1,07,300 food packets distributed in 32 days; UT SSP IPS Nilambari Jagadale distributed the food on last day
The Joshi Foundation and Heart Foundation today announced closing of their community kitchen, set up to cater the needy persons in the Covid-19 crisis, at the Sector 15 community kitchen today.
On the last day, UT SSP Mrs. Nilambari Jagadale, IPS, handed over the last consignment of free food packets to the UT Administration. The service today ended on its 32nd day, as it was started on April 3.
As many as 1,07,300 food packets were distributed among the needy, poor, downtrodden. Under this ‘Jan Jan Bhojan’, free food packets were distributed at Sectors 14, 15, 16, 24, PGI, Panjab University and also at periphery areas including, Kachi Colony Dhanas, EWS Colony Dhanas, Small Flats Maloya and Nayagaon. According to Vineet Joshi, Chairman of Joshi Foundation, the service was started with a sole aim of helping the needy people. “Till date, we have distributed over 1.7 lakh food packets. On daily basis, we provided 2000 food packets to the UT Administration and another 2000 food packets were distributed to the needy directly in various sectors and periphery areas of the city,” said Vineet Joshi.
Dr HK Bali, Chairman Heart Foundation, and Saurabh Joshi, President Joshi Foundation, also presented a vote of thanks to all the volunteers who made this community kitchen a success. “Our aim was to keep alive the spirit of humanity. We have done our best to bestowed the needy with food,” saidBali.
The Panjab University, Chandigarh including Regional Centres, Constituent and Affiliated Colleges shall continue to remain closed till May 17, 2020, informed Prof Karamjeet Singh, Registrar.
In addition, the guidelines being issued/released by the Government of India from time to time will also be applicable. These will be communicated separately, as and when these are received.
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-03 14:14:082020-05-03 14:14:11PU to remain Closed till May 17,2020
Prof. Jaspal Kaur Kaang Co-ordinator Deptt of Punjabi USOL and Academic Incharge of Department of Guru Nanak Sikh Studies, Panjab University participated as Chief Guest in Webinar organised by Lovely Professional University today on the theme ,”Impact of Covid 19 on the Indian education System “.
Prof. Kaang emphasied on developing and learning technological skills during the lockdown period. She also said that this is need of the hour that technology should be made available to the remotest of the areas at cheap rates. She further stressed on adopting the principles and teaching of Gurbani to develop mental and physical strength to fight the present Critical situation due to pandemic covid19.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-02 17:22:302020-05-03 07:16:51PU faculty talked on “Impact of Covid 19 on Indian Eduaction System”
Chandigarh Deputy Commissioner Mandeep Singh Brar appreciated the efforts of Joshi Foundation and Heart Foundation for helping the needy by providing them food in this hour of crisis. Brar said, when the administration and government are working day and night to control Corona pandemic, the help from NGOs like Joshi Foundation and Heart Foundation is commendable. “I am happy that both NGOs are not only providing food packets to the needy persons, but also organises medical camps to help deprived section of the society. I hope, they will continue this noble work, so that such institutions can live as a live example of nobility for others,” said Brar.
“The Jan JanBhojan campaign was started on April 3 and till date has contributed over 1 lakh food packets. Daily two thousand food Packets are given to Chandigarh administration and around another two thousand food packets are distributed to the needy in Sectors 14, 15, 16, 24, PGI, Panjab University and also at periphery areas including, Kachi Colony Dhanas, EWS Colony Dhanas, Small Flats Maloya and Nayagaon,” said Vineet Joshi, Chairman of Joshi Foundation.
“The Deputy Commissioner took round of the community kitchen set up and specially praised the level of hygiene maintained during cooking, packing and distribution of food packets” said Saurabh Joshi, President of Joshi Foundation.
