Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 9 दिसंबर ( ) हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया। इसमें व्यावसायिक शिक्षा के विषयों पर आधारित ज़िला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें ज़िले के 28 विद्यालयों के 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनिता मलिक ने किया। उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत की।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।


अतिरिक्त ज़िला उपायुक्त मनिता मलिक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है कि देश का प्रत्येक बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करके आत्म निर्भर बने।


उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश ने कहा कि शिक्षा विभाग चाहता है कि विद्यार्थी अपनी वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा पूर्ण तक व्यायसायिक तौर पर सक्षम बन जाएं , इसी उद्देश्य को किर्यान्वित करने के लिए शिक्षा विभाग ने नौंवी कक्षा से ही व्यायसायिक शिक्षा प्राम्भ की है।

इस बारे में ज़िला परियोजना अधिकारी व व्यावसायिक शिक्षा की ज़िला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुनीता नैन ने बताया कि ज़िला स्तर पर कौशल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में ज़िले में पढ़ाई जा रही 11 वोकेशनल स्किल्स से सम्बंधित मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें एनएसक्यूएफ के तहत पढ़ाये जा रहे विषयों जैसे ब्यूटी एंड वैलनेस, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, एनिमेशन, टूरिज़्म, बैंकिंग , आईटी इत्यादि के मॉडल विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए गए।


ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में आईटी व्यायसायिक विषय मे पहला स्थान राजकीय सार्थक समेकित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12- ए ने, दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी व तीसरा स्थान ऑटोमोबाइल व्यावसायिक विषय मे राजिकय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी का रहा।


इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरियाणा कौशल विकास विभाग से भूमिका जोशी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद के लविश व अनुज रहे।


अतिरिक्त ज़िला उपायुक्त ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 के प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनिता मलिक,उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश , ज़िला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन व खंड शिक्षा अधिकारी अजित सिंह चुघ व 28 विद्यालयों से आए 170 विद्यार्थियों व उनके अध्यपको का अभिनन्दन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल बहुत ही शिक्षाप्रद व उनकेस्वयं के कौशल को दर्शाने वाले हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।

जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।

पंचकूला, 9 दिसंबर- जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक रही। कार्यक्रम की विशेष विश्ष्टि अतिथि डीईईओ निरूपमा कुश थी। जिला कार्यक्रम समन्वयक  सुनिता नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में 170 बच्चों ने भाग लिया । सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हरियाणा दक्षता विकास विभाग से परमजीत जौशी, लोविश और अनुज ने बच्चों की निपुणता का आकंलन किया और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।  प्रतियोगिता करवाने मे नमिता खुल्लर ने विशेष भूमिका निभाई।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन एवं स्टेट टास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र

पंचकूला, 29 जुलाई :-

स्वच्छ भारत मिशन एवं स्टेट टास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार प्रदेश भर में स्वच्छता एवं जल संचय जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना में जिला के दर्जनों विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं को कहा कि हमे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के साथ साथ जल बचने का कार्य भी करना होगा जो हमारे आने वाले भविष्य के लिए जरूरी है। उन्होंने स्कूल के प्रागंण में पौधा रोपण भी किया व विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे भी पौधा रोपण में अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वे पौधा लगाने के साथ-साथ निरंतर रूप से पौधे की देखभाल भी करें।

Watch This Video Till End….

स्वच्छ भारत मिशन एवं स्टेट टास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि आज हम अपने दैनिक जीवन मे जितने पानी का दुरुपयोग करते है इसे रोकने के लिए जागरूकता की जरूरत है। हम इस क्षेत्र में रुचि के साथ आगे बढे तभी हम जल संचय कर सकते है। उन्होंने कहाकि पानी अनमोल है इसका कोई भी विकल्प नही है और जिस प्रकार हम सभी ने मिलकर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का कार्य किया था उसी प्रकार हम जल प्रहरी तैयार करें, जल बचाव कमेटी बनाये व युद्ध स्तर से मैदान में डट जाए कि पानी की एक भी बूंद व्यर्थ न जाये। उन्होंने कहा कि आज ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है कि हर एक व्यक्ति पानी के महत्व को समझ कर इसकी बचत करे सच्चें अर्थो में यही भारत माता की सेवा होगी। 

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ , राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय मांधना की पिं्रसीपल श्रीमति बिमला श्योराण , कार्यक्रम के नोडल अध्यापक अशोक कुमार सहित विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पौधागिरी कार्यक्रम के तहत आज शहीद पृथ्वीसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में पौधारोपण किया गया

पंचकूला, 17 जुलाई-

उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता नैन स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण करके पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए। 

