Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पद्म श्री भाई निर्मल सिंह खालसा करेंगे गुरु जी का गुणगान

सिरसा, 3 अगस्त।


गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पद्म श्री व प्रसिद्घ रागी भाई निर्मल सिंह खालसा व गुरमीत सिंह शांत द्वारा गुरू जी का गान व ढाडियों द्वारा गुरू का गुणगान किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

इसके अलावा हैडग्रंथी फतेहगढ साहिब भाई हरपाल सिंह व दाढी जत्था भाई सुखविंद्र सिंह नूर समारोह में शिरकत कर गुरु जी का गुणगान करेंगे। समारोह में गुरू नानक अकेडमी के बच्चों, कुलविंद्र सिंह व अकाल अकादमी के बच्चों द्वारा भव्य व आकर्षक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। 

Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

महानिदेशक समीर पाल सरो ने लिया तैयारियों का जायजा

सिरसा, 3 अगस्त।


           सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने शनिवार को अनाज मंडी में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। महानिदेशक ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व सुविधाओं के व्यापक प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। 


सरो ने बताया कि समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और सुरक्षा की दृष्टिï से व्यापाक बैरिगेटस लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के सभी मुख्य चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर अंकुश लगाया जाएगा। महानिदेशक ने मीडिया सैंटर का भी निरीक्षण किया और वहंा मीडिया कर्मियों को उपलब्घ करवाई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मीडिया सैंटर में तकनीकि उपकरणों की कमी नहीं होनी चाहिए। 

Watch This Video Till End….


सरो ने अनाज मंडी का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि आने वाली संगत को पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि लंगर स्थल और अन्य स्थानों पर पानी के कैंपर रखे और कर्मचारियों की पानी पिलाने के लिए डयूटी लगाई जाए। 


इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक पंकज सेतिया, एसडीएम अमित गुलिया, बिजेंद्र हुड्डा, संयुक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी, डा. वेद प्रकाश सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

कार्यक्रम की सभी तैयारियों पूरी, श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार सिरसा

सिरसा, 3 अगस्त।


            गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर अनाजमंडी सिरसा में 4 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाले  आयोजित राज्यस्तरीय समारोह की भव्य तैयारियों को देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। सिरसा के इतिहास में गुरू पर्व पर इतना बड़ा कार्यक्रम पहली बार के आयोजन को आमजन भी जिज्ञासापूर्वक समारोह स्थल की भव्यता देखने के लिए आकर्षित हो रहे है। अनाज मंडी के सभी द्वारों में गुरूनानक जी के चित्र व शिक्षा संदेश होर्गिग्स व बड़े बड़े टैंट लोगों को लुभा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक संगठन भी समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए जी जान से जुटे है। समारोह स्थल को सुंदर स्वागत द्वारों व कालीन से सजाया जा रहा है और पूरे शहर को साफ सुथरा व रंग बिरंगी लाइटों से चौक चौराहों को सजाया गया है। इतने बड़े स्तर पर गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन सिरसा में होने पर स्थानीय नागरिक गौरवान्वित महसूस कर रहे है। हर कोई बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत व सेवा में सहयोग करने के लिए आतुर है।


     जिला प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और समारोह के नोडल अधिकारी भी अपनी निगरानी में समारोह स्थल को सुंदर व भव्य बनाने में अनाजमंडी में डटे हुए है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। शनिवार को दिनभर लोग, विशेषकर युवा स्वागत द्वार व मनमोहक टैंट के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

Watch This Video Till End….

मीडिया सेंटर में 50 से अधिक लगाए कंप्यूटर व लेपटॉप-
इलैक्ट्रानिक व पिंट मीडिया के लिए बनाया गया मीडिया सेंटर को भी भव्य बनाया गया है। सेंटर में 50 से अधिक कंप्यूटर तथा लेपटॉप रखे गए है और हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ साथ बड़ी एलइडी भी लगाई गई है ताकि पत्रकार वहीं बैठे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें। आठ से अधिक मुख्य चैनलों द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 
स्वागत द्वारों ने भव्यता को लगाए चार चांद-
गुरूनानक देव जी के 550 वें पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए जहां जिला प्रशासन द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए हैं वहीं सामाजिक व धार्मिक संस्थाए, गुरू घरों द्वारा भी पूरे शहर में जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए है। स्थानीय लोग भी गुरू पर्व पर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पूरे जज्बे से लगे हुए है। स्वच्छ सड़कें, हरियाली व स्वागत द्वारों ने पूरा नजारा मनमोहक बना दिया है।
तीन बड़े लंगर व 50 खाद्य पदार्थ की स्टालेें-
समारोह स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए तीन बड़े लंगर हॉल बनाए गए है। यह तीनों लंगर चिल्ला साहब गुरुद्वारा, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला व बाबा कश्मीरा जी के आशीर्वाद से लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा श्रद्घालुओं के लिए 50 खाद्य पदार्थों की स्टॉलें लगाई जाएगी। 
पार्किंग की बनाई बेहतर व्यवस्था-
समारोह के दौरान रविवार को शहर में जाम की स्थिती न बने और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।  वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था एडिशनल मंडी, कपास मंडी व रेलवे प्लेटफार्म शैड पर की गई है।

Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह को भव्य, मनमोहक व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं के अलावा आम नागरिक भी सहयोग देने में जुटे हैं।

