Posts

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार ऋण दिलवाने की योजना शुरु

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

पंचकूला, 15 दिसंबर-  यवनिका पार्क मे लोगों को स्वास्थ्य, मनोरंजन व खुशहाल जीवन तथा स्वयं और समाज के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मंे इस बार की थीम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित थी। प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से लघु नाटिका व पेंटिंग प्रतियोगिता के द्वारा लोगों को ऊर्जा  संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार पंचकूला विरेंद्र गिल, एसीपी पंचकूला सतीश कुमार, डिप्टी डीओ निरूपमा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवी संस्थाओं, रंग कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया और प्रण लिया कि वे ऊर्जा संरक्षण के इस अभियान को ठोस रूप से लागू करेंगें और जितनी जल्दी हो सकेगा अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम में श्री गिल ने बताया कि राहगिरी गंभीर एवं सामाजिक विषयों को मनोरंजन और लोगों की भागीदारी के द्वारा जन मानस में प्रचारित करने का एक सरल परंतु सशक्त माध्यम है, जिसमें बिना किसी बोझ के प्रशासन और आम नागरिकों में आपसी समन्वयता और संचार प्राकृतिक रूप से बढ़ती है। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

इस सरंक्षण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा संरक्षण के बारे जानकारी देने के लिये भारत सरकार की कंपनी ईईएसएल (एन्र्जी एफिशियेंट सर्विसज लिमिटिड) ने अपना स्टाल लगाकर सरकारी रेटो पर एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब और पंखों की बिक्री की। साथ ही एलईडी बल्ब व पंखों के द्वारा की जाने वाली बिजली बचत से संबंधित ब्रोशर फोल्डर जनता में वितरित किए और अपने कर्मचारियों द्वारा जनता को जानकारी दी कि एलईडी बल्ब व पंखों के उपयोग से बिजली में 50 से 70 प्रतिशत की बचत होती है। कार्यक्रम में अक्षय ऊर्जा विभाग ने भी अपने स्टाल के माध्यम से लोगों को सोलर सिस्टम का उपयोग करने वाले पानी के गीजर व सोलर सिस्टम से बिजली बनाने वाले यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में लोगों ने बढ़चढ़कर रूचि ली। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

अक्षय ऊर्जा से संबंधित नव एवं नवीकरणीय विभाग ऊर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा का एक कभी न खत्म होने वाला स्त्रोत है। आधुनिक तकनीक के द्वारा हम इस पर्यावरण हितैषी व तकनीक में भी अत्यंत सरल सौर सिस्टम प्रणाली के द्वारा ऐसी ऊर्जा प्राप्त करते है, जिसमें प्रदूषण न के बराबर होता है, बहुमूल्य प्राकृतिक एवं मानवीय ऊर्जा का बहुत ही कम क्षरण होता है। यह अन्तत काल तक चलने वाली कोयला, परमाणु व अन्य उग्र प्रणालियों की अपेक्षा अत्यंत शांत एवं कम श्रम शोधक प्रणाली है। भविष्य सौर ऊर्जा का ही है। लोगों विशेषकर बच्चों ने सौर ऊर्जा के स्टाल पर विशेष रूचि दिखाई। बच्चों ने लघु नाटिका व पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण व कम श्रम शक्ति वाली शांत तकनीक को प्रदर्शित किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार ऋण दिलवाने की योजना शुरु

जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम

पंचकूला, 1 दिसंबर –जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम-राहगिरी में आज एड्स के रोगियों के प्रति संभावना प्रदर्शित करने के लिए रेस अगेंस्ट एड्स का आयोजन किया गया। इस रेस में स्कूली बच्चों और सामान्य नागरिकों ने भाग लिया।

जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम
जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम
जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सम सामयिक एवं सामाजिक चेतना को लेकर आयोजित किये गए कार्यक्रम

राहगीरी कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़ से यह प्रमाणित होता है कि लोगों को यह कार्यक्रम खासा पसन्द आ रहा है। पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को तनाव मुक्त करने के लिए राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। लोगों में राहगीरी को लेकर भारी उत्साह रहता है। लोगों को इंतजार रहता है कि राहगीरी कार्यक्रम कब होगा ताकि वे अपने आप का मस्ती के रंग में सराबोर कर सकें। वास्तव में यह कार्यक्रम लोगों को तनाव से मुक्ति दिलाने में सार्थक सिद्ध हुआ है। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके रहगीरों ने खूब लुत्फ उठाया। इस राहगीरी में समाज के हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। जिससे आम जनता को कोई न कोई प्रेरणा मिलती हो। इस कार्यक्रम में हर वह प्रतिभावान व्यक्ति शामिल हो सकता है जो समाज को प्रेरित करना चाहता है या समाज से कुछ कहना चाहता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपसी तालमेल से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से लोग अपना लाइफ स्टाइल बदल सकते हैं। सैक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन में अयोजिटिस कार्यक्रम में पंचकूला के आम नागरिकों और प्रशासन व पुलिस ने आपसी सहयोग और तालमेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। पंचकूला के एसडीएआईएम सुशील कुमार और एसीपी पंचकूला सतीश कुमार भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा पतंजलि योग पीठ की और से इस अवसर पर योगाभ्यास भी करवाया गया। कार्यक्रम में संगीत व नृत्य में रुचि रखने वाले कलाकारों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चे, नागरिक व विशेषकर वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार ऋण दिलवाने की योजना शुरु