On this occasion, Dr. HK Bali, Chairman of Heart Foundation and an expert on heart diseases, was also present.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-01 18:32:002020-05-01 18:34:13Helping needy is the greatest service: DC Mandeep Brar
चंडीगढ़, 1 मई- हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में जिन बोर्डों, निगमों, सहकारी संस्थाएं, प्राधिकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के गैर-सरकारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति का कार्यकाल समाप्त हो गया है, परंतु जिन्होंने अभी तक अपना प्रभार नहीं छोड़ा है, उन्हें तुरंत प्रभाव से पदभार मुक्त माना जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-01 18:25:212020-05-01 18:25:28हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में जिन बोर्डों, निगमों, सहकारी संस्थाएं, प्राधिकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के गैर-सरकारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति का कार्यकाल समाप्त हो गया है, परंतु जिन्होंने अभी तक अपना प्रभार नहीं छोड़ा है, उन्हें तुरंत प्रभाव से पदभार मुक्त माना जाएगा।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सामान्य, लग्जरी और सुपर लग्जरी बसों के किराये को 85 पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर एक रुपया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर करने का निर्णय लिया है ताकि बसों की संचालन लागत, जो जून, 2016 में 37.48 रुपये प्रति किलोमीटर से बढक़र दिसंबर, 2019 में 52.23रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है को आंशिक रूप से पूरा किया जा सके। यह वृद्धि वर्ष 2010-11 में की गई 25 प्रतिशत वृद्धि और वर्ष2012-13 में की गई 20 प्रतिशत वृद्धि से काफी कम है।
इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
संशोधन के अनुसार, साधारण बसों के किराये को 85 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 100किलोमीटर तक की दूरी के लिए100 पैसे प्रति किलोमीटर और100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए 105 पैसे प्रति किलोमीटर किया गया है।
इस वृद्धि के बावजूद हरियाणा में बस किराया पड़ोसी राज्यों पंजाब, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश की तुलना में कम रहेगा, जहां साधारण बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर क्रमश: 116पैसे, 116 पैसे (समतल)/180 पैसे (पहाड़ी), 112 पैसे (समतल)/175 पैसे (पहाड़ी), 106 पैसे और 105 पैसे है।
राज्य में इससे पहले 30 जून, 2016 को बस किराया संशोधित किया गया था और साधारण बस का किराया 75 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 85 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किया गया था। इससे पूर्व, बस किराया 4अक्तूबर, 2010 को 50 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर62.50 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर और 13 दिसंबर, 2012 को दोबारा 60 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर75 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किया गया था।
हरियाणा में बस किराये में किए गए अंतिम संशोधन के बाद से, विशेष रूप से कर्मचारियों,डीजल, स्पेयर पाट्र्स, टायर-ट्यूब,लुब्रीकेंट, बस चेसिस, बस निर्माण लागत और बीमा इत्यादि पर खर्चे में वृद्धि के कारण परिचालन खर्च बढ़ गया था। प्रति किलोमीटर खर्च जून, 2016 में 37.48 रुपये से बढकऱ दिसंबर, 2019 में 52.23रुपये हो गया।
राज्य में बस संचालन लागत में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बढ़े हुए खर्च के परिणामस्वरूप,हरियाणा रोडवेज भारी नुकसान के साथ कार्य कर रहा है और रोडवेज को चालू वित्त वर्ष में जनवरी, 2020 तक 726.21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
राज्य में कल्याण गतिविधियों के दायरे का भी विस्तार किया गया है और 41 श्रेणियों को नि:शुल्क और रियायती दर पर यात्रा सुविधा दी जा रही है। अधिसूचित श्रेणियों को नि:शुल्क / रियायती यात्रा सुविधा प्रदान करने पर लगभग375 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
अन्य प्रकार की बस सेवाओं,जिनमें हीटिंग, वेंटिलेटिंग और एयर कंडीशनिंग बसें (हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जोड़े जाने वाले वाहन की नई प्रकार की सेवा) शामिल हैं, के किराए को 150 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। इंट्रा-स्टेट लग्जरी वातानुकूलित बसों (दिल्ली और चंडीगढ़ को जोडऩे वाला इंट्रा-स्टेट लॉन्ग रूट पर पुरानी वोल्वो / मर्सिडीज बसें चलाने का प्रस्ताव है) वोल्वो / मर्सिडीज के लिए 175 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर और सुपर लग्जरी एयर कंडीशंड बसों, वोल्वो / मर्सिडीज (चंडीगढ़-दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर परिचालन) का किराया बढ़ाकर 250 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किया गया है।
न्यूनतम प्रभार्य साधारण बस किराया (यात्री कर सहित) पांच रुपये होगा। व्यक्तिगत सामान के लिए किराया प्रति 40 किलोग्राम प्रति किलोमीटर के लिए साधारण बस के किराए का आधा होगा। इसी प्रकार, 40 किलोग्राम वजन से नीचे के व्यक्तिगत सामान के लिए कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज देश के श्रेष्ठïराज्य सडक़ परिवहन उपक्रमों में से एक है। वर्तमान में, इसके बेड़े में किलोमीटर स्कीम की 485 बसों सहित कुल 4294 बसें हैं, जो 24डिपो और 13 उप डिपो से संचालित हैं। हरियाणा रोडवेज की बसें रोजाना लगभग 10.38 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं और 9.65 लाख लोगों को यात्रा सुविधा प्रदान करती
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-30 17:54:112020-04-30 17:54:12हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सामान्य, लग्जरी और सुपर लग्जरी बसों के किराये में बढ़ोत्री करने का निर्णय लिया
चंडीगढ़। कोरोना के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रही हरियाणा सरकार बहुत जल्द कर्ज लेगी। सरकार के इस प्रस्ताव पर विपक्ष ने भी अपनी सहमति जता दी है। अब हरियाणा को कोरोना काल से उबारने के लिए सरकार द्वारा अपनी एजेंसियों से कर्ज लेकर प्रदेश के विकास को पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा।
गुरुवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो विधायक अभय चौटाला ने मुख्य रूप से भाग लिया।
बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि 29 अप्रैल तक हरियाणा में लगभग 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 2.90 लाख मीट्रिक टन से अधिक सरसों की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश के 52 हजार 645 किसानों के खातों में सरसों के लिए लगभग 591 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इसके अलावा, गेहूं के लिए 700 करोड़ रुपये की राशि भुगतान के लिए आज जारी की जा रही है जो अगले 3-4 दिनों में किसानों के खाते में पहुंच जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कोरोना के कारण सरकार को करीब नौ हजार करोड़ की राजस्व हानि हो चुकी है। लॉकडाउन अगर लंबा चला और पड़ोसी राज्यों के हालात सामान्य नहीं हुए तो यह नुकसान और बढ़ सकता है। बैठक में वित्तीय हालातों को सुधारने के लिए कर्ज लेने की बात पर भी चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के इस प्रयास का समर्थन किया।
विपक्ष द्वारा कुरुक्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर की आत्महत्या का मुद्दा उठाए जाने के बाद सरकार और विपक्ष ने इस पर अपने-अपने तर्क रखे। विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंस्पेक्टर आत्महत्या केस की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान कर दिया। बैठक में सरकार द्वारा झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीमाओं को सील करने की कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। जिस पर विपक्ष ने सरकार का समर्थन किया। बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन समेत राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-30 14:10:192020-04-30 14:10:21कोरोना के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रही हरियाणा सरकार बहुत जल्द कर्ज लेगी।
चंडीगढ़, 30 अप्रैल। हिंदी विभाग के कही अनकही विचार मंच की ओर से शुक्रवार 01 मई 2020 को ऑनलाइन परिचर्चा (वेबिनार) का आयोजन किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस बार कोशिश की गई है कि जो बाहर के विद्वान है उनको भी वेबिनार से जोड़ा जाए। इसी कड़ी में इस बार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहानी मुख्य वक्ता होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रो. लोहानी शंघाई अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विश्वविद्यालय के पूर्व आईसीसीआर हिंदी प्रोफेसर के रूप में दो वर्ष से अधिक समय तक कार्य कर चुके हैं। इस वेबिनार में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को चीन में भारतीय संस्कृति एवं हिन्दी भाषा की स्थिति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इस परिचर्चा का विषय ‘चीन में हिंदी और भारतीय संस्कृति’ है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-30 10:10:192020-04-30 10:10:21हिंदी विभाग द्वारा चीन में हिंदी और भारतीय संस्कृति पर वेबिनार
An Online Session on Virtual Labs was organized by University Institute of Engineering and Technology(UIET), Panjab University, Chandigarh on April 29, 2020 through webex. The Virtual Labs is an initiative of Ministry of Human Resource Development (MHRD) under the National Mission on Education through ICT (NMEICT). The expert for the session was Mr. Prateek Sharma, Senior Field Engineer and Trainer, Virtual Labs, IIT Delhi. He has been providing training to faculty and students of different Nodal Centers across the country. UIET, Panjab University, Chandigarh is one of the Nodal Centers of the Virtual Labs Project IIT Delhi.
This event was a great success with presence of around 40 faculty members of the organising institute and the other adjoining institutions nearby Chandigarh. This online session included an introductory presentation which included basic idea, need, motivation, objectives, features and impact of Virtual Labs Project by the expert followed by the practical session of the Virtual Labs. The workshop motivated faculty members to explore different experiments and practicals virtually within short span of time and with ease of access. This would also ensure continuous learning for the students during adverse conditions such as the present pandemic covid-19 and prepare institutes and their faculty members for online practical training and experimentation. The session was appreciated by all the participants.
चंडीगढ़ 28 अप्रैल 2020- हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों के डी.ए., एल.टी.सी. तथा नई भर्ती पर एक साल तक रोक लगाने की हरियाणा गर्व. पी. डब्ल्यू डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41 मुख्यालय चरखी दादरी कडे़ शब्दों में निन्दा करता है तथा सरकार से इस पर पुर्नविचार करके अपने कर्मचारी विरोधी तथा जन विरोधी फैसले को निरस्त करने की मांग करता है। यह जानकारी आज यहां यूनियन के प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी।
उन्होंने बताया कि देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करके तथा अपनी स्वेच्छा से वेतन का अंशदान करके सरकार व जनता का सहयोग कर रहे हैं। कर्मचारी इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है। दूसरीतरफसरकारपूंजीपतियों व सरकार में बैठे मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व राजनैतिक पार्टियों के फण्ड में से कोई कटौती न करके कर्मचारियों का दमन करके उनका आर्थिक शोषण कर रही है। एक तरफ तो सरकार मंत्रियोें व विधायकों के भत्तों में लाखों रूपये की बढ़ौतरी कर रही है दूूसरी तरफ कर्मचारी अपने आवश्यक कार्यों हेतु बैैंकों से ऋण लेकर अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा कटौती करवाने के कारण पूरा महीना मुश्किल से पूरा करता है। इसके अलावा ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मियों को 6 महिने का वेतन न देकर उन्हें भूखा मरने पर विवश किया जा रहा है। कर्मचारी बिना वेतन लेकर भी सरकार की आवश्यक सेवाएं जैसे जलापूर्ति, सीवरेज व बिजली को लगातार सुचारू रूप से चलाकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें कार्यरत सभी संगठनों से बातचीत के लिए न बुलाकर कर्मचारियों की एकता को कमजोर करने का काम कर रही है। सरकार कुछ ऐसे चाटुकार किस्म के संगठनों को बातचीत के लिए बुलाकर बातचीत कर रही है जो कभी आन्दोलन नहीं करते बल्कि सरकार की गोद में बैठकर कर्मचारी आंदोलनों को कमजोर करने का काम करते हैं। इस महामारी से निपटकर हरियाणा गर्व.पी. डब्ल्यू.डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-28 17:15:362020-04-28 17:15:39डी.ए., एल.टी.सी. तथा नई भर्ती पर एक साल तक रोक लगाने की कडे़ शब्दों में निन्दा करता है संगठन