पंचकूला, 20 फरवरी- गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 के लिटरेरी सोसायटी ने आज मातृभाषा दिवस मनाया। इस अवसर पर पैनल डिस्कशन और वाद विवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उप प्राचार्या, डॉ रीटा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मातृभाषा हमें जड़ों और संस्कृति से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा ही वह जरिया है जिससे हम अपनी भावनाएं बेहतरी से व्यक्त कर सकते है। अंग्रेजी विभाग से डॉ विनीता, हिंदी विभाग से डॉ कमलेश कुमारी, पत्रकारिता विभाग से अद्वितीय खुराना और पंजाबी विभाग से सतबीर कौर, संस्कृत विभाग से डॉ जितेन्द्र ने भी मातृभाषा के महत्व के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। विभिन्न संकायओं से संबंधित 80 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
पंचकूला, 7 दिसंबर- गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया। स्कूल का सभागार दर्शकों से भरा हुआ था, आये हुए सभी दर्शकों ने बच्चों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए क्रार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चों की प्रस्तुति का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। क्रार्यक्रम में सार्थक स्कूल के साक्षी भजन, सकेतडी स्कूल की नृत्य प्रस्तुति, सांस्कृतिक विद्यालय के श्लोकाचारण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर- 15 का नृत्य व भजन प्रस्तुति, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-6 के हर्ष ठाकुर ने गीता से मैंने क्या सीखा व हरियाणा सांस्कृतिक विभाग द्वारा डेढ़ घंटे की कृष्ण लीला दिखाई गई। संस्कृतिक विद्यालय से श्लोकाचरण की प्रस्तुति, कुरूक्षेत्र से आये विशेष कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से कृष्ण लीला व महाभारत की घटनाओं का मंचन किया व ढेरों तालियां बटोरी।
गीता जंयती समारोह में रायपुररानी के श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र के 15 बच्चों की टीम ने सुदामा कृष्ण एक्ट और मधुबन में कन्हैया नाचे ग्रुप डांस के माध्यम से समारोह में आये हुए सभी दर्शको का मन मोह लिया और सभी ने तालियों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र की सहायक निदेशक सीमा ने बताया कि ये वे बच्चें है जो सुन व बोल नहीं सकते फिर भी बच्चों को गीता जंयती में प्रस्तुति के लिए तैयार किया गया। श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र के बच्चों को प्रस्तुति के लिए 5100 रूपये का ईनाम दिया।
जिला प्रशासन द्वारा गीता जंयती महोत्सव के अवसर गीता के संदेश का प्रचार करने वाली एलईडी वैन ने पिंजौर खण्ड के गावं को बीड़ घग्घर, चण्डीमदिंर, विराटनगर, इसरनगर, ईस्लामनगर, पतन, गणेशपुर, भोरीया, धतोगड़ा, जणोली, टोरण, नोलटा, पुवाणा, बक्सीवाला, नन्दपुर, किदारपुर, थापली, चण्ड़ी का वास, जटवाला, अम्बोवा में गीता के संदेश का प्रचार किया।
इस प्रचार वैन का उद्देश्य लोगों में भगवदभक्ति के प्रति अनुराग पैदा करना है। जिला के लोगों के प्रति अपने संदेश में उपायुक्त ने संदेश दिया कि भगवदगीता के मार्ग पर चलने से आतंरिक और बाहरी द्वेष समाप्त हो जाते है और व्यक्ति हिंसा और लालच की भावना से पूर्णतयः दूर हो जाता है। इस वैन के माध्यम से यही संदेश जिला के लोगों को दिया जा रहा है।
Hindi Newsसे जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथफेसबुक पेजऔर ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-07 17:26:332019-12-07 17:26:35गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।
पंचकूला, 3 दिसंबर- स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक अहम बैठक ली। उन्होंने तीनों दिनों के लिए शैडयूल बारे विस्तार से चर्चा की और गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पांच दिसम्बर सांय तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव आगामी 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में मनाया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची 3 दिसम्बर तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित होने चाहिए ताकि श्रीमद भागवत गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को लेकर श्रीमद भागवत गीता पर तीनों दिन सेमिनार का आयोजन करवाया जाएगा। इस सेमिनार में इस पवित्र पुस्तक की विस्तृत जानकारी रखने वाले वक्ताओं द्वारा चर्चा की जाएगा। गीता महोत्सव के तीसरे दिन नगर शोभा यात्रा का आयोजन करवाया जाएगा। इस नगर शोभा यात्रा में स्वयं सेवी संस्थाएं व सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग लिया जाएगा। नगर शोभा यात्रा इन्द्रधनुष सभागार सैक्टर-5 से प्रारंभ होकर सैक्टर-4 और 5 से बस स्टैण्ड चैक होती हुई 10 और 11 सैक्टर से अनुपम मिष्टान से सैक्टर-10, सनातन धर्म मंदिर से सैक्टर-9, शिव मंदिर होती हुई, इन्द्रधनुष सैक्टर-5 पर ही संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समारोह स्थल को सजाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में समारोह स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली की व्यवस्था करने व अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की डियूटियां निर्धारित की और कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी डियूटियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं।
