Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

अमिताभ बच्चन का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर,मचा बवाल

नई दिल्ली:  बॉलीवुड फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।

उनके अकाउंट पर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी गई।

हैकर्स ने उनकी प्रोफाइल फोटो से छेड़छाड़ की। हैकर्स ने सिर्फ फोटो ही नहीं उनकी बायो भी बदल दी।

जिसमें पाकिस्तान लव लिखा है। इसके पीछे पाकिस्तानी समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने बिग बी के ट्विटर हैंडल को हैक किया है लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित हैकर्स का हाथ हो सकता है।

लेकिन साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वो अपने ब्लॉग भी शेयर करते रहते हैं। 

For Sale

हैकर्स ने बायो पर लिखा कि “एक्टर… अच्छा तो कम से कम कुछ तो ऐसा कह रहे हैं। पाकिस्तान से प्यार करो”, हैक किए गए अकाउंट से नए ट्वीट्स में हैकर्स ने भारत विरोधी टिप्पणी भी की है। ट्वीट कर लिखा कि रमजान के महीने में उपवास करने वाले मुसलमानों पर बेरहमी से हमला करने वाला भारत इस उम्र में उम्म मुहम्मद पर हमला कर रहा है! भारतीय मुसलमानों को अब्दुलहीम द्वारा हमें सौंपा गया है। बता दें कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का भी निधन हो गया था। उनके करियर के पीछे सेक्रेटरी शीतल जैन का बड़ा हाथ मना जाता है।

Watch This Video Till End….