Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मनोहर लाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लडऩे के लिए हरियाणा सरकार ने विभिन्न कदम उठाए हैं

चंडीगढ़, 31 मई- 

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लडऩे के लिए हरियाणा सरकार ने विभिन्न कदम उठाए हैं और इस संकट के समय में प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल रहा है। राशन कार्ड धारकों के साथ-साथ ऐसे व्यक्ति, जिनके पास कोई भी राशन कार्ड नहीं था, उन्हें डिस्ट्रैस टोकन के माध्यम से राशन मुहैया करवाया गया है। प्रदेश में 4 लाख 86 हजार लोगों को यह सुविधा दी गई। इसके साथ-साथ संकट की इस घड़ी में मजदूरों को उनके संबंधित राज्यों में भेजने की समुचित व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई। बसों और विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से मजदूरों को उनके गृह राज्य पूरे इंतजाम के साथ पहुंचाया गया।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री आज कैथल में विभिन्न विभागाध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा भी उपस्थित रही।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को हराने में शासन व प्रशासन ने दिन-रात कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप हरियाणा प्रदेश की स्थिति दूसरे राज्यों की अपेक्षा ठीक है। कोरोना महामारी किसी ने भी नहीं देखी थी और इसका किसी को भी अनुभव नहीं था। पूरा विश्व इसकी चपेट में आया, जब भारत में इस महामारी ने दस्तक दी तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सुझबुझ से कार्य करते हुए इसे फैलने से रोकने के दृष्टिगत लॉकडाउन जैसा महत्वपूर्ण फैसला लिया। हरियाणा प्रदेश में भी इसके संक्रमण को रोकने के लिए कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बनी है, इसलिए सभी को मास्क, सोशल डिस्टेसिंग आदि सावधानियों को अपनी आदत में शामिल करना होगा। हरियाणा प्रदेश में इस महामारी के जांच के लिए टैस्टिंग लैब और बढ़ाई जाएंगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने की दिशा में प्रदेश के साथ-साथ जिला कैथल प्रशासन ने मुस्तैदी से कार्य किया है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। सभी लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए भी सरकार की ओर से व्यवस्था की गई। जिला कैथल में भी 25 हजार 416 लोगों को डिस्ट्रैस टोकन के माध्यम से राशन मुहैया करवाया गया।


         मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना के चलते किसानों की फसल खरीदने के लिए वैकल्पिक खरीद केंद्र बनाए गए थे, ताकि किसी भी किसान को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस सीजन की किसानों की पेमैंट अगर बकाया है तो तुरंत संबंधित किसान को दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन-4 खत्म हो गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अब अनलोक-1 जारी किया गया है। इस अवधि में सभी व्यक्ति मास्क लगाकर रखें और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है, इसे रोकने के लिए हम सभी को सावधानी बरतनी होगी, जो व्यक्ति दिशा-निर्देशों की अवहेलना करेगा, उसके लिए जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य को लेकर भी योजनाएं बना रही है। आने वाली पीढ़ी के लिए प्रकृति की अनमोल देन, जल को बचाना बहुत जरूरी है, जो पानी आज हमारे पास है, उसका हमें उचित इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि पानी को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि एक किलो चावल पैदा करने में 3 हजार लीटर पानी का दोहन होता है, इसलिए हमें अपने व आने वाली पीढ़ी हेतू जल बचाने के लिए फसल विविधिकरण को अपनाना होगा, जिससे अनमोल पानी की बचत होगी। उन्होंने कहा कि एक अपील के माध्यम से किसानों का आह्वान किया गया है कि धान की बजाए अन्य फसल लगाकर पानी की बचत करें।


इस अवसर पर पर्यटन निगम के चेयरमैन  रणधीर गोलन, विधायक श्री लीला राम,  ईश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक  शिव कुमार सावन, एसडीएम  विवेक चौधरी और सुश्री शशि वसुंधरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Kala Samvad an interactive webinar and panel discussion was held by the Kalinga Art and Literature festival 2020.

Chandigarh May 31, 2020

Kala Samvad an interactive webinar and panel discussion was held by the Kalinga Art  and Literature festival 2020. The panel consisted of eminent personalities from the art fraternity.  The panel comprised of Mr.  Prem Singh, Former Principal, Government College of Art , Chandigarh , Professor Tirthankar Bhattacharya Chairperson Department of Aart History and Visual Arts, Panjab University, Chandigarh  , Pratul Das, Eminent Artist  and Activist, New Delhi and Prof. Ranjan Kumar Mallik, Dean, Chitkara School of Art & Design, Chitkara University, Punjab. The topic of deliberation was ” Art Education Pre & Post Covid – 19 Pandemic 2020.” The panel of experts deliberated on the urgent need to revamp the teaching pedagogy.  The virtual classroom teaching being a new concept, the teacher student relationship would also go through a metamorphosis.  Fine arts being a practical oriented subject, it becomes even more pertinent to structure the syllabus according to the new normal situation of teaching learning through physical distancing.

