Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

अम्बाला छावनी के बाके बिहारी मंदिर में समर कैंप का आयोजन किया

अम्बाला छावनी:

आज अम्बाला छावनी के बाके बिहारी मंदिर में समर कैंप का आयोजन किया गया ! इस समर कैंप की आयोजिका पूनम सांगवान ने बताया की यह आयोजन उन्होंने अपनी निशुल्क कैम्पेन आत्मोत्सव के तहत लगाया है !

इस कैंप में पूनम द्वारा बुजुर्गो महिलाओ और बच्चो को स्वस्थ जीवन जीने के बहुत से तरीके बताये गया उन्होंने सबको ईऍफ़टी (इमोशनल फ्रीडम टेक्निक) के बारे में विस्तार से समझाया !

For Sale

बुजुर्गो को पूनम द्वारा चेयरयोगा भी कराया गया और अपने आप में खुश रहने के टिप्स भी दिए ! वह मौजूद बुजुर्गो ने बताया की पूनम पिछले काफी समय से समाज में बुजुर्गो को खुश व स्वस्थ रहने के लिए प्रयास करती रही है और जब भी इस कैंप का आयोजन होता है तो सभी लोग पुरे उत्साह के साथ इस कैंप का आनंद लेते है ! पूनम ने सभी बुजुर्गो को ग्रुप में कही भी बैठकर करने वाले योगासनों से भी अवगत कराया !

सभी ने विशेष भजन योगा का भी आनंद लिया ! पूनम ने बताया की निकट भविष्य में पुरे नगर,प्रदेश,देश विदेश में भी वो अपनी इस कोशिश को फ़ैलाने का प्रयास करती रहेगी !   

Watch This Video Till End…