पौधागिरी कार्यक्रम के तहत आज शहीद पृथ्वीसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में पौधारोपण किया गया और छटीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को वन विभाग की ओर से निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाये गये।

उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता नैन ने पौधारोपण करके पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व शिक्षा अभियान की जिला परियोजना अधिकारी उर्मिल व स्कूल के प्रिंसीपल व अध्यापकों ने भी पौधे लगाये। 

श्रीमती सुनीता नैन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं पौधारोपण करें बल्कि अपने परिजनों को भी इस कार्य में सहयोग करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें किसी भी कार्य के लिये सबसे बेहतर संदेशवाहक होते है और पौधागिरी कार्यक्रम में भी बच्चों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही हैं। उन्होंने बच्चों को पौधों की उचित देखभाल के लिये प्रेरित किया और कहा कि पौधों में आवश्यकतानुसार पानी डालें व उनकी उचित देखभाल करें।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पर्यावरण सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति लगाये पौधे- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 16 जुलाई-

पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7 से जिला में पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं भी स्कूल परिसर में पौधा लगाया और बच्चों को पौधारोपण करने और लगाये गये पौधों की देखभाल के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चें प्रतिदिन नहाने के बाद लगाये गये पौधे में पानी डालना न भूले और पौधों के साथ सेल्फी खिचवायें। 

उन्होंने कहा कि बढ़ रहा पर्यावरण प्रदूषण विश्व के लिये एक बड़ी चुनौति के रूप में सामने आया है और इसका एकमात्र समाधान अधिक से अधिक पौधारोपण है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे व्यक्ति को जीवन से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में सहयोग करते है और पर्यावरण में फैली हुई जहरीली गैसों को स्वयं ग्रहण करके मानवता को शुद्ध आक्सीजन देते है। 

For Sale

जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी ने इस अवसर पर बताया कि मुख्यमत्री मनोहरलाल द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये स्कूली बच्चों के लिये पौधागिरी कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को घर आंगन में पौधे लगाने के लिये निशुल्क पौधे दिये जाते है। बच्चों द्वारा पौधों के साथ सेल्फी भी ली जाती है और पौधों की बेहतर देखरेख करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पंचकूला जिला के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्याार्थियों को लगभग एक लाख पौधे निशुल्क वितरित किये जायेंगे। 

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, सहायक वन मंडल अधिकारी यशपाल जागंड़ा, शिक्षा विभाग के इको क्लब इंचार्ज नरेंद्र बलहारा, प्रिंसीपल सतीश कुमार सहित अन्य अध्यापक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया

पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ ( नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ़्रेमवर्क) के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया। इसमें पंचकूला ज़िले के अधिकतर विद्यालयों के छात्र छात्राओं जिनमें वोकेशनल कोर्स पढ़ाये जाते हैं, ने भाग लिया।


कार्यक्रम में एनएसक्यूएफ के संजोयक उषा शर्मा व अमन वर्मा ने करियर काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को उनके कोर्स से सम्बंधित रोज़गार के विभिन्न अवसरों के बारे जागरूक किया। विद्यार्थियों को इन विषयों में आगे किन कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, के बारे में बताया।


विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अरवेल सिंह, मगन लाल ने विद्यार्थियों को उन्ही विषयों में अपनी आगामी शिक्षा करने के लिए कदन बढ़ाना चाहिए, जिसमें उनकी रुचि हो।


सेक्टर 6 के ऑटोमोबाइल इंस्ट्रक्टर मनदीप ,संग्राम सिंह व ब्यूटी एंड वैलनेस की इंस्ट्रक्टर रुचि ने विद्यार्थियों को बताया कि वोकेशनल कोर्स अपनाने वाले विद्यार्थी जीवन के हर मोड़ पर अपना स्वे का रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होते हैं । व्यवासियक ज्ञान प्राप्त छात्र आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश की प्रगति में भी सहायक होते हैं।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस


पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्लोगन व पेंटिंग्स द्वारा तम्बाकू द्वारा होने वाली समस्याओं के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने कि 15 मई 1987 को वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने 7 अप्रैल 1988 को ” विश्व धूम्रपान निषेध दिवस” के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। इस तारीख को इसलिए चुना गया क्योंकि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की 40वीं वर्षगांठ थी।


इसके अलावा 1988 में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने के लिए 31 मई को एक और प्रस्ताव पारित किया गया था और तब से 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा। इस साल का थीम लोगों के कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य पर तंबाकू के कारण होने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह हृदय रोग, स्ट्रोक और परिधीय संवहनी रोग आदि पैदा करने का कारक हो सकता है।