For Detailed News-

Dr. Tirthankar Bhattacharya pointed out that syllabus should be urgently restructured so that the interest elements of the students be retained towards the subject.  He further stressed that the subject needs to sustain its credibility and make the subject relevant for the students specifically for future job prospects.  Mr. Prem singh stressed the need to understand that fine arts is not just theoretical teaching but a way of life and thought.

https://propertyliquid.com/

Mr. Pratul Das emphasized  on the creative side of art education and the need to restructure the education system which was more user friendly and in sync with the online programs.  Prof.  Ranjan moderated the session and opined that as teachers we need to all unite in this time of crisis.  He was pleased to see an optimistic approach of the academic community towards the future. The session ended with a bite of thanks by the organizers with the hope to meet up again to formulate a strategy for future initiatives.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

2 Day International Conference concludes at UIET,PU

Chandigarh May 31, 2020

2 Day International Conference concludes at UIET,PU

A two day International Conference on Aspects of Materials Science and Engineering concluded with 131 accepted papers in Materials Today Proceedings, Scopus indexed journal by Elsevier.

For Detailed News-

The valedictory function was graced by Prof. R.K. Singla, Dean of University Instruction, Panjab University, and Prof. V.R. Sinha, Dean Research, PU. Prof. J.K. Goswamy, Dean Engineering, felicitated the organizing team of Dr. Parveen Goyal, Dr. Amit Chauha, Dr. Shankar Sehgal, Dr. Prashant Jindal and Dr. Rajesh Kumar for organizing this hybrid online and offline conference successfully.

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

EXPESSING GRATITUDE TOWARDS HSI/INDIA FOR PROVIDING FEEDING STRAY DOGS OF PANJAB UNIVERSITY DURING COVID-19.

Chandigarh May 31, 2020

EXPESSING GRATITUDE TOWARDS HSI/INDIA FOR PROVIDING FEEDING STRAY DOGS OF PANJAB UNIVERSITY DURING COVID-19.

For Detailed News-

Amidst the difficult times of COVID-19, when all humans were locked down in their houses and no-one was allowed to step out from their place.  At those times the stray animals particularly dogs had to face a tough time because most of them who were fed by the regular feeders, suddenly came to a halt. A similar situation had also hit the stray dogs of  Panjab University campus, as almost all the hostelers went back to their native places. The residential area was taken care off quite well by the local residents but the dogs residing near departmental buildings situated in sector- 14 and particularly 25 were difficult to reach.

https://propertyliquid.com/

Keeping this in mind, the problem of feeding the dogs was well addressed by the security guards placed at these buildings at their own. This continued but the number of dogs was more than one hundred and a lot of food or dog feed was required to fulfill their everyday needs. 

Hence, an organization called as Humane Society International/India (HSI/India)was contacted by NSS, Panjab University to support this cause in the crisis of Corona, said Gaurav Gaur,  NSS, Program Officer.

Ms Swarnali Roy, Campaign Manager, North India was contacted and very graciously she accepted the request after talking to Ms. Alokparna Sengupta, Country Director of HSI/India. Since, that day this organization is supporting the dog feed for more than one hundred dogs from almost six weeks and is continuing till date,  informed Navdeep Sharma, Program Coordinator, NSS. 

For coming forward and providing this unconditional support and wonderful service for these living beings the whole  NSS,  Panjab University family will remain indebted to HSI/India, said Gaurav Gaur. 

Navdeep Sharma said that hopefully this organization will keep on supporting for this noble cause.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिन्दी पत्रकारिता के दिवस पर सभी मीडियाकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

चण्डीगढ़, 30 मई-

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिन्दी पत्रकारिता के दिवस पर सभी मीडियाकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि पत्रकारिता व्यक्ति और समाज के बीच एक सशक्त माध्यम है, सच्ची पत्रकारिता लोक मंगल और जनहित के लिए कार्य करती है।

For Detailed News-

        हिन्दी पत्रकारिता के दिवस पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में हिंदी पत्रकारिता का बहुत बड़ा महत्व एवं योगदान है। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश राज्यों में हिन्दी बोलचाल की भाषा होने के कारण हिन्दी पत्रकारिता के प्रति लोगों का रूझान आज भी बना हुआ है चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया।  उन्होंने कहा कि समाज से कुरीतियां हो या फिर भ्रष्टाचार इन सब को मिटाने में पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी के पहले से लेकर अभी तक हिंदी पत्रकारिता ने जन-जन के जागरण का कार्य किया है।

https://propertyliquid.com/

        मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के संस्कार हमारे महान आदर्शों से जुड़े है। पत्रकारों ने सदैव मानवता, न्याय  और सेवा के मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहूति तक दी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर मीडिया ने भी समाज को इस संकट से बचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल, पुलिस व  अन्य  सरकारी विभागों के कर्मियों के साथ साथ मीडियाकर्मी भी कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर पल-पल की खबर जनता तक पहुंचा रहे हैं। 

        मुख्यमंत्री ने कहा कि करोना की लड़ाई में कुछ पत्रकारों ने अपनी जान भी गवाई है, ऐसे पत्रकारों पर हमें नाज है और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए सरकार अपनी नीति के अनुसार सहयोग करेगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

चंडीगढ़ के बापूधाम से कोरोना के चार मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़:

For Detailed News-

चंडीगढ़ के बापूधाम से कोरोना के चार मामले सामने आए हैं।जिसके बाद अब अकेले बापूधाम में 220 लोग अबतक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं और अगर पूरे शहर का कोरोना ग्राफ देखें तो अबतक 293 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।हालांकि, 189 लोगों के ठीक हो जाने और चार लोगों की मौत हो जाने के बाद शहर में एक्टिव मरीज इस समय 100 हैं। बापूधाम कॉलोनी में शुक्रवार सुबह जो चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमे 37 साल की महिला, 30 साल की महिला, 31 साल की महिला और 18 साल का युवक शामिल है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मास्क एक बार सीसीटीवी कैमरा के सामने उतरवाना सुनिश्चित करे ताकि फेस कवर की आड में कोई असामाजिक व अपरधिक तत्व अपराध करने उपरांत बच न सके।

चंडीगढ़, 29 मई –

मास्क एक बार सीसीटीवी कैमरा के सामने उतरवाना सुनिश्चित करे ताकि फेस कवर की आड में कोई असामाजिक व अपरधिक तत्व अपराध करने उपरांत बच न सके।

For Detailed News-

हरियाणा पुलिस ने ज्वैलर्स, बैंक, गोल्ड लोन कंपनियों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठान जहां नकद लेनदेन अधिक होता है, को महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए अनुरोध किया है कि वे इन परिसरों में आने वाले लोगों का मास्क एक बार सीसीटीवी कैमरा के सामने उतरवाना सुनिश्चित करे ताकि फेस कवर की आड में कोई असामाजिक व अपरधिक तत्व अपराध करने उपरांत बच न सके। 

https://propertyliquid.com/

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)  मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों (सीपी और एसपी) को आदेश जारी करते हुए कहा कि वे इसं संबंध में दिशानिर्देश जारी कर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ज्वैलर्स / बैंक / गोल्ड फाइनेंस कंपनियों आदि को उनके परिसरों के प्रवेश द्वार पर इसे लगाने के लिए कहें। 

डीजीपी ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अब, लॉकडाउन के धीरे-धीरे खुलने के साथ, मास्क पहनकर आपराधिक तत्वों द्वारा स्थिति का लाभ उठाने की संभावना है। न केवल आदतन अपराधी, बल्कि नए अपराधी चोरी / डकैती जैसी असामाजिक गतिविधियों में भी लिप्त हो सकते हैं। अगर कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, तो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीर की मदद से अपराधियों को पकड़ा जा सकता है।  इसके अलावा, उन्होंने लोगों को बाहर जाते समय बहुत अधिक नकदी साथ न लेकर चलने की भी सलाह दी है।  साथ ही, सभी ज्वैलर्स और अन्य प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए क्योंकि असामाजिक तत्व या अपराधी की पहचान फेस कवर के कारण नहीं की जा सकती। जिन परिसरों में सीसीटीवी पहले से ही स्थापित हैं, उन्हें चलती अवस्था में रखना सुनिश्चित करे। जब भी आवश्यकता हो तो पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 पर तुरंत पुलिस सहायता के लिए संपर्क करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिज विज ने आज पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंतोदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन डीडीआर (डेली डायरी रजिस्टर) शुरू की जाए