पंचकूला, 28 नवंबर, विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। अमनीत पी कुमार, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन. राज्य स्तरीय समारोह की मुख्य अतिथि थी। अमनीत पी कुमार ने परिवार नियोजन (एंड्रॉयड आधारित) पर मोबाइल ऐप लॉन्च किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ, एस.बी. कम्बोज, महानिदेषक स्वास्थ्य सेवाएॅं, हरियाणा, डॉ, उषा गुप्ता, स्वास्थ्य सेवाएं-परिवार कल्याण, निदेषक स्वास्थ्य सेवाएॅं ने की। समारोह के दौरान निदेशक, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस का विषय है “पुरषो की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागेदारी।
अमनीत पी कुमार, एमडी, एनएचएम ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “विश्व पुरुष नसबंदी दिवस (डब्ल्यूवीडी) बातचीत शुरू करने के बारे में दुनिया भर में एक आंदोलन है, पुरुषों और उनके परिवारों को उनकी पसंद के बारे में अधिक जानकारी देने में मदद करने, व्यक्तियों को ट्रेन प्रदाताओं की मदद करने के लिए तैयार करना, परिवार शिक्षित करना, और अपने प्रियजनों के लिए कदम बढ़ा रहे पुरुषों को सेवाएं प्रदान करते हैं। अंतर्निहित लक्ष्य पुरुषों को परिवार नियोजन के निर्णयों में शामिल करना और उन्हें जन्म नियंत्रण की जिम्मेदारी लेने के सरल तरीके के रूप में पुरुष नसबंदी के बारे में शिक्षित करना था। परिवार नियोजन ऐप, सेवा प्रदाताओं के ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा और ग्राहकों की काउंसलिंग में मदद करेगा, जिसके परिणामस्वरूप सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
डॉ. एस.बी. कम्बोज ने आगे कहा, पुरुष नसबंदी या स्थायी गर्भनिरोधक के लिए नसबंदी एक शल्य प्रक्रिया है। परिवार नियोजन समुदाय ने काफी हद तक पुरुषों की अनदेखी की है, लेकिन जब सटीक और सम्मोहक जानकारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है, तो कई पुरुष परिवार नियोजन की जिम्मेदारी साझा करेंगे। जिनके परिवार पूरे हैं, और जो अपनी पत्नियों और बच्चों का स्वेच्छा से पुरुष नसबंदी करवाना चाहते हैं, हम मानते हैं कि परिवार नियोजन समुदाय को अप-टू-डेट जानकारी और गुणवत्ता प्रक्रियाओं के साथ जवाब देने की आवश्यकता है। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस विभिन्न प्रकार के परिवार नियोजन विकल्पों के बारे में पुरुषों और महिलाओं को शिक्षित करने का अवसर देता है।
डॉ. उषा गुप्ता, डीएचएस-एफडब्ल्यू ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा, “हरियाणा राज्य के सभी जिलों में 21 नवंबर से 4 दिसंबर, 2019 तक पुरुष नसबंदी दिवस / पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें पर्याप्त प्रचार के साथ गुणवत्ता पुरुष नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य सुविधाओं में ग्राहक, परिवार कल्याण सेवाओं में पुरुष भागीदारी पर जागरूकता पैदा करने के लिए जिले में स्लम क्षेत्रों में ई-रिक्शा रैली निकाली गई। जोड़ों के प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में पुरुष की भागीदारी महत्वपूर्ण है। विश्व पुरुष नसबंदी दिवस पखवाड़े ने पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूकता बढ़ाई है और इस तरह समुदाय में इसकी बेहतर स्वीकार्यता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-28 16:56:082019-11-28 16:56:10विश्व पुरुष नसबंदी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर -1, पंचकुला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा शिक्षा मंत्री प्रो.राम बिलास शर्मा के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सतत सुधार लाने के विजन व दूरदर्शी सोच को अमलीजामा पहनाने व परिणाम धरातल पर लाने के लिए जुलाई,2017 में आरम्भ की गई ‘सक्षम’ योजना कारगर सिद्घ हुई प्रदेश के 119 खण्डों में से 107 खण्ड सक्षम तथा पांच खण्ड सक्षम-प्लस घोषित किए गए हैं। अब इस योजना को आगे बढ़ाते हुए स्कूलों में सक्षम 2.0 नाम से नया प्रारूप आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। यहां तक की हरियाणा के सक्षम कार्यक्रम की नीति आयोग में सराहना की गई और नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने इस पर लेख लिखने की घोषणा की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में आयोजित राज्य स्तरीय ‘सक्षम सम्मान समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि आज का दिन हरियाणा में शिक्षा में गुणवत्ता लाने, अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों में बदलाव लाने, आरम्भ से ही विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की नींव मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का एक ऐतिहासिक दिन है।