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकुला, 24 नवम्बर-     यवनिका पार्क मे लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे हर आयु के महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनता को तनाव मुक्त माहौल मे आनंद लेने की प्रेरणा दी। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी कार्यक्रम में योग परिषद के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य ने भाग ले रहे सभी भागीदारों को योग करवाया व नये-नये आसनो के बारे मे बताया। डाॅ0 हरिशचन्द्र रजिस्टार, प्रेम कुमार आहूजा पतंाजली योग समिति के प्रभारी ने भी कार्यक्रम का आंनद लिया। मंच संचालक जय भगवान कंबोज ने अपनी कला से आये हुए दशको का अभिवादन कर सबका मनमोह लिया।

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकूला की जनता के लिये रविवार की सुबह का सूर्य योगाभ्यास व मधुर ध्वनि के बीच एरोबिक्स करते हुए उदय हुआ तथा उसके बाद जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-7, सीएलडीएवी स्कूल, मोतीराम पब्लिक स्कूल, स्काईबड स्कूल, आशियाना स्कूल के बच्चों ने अपने- अपने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। 

एसडीएम सुशील कुमार ने राहगिरी मे आये हूए बच्चों व युवाओं से  जो लोग सोते रह जाते है, उनको भी जगाकर राहगिरी मे अपने साथ लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश रहेगी अगला कार्यक्रम इससे भी बड़ा और अच्छा हो। एसीपी सतीश कुमार ने राहगिरी में  भाग ले रहे सभी बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और इसका आंनद लिया। उन्होंने लोगो से सुबह योगा और सैर करने की अपील की,जिससे सबका स्वास्थ्य निरोग और तदूंरूस्त रहे।

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us…

www.propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर-5, पंचकुला मे राहगिरी का आयोजन किया गया ।

पंचकूला:

पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर-5, पंचकुला मे राहगिरी का आयोजन किया गया । राहगिरी मे बच्चो, युवाओ व बुजुर्गो ने खूब मस्ती की । शहरवासियों का मनोरंजन करने के लिये व उन्हे तरोताजा करने के लिये राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।

राहगिरी कार्यक्रम मे हर वर्ग के लोग भाग लेते है और अपनी प्रतिभा अनुरूप प्रतियोगिताओ का चयन करते है। राहगिरी कार्यक्रम मे संगीत, खेल, जुम्बा, एरोबिक्स, स्कैटिंग, जूडों, कराटे, वुशू आदि अनेक तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के साथ-साथ बडों ने भी हिस्सा लिया ।

टाउन पार्क में, सेक्टर 5 के, ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा रोजाना सेवा दी जा रही है। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।जिससे लोगो ने खुद को तरोताजा महसूस किया ।

पतंजली योगपीठ की टीम द्वारा योग का आयोजन किया गया जिससे लोगो ने खुद को तरोताजा महसूस किया । कार्यक्रम मे बच्चों ने डांस व गायन की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। पारस हॉस्पिटल की टीम द्वारा लोगो का ब्लड टैस्ट, शुगर आदि की जांच की गई ।

For Sale

रोड सैफ्टी ऑरग्नाइजेशन द्वारा लोगो को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के पालन करने बारे समझाया गया । इस मौके पर श्री विजय देशवाल, ह0पु0से, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला, एस0डी0एम0 पंचकुला श्री पंकज सेतियां व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार ऋण दिलवाने की योजना शुरु

पंचकूला: मनोरंजन, योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हजारों नागरिकों ने की राहगिरी


पंचकूला,16 जून-  

                                                   पंचकूला के यवनिका पार्क सेक्टर-5 में आज प्रातः आयोजित की गई राहगिरी में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल और एसडीएम पंकज सेतिया सहित बड़ी 

संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चें और स्थानीयनागरिक शामिल हुए।

 प्रात‘ 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित इस राहगिरी में जहां स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर थिरकते

 हुए प्रतिभागियों ने इन श्रणों कापूरा आनंद लिया वहीं बच्चों ने भी स्केटिंग और योगा इत्यादि का प्रदर्शन किया।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राहगिरी प्रशासन, पुलिस और जनता के बीच बेहतर 

तालमेल स्थापित करने का एक सशक्तमाध्यम है।

 Watch This Video Till End….

इस कार्यक्रम में सप्ताहभर की सरकारी ड्यूटी, व्यापार की व्यवस्ताओं, स्कूली बच्चों की पढ़ाई इत्यादि से दूूर रहकर तनाव मुक्त बिताने का अवसरमिलता है।

For Sale

 इस तरह के कार्यक्रम व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित करते है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अपनीप्रतिभागिता और अधिक बढ़ाये। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों से 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी अधिक से अधिकसंख्या में शामिल होने की अपील की।

Watch This Video Till End….