goyal, PU Fellow and Chairman of
Advisory Committee of PU.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

PU Update on Hostels

PU Update on Hostels

On the basis of communication sent to students of the Girls Hostel no.
8, 9, 10 and International Hostel , Panjab University, Chandigarh to
take their belongings since these are to be converted  into COVID 19
Isolation Unit by Chandigarh Administration, today around 350 students
have taken their belongings from all these hostels, informed Prof
Neena Capalash, DSW(W).  They have been given time till 26 April,2020.
However, they still can collect their belongings from the University
till the hostels are handed over to Chandigarh Administration.

https://propertyliquid.com/

For Detailed News-

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Mayor starts operation of COVID Command and Control Centre at MCC office

Mayor starts operation of COVID Command and Control Centre at MCC office

Chandigarh, April 25:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today formally opened the COVID Command and Control Center at MCC office, Sector 17, Chandigarh in the presence of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd., Sh. Anil Kumar Garg, Additional CEO, CSCL, Sh. N.P. Sharma, Chief General Manager, CSCL and other concerned officers of CSCL and MCC.

https://propertyliquid.com/

The Mayor appreciated the efforts of concerned officers for providing this facility on war footing level and started its full operation from today. She said that the Municipal Corporation Chandigarh and Chandigarh Smart City Limited has implemented the Common Command and Control Centre particularly dedicated to COVID-19, besides usual services given by Municipal Corporation, Chandigarh.

She said that it will immensely help the city in studying and being prepared in case of lager outbreaks of the COVID-19 and accordingly the city administration can plan the resources ahead of the crisis.

Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh informed that this Command Center will monitor the following services:-

1.                 Monitoring of quarantine people and positive cases with their movement using Geo fencing services.

2.                 Sanitization of the area on real time basis.

3.                 Real time surveillance of Sabji Mandi, Sector 26 using cameras installed at periphery of Sabji Mandi to ensure sanitization and compliance to COVID guidelines.

4.                 Real time monitoring of sanitation services in the city to ensure the upkeep of the city which becomes very important especially in these conditions.

5.                 Real time monitoring of workers using wrist-watch watches.

For Detailed News-

He said that a data analytics and GIS platform has been installed to analyze the data coming from all relevant stake holders including health services, municipal  services, police, daily essentials providers for grocery,  dairy items, medicines, fruit and vegetable items etc. This will help in efficient planning of resources to be deployed in the field by predicting the scenarios using various data analytics techniques.

https://propertyliquid.com/

Besides this, other SCADA services like water, Street Lights, legacy waste bio-mining and sanitation will also be monitored at this common command and control center.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!