मुख्यमंत्री ने समारोह में सक्षम योजना के सफल क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक तथा स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश गुप्ता की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब तक हरियाणा का नाम जहां दूध दही का खाना , खेती व पहलवानी, मुक्केबाजी अन्य खेलों के लिए जाना जाता था और शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर सरकारी स्कूलों में कहीं न कहीं पिछड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि सक्षम कार्यक्रम के बाद आरम्भ से ही बच्चों की नींव मजबूत होगी अब तीसरी से आठवी तक की सभी कक्षाओं के अंग्रेजी सहित मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। आने वाले समय में हरियाणा से सरकारी स्कूलों से पास आऊट बच्चों की सक्षम ब्रंाड से होगी।
Watch This Video Till
End….
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि जानकारी दी गई है कि अभिभावक प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा के लिए हमने पिछले पांच वर्षों में हर 20 किलोमीटर की परिधि में एक सरकारी महाविद्यालय खोला है परन्तु स्कूली ‘िशक्षा की तरफ कम ध्यान दिया गया जिस पर हमने सक्षम कार्यक्रम तैयार किया। इसके अतिरिक्त, अध्यापकों के ऑनलाइन ट्रांसफर किए और जिसके लिए 17 लगातार बैठकें की । उन्होंने कहा कि हलांकि 1996 से ही उसके दिमाग में अध्यापकों के ऑनलाइन टांसफर करने बात ध्यान में आई थी उस समय में भी शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास हुआ करते थे परन्तु उस समय गठबंधन की सरकार थी इस कारण निर्णय लेने में राजनीतिक इच्छा ‘शक्ति का अभाव था अब हम पूर्ण बहुमत में थे तो हमने इसे दृढ़ इच्छा शक्ति से लागू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापक न केवल राष्टï का निर्माता होता है बल्कि मानव का भी निर्माता होता हैै कभी कभी छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से शिक्षा में मन लगाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में उनका मुख्य फोक्स रोटी, कपड़ा, मकान, बिजली, पानी व सडक़ न होकर सुरक्षा, स्वास्थ व शिक्षा पर होगा।
उन्होंने कहा कि जो बच्चा शिक्षा को बोझ समझता है वह किसी न किसी तरीके से पास होकर डिग्री तो प्राप्त कर लेता है परन्तु जीवन के लक्ष्य से भटक जाता है। उन्होंने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व अमेरिका के भूतपूर्व राष्टïपति अब्राहिम लिंकन का उदाहरण देते हुए कहा कि किन कठिन परिस्थितियों में लगन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की और शीर्ष पदों पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि
कुछ किये बिना ही जय-जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
मुख्यमंत्री ने आज के कार्यक्रम में 550 राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक के प्राचार्यों, 220 जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना सयोजकों, सक्षम खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारियों, एससीईआरटी व शिक्षा निदेशालयों के 10 अधिकारियों, सात पंचायातों के 20 प्रतिनिधियों तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जिले में अव्वल रहने वाले अम्बाला मण्डल के जिलों के 23 विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया तथा पंचकूला को छोडक़र अन्य 21 जिलों के उपायुक्तों तथा 9850 स्कूलों के विद्यार्थियों को एजूसेट के माध्यम से विडियो कॉन्फ्रे सिंग से सम्बोधित किया। यह हरियाणा में पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने स्कूल शिक्षा में सुधार के लिए पहल की है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 12:57:012019-07-26 12:57:04पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में आयोजित राज्य स्तरीय ‘सक्षम सम्मान समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि आज का दिन हरियाणा में शिक्षा में गुणवत्ता लाने, अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों में बदलाव लाने, आरम्भ से ही विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की नींव मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का एक ऐतिहासिक दिन है – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल