Posts

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा।

पंचकूला, 12 दिसंबर  राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा। पुलिस, जिला प्रशासन व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 15 दिसम्बर को सुबह 8 से 10 बजे तक स्थानीय यवनिका पार्क सैक्टर-5 में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित होगा। राहगिरी कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों हेतू ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार एवं एसीपी सतीश कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फें्रस हॉल में राहगिरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतू आयोजित बैठक में कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस तथा आम जनता के माध्य तालमेल को बढाने, नए कलाकारों एवं खिलाडियों को मंच प्रदान करने हेतू राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  उन्होंने आम जन का आह्वान किया है कि वे राहगिरी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। श्री सुशील कुमार ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ऊर्जा संरक्षण के  बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष फ्लैक्स एवं पैम्फलेट तैयार करवाए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले कलाकारों व सांस्कृति टीमों के सदस्यों एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ऊर्जा संरक्षण से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों से ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत पेंटिंग तैयार करवाई जाएंगी। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में कहा कि विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें समूह नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे। 

उन्होंने कलाकारों, खिलाड़ियों, कवियों, लेखकों, गायकों व अभिनेताओं, समाज सेवको , बच्चों व बुजुर्गों को आंमत्रित भी किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

रविवार 1 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-

पंचकुला, 28 नवम्बर-    जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाले राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से अब वर्ष भर समसामयिक व सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जाए।

यवनिका पार्क सैक्टर-5 में लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजित किया जायेगा। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि राहगिरी के माध्यम से एचआईवी और एड्स के विरूध जागरूकता अभियान चलाया जाऐगा। राहगिरी में एरोबिक्स, जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। कार्यक्रम मे खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जायेगें, एचआईवी और एड्स से लड़ने के लिए दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकुला, 24 नवम्बर-     यवनिका पार्क मे लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे हर आयु के महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनता को तनाव मुक्त माहौल मे आनंद लेने की प्रेरणा दी। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी कार्यक्रम में योग परिषद के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य ने भाग ले रहे सभी भागीदारों को योग करवाया व नये-नये आसनो के बारे मे बताया। डाॅ0 हरिशचन्द्र रजिस्टार, प्रेम कुमार आहूजा पतंाजली योग समिति के प्रभारी ने भी कार्यक्रम का आंनद लिया। मंच संचालक जय भगवान कंबोज ने अपनी कला से आये हुए दशको का अभिवादन कर सबका मनमोह लिया।

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकूला की जनता के लिये रविवार की सुबह का सूर्य योगाभ्यास व मधुर ध्वनि के बीच एरोबिक्स करते हुए उदय हुआ तथा उसके बाद जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-7, सीएलडीएवी स्कूल, मोतीराम पब्लिक स्कूल, स्काईबड स्कूल, आशियाना स्कूल के बच्चों ने अपने- अपने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। 

एसडीएम सुशील कुमार ने राहगिरी मे आये हूए बच्चों व युवाओं से  जो लोग सोते रह जाते है, उनको भी जगाकर राहगिरी मे अपने साथ लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश रहेगी अगला कार्यक्रम इससे भी बड़ा और अच्छा हो। एसीपी सतीश कुमार ने राहगिरी में  भाग ले रहे सभी बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और इसका आंनद लिया। उन्होंने लोगो से सुबह योगा और सैर करने की अपील की,जिससे सबका स्वास्थ्य निरोग और तदूंरूस्त रहे।

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us…

www.propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

नृत्यों व स्वास्थ्य जांच के बीच सम्पन्न हुआ राहगिरी कार्यक्रम।

पंचकूला, 28 जुलाई:-


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्वास्थ्य जांच के बीच आज पुलिस व प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर 5 पंचकूला में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रात: 6 बजे आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में बडी संख्या में बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एसडीएम ममता शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश सहित बडी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 


एसडीएम ममता शर्मा ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम एक उत्साहजनक कार्यक्रम है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों को सप्ताह में एक दिन तनावमुक्त समय व्यतीत करने तथा प्रशासन व जनता को एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है। इसके अलावा प्रतिभावान बच्चों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच भी मिलता है। 

Watch This Video Till End….


आज के राहगिरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य, घूमर नृत्य, जम्बा डांस और योगा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा चित्रकला और वालीबाल के माध्यम से भी प्रतिभागियों ने खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर अलकमिस्ट अस्पताल और पारस अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और स्वस्थ रहने के उपायों की जानकारी भी दी। 

Watch This Video Till End….