Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 12 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  

यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट ूूूण्ीतमगण्हवअण्पद पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।

सिरसा, 10 दिसंबर।

युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।


हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रोजगार विभाग द्वारा आज स्थानीय महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 10 से भी अधिक प्राईवेट नियोजकों ने भाग लिया और 117 प्रार्थीयों को प्राथमिक चयन किया।

युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।


सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस मेले में पुखराज हैल्थकेयर, डीसीएम टेक्सटाईल्स, एसपीएस होस्पिटल, पुनियां होस्पिटल, दी टाईम्स प्रिंट मीडिया, गर्ग मोटर्स, एचडीएफसी इंश्योरेंश, एसबीआई इंशोयरेंश, गणपति बायोटैक, पुखराज बायोटैक व महाराजा अग्रसैन स्कूल आदि ने अपनी स्टाल लगाकर आए हुए प्रार्थीयों के साक्षात्कार लिए और रोजगार के लिए मौका दिया। इस मेले में लगभग 165 प्रार्थीयों ने भाग लिया जिसमें से 117 प्रार्थीयों को प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार अधिकारी पंकज ने आए हुए कंपनी के प्रतिनिधियों व प्रार्थीयों का स्वागत व धन्यवाद किया।

युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!