Posts

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

स्टेटिक सर्विलांस टीम का वीडियोग्राफर के साथ गठन-डा.बलकार सिंह

पंचकूला 3 मई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने लोक सभा आम चुनाव 2019 सही ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्वेश्य से आदेश जारी कर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है। इस टीम के साथ एक वीडियोग्राफर भी तैनात किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार एसडीओ, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड संजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित स्टेटिक सर्वीलांस टीम का नाका सैक्टर 17 पंचकूला रहेगा। उनके साथ सुधीर धवन, पीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड तथा लीलूराम पीजीटी राजकीय उच्च विद्यालय मारांवाला भी रहेंगें। इसके अलावा एएसआई इन्द्र सिंह, ईएचसी हरजिन्द्र ंिसह, सिपाही नरेश कुमार व विजय भी इस टीम के साथ डयूटी पर तैनात रहेगें।