Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नागरिक अस्पताल में स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नागरिक अस्पताल में स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

पंचकुला, 23 फरवरी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 23 फरवरी को सरकारी अस्पतालों में मेगा सफाई अभियान का संपूर्ण भारत में आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान में लगभग 3 ़5 लाख स्वंय सेवकों, सेवादल और संत निरंकारी मिशन के सक्रिय सदस्यों की मदद से देशभर के 1266 अस्पतालों के भवनों, शौचालयों, जल निकासीध् जल क्षेत्रों तथा पार्कों की स्वच्छता की गई।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नागरिक अस्पताल में स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया


इसी कड़ी में आज पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर-6 में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ सन्त निरंकारी मंडल के चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0के0कश्यप ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज के0के0 कश्यप ने कहा कि परम पूज्य सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन और आर्शीवाद व फाउंडेशन की सहभागिता से निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का 66 वां जन्मदिवस पूरे देशभर में स्वच्छता अभियान करके मनाया जा रहा है। बाबा जी ने अपने आर्दर्शों ’’जीवन की सार्थकता तभी है, अगर यह दूसरों के लिए जिया जाए’’ को व्यवहारिकता के धरातल पर मूर्त रूप करके दिखाया। स्वच्छता अभियान भी निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के मानव कल्याण के दृष्टिकोण ’’ प्रदूषण भीतर हो या बाहर , दोनों हानिकारक है’’ को निर्देशित करता है।


संत निरंकारी मंडल की पंचकूला इकाई के संयोजक भाई साहिब कुलदीप सिंह जी ने बताया कि स्वच्छता अभियान में पंचकूला के लगभग पांच सौ स्वंय सेवकों, सेवादल और संत निरंकारी मिशन के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। क्षेत्रीय संचालक पंचकूला ब्रांच करनैल सिंह ने बताया कि पर्यावरण को संुदर व हरा भरा रखने के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।


इस अवसर पर पंचकूला नागरिक अस्पताल की ओर से सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर अपनी टीम के साथ उपस्थित रही। उन्होंने निरंकारी मिशन द्वारा नागरिक अस्पताल को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए दिए गए योगदान की सरहाना करते हुए कहा कि मिशन द्वारा स्वच्छता का संदेश नहीं दिया जा रहा है बल्कि उसे करके मूर्त में दिखाया जा रहा है। ये अति प्रशंसनीय है।


निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फाउंडेशन द्वारा 2003 से स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। 2010 से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे कि ऐतिहासिक स्मारकों, समुद्री तटों और नदियों के किनारों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों व विशेष रूप से प्रमुख रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाने के लिए पिछले 6-7 वर्षों से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इन प्रयासों को जन-साधारण और भारत सरकार द्वारा बहुत सराहा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 9 में 22वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पंचकूला, 19 मई

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 9 में 22वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 275 श्रद्धालुओं जिनमें 49 महिलाएं भी सम्मिलित थी, ने रक्तदान कर मानवता को एक करने में अपना योगदान दिया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा, श्री परमिंदर रॉय ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है क्योंकि रक्त लेने व देने वाले कि कभी जाति, धर्म , खान -पान व वेशभूषा नही पूछी जाती। केवल मात्र मानवता के परोपकार के लिए कुछ करना होता है, यही भाव निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी आज जन जन तक पहुंचाने का पैगाम दे रही हैं।
चंडीगढ़ के जोनल इंचार्ज श्री के0के0कश्यप जी ने बताया कि इस बार पूरे चंडीगढ़ ज़ोन में 30 शिविर लगाए जा रहे है और आज यह चंडीगढ़ जोन का तीसरा शिविर है । उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उस कथन ” मानव रक्त नालियों में नही, नाड़ियो में बहे ” को किर्यान्वित करने का संदेश दे रही हैं।
सन्त निरंकारी मण्डल की पंचकूला इकाई के संयोजक श्री कुलदीप सिंह जी ने बताया कि 1986 से शुरू किये गए इन शिविरों का आयोजन अब वर्ष भर 24 अप्रैल से किया जाता है।सन्त निरंकारी मंडल विश्व मे अब तक सर्वाधिक रक्दान यूनिट देने वालीी संस्था बन चुकी है।

पंचकूला इकाई के संचालक श्री करनैल सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ सुचेत सहदेव के नेतृत्व में सदस्यीय टीम व नागरिक अस्पताल पंचकूला के डॉ के नेतृत्व में सदस्यीय टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि रक्तदान के इलावा मिशन द्वारा वर्ष भर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान , चैरिटेबल डिस्पेंसरी व निःशुलक पुस्तकालय जैसी गतिविधियों चलाई जाती हैं।