Posts

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला।- श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से नववर्ष के पहले दिन श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव ने किया। ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने यादव का स्वागत किया और नये साल की शुभकामनाएं दी। राकेश संगर ने बताया कि नये साल के पहले दिन रक्तदान शिविर की शुरुआत मां के दरबार से करते हैं। गत वर्ष 11 हजार यूनिट से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। वर्ष 2020 में 15 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। आज के शिविर में मां के दर पर माथा टेकने वालों ने बढ़चढ़ खूनदान किया। 138 यूनिट पीजीआई के डाक्टरों ने रक्त एकत्रित किया।  इस अवसर पर महामाई मनसा देवी चेरीटेबल भंडारा कमेटी, जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने भी सहयोग किया। वहीं ट्रस्ट की ओर सेक्टर 5 में सांई संध्या के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर, अंगदान जागरुकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैडक्रॉस की सचिव सविता अग्रवाल, रमेश कुमार, चेयरमैन सुभाष गुप्ता, देवेंद्र जिंदल, राजकुमारी, दिव्या गुप्ता, भारत भूषण, गुलशन कुमार, अश्विनी कुमार, लक्ष्मण सिंह रावत, दीपक शर्मा  भी उपस्थित थे। राकेश संगर ने बताया कि वर्ष 2019 में 171 कैंप आयोजित किये गये, जिसमेें 11 हजार 404 यूनिट रक्त किये गये। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 30 नवंबर- विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा सेक्टर-16 मार्किट, पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने किया।

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से हम किसी का जीवन बचा सकते है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान के द्वारा बनाई गई खून की एक एक बूंद महत्वपूर्ण हैं और इस एक एक बूंद से किसी का भी जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों में खास बात यह होती है कि इसमें दुर्लभ से दुर्लभ रक्त के फेक्टर की भी प्राप्ति हो जाती है, जिसे कि आवश्यकता के समय उपलब्ध करवा दिया जाता हैं। 

कई बार देखने में आता है कि मौके पर इसी तरह के रक्तदान शिविरों से एकत्रित हुए रक्त से बहुमूल्य जीवन बचाया जाता है। इसलिये रक्त की एक-एक बूंद कीमती मानवीय जीवन को नई जिंदगी दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए है लेकिन प्राकृतिक तौर पर मानवीय रक्त का कोई विकल्प नहीं है। हां इतना जरूर है कि नई चिकित्सा तकनीकों द्वारा इस बहुमूल्य रक्त का उपयोग किया जाने लगा है। आधुनिकता के इस युग में बढ़ते हुये वाहनों की वजह से बहुत दुर्घटनायें होती है और सड़कों पर बड़ा खून बहता है। इस संकट के समय में इन रक्त शिविरों द्वारा एकत्रित खून का महत्व और बढ़ जाता हैं। आधुनिक जगत में मानवता को कई अनुवांशिक गंभीर बीमारियों जैसे थेलसेमिया, हिमोफिलिया और ब्लड केंसर ने आ घेरा है, जिनमें समय समय पर मरीज को अपना रक्त बदलवाना पड़ता हैं। उस समय भी यह रक्त बड़ा काम आता हैं। इसलिये रक्तदान महादान हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कोई कमी नहीं होती और कुछ ही दिनों में यह उतना ही शरीर में प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा बन जाता है। इसलिये भगवान की दी गई इस बहुमूल्य चीज से बिना किसी व्यक्तिगत हानि के हम बहुत बडा पूण्य कमा सकते है और मानवीय जीवन का बचा सकते है। 

इस शिविर में पीजीआई की 12 डॉक्टरों की टीम ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया। इस कैंप में 73 लोगों ने रक्तदान किया । विश्वास फाउंडेशन की प्रिंसीपल साध्वी नीलिमा ने सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेसमैंट देकर व जूस पिलाकर उनकी हौंसला अफजाई की। साध्वी नीलिमा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन परम पूज्य स्वामी विश्वास जी की प्रेरणा से किया गया। 

एचडीएफसी बैंक के वाईस प्रेजीडेंट हरीश गुप्ता ने बताया कि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में आज हम तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाना है। इस दौरान सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

Watch This Video Till End….

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

बाबा बघेल सिंह जी की बरसी के अवसर पर स्थानीय श्री चिल्ला साहिब गुरूद्वारे में मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर व निशुल्क पौधा वितरण किया गया।

सिरसा, 26 जुलाई।

 बाबा बघेल सिंह जी की बरसी के अवसर पर स्थानीय श्री चिल्ला साहिब गुरूद्वारे में मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर व निशुल्क  पौधा वितरण किया गया। इस कैम्प का आयोजन कार सेवा गुरूद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट की तरफ से किया गया।


इस अवसर पर मुख्यातिथि उपायुक्त श्री अशोक गर्ग ने कहा कि बाबा बघेल ने समाज सुधार के अनेक कार्य किए। उनकी शिक्षा आज भी उतनी ही सार्थक है हम सभी को अपने जीवन में उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा बघेल सिंह ने सिरसा जिले में चिल्ला साहिब को एक ऐतिहासिक गुरूद्वारा बनाया है।  इसके उपरांत उपायुक्त ने मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया ओर गुरूधर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को भी अवलोकन किया। उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चााहिए। पर्यावरण की रक्षा मानव जीवन की रक्षा है। उन्होंने लोगों को पौधे भी वितरित किए। 
गुरूद्वारा के जत्थेदार बाबा श्री अजीत सिंह द्वारा उपायुक्त को गुरूद्वारे के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि आज बाबा बघेल सिंह  जिन्होंने चिल्ला साहिब गुरूद्वारा के निर्माण में अपना जीवन लगा दिया था उनकी बरसी के अवसर पर गुरूद्वारे में प्रत्येक वर्ष  सत्संग व लंगर का आयोजन किया जाता है। यहां पर हर साल बाबा  बघेल सिंह के बरसी पर पाठ रखा जाता है तथा 26 जुलाई को पाठ का भोग व लंगर का आयोजन किया जाता है।। 

Watch This Video Till End….


इस मौके पर गुरू नानक मिशन ट्रस्ट के चैयरमेन व समाजसेवी सुरेंद्र वेदवाला ने  उपायुक्त को दर्शन हाल व सत्संग हाल के दर्शन करवाए। उन्होंने बताया कि यहां गुरू नानक देवजी ने  गुरूद्वारे के स्थान पर 40 दिन चल्लिया किया था उसी पर गुरूघर का नाम चिल्ला साहिब रखा गया है।  इस अवसर पर उपायुक्त ने साध संगत के साथ बैठकर लंगर किया ।  इस अवसर पर बाबा जगतार सिंह, बाबा नरिन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सरपंच, अरविन्द्र सिंह वधवा एडवोकेट, गुरूविन्द्र सिंह उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आज राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

पंचकूला, 24 मई-

रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी।

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आज राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईटीआई और कांवड संघ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 35 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 

जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने बताया कि इस शिविर में रक्त संग्रह के लिये राजकीय सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 के चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया। श्री जोशी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति के शरीर पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि दान में दिया गया रक्त 48 घंटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक  के स्वयं पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना जरूरी है क्योंकि घायल लोगों व मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर अमूल्य जीवन बचाया जा सकता हैं। 

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

लोकतंत्र के महापर्व को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में किया गया

