राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा।
पंचकूला, 12 दिसंबर राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा। पुलिस, जिला प्रशासन व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 15 दिसम्बर को सुबह 8 से 10 बजे तक स्थानीय यवनिका पार्क सैक्टर-5 में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित होगा। राहगिरी कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों हेतू ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार एवं एसीपी सतीश कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फें्रस हॉल में राहगिरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतू आयोजित बैठक में कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस तथा आम जनता के माध्य तालमेल को बढाने, नए कलाकारों एवं खिलाडियों को मंच प्रदान करने हेतू राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आम जन का आह्वान किया है कि वे राहगिरी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। श्री सुशील कुमार ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ऊर्जा संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष फ्लैक्स एवं पैम्फलेट तैयार करवाए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले कलाकारों व सांस्कृति टीमों के सदस्यों एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ऊर्जा संरक्षण से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों से ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत पेंटिंग तैयार करवाई जाएंगी। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में कहा कि विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें समूह नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे।
उन्होंने कलाकारों, खिलाड़ियों, कवियों, लेखकों, गायकों व अभिनेताओं, समाज सेवको , बच्चों व बुजुर्गों को आंमत्रित भी किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!