Posts

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

आपने अपना काम कर दिया, अब काम करने की बारी मेरी : रणजीत सिंह

सिरसा 29 नवंबर।

हलके के साथ-साथ पूरे प्रदेश में नहीं रहेगी बिजली संबंधी कोई समस्या, नशा बिक्री करने वालों के खिलाफ कसा जाएगा शिकंजा

आपने अपना काम कर दिया, अब काम करने की बारी मेरी : रणजीत सिंह



हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि आप लोगों ने 32 साल मेरे संघर्ष में जो साथ दिया है, मैं उसे कभी नहीं भूला सकता। विधानसभा चुनाव में जीत और बिजली मंत्री के रूप में मिला सम्मान मेरा नहीं आपका है। आप लोगों ने मुझे जीता कर अपना काम कर दिया अब काम करने की बारी मेरी है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हलके के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।

आपने अपना काम कर दिया, अब काम करने की बारी मेरी : रणजीत सिंह


बिजली मंत्री शुक्रवार को रानियां हलके में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव शेखुपुरिया, फतेहपुरिया नियामतखां, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, भागसर, खाई शेरगढ सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। धन्यवादी दौरे के दौरान बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। विकास कार्यो में तेजी व विभागीय कार्यप्रणाली में बदलाव एक महीने में देखने को मिलेगा।


बिजली मंत्री ने कहा कि हलके में बिजली व नहरी पानी की समस्या नहीं रहेगी और 10 दिनों के अंदर बिजली के लटके तार व टेडे खंभों को बदला जाएगा। इसके अलावा बिजली शिकायत केन्द्रों से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी विकास कार्य के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग करें और अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत उन्हें अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरेंगे और पूरे प्रदेश में बिजली संबंधी कोई भी समस्या नहीं रहेगी। प्रदेश सरकार ने किसान हित में फैसला लेते हुए बिजाई के दिनों में किसानों को 8 की बजाय 10 घंटे बिजली देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली घर बनाने की आवश्यकता है वे ग्राम पंचायतें अपना प्रस्ताव भेजें, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

आपने अपना काम कर दिया, अब काम करने की बारी मेरी : रणजीत सिंह


बिजली मंत्री ने कहा कि जिला में नशा एक बहुत बड़ी समस्या है और यह युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने पर पूर्ण रोक लगाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में चिट्टा की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी और इसमें किसी भी तरह की कोताही व लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जाएगा। जो अधिकारी नशा बेचने में संलिप्त पाया जाता है या नशा बेचने वाले की पैरवी करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।


चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें जो महकमे दिए गए है, उनमें पूरे हरियाणा के लोगों के लिए प्राथमिकता से काम किया जाएगा, किसी को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। जेलों में भी व्यवस्था सुधार के लिए बहुत जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लोगों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि मुझे इतनी बड़ी जीत मिली है और बाकी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें


बिजली मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल तक विकास कार्यों के मामले में मेरी कलम नहीं रुकेगी और हलके के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं कोई भी गलत काम नहीं करुंगा और सही काम के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे आपके लिए खुले हैं। गांवों में विकास कार्य को लेकर कोई भी समस्या न रहे, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। बिजली के साथ-साथ अक्षय ऊर्जा को बढावा दिया जाएगा जिसमें सरकार द्वारा बढिया सब्सिडी भी दी जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि हलके में भाईचारा बढाएं और गलत काम करने वालों के खिलाफ पंचायत स्तर पर उसका निपटान करें। इस दौरान सभी पंच, सरपंच व अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Watch This Video Till End….