सिरसा, 2 अगस्त।


                गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह को भव्य, मनमोहक व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं के अलावा आम नागरिक भी सहयोग देने में जुटे हैं। सिरसा शहर के मुख्य सड़कों के साथ-साथ हर चौक-चौराहों को संवारा व सजाया जा रहा है। जगह-जगह गुरु नानक देव जी की शिक्षा व संदेश से प्रेरित करने वाले लगे होर्डिंग्स, पोस्टर व ध्वजों से पूरा शहर गुरू के रंग में रंग गया है। 


              पूरे शहर के अलावा हर गांव व गलियों में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार मंडली और प्रचार वाहन लोगों को गुरू पर्व के बारे में जागरुक कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों व संगतों को प्रचार सामग्री के माध्यम से राज्य स्तरीय गुरू पर्व में आने का निमंत्रण भी दे रहे हैं। आयोजन स्थल सिरसा की अनाजमंडी का तो नजारा ही बदल गया है। समारोह स्थल पर बने मुख्य मंच व रंग बिरंगे टैंट से बनाए गए शैड भी दर्शनीय लग रहे हैं। समारोह स्थल के सभी द्वारों पर बनाए गए गुरू नानक देव जी के चित्र से सजे मनमोहक द्वार और सड़क के बीचों बीच लगी ग्रील पर लगाए गए ध्वजों से पूरा सिरसा गुरूमय हो गया है। सड़कों की विशेष सफाई के अलावा छिड़काव किया जा रहा है। सड़क के दौनों ओर रंग बिरंगे फूलों के पौधे व ग्रिल-खंभों पर पेंट भी करवाया जा रहा है। 


            गुरू नानक देव के 550वें पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह में होने वाले गुरू जी की जीवनी पर आधारित कार्यक्रमों, प्रदर्शनी तथा लाइट व साउंड इफेक्ट के माध्यम से दर्शाए जाने वाले नाटक ‘गगन में थालÓ को लेकर भी आमजन बहुत उत्साहित हैं। पर्व पर हर नागरिक अपनी हाजिरी व यथासंभव योगदान देने को आतुर है। समारोह में लाखों श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना व लोगों के उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि समारोह के सफल आयोजन से जुड़े सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लें।

सिरसा, 28 जुलाई।


                4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि समारोह के सफल आयोजन से जुड़े सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लें। उन्होंने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में अन्य जिलों से भी संगत भाग लेगी। इसके लिए बड़ी संख्या में वाहन आएंगे। अत: उन वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मिलकर करें। उन्होंने कहा कि मुख्य पंडाल में भव्य आयोजन किया जाएगा इसके लिए पंडाल को फूलों से सजाया जाए तथा संगत के बैठने के लिए बहतरीन व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी को भी भव्य तरीके से सजाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन चरित्र व शिक्षाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में संगत आएगी। इसलिए लोगों के आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि समारोह में आने वाले हर व्यक्ति के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। लंगर के सुचारु संचालन के लिए अधिक से अधिक संख्या में सेवादार लगाएं और सभी आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवानी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ-साथ बर्तनों की साफ सफाई की व्यवस्था भी पुख्ता की जाए।


                  उपायुक्त ने कहा कि लोगों के आवागमन के लिए बरनाला रोड़ पर पुलिस लाईन की दीवार में चार बड़े गेट बनाए गए हैं, इन द्वारों को भव्य बनाया जाए। इसके अलावा शहर में भी अनेक स्थानों पर भव्य द्वार बनाए जाए। उपायुक्त ने कहा कि बड़ी संख्या में आने वाली संगत के लिए स्वच्छ पेयजल व्यवस्था जनस्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करें। इसके अलावा पूरे परिसर को साफ व स्वच्छ बनाने में नगर परिषद के कर्मचारी लगाए जाए। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम के लिए समुचित बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा पूरी सुरक्षा के प्रबंध भी पुख्ता किये जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यों के लिए सुपरवाईजरी अधिकारी लगाए गए हैं। सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटियों को समझ लें और तत्काल कार्यवाही भी शुरु कर दें। 


                  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस बल का प्रबंध किया गया है। सुरक्षा से संबंधित सभी मामलों की देखरेख के लिए एएसपी सुरेश कुमार को लगाया गया है। इसके अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई है। उन्होंने कहा कि हुड्डïा सैक्टर में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा समारोह के दिन ट्रेफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।

Watch This Video Till End….                

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विभिन्न कार्यों के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। सभी कमेटी इंचार्ज अपनी ड्यूटियों को समझ ले और आवश्यकता अनुसार स्टॉफ की तैनाती भी कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता और सहजता को ध्यान में रखते हुए कार्यों का निष्पादन करें। इस मौके पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह धमीजा ने बताया कि समारोह में शहर के हर नागरिक को आमंत्रित किया जाए और इसके अलावा सभी धार्मिक, सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं को भी जोड़ा जाए और उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव महाराज न केवल सिक्ख समाज के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए एक आदर्श हैं। उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी लिए उनके प्रकाश पर्व पर सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जाए। तत्पश्चात उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाईन में पहुंच कर समारोह के लिए किये जा रहे प्रबंधों का जायजा भी लिया। 


                  बैठक में एसडीएम हांसी वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम कालका वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम शालिनी चेतल, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डा. वेद प्रकाश, ज्वाईंट डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं बिजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) अजीत सिंह, डीडीपीओ करनाल गगनदीप भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….