चण्डीगढ़, 29 मई- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिज विज ने आज पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंतोदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन डीडीआर (डेली डायरी रजिस्टर) शुरू की जाए और उसकी एक प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध करवाई जाए।

For Detailed News-

गृह मंत्री आज क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के माध्यम से हरसमय पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं को लांच किया।

श्री विज ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस की क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम की 15 और सेवाओं को हरसमय पोर्टल को सरल सेवाओं के साथ जोडने से नागरिको को सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि हर समय 24-7 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को पुलिस सेवाएं मुहैया करवाई जाती हैं और नागरिक पुलिस थाने में बिना जाए ऐसी 33 सेवाओं के लिए  ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण और सेवा आग्रह हेतु सामान्य फार्म बनाए गये हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि नागरिकों को एसएमएस और पोर्टल के डैशबोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा किए गये सेवा आवेदन की जानकारी दी जाती है। हर समय पोर्टल पर 28 मई 2020 तक 4 करोड 14 लाख 28 हजार 574 लोगों ने विजिट किया है। इस अवसर पर होम सेक्रेटरी श्री विजयवर्धन, डीजीपी श्री मनोज यादव, एडीजीपी टेलीकाम एंड आईटी श्री अरशिंदर सिंह चावला और एडीजीपी लॉ एंड आर्डर श्री नवदीप सिंह मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Effect of Diabetic Yoga Protocol on COVID Risk Reduction discussed at PU

Chandigarh May 29, 2020

For Detailed News-

A web lecture series on COVID 19 PANDEMIC has been started by the Interdisciplinary Centre for the Swami Vivekananda Studies Panjab University Chandigarh.The special lecture series was inaugurated by Prof. V.R Sinha, Dean Research,Panjab University Chandigarh.He appreciated the efforts of the centre in this period of crisis to initiate such informative lecture series. 

https://propertyliquid.com/

The first lecture in the series was delivered by Prof.Akshay Anand, Editor in Chief of Integrative Medicine case reports and Professor at the Department of Neurosciences, PGIMER, Chandigarh. Prof. RenuThakur, Coordinator, ICSVS introduced the speaker. Prof Anand spoke on The Effect of Diabetic Yoga Protocol on COVID Risk Reduction. He highlighted the need to publish data that facilitates the evidence based integration of modern and traditional medicine useful for COVID prevention and treatment, also outlined by honourable Prime minister in one of his speech. While explaining the published research data emerging from India Yoga Association-SVYASA multi centric NMB trial, and his own research he emphasised that the Diabetic Yoga protocol in the study can be helpful in reduction in stress, hypertension and delayed conversion of pre diabetes into diabetes enabling risk reduction for COVID and other infections. At a time when drug development efforts haven’t yielded any positive results, the benefits of Diabetic protocol and SVYASA COVID Yoga protocol can be tested in current pandemic. In this respect he appealed all professionals to join hands in overcoming the barriers of integration including those at educational, regulatory, funding, publishing and management level.  The multi-disciplinary research can help us to form a strategy to fight these pandemics in future.

 More than 50 participants attended the lecture. Faculty and students from Panjab University and other universities in the lecture.

Dr. KuldeepDhiman proposed the vote of thanks.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Challenges in Retail Industry discussed at UIFT, PU

Chandigarh May 29, 2020

For Detailed News-

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT&VD), Panjab University, Chandigarh, conducted a Webinar titled – Challenges and Opportunities in Retail of Apparel and Lifestyle products in India: The COVID-19 Impact on Friday 29th May, 2020. It was attended by more than 50 participants including faculty, research scholars and final year students of B.Sc. and M.Sc. in Fashion and Lifestyle Technology.

https://propertyliquid.com/

Chairperson of UIFT&VD, Dr. Prabhdip Brar,gave an introductory note, welcoming the speaker, Ms. Mohita Indrayan, a post-graduate in Apparel Marketing & Merchandising from National Institute of Fashion Technology, New Delhi. She is the Creative Director and Co-Founder of 612 League. The talk spanned the current challenges of sluggish demand, lack of liquidity and lack of labour. It is the need of the hour for fashion and lifestyle brands to stay most relevant to the customers. The New Normal will lead to changes in consumer behaviour that would encompass the propensity to save or to consume. The areas to lookout for new entrepreneurial opportunities include wellness, safety, health and comfort. The garment manufacturers need to have multitasking capabilities, learn to work with smaller workforce and to work from home. The jobs in this industry, in the future, would not look for domain specific people. Cataloguing, styling, photography, influencer marketing, fashion blogging, retail analytics and e-Commerce will be the future.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!