Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास गिरा रॉकेट

इराक की राजधानी बगदाद एक रॉकेट गिरने की खबर है जो अमेरिकी दूतावास के पास गिरा है।

यह रॉकेट बीती रात गिराया गया। इराक सरकार ने इसकी जानकारी दी है।।

इराकी सेना ने कहा कि इराक की राजधानी बगदाद में एक रॉकेट को भारी-भरकम ग्रीन जोन से दागा गया, जिसमें सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

बीती रात केंद्रीय बगदाद में एक धमाके की आवाज सुनाई दी, रॉयटर्स के गवाहों ने कहा और दो बगदाद स्थित राजनयिक सूत्रों ने भी कहा कि उन्होंने विस्फोट की आवाज को सुना था।