Posts

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 27 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक आपदा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान स्वंय सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं राजनेतिक संस्थाओं के साथ सामाजिक संगठनों एवं लोगों ने भी जरूरतमंद एवं गरीब, दिहाडीदार लोगों की तन, मन, धन से मदद की ओर बढचढ कर सहयोग किया जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं इसलिए उनका कोटि कोटि आभार एवं अभिनन्दन हैं।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सभागार में विभिन्न भण्डारा कमेटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने बोर्ड व अपनी ओर से भी सभी 27 से अधिक पदाधिकारियों को दो दो प्रंशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग पीडित हैं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपनी दूरगामी सोच के कारण हमारे देश में कोरोना का मुकाबला बडे अच्छे ढंग से करने में सफल हुए है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर की कि लाॅकडाउन के दौरान बुहत सी संस्थाओं का सहयोग मिला और हम पंचकूला में मजदूर, रेहडी, फड़ी, दिहाड़ीदार व अन्य जो प्रतिदिन रोजी से गुजारा चला रहे थे ऐसे लोगों को हर रोज सूखा राशन व फूड पैकेट देने में अग्रण्ीाय रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 30 हजार से अधिक फूड पैकेट एवं सूखा राशन लेकर लोगों के बीच पहंुचे। इस प्रकार गरीब व्यक्ति भी स्वंय को सुरक्षित समझने लगे ओर हमने किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने का संकल्प भी पूरा किया।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संकट की घडी में संस्थाओं के साथ जिला प्रशासन, चिकित्सक, पुलिस, सफाई कर्मचारी भी मुस्तैदी से लगे रहे जिनके सिर पर कोरोना का संकट सदैव मंडरा रहा था। इस प्रकार उनके सेवाभाव के कार्य के लिए पूरा जिला प्रशासन भी बधाई का पात्र है।


उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है ओर अनलोक’-1 के दौरान निरन्तर पोजिटिव मामले बढ रहे है। इसे लेकर सरकार चिंतित है और प्रत्येक नागरिक भी भयभीत है। फिर भी हम सभी मिलकर इसका मुकाबला करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 सूत्रों पर पूर्ण अमल करना है। इनमें शारीरिक डिस्टेंस का पालन करना, मास्क का उपयोग करना, फोन मंे आरोग्य सेतू अपलोड करना, स्वच्छता अभियान मेें सक्रिय होकर साबुन से हाथ धोना तथा लोगों को नियमित तौर पर जागरूक एवं सचेत करना है। तभी इस महामारी पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकता है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोविड के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें झुग्गी झौपड़ियों, दैनिक मजदूरों को समय पर भोजन पहुंचाना विशेष रहा। इस कार्य में भण्डारा समितियां आगे आई। विशेषकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने 7 लाख से अधिक फूड पैकेट वितरित किए। इसके अलावा शैल्टर होम में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए ये भण्डारा समितियों अच्छा भोजन मुहैया करवाने में न केवल खरे उतरे बल्कि सम्मानजनक ढंग से बड़ा ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्राईन बोर्ड की संस्थाओं ने 7 लाख 9 हजार से अधिक फूड पैकेट, 7392 सूखे राशन की किट व 200 किलोग्राम मिल्क पाउडर उपलब्ध करवाया। इसके अलावा 10 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का प्रशंसन्नीय कार्य किया है। इनमें माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट गे्रन मार्केट, श्री महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भण्डारा कमेटी पटियाला वाले, श्री माता मनसा देवी सेव दल धर्माथ भण्डारा कमेटी, भण्डारा श्री काली माता मंदिर, पंचकूला गौशाला ट्रस्ट, श्री मामा मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला शामिल है।


इस अवसर पर सीईओ एमएस यादव, सचिव शारदा प्रजापति, प्रथ्वी कालका, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक सहित भण्डारा समितियों के प्रधान एवं पदाधिकारी, बोर्ड के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।

News 7 World

पंचकूला । मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे  तथा पूजा अर्चना की।

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

पंचकूला: लक्ष्मी भवन माता मनसा देवी में हिन्दूस्तान स्काउट्स एडं गाईड का तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण समारोह शुरू

पंचकूला, 9 जुलाई-

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा का तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लक्ष्मी भवन धर्मशाला माता मनसा देवी पंचकूला में आज 8 जुलाई से 10 जुलाई तक शुरू हुआ। शिविर के प्रथम दिन रिटार्यड पूर्व इलेशन कमिश्नर हरियाणा राजीव शर्मा माता लक्ष्मी श्राइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने विशेष तौर पर उपस्थिित हो कर कार्यक्रम की शौभा बढाते हुए स्काउट का हौंसला बुलंद किया।


           जानकारी देते हुए प्रदेश प्रैस सचिव हरप्रीत शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सचिव नवीन जहहिन्द्र व कोषाध्यक्ष सुनील भारद्वाज की अगवाई में पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के साथ लक्ष्मी धर्मशाला में हिन्दूस्तान स्काउट एडं गाईड हरियाणा के तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

For Sale

जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलो से स्काउटस एडं गाईड, कब और बुलबूल भाग ले रहे है। आज शिविर के प्रथम दिन विंग के ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव शर्मा  रिटायर आईएएस (पूर्व इलेक्शन कमिश्नर हरियाणा) व श्रीमती शारदा प्रजापति सचिव माता लक्ष्मी श्राइन बोर्ड पंचकूला उपस्थि रहे। उनके साथ इस अवसर पर पंचकूला जिला सचिव संजीत कादियान, प्रशिक्षण अधिकारी अनिल भारद्वाज, सतेन्द्र, कृष्ण मेहता प्रैस  अधिकारी पंचकूला , सुशील कुमार समेत पूरी पंचकूला ईकाई व हरियाणा प्रदेश से स्काउट एडं गाईड विंग के अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….