पंचकूला, 3 मई

लोकतंत्र के महापर्व को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में किया गया।जिसमें 67 रक्तदाताओं ने मानवता के लिए यह योगदान दिया। रक्तदान शिविर में ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एस0सैनी व खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा विशेष तौर पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहन करने पहुंचे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस0सैनी ने रक्तदाताओं से कहा कि मानव रक्त का कोई अन्य विकल्प अभी तक विज्ञान से संभव नहीं हो पाया है।इसलिए मानवता को बचाने के लिए इसे सर्वोत्तम दान माना गया है। उन्होंने गांव के सरपंच रौकी राम द्वारा इस महान कार्य मे दिये योगदान की सराहना की, और कहा कि पंचायत द्वारा इस प्रकार से सहयोग देना अन्य पंचायतों को भी समाज में कुछ करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व हरियाणा में 12 मई को होगा। दोनों का मकसद समाज मे सुधार लाना है।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा ने कहा कि रक्दान शिविर में बेशक 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लीग की ही योगदान दे सकते हैं , परन्तु विद्यालय स्तर पर इनका आयोजन करने से विद्यार्थियों में भी मानवता की सेवा करने की प्रेरणा विद्यालय की प्रधानाचार्या व अध्यापकों से मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान की महत्ता के बाटे में बताते हुए कहा कि रक्त देने के पश्चात वो रक्त 24 घण्टे में पूरा हो जाता है और नुआ रक्त का नाड़ियो में संचार होता है। लोकतंत्र के महापर्व से जोड़कर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना व उनके स्टाफ ने जो कार्य किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
इस अवसर पर पीजीआई की डॉ गुरप्रीत के नेतृत्व में आयी 8 मेम्बरी टीम ने यहां शिविर में रक्त एकत्रित किया, पर इससे पूर्व डॉ गुरप्रीत ने छात्र छात्राओं को रक्त कितनी प्रकार का होता है, के बारे बताया।उन्होंने बताया कि रक्त 18 से 70 वर्ष की आयु तक के स्वस्थ लोग दे सकते हैं।

इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने ज़िला शिक्षा अधिकारी एच0एस0सैनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम शर्मा, पीजीआई की टीम, गांव के सरपंच श्री रौकी राम , विद्यालय के स्टाफ सदस्यों व आस पास के विधायलयों से रक्तदान करने औए अध्यापकों, व विभिन्न गांव के रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रक्त देने से पहके जांच की जाती है, जिससे हमें हेमोग्लोबिन का पता चलता है। अगर हेमोग्लोबिन कम हो तो उसका मतलब की हम एनीमिक है । हेमोग्लोबिन को पूरा करने के लिये हमें चुकन्दर , अनार ब हरी सब्जियों का अधिक सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 12 मई को गांव का हर व्यक्ति जिसकी वोट बनी हुई है, वो वोट का इस्तेमाल करे । वोट देना अधिकार भी है और कर्त्तव्य भी। प्रधानाचार्य श्रीमती साधना ने सभी अतिथियों व रक्तदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व से सम्बंधित निमंत्रण पत्र भी दिए।
इस अवसर ज़िला शिक्षा अधिकारी एच0एस0सैनी ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया।

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

श्री माता मनसा देवी मेले में रक्त दान करते हुए श्रृृद्रालु

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मेले में रक्त दान करते हुए श्रृृद्रालु

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला में जहां लाखों श्रृृद्रालु महामाई के दर्शन कर रहे है, वहीं बड़ी संख्या में श्रृृद्रालु रक्तदान करके समाज सेवा में भी अपना सहयोग दे रहे है। मेला परिसर में श्री कावड़ संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर  लगाया गया है। मेले के प्रथम दिन आज 110 से अधिक श्रृृद्रालुओं ने रक्तदान किया। शिविर के संचालको ने बताया कि हर नवरात्र मेले पर यह रक्तदान शिविर लगाया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्रालु रक्तदान करते है। उन्होनें बताया कि यह शिविर 14 अपै्रल तक प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा और इसमेें रेडक्रास सोसायटी पंचकूला और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग दिया जाता है।

उन्होनें बताया कि शिविर में संग्रह किया गया रक्त सिविल अस्पताल पंचकूला, पी0जी0आई0 चण्ड़ीगढ़, मैडिकल काॅजल सैक्टर 32 चण्ड़ीगढ़ तथा सिविल अस्पताल मोहाली के रक्त बैंक में उपलब्ध करवाया जाता है।