फ़िज़िक्स की प्रवक्ता शिल्पा ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुँह, गले, फेफड़ों, लिवर का कैंसर, टी बी, श्वास संबंधी रोग और दांतों संबंधी बीमारियां होने की संभावना हो सकती है, इसके अलावा इस दिन लोगों को जागरूक किया जात है कि तम्बाकू कार्डियोवैस्कुलर बीमारी के प्रमुख कारणों में से एक है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस – 2019 का थीम “तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ” है लोगों के फेफड़ों पर तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए इस दिन कई अभियान लोगों की तंबाकू की लत से छुटकारा पाने देने के लिए चलाए जाते हैं, क्योकि इससे खतरनाक कैंसर और अस्थमा व दमा जैसी भयंकर बीमारियां भी हो सकती हैं।


इसके इलावा विद्यालय के कक्षा चौथी, सातवीं व नौंवीं की छात्रयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गौरव व देश भक्ति से लबरेज गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी।जोयफूल सैचुर डे के तहत विद्यार्थियो ने कागजों द्वारा फूल बनाकर दिखाई। लड़कियों ने मेहदी लगाई व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने हाथों में साप्ताहिक दिनों की तख्तियां दिखाकर हर दिन के बारे याद किया।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला ज़िले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ मनाया गया

पंचकूला , 27 मई

पंचकूला ज़िले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ मनाया गया। 20 से 27 मई तक आयोजित किये गए इस सप्ताह में विद्यार्थियों को म्यूज़िक , डांस , ड्रामा, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क करवाया गया।


जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उर्मिल के निर्देश पर कक्षा छठी से आठवीं , नौवीं से बाहरवीं व डाइट व गेटी के विद्यार्थियों को ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ को मनाने के लिए कहा गया था। इसके तहत ज़िले के विभित्र विद्यालयों में कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गयी। सप्ताहिक गतिविधियों के दौरान विद्यार्थियों ने कागज़ की सहायता से सुंदर – सूंदर वाल हैंगिंग्स , मेहँदी , रंगोली , हरियाणवी नृत्य , हरियाणवी गीत , सुलेख, पोस्टर मेकिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गयी।


अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ में विद्यार्थियों ने कला की इन विभिन्न कलाओं की बारीकियों को सीखा।जिन अध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता, उनकी एकाग्रता में भी बढ़ोतरी होती है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उर्मिल ने सभी विद्यालयों के अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जिस भी सांस्कृतिक गतिविधि में परांगत किया गया है , यह आने वाले समय में इन विद्यार्थियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होंगे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हम सब की है जिम्मेवारी, वोट डालें सब नर-नारी : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 6 मई। 

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आज कालांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएचओ कालांवाली रोहताश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव संदीप सौलंकी व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर भी मौजूद थे।

एसएचओ कालांवाली रोहताश कुमार ने मतदाता जागरुक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी बच्चों को अपने मत का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

स्वीप के तहत स्कूली बच्चों को किया जागरुक 

स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने स्कूली बच्चों व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के सभी नौजवान पुरुष व महिलाएं, बुजुर्ग, रिश्तेदार, आसपड़ोस आदि को अपना नैतिक कत्र्तव्य समझते हुए सारे काम छोड़कर बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। अत: सभी अपने मत का प्रयोग अपनी इच्छा व सुविधानुसार करें क्योंकि मतदान करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। यदि कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना हैल्पलाईन नम्बर 1950 पर दें।

स्कूली बच्चों को दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ

इस अवसर पर बच्चों व अध्यापकों को मतदाता जागरुकता की शपथ भी दिलाई। स्कूली बच्चों ने जागरुकता रैली में गलियों एवं सड़कों पर ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दोÓ एवं ‘सिरसा का अभिमान, 100 प्रतिशत मतदानÓ नारे लगा कर गुंजायमान बना दिया। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने मतदाता संबंधी नारे लेखन व भाषण द्वारा अपने विचार रखे। इस मौके पर मतदाता जागरुकता पंपलेट भी बांटे गए। इसके साथ-साथ बच्चों को मतदाताओं को जागरुक करने के लिए गीत सुनाए। इस अवसर पर विद्यालय का प्रवक्ता नवीन जैन एवं कमेटी के सचिव व स्टाफगण ने यह शपथ ली कि इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।

तत्पश्चात नरेश ग्रोवर ने सड़क से गुजर रहे चरवाहों को रोक कर उन्हें 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भाग लेने का संदेश दिया और उन्हें समझाया कि वे अपना मतदान अवश्य करें तथा वे प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक वोट अवश्य डालने जाएंगे। इसमें पुरूष एवं महिलाओं ने अपने अंदाज में कहा कि वे वोट डालने जरूर जाएंगे और दूसरों को भी वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे।