हरियाणा के निर्देशानुसार स्थानीय एसएस जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एक कैरियर टॉक का आयोजन किया गया।
सिरसा, 2 दिसंबर।
निदेशक रोजगार विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार स्थानीय एसएस जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एक कैरियर टॉक का आयोजन किया गया। कैरियर टॉक में कामर्स व आटर्स संकाय के विद्यार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन बारे जानकारी दी गई।
राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर डा. मनीष द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को कैरियर चयन के बारे में विस्तार से विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के बारे में जानकारी दी। सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ विद्यार्थी को व्यवसाय व रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा व हुनर का आकंलन करने उपरांत ही सही फील्ड का चुनाव करना चाहिए। इस मौके पर एसएस जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अमरजीत कौर द्वारा सभी विद्यार्थियों व अधिकारियों का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम में रोजगार कार्यालय से बजरंग पारिक व स्कूल के वरिष्ठ अध्यापिका मुकेश, बलराज गोयल व अन्य अध्यापक भी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें