Posts

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

आधुनिक तकनीक के बनेंगे नए भंडारण नयनपाल रावत

आधुनिक तकनीक के बनेंगे नए भंडारण नयनपाल रावत

हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग चेयरमैन ने संभाला पदभार

पंचकूला, 27 नवम्बर –  पृथला के विधायक व हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि हरियाणा में अब आधुनिक तकनीक के नए भंडारण बनाए जाएंगे। ये भंडारण न केवल अधिक उपयोगी होंगे बल्कि निजी क्षेत्र के भंडारण का भी मुकाबला कर पाएंगे। नयनपाल रावत यहां पंचकूला के सैक्टर-2 में कॉरपोरेशन के कार्यालय में चेयरमैन का पद भार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नयनपाल रावत को पदभार संभलवाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल, विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, सोमवीर सांगवान, दीपक मंगला, प्रवीण डागर के साथ-साथ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ भी मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक के बनेंगे नए भंडारण नयनपाल रावत

नयनपाल रावत ने कहा कि वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन में और अधिक पारदर्शिता व लगन से काम किया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की विकासशील व भ्रष्टाचार मुक्त नीतियों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि वेयरहाउसिंग की न केवल आमदनी बढ़ाने के लिए काम होगा बल्कि किसानों व उनके अनाज के सही भंडारण के लिए  शीघ्रता से काम किए जाएंगे। नयनपाल रावत ने बताया कि फसलों के भंडारण के लिए अभी वेयर हाउसों की संख्या जरूरत के अनुसार कम है। इसलिए जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा और आधुनिक तकनीक के नए वेयर हाउस बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज निजी क्षेत्र में जो आधुनिक भंडारण बनाए जा रहे हैं, उनसे मुकाबले के लिए हरियाणा स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन भी नई तकनीक के साथ आगे बढ़ेगा ताकि अनाज व अन्य खाद्य पदार्थों को और अधिक सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि चाहे सेब की फसल हो या अन्य अनाज की सभी में भंडारण की संख्या कम होने के कारण नुक्सान हो रहा है। जिसके बारे में कृषि मंत्री जेपी दलाल व मुख्यमंत्री मनोहरलाल से विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर चेयरमैन नयनपाल रावत को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कई घंटे पंचकूला कार्यालय में समर्थकों, अधिकारियों व नेताओं की बधाईयों का दौर जारी रहा।

राजस्व बढ़ाने के लिए होगी योजना तैयार

हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि अधिकारी विभागीय रिपोर्ट एक सप्ताह में तैयार करके उनके सम्मुख रखेंगे। उसके बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल से राय मशविरा करने के बाद मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश से विकास कार्य शुरु होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभाग का राजस्व जो घटा है उसे बढ़ाने के लिए भी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले से जो कार्य चल रहे हैं, उन कार्यों के साथ-साथ विभाग के राजस्व को बढ़ाने के लिए और क्या रणनीति तैयार हो सकती है, उस पर भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस मामले में कृषि मंत्री जेपीदलाल ने भी कहा कि नयनपाल रावत राजनीतिक रूप से सुलझे हुए व्यक्ति हैं और किसानों के लिए लंबे समय तक काम किया है इसलिए उनकी चेयरमैनी में विभाग बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।

Watch This